मराठा राज्य और संघ – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.मराठों के उत्कर्ष का निम्न में कौन-सा कारण सही है?

(a) धार्मिक चेतना
(b) भौगोलिक सुरक्षा
(c) राजनैतिक जागृति
(d) उच्च नेतृत्व शक्ति
(e) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

2. शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?

(a) पुरंदर
(b) रायगढ़
(c) सलहार
(d) शिवनेर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

3.वह कौन सेनानायक था, जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?

(a) इनायत खां
(b) अफजल खां
(c) शाइस्ता खां
(d) सैयद बांदा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

4.शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?

(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) कानपुर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

5. शिवाजी की राजधानी कहां पर थी?

(a) रायगढ़
(b) सतारा
(c) पुरंदर
(d) तंजौर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

6. शिवाजी के गुरु का नाम क्या था?

(a) रामदास
(b) तुकाराम
(c) वामन पंडित
(d) गाग भट्ट

[M.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

7. छत्रपति शिवाजी से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

I. चाकन के किले पर विजय
II. अफजल खां का प्रकरण
III. मुगलों से मतभेद का प्रारंभ
IV. सूरत पर आक्रमण तथा लूटना

कूट :

(a) I, III, II, IV
(b) I, II, III, IV
(c) II, IV, III, I
(d) II, III, I, IV

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

8. अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी-

(a) गुप्त प्रशासन में
(b) बोल प्रशासन में
(c) विजयनगर प्रशासन में
(d) मराठा प्रशासन में

[I.A.S. (Pre) 1996, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

9.कथन (A): राज्य के मामले में शिवाजी एक मंत्रिपरिषद से परामर्श लेते थे।
कारण (R): प्रत्येक मंत्री अपने विभाग का स्वतंत्र प्रभार रखता था।
कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा छत्रपति शिवाजी के राज्य में प्रचलित रजत मुद्रा नहीं

(a) रुपया
(b) लारी
(c) टका
(d) रुका

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

11. शंभाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में से किसने सरल और कारगर बनाया?

(a) राजाराम
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) गंगाबाई
(d) नानाजी देशमुख

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

12. निम्नलिखित को उनके शासनकाल के क्रम में व्यवस्थित कीजिए-

(1) बाजीराव
(2) बालाजी बाजीराव
(3) बालाजी विश्वनाथ
(4) माधव राव

कूट :
(a) 4, 3, 1, 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 2, 1, 3, 4

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

13. निम्नलिखित को सही कालानुक्रम में रखें-

(1) छत्रपति शाहूजी
(2) राजाराम
(3) संभाजी
(4) शिवाजी II

कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

14. कथन (A): 1750 ई. तक मराठा साम्राज्य पेशवा की अध्यक्षता में एक परिसंघ बन गया।
कारण (R): शाहू के उत्तराधिकारी पेशवा की इच्छा पर निर्भर थे।

कूट :
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

15. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A): मुगल साम्राज्य के पतन के बाद मराठा सबसे शक्तिशाली देशज शक्ति के रूप में उभरे।
कारण (R): मराठा पहले शासक थे, जिनके पास एकीकृत भारतीय राष्ट्र की संकल्पना थी।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

16. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?

(a) शम्माजी
(b) राजाराम
(c) जीजाबाई
(d) ताराबाई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

17. निम्नांकित मराठा देवियों में जिसने 1700 ई. से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?

(a) अहिल्याबाई
(b) मुक्ताबाई
(c) ताराबाई
(d) रुक्मिणीबाई

[U.P. P.C.S. (SpL) (Pre) 2008]

 

18. सरंजामी प्रथा किससे संबंधित थी?

(a) मराठा भू-राजस्व प्रथा
(b) तालुकदारी प्रथा
(c) कुतुबशाही प्रशासन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

19. सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है?

(a) सरदेशमुखी
(b) चौथ
(c) अबवाब
(d) जमादानी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

20. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा, वह कौन था?

(a) खफी खान
(b) काशीराज पंडित
(c) दत्ताजी पिंगले
(d) हरचरणदास

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

21. अहमद शाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?

(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था।
(b) उसे जालंधर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया।
(c) वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था।
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

22. पानीपत के तीसरे युद्ध में निम्न में से किसने मराठों को हराया था?

(a) अफगानों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) मुगलों ने
(d) रोहिलों ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993, U.P. P.C.S. (Pre) 1994, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2009, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

23. निम्नलिखित में से कौन रुहेला सरदार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?

(a) गुलाम कादिर रुहेला
(b) नजीब खान
(c) अली मुहम्मद खां
(d) हफीज रहमत खां

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

24. ‘मोडी लिपि’ का प्रयोग किसके विलेखों में किया जाता था?

(a) वोडेयोरों के
(b) जमोरिनों के
(c) होयसलों के
(d) मराठों के

[I.A.S. (Pre) 1995]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.