कांग्रेस में गरम दल और नरम दल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. महात्मा गांधी के पदार्पण से पूर्व भारत में राष्ट्रीय आंदोलन की दिशा को निम्नलिखित में से किन अंतरराष्ट्रीय घटनाओं ने प्रभावित किया था?

1. 1898 के इटली-अबीसीनिया युद्ध ने
2. चीन के बॉक्सर आंदोलन ने
3. आयरलैंड के क्रांतिकारी आंदोलन ने
4. रूस-जापान के युद्ध में जापान की विजय ने

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

2. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति थी-

(a) असहयोग
(b) राजवांमबध्य आंदोलन
(c) अनुकूल प्रविघटन
(d) अविधेयक

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

3. निम्नलिखित में किस आंदोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ?

(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

4. अधिकतर नरमपंथी नेता थे-

(a) ग्रामीण क्षेत्रों से
(b) शहरी क्षेत्रों से
(c) ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों दोनों से
(d) पंजाब से

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

5. निम्नलिखित में से किसने 1904 से लगातार भारत को ‘स्वशासन’ देने पर बल दिया?

(a) एस.एन. बनर्जी
(b) अरबिंद घोष
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) दादाभाई नौरोजी

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

6. निम्न में कौन उग्रपंथी नहीं था?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) मदनलाल
(c) ऊधम सिंह
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

7. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना, याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया ?

(a) लाला हरदयाल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) सरदार भगत सिंह

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]
[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2002]

 

8. कांग्रेस की प्रार्थना और याचना की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई-

(a) अरबिंद घोष के नेतृत्व में
(b) बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
(c) लाला लाजपत राय के नेतृत्व में
(d) महात्मा गांधी के नेतृत्व में

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने “भीख मांगने वाली संस्था” (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?

(a) बी.सी. पाल ने
(b) तिलक ने
(c) अरबिंद घोष ने
(d) इनमें से किसी ने नहीं

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008]

 

10. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-

(a) 1906 के बाद
(b) 1909 के बाद
(c) 1914 के बाद
(d) 1919 के बाद

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?

(a) अरबिंद घोष
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) जी.के. गोखले
(d) एस.एन. बनर्जी

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

12. निम्नलिखित में से कौन एक उग्रवादी था?

(a) फिरोजशाह मेहता
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

13. ‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे?

(a) राजगुरु
(b) भगत सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) उधम सिंह

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

14. निम्न में से किस एक को लाला लाजपत राय ने अपना राजनीतिक गुरु माना था?

(a) गैरिबॉल्डी को
(b) विवेकानंद को
(c) दादाभाई नौरोजी को
(d) मैजिनी को

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

15. उन्होंने मैजिनी, गैरिबॉल्डी, शिवाजी तथा श्रीकृष्ण की जीवनी लिखी; वे अमेरिका में कुछ समय के लिए रहे तथा वे केंद्रीय सभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए। वे थे-

(a) अरविंद घोष
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) लाला लाजपत राय
(d) मोतीलाल नेहरू

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

16. कांग्रेस सम्मेलनों को “शिक्षित भारतीयों का वार्षिक राष्ट्रीय मेला” किसने कहा था?

(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) बिपिनचंद्र पाल

[M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

 

17. निम्न में कौन मध्यममार्गी नहीं था?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) मदन मोहन मालवीय

[U.P. P.C.S (Pre) 1995]

 

18. निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?

(a) अरबिंद घोष
(b) फिरोजशाह मेहता
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) सुभाष चंद्र बोस

[U.P. P.C.S. (Pre) 2009]

 

19. निम्नलिखित में से किसे “भारतीय अशांति के जनक” के रूप में जाना जाता है?

(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) लोकमान्य तिलक
(d) महात्मा गांधी

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

20. बाल गंगाधर तिलक को किसने ‘अशांति का जनक’ कहा?

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) विन्सेंट स्मिथ
(c) वैलेंटाइन शिरोल
(d) हेनरी काटन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

21. बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात् निम्नलिखित में से किसने दया की वकालत की थी और कहा था- “संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।”?

(a) रबींद्रनाथ टैगोर
(b) मैक्स मुलर
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) विलियम जोंस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

22. बाल गंगाधर तिलक ‘लोकमान्य तिलक’ के नाम से जाना जाने लगे, जब-

(a) वे एक लोकप्रिय शिक्षक बने
(b) उन्होंने एक लोकप्रिय अखबार शुरू किया
(c) सरकार ने उन्हें रैंड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया
(d) उन्होंने शिवाजी और गणपति उत्सव शुरू किया
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

23. 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?

(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) अरबिंद घोष

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

24. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रारंभिक दौर में उग्रवादी विचारधारा को निम्नलिखित में से कौन-सा एक निरूपित करता है?

(a) आयातित वस्तुओं पर देशज वस्तुओं को प्रश्रय देकर देशज वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ावा देना।
(b) सांविधानिक साधनों एवं याचिकाओं के स्थान पर आक्रामक साधनों से स्वशासन प्राप्त करना।
(c) देश को आवश्यकतानुसार राष्ट्रीय शिक्षा प्रदान करना।
(d) सैनिक विद्रोह द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध बलात् राजपरिवर्तन संगठित करना।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

25. भारतीय मुसलमान, सामान्य रूप से उग्रवादी आंदोलन की ओर आकर्षित नहीं हुए, इसका कारण था-

(a) उन पर सर सैयद अहमद खां का प्रभाव
(b) उग्रवादी नेताओं का मुस्लिम विरोधी दृष्टिकोण
(c) मुस्लिम आकांक्षाओं के प्रति उदासीनता का भाव
(d) उग्रवादियों की हिंदू अतीत का राग अलापने की नीति

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

26. कथन (A): बाल गंगाधर तिलक सांप्रदायिकतावादी थे।
कारण (R): उन्होंने धर्म का राजनैतिक अस्त्र के रूप में प्रयोग किया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर अपना उत्तर चुनिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S (Pre) 2001]

 

27. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का श्रीगणेश किया था-

(a) बी.जी. तिलक ने
(b) एम.जी. रानाडे ने
(c) बिपिन चंद्र पाल ने
(d) अरबिंद घोष ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]
[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

28. महात्मा गांधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?

(a) शौकत अली
(b) मोहम्मद अली
(c) मौलाना ए.के. आज़ाद
(d) एम.ए. अंसारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.