कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन, पूर्ण स्वराज प्रस्ताव (1929) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया कि स्वराज को सभी प्रकार के विदेशी नियंत्रण से मुक्त संपूर्ण स्वतंत्रता के रूप में परिभाषित किया जाए?

(a) मजहरुल हक
(b) मौलाना हसरत मोहानी
(c) हकीम अजमल खान
(d) अबुल कलाम आजाद

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

2. 1921 के अहमदाबाद अधिवेशन में निम्नलिखित नेताओं में से किसने संपूर्ण स्वराज को कांग्रेस का लक्ष्य मानने का प्रस्ताव रखा?

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) हसरत मोहानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोहनदास करमचंद गांधी

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

3. कांग्रेस ने कब पहली बार भारत की स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया था?

(a) 1929
(b) 1915
(c) 1942
(d) 1935

[M.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

4. कांग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई?

(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(c) इलाहाबाद अधिवेशन, 1930
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. 1947 से पहले 26 जनवरी को कहा जाता था-

(a) गणतंत्र दिवस
(b) शहीद दिवस
(c) संविधान दिवस
(d) पूर्ण स्वराज दिवस

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया, वर्ष-

(a) 1919 में
(b) 1929 में
(c) 1939 में
(d) 1942 में

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997, U.P. P.C.S. (Pre) 1993, U.P. Lower Sub. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा किस दिन को ‘पूर्ण स्वराज दिवस’ घोषित किया गया था?

(a) 26-01-1930
(b) 15-08-1947
(c) 30-01-1948
(d) 31-12-1950
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C (Pre) 2020]

 

8. निम्नलिखित में से किस एक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें “पूर्ण स्वराज” का प्रस्ताव पारित हुआ था?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) लाला लाजपत राय
(d) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2009, I.A.S. (Pre) 2006, U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

9. 31 दिसंबर, 1929 को अर्द्धरात्रि में भारतीय राष्ट्रध्वज को किसने फहराया था ?

(a) मोतीलाल नेहरू ने
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) जवाहरलाल नेहरू ने

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?

(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(c) लखनऊ अधिवेशन, 1936
(d) रामगढ़ अधिवेशन, 1940

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन (1929) इतिहास में इसलिए बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि-

1. कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग का एक संकल्प पारित किया
2. इस अधिवेशन में उग्रवादियों एवं उदारवादियों के बीच झगड़े को सुलझा लिया गया
3. इस अधिवेशन में दो राष्ट्रों की मांग के सिद्धांत को अस्वीकार करते हुए एक संकल्प पारित किया गया

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

12. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस अधिवेशन में-

(a) कांग्रेस के उद्देश्य के तौर पर स्व-शासन प्राप्ति की घोषणा की गई
(b) कांग्रेस के लक्ष्य के तौर पर पूर्ण स्वराज प्राप्ति को स्वीकृत किया गया
(c) असहयोग आंदोलन का आरंभ हुआ
(d) लंदन में गोलमेज सम्मेलन में भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

13. निम्नांकित में से कौन-सा 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था?

(a) भारत की विदेश नीति की घोषणा
(b) पूर्ण स्वराज्य के लक्ष्य की घोषणा
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने की तैयारी
(d) अस्पृश्यता उन्मूलन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.