सविनय अवज्ञा आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार दिया गया था?

(a) बंबई सत्र
(b) लाहौर सत्र
(c) लखनऊ सन्त्र
(d) त्रिपुरी सन्त्र

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

2. दांडी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारंभ हुआ?

(a) होमरूल आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

[U.P.P.C.S (Pre) 2000]

 

3. दांडी यात्रा की गई-

(a) 1932 में
(c) 1929 में
(b) 1931 में
(d) 1930 में

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

4. महात्मा गांधी ने “दाण्डी यात्रा’ किस आश्रम से प्रारंभ की थी?

(a) साबरमती
(b) पवनार
(c) सेवाग्राम
(d) रामानंदिया

[M.P.P.C.S. (Pre), 2021]

 

5. निम्नलिखित प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी कूच में सर्वाधिक थी?

(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) बंगाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

6. गांधीजी के नमक सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था?

(a) नमक कानून को निरस्त करना
(b) सरकार के सत्ता की कटौती
(c) आम लोगों के लिए आर्थिक सहत
(d) भारत के लिए ‘पूर्ण स्वराज’
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C (Pre.) 2017]

 

7. निम्नलिखित में से किसने गांधीजी के नमक आंदोलन में भाग लिया?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(d) उपर्युक्त में से सभी

[Jharkhand P.C.S (Pre) 2016]

 

8. निम्नलिखित में से किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?

(a) असहयोग आंदोलन
(b) नमक सत्याग्रह
(c) बारदोली कूच
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

9. महात्मा गांधी ने 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किया था-

(a) सेवाग्राम से
(b) दांडी से
(c) साबरमती से
(d) वर्धा से

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

10. ऐतिहासिक ‘दांडी मार्च’ का संबंध है-

(a) निर्वाचन के बहिष्कार से
(b) ‘नमक कानून’ को तोड़ने से
(c) हिंदू-मुस्लिम एकता से
(d) छुआछूत को दूर करने से

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

11. दांडी यात्रा कितने दिन चली थी?

(a) 10 दिन
(b) 20 दिन
(c) 24 दिन
(d) 30 दिन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C (Pre) 2020]

 

12. सबसे पहले कौन-सी घटना घटी?

(a) दांडी मार्च
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) साइमन कमीशन का आगमन
(d) गांधी-इर्विन समझौता

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

13. भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 की तिथि जानी जाती है-

(a) महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च हेतु
(b) प्रथम गोलमेज सम्मेलन हेतु
(c) गांधी-इरविन समझौता हेतु
(d) जलियांवाला बाग हत्याकांड हेतु

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

14. कथन (A): महात्मा गांधी द्वारा नमक आंदोलन वर्ष 1930 में चलाया गया था।
      कारण (R): महात्मा गांधी का उद्देश्य था कि गरीबों को नमक मुफ्त उपलब्ध हो।

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

15. सविनय अवज्ञा आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. महात्मा गांधी को नमक कानून तोड़ने के विरोध में सजा नहीं दी गई थी।
2. मदन मोहन मालवीय, देवदास गांधी और के.एम. मुंशी को नमक कानून तोड़ने पर सजा दी गई थी।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

16. “शक्ति के विरुद्ध अधिकार की इस लड़ाई में मैं विश्व की सहानुभूति चाहता हूं।” यह कथन किससे सम्बद्ध है?

(a) असहयोग आंदोलन से
(b) गांधी की दांडी यात्रा से
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह से
(d) भारत छोड़ो आंदोलन से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

17. गांधी के दांडी मार्च के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) यह साबरमती आश्रम से दांडी ग्राम तक का मार्च था।
(b) नमक कर का विरोध करना इसका विशेष प्रयोजन था।
(c) समुद्र के किनारे पहुंचकर गांधी ने नमक बनाया था।
(d) यह पूरी तरह से पैदल मार्च था।

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

18. नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?

(a) अब्बास तैयबजी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वल्लभभाई पटेल

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

19. महात्मा गांधी धरसना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के धावे के समय कहां थे?

(a) यरवदा जेल में
(b) साबरमती जेल में
(c) आगा खां पैलेस पूना में
(d) अहमदनगर फोर्ट जेल में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

20. आचार्य विनोबा भावे किस आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?

(a) बारदोली आंदोलन
(b) चंपारन सत्याग्रह
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

21. गांधीजी ने जिस विदेशी पत्रकार को दांडी मार्च के समय अपने साबरमती आश्रम में ठहराया, वह था-

(a) रिचर्ड ग्रेग
(b) वेब मिलर
(c) किरबाई पेज
(d) लुई फिशर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

22. इनमें से किसने अप्रैल, 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?

(a) वी.ओ. चिदंबरम पिल्लै
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) के. कामराज
(d) एनी बेसेंट

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

23. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेड शर्ट्स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने आह्वान किया-

(a) उत्तर-पश्चिमी के पख्तून जनजातीय क्षेत्रों को अफगानिस्तान के साथ मिलाकर एक करने का
(b) उपनिवेशीय शासकों को आतंकित करने और अंत में उन्हें हटा देने के • लिए आतंकवादी युक्तियों और तरीकों को अपनाने का
(c) राजनैतिक और सामाजिक सुधार के लिए साम्यवादी क्रांतिवादी विचारधारा अपनाने का
(d) पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरुद्ध संघर्ष का

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

24. लाल कुर्ती दल संगठित किया गया था-

(a) स्वतंत्र पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(b) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(c) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(d) स्वतंत्रता के पश्चात भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

25. ‘लाल कुर्ती’ आंदोलन के नेता थे-

(a) मौलाना आजाद
(b) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) इक़बाल

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

26. गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इंकार कर दिया था-

(a) खिलाफत आंदोलन में
(b) असहयोग आंदोलन में
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
(d) भारत छोड़ो आंदोलन में

[U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2004]

 

27. सन् 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध, प्रसिद्ध ‘पेशावर कांड’ का नायक कौन था?

(a) जनरल बी.सी. जोशी
(b) मेजर धनसिंह थापा
(c) वीर चंद्रसिंह गढ़वाली
(d) प्रेमसिंह नेगी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

28. जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?

(a) नगालैंड में
(b) त्रिपुरा में
(c) मणिपुर में
(d) मिजोरम में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

29. बेगूसराय के चौकीदारी टैक्स के विरुद्ध आंदोलन, एक हिस्सा था-

(a) असहयोग आंदोलन का
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन का
(d) खिलाफत आंदोलन का

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

30. भागलपुर में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?

(a) श्रीकृष्ण सिंह
(b) महादेवलाल सराफ
(c) कुमार मिश्रा
(d) सत्यनारायण
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65 B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

31. सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil Disobedience Movement) की असफलता के बाद गांधीजी ने महत्व दिया-

(a) रचनात्मक कार्यक्रम को
(b) हिंसा के सीमित उपयोग को
(c) अंग्रेजों से समझौते पर
(d) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

32. द्वितीय सविनय अवज्ञा आंदोलन में जुलूस का नेतृत्व करते हुए डॉ. राधाबाई को कब गिरफ्तार किया गया?

(a) 12 फरवरी, 1932
(b) 16 मार्च, 1932
(c) 19 अप्रैल, 1932
(d) 13 जून, 1932

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021]

 

33. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थीं?

(a) चंपारन
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) शाहाबाद

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.