मुद्रा एवं बैंकिंग(भाग 2) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

43 उत्पादक कीमत सूचकांक मापता है –
उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत के औसत परिवर्तन को
44 ‘गुल्लक बच्चा बैंक’ कहां है? पटना
45 राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है – जयपुर- 30 अगस्त,1995 ई.
46 कौन-सा बैंक मुख्यतः लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करता है? एस.आई.डी.बी.आई.
47 भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का मुख्यालय कहां स्थित है? लखनऊ
48 ‘सिडबी’ (SIDBI) की स्थापना की गई है –
लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु
49 कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है? इंडियन ओवरसीज बैंक
50 भारत में कौन व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है? सावधि जमाएं
51 भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई? 1955 ई.
52 भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
53 किस भारतीय व्यावसायिक बैंक ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM सेवा प्रारंभ की? आई.सी.आई.सी.आई
54 किस बैंक ने चीन में अपनी शाखा पहले खोली है? भारतीय स्टेट बैंक
55 किस बैंक द्वारा ‘सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है? एस.बी.आई.
56 निजी बैंकों में से किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है? एक्सिस बैंक
57 सेवा क्षेत्र उपागम किसके कार्यक्षेत्र के अधीन कार्यान्वित किया गया था?
अग्रणी बैंक योजना (लीड बैंक स्कीम)
58 जिला साख योजना बनाई जाती है – लीड बैंक के अंतर्गत
59 अग्रणी बैंक(लीड बैंकिंग) योजना का प्रारंभ हुआ था? अक्टूबर, 1969 ई .
60 ‘प्रतिच्छाया बैंकिंग’ क्या है?
गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय तथा अन्य गतिविधियों को संपन्न करना
61 वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादीय परिसंपत्तियों का अर्थ है –
ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती।
62 समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियां दी गई हैं? रंगराजन समिति द्वारा
63 भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था? पंजाब नेशनल बैंक
64 भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण हुआ था – 1960 ई .
65 वाणिज्य बैंक की परिसंपत्ति कौन-सी है? किसानों को साख
66 भारतीय रिजर्व बैंक के नियंत्रण में कौन-सा बैंक है? नाबार्ड
67 भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक किस पूर्ण स्वामित्व वाली समनुषंगी के रूप में स्थापित हुआ? भारतीय रिजर्व बैंक
68 भारत में भविष्य निधि क्या है – संविदा आधारित बचत
69 लघु अवधि ऋण की अवधि है – अधिकतम 15 माह
70 वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए हैं? भारतीय स्टेट बैंक
71 पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने वाला वाणिज्यिक बैंक है – न्यू बैंक ऑफ इंडिया
72 बेसल II किससे संबंधित है?
किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों से
73 विदेशी बैंकों में से, जो भारत में कार्य संचालन (Operate) कर रहे हैं, किस की सबसे अधिक शाखाएं हैं? स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
74 कौन-सा बैंक प्रतिभूति घोटाले से बंद हुआ – बैंक ऑफ कराड
75 यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा – वृद्धि
76 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया किसके बदले मुद्रा- निर्गमन करता है?
स्वर्ण,विदेशी प्रतिभूति,भारत सरकार की प्रतिभूति
77 R.B.I. का मुख्यालय कहां पर स्थित है? मुंबई
78 भारत में व्यावसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन का नियंत्रण कौन करता है? भारतीय रिजर्व बैंक
79 भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है? भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
80 रेपो रेट विचारणीय होता है – मौद्रिक नीति के अंतर्गत

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.