आर्थिक विकास कृषि एवं खाद्य प्रबंधन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

प्रश्न उत्तर
1 लघु और सीमांत किसानों को पेंशन के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” कब प्रारंभ की गई? 12 सितंबर, 2019
2 किस निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप चालू किया है? एच.डी.एफ.सी. बैंक
3 भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया है? नॉर्वे
4 सूरज धारा योजना संबंधित है – बीज अदला-बदली
5 कौन भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक नहीं था? चरण सिंह
6 भारत में सीमांत जोत का आकार है – 1 हेक्टेयर से कम
7 राज्यों में कौन ट्यूब-वैल सिंचाई के क्षेत्र में सर्वोच्च है? उत्तर प्रदेश
8 गेहूं की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है – ताज निकलने की अवस्था
9 भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए कौन प्रभावी कारण है? ग्रामीण निर्धनता
10 भारत की काली मिट्टी किस उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है – कपास की फसल
11 भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान – घट रहा है।
12 आर्थिक नियोजन के युग के आरंभ से भारत की सकल राष्ट्रीय आय में कृषि का हिस्सा – निरंतर कम होता रहा
13 किस प्रांत में ‘सोयाबीन’ खेती के अंतर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है? मध्य प्रदेश
14 ‘काशी लालिमा’ किस फसल की प्रजाति है? भिन्डी
15 भारत में फसलों की बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है लगभग – 14 करोड़ हेक्टेयर
16 किस वर्ष खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही? 2004-2005
17 किस वर्ष कृषि क्षेत्र में वृद्धि की दर ऋणात्मक रही है? 2014-2015
18 1997-98 में भारतीय कृषि उत्पादन ने ऋणात्मक वृद्धि दर्शाई है – 2.40%
19 किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया? तीसरी में
20 विश्व में सब्जियों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है? चीन
21 भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है? कर्नाटक
22 एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है? कुशल सिंचाई
23 भारत में कृषि आय कर लगाया जा सकता है – राज्य सरकारों द्वारा
24 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं – कृषि क्षेत्र में
25 ‘काली क्रांति’ संबंधित है – कच्चा तेल उत्पादन
26 विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य है – कृषि निर्यात का संवर्धन
27 भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ – 1985 ई.
28 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंभ हुई थी? 1999-2000 ई.
29 किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया ? 2004-2005
30 उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी – 1992 ई.
31 आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को जितने प्रमुख कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था, वह संख्या है – 15
32 राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था? दसवीं पंचवर्षीय योजना में
33 राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब प्रारंभ किया गया? मई, 2005 में
34 कौन-सा राज्य राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एन. एच. एम.) से आच्छादित है? उत्तर प्रदेश
35 कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है – पेंशन तथा बीमा लाभ
36 राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
37 भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कब से प्रभावी हुआ? 2007-08 की रबी फसल से
38 ‘नीली क्रांति’ संबंधित है – मत्स्य उत्पादन से
39 विश्व में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है? चीन
40 नाइजर (रामतिल) की फसल एक तेल की फसल है। इसके बीजों में तेल की मात्रा कितनी पाई जाती है? 37-47%
41 पीत क्रांति संबंधित है – तिलहन उत्पादन
42 विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं – नॉर्मन ई. बोरलॉग
43 भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है – पंतनगर
44 कौन 20वीं शताब्दी के सातवें दशक के अंतिम दौर की ‘हरित क्रांति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है ?
हरित क्रांति की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन बीज-उर्वरक -जल तकनीकी करता है।
45 सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है –
इस योजना में निहित उपादान का भार कम हो सके।
46 ऑपरेशन फ्लड का संबंध किससे है? दुग्ध उत्पादन
47 ऑपरेशन फ्लड-II का संबंध किससे है? दुग्ध आपूर्ति
48 हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उ. प्र.
49 कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है? जैविक खेती
50 राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतरराष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है – विश्व बैंक
51 मौसम-आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम लागू की गई थी – कर्नाटक में
52 ‘हरियाली योजना’ संबंधित है – जल प्रबंधन से
53 ‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध किससे है –
कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल (थ्रस्ट) से
54 किस वर्ष में ‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारंभ किया गया था? 2008 ई.
55 भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम किस वर्ष में आरंभ किया गया था? 2011-2012
56 किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ किया गया था, वर्ष – 1998-99 ई.
57 हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है –
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
58 उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है – लखनऊ
59 एनएएफईडी किससे संबंधित है – कृषि विपणन से
60 राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है – नेफेड (NAFED)
61 भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को किसके अधीन विनियमित किया जाता है?
राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
62 अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सी.आई.पी.) का मुख्यालय स्थित है – लीमा, पेरू
63 भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है – वाराणसी
64 सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है – विटामिन ‘ए’ की
65 कृषि उत्पादों की मांग पाई जाती है – शून्य लचीली
66 भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी – पंतनगर
67 केंद्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है – मैसूर
68 नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (NAARM) स्थित है – हैदराबाद
69 भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है – झांसी
70 ‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किसमें वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था? आंध्र प्रदेश
71 गन्ने के उचित और पारिश्रमिक मूल्य (F.R.P.) कौन-सा संगठन अनुमोदित करता है?
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी
72 गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत (FRP) को कौन अनुमोदित करता/करती है?
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
73 भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है? कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
74 कृषि मूल्य आयोग की स्थापना की गई, वर्ष – 1965 ई.
75 गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
76 खाद्यान्नों के समर्थन मूल्य की संस्तुति देता है – कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
77 मूल्य जिस पर सरकार खाद्यान्न का क्रय करती है, है – अधिप्राप्ति मूल्य
78 सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बनाए रखने और सुरक्षित भंडार के निर्माण के लिए जिन कीमतों पर सरकार खाद्यान्न खरीदती है, वे कौनसे है –
वसूली कीमतों के नाम से जानी जाती हैं
79 कौन-सी नकद फसल नहीं है? सोयाबीन
80 भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है – खाने योग्य तेल
81 निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है – अलफांजो
82 भारत से विदेशों में बहुतायत में निर्यात की जाने वाली आम की कौन-सी प्रजाति है? अल्फॉन्सो
83 संघ सरकार के 2011-12 के बजट में किसानों के लिए बैंक ऋण के समयानुसार भुगतान पर प्रभावी ब्याज दर है – 4 प्रतिशत
84 दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है – भूमि विकास बैंक द्वारा
85 हाल के वर्षों में भारत में कृषि वित्त का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है? वाणिज्यिक बैंक
86 हाल के वर्षों में कौन कृषि तथा संबंधित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है? विदेशी निजी बैंक
87 भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है –
कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए
88 शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक भारतीय राज्य है – कर्नाटक

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.