साइमन कमीशन (1927) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?

(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1931

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, 38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

2. साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?

(a) भारतीय, 1919 के अधिनियम की कार्यवाही का पुनरीक्षण कभी नहीं चाहते थे
(b) साइमन कमीशन ने प्रांतों में द्विशासन की समाप्ति की की थी संस्तुति
(c) साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था
(d) साइमन कमीशन ने देश के विभाजन का सुझाव दिया था

[L.A.S. (Pre) 2013]

 

3. साइमन आयोग नियुक्त किया गया था-

(a) 1925 में
(b) 1927 में
(c) 1928 में
(d) 1930 में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

4. 1928 ई. में साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया ?

(a) प्रशासनिक सुधार पर विचार के लिए
(b) शिक्षा में सुधार के लिए
(c) कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए
(d) सैनिक क्षमता में मूल्यांकन हेतु

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

5. निम्नलिखित में से साइमन कमीशन का कौन एक सदस्य उदारवादी दल का था?

(a) सर जॉन साइमन
(b) मेजर एटली
(c) स्टीफन वाल्स
(d) विस्काउण्ट बर्नहम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

6. किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?

(a) लॉर्ड रीडिंग
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) सर जॉन साइमन
(d) लॉर्ड इर्विन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

7. नीचे दो वक्तव्य कथन (A) एवं कारण (K) दिए गए हैं一

कथन (A): कांग्रेस ने साइमन आयोग का बहिष्कार किया था।
कारण (R): साइमन आयोग में एक भी सदस्य भारतीय नहीं था।

उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन एक सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), सही व्याख्या है (A) की।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010, U.P. P.C.S. (Mains) 2010, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

8. निम्नलिखित कथनों में से कौन साइमन कमीशन के संबंध में सही है? कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. उसकी नियुक्ति 1919 एक्ट के क्रियान्वयन की पूछताछ के लिए की गई थी।
2. उसके अध्यक्ष सर जॉन साइमन थे।
3. उसने संघीय प्रकार की सरकार के लिए संस्तुति की थी।
4. भारतीय नेताओं ने उसका विरोध किया था।

कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1.2 तथा 3
(c) केवल 2, 3 तथा 4
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

9. साइमन कमीशन की सिफारिशों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) इसने प्रांतों में द्वैधशासन को उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की संस्तुति की
(b) इसने गृह विभाग के अधीन अंतर-प्रांतीय परिषद स्थापित करने का सुझाव दिया।
(c) इसने केंद्र में द्विसदन विधायिका के उन्मूलन का सुझाव दिया
(d) इसने भारतीय पुलिस सेवा इस प्रावधान के साथ सृजित करने की संस्तुति की, कि ब्रिटिश भर्ती का, भारतीय भर्ती की तुलना में वेतन तथा भत्ता अधिक होगा।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

10. लाला लाजपत राय घायल हुए थे-

(a) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(b) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(c) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए लाठी चार्ज में
(d) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993, U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

11. ‘पंजाब केसरी’ की उपाधि किसको दी गई थी?

(a) भगत सिंह
(b) रणजीत सिंह
(c) लाला लाजपत राय
(d) लाला हरदयाल

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

12. अभिकथन (A): 1928 में लाहौर में लाला लाजपत राय के नेतृत्व में साइमन कमीशन का विरोध आयोजित किया गया था।
      कारण (R): साइमन कमीशन में एक भी भारतीय सदस्य शामिल नहीं था।

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

13. ‘नेहरू रिपोर्ट’ तैयार की थी-

(a) एम.एल. नेहरू ने
(b) जे. नेहरू ने
(c) आर. के. नेहरू ने
(d) बी.एल. नेहरू ने

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

14. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की मांग की थी?

(a) राजगोपालाचारी और सरदार पटेल ने
(b) पं. मोतीलाल नेहरू और गोविंद वल्लभ पंत ने
(c) सर तेजबहादुर सप्रू और जयकर ने
(d) जवाहरलाल नेहरू और जगजीवनराम ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

15. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के काल के संदर्भ में नेहरू रिपोर्ट में निम्नलिखित में से किसकी किस-किस की अनुशंसा की गई थी?

1. भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता
2. अल्पसंख्यकों हेतु आरक्षित स्थानों के लिए संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र
3. संविधान में भारतीयों के लिए मौलिक अधिकारों का प्रावधान

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[L.A.S. (Pre) 2011]

 

16. निम्न में से कौन वर्ष 1928 में ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ के गठन से संबद्ध थे?

1. जवाहरलाल
2. सुभाष चंद्र बोस
3. आचार्य नरेंद्र देव
4. जयप्रकाश नारायण

अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए-
कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 2
(d) 3 और 4

[U.P. Lower (Spl.) (Pre) 2008]

 

17. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

नेहरू रिपोर्ट की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय था……….

(a) मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू; ब्रिटिश साम्राज्य के साथ भारत का रिश्ता
(b) जवाहरलाल नेहरू; भारत में स्थानीय स्वशासन
(c) मोतीलाल नेहरू; भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं
(d) जवाहरलाल नेहरू; भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

18. मुस्लिम लीग के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?

(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1930

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

19. कांग्रेस दल की उम्र शाखा ने, जिसके एक प्रमुख नेता जवाहरलाल नेहरू थे, ‘इंडिपेंडेंस फॉर इंडिया लीग’ की स्थापना की। वह लीग किसके विरोध में स्थापित हुई थी?

(a) गांधी-इर्विन समझौता
(b) होमरूल आंदोलन
(c) नेहरू रिपोर्ट
(d) मांटफोर्ड सुधार

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

20. फरवरी, 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे?

(a) मोतीलाल नेहरू
(b) डॉ. एम.ए. अंसारी
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) एम.के. गांधी
(e) इसमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.