स्थलरुद्ध देश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा स्थल अवरुद्ध देश नहीं है?

(a) अफगानिस्तान
(b) लाइबेरिया
(c) लाओस
(d) लक्जमबर्ग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

2. निम्नलिखित में से कौन एक अफ्रीका का स्थलावृत देश है?

(a) अंगोला
(b) चाड
(c) केन्या
(d) सेनेगल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

3. दक्षिण-पूर्व एशिया में निम्न में स्थल अवरुद्ध देश है केवल-

(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) मलेशिया
(d) थाईलैंड

[I.A.S. (Pre) 1993, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

4. निम्न देशों में से कौन-सा एक स्थलरुद्ध है?

(a) बोलीविया
(b) पेरू
(c) सूरीनाम
(d) उरुग्वे

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

5. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें कोई स्थलरुद्ध देश नहीं है?

(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) यूरोप
(d) उत्तरी अमेरिका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

6. निम्नलिखित देशों में से कौन देश स्थल बाधित हैं?

1. अफगानिस्तान
2. हंगरी
3. मलेशिया
4. स्विट्जरलैंड

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-से कथन दक्षिण सूडान के लिए सही हैं? सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का उपयोग कीजिए-

I. यह एक स्थलावृत देश है।
II. इसकी राजधानी अकोबा में अवस्थित है।
III. इसकी मुख्य नदी ह्राइट नील है।
IV. इसका मुख्य धर्म इस्लाम है।

कूट :

(a) I एवं II केवल
(b) II एवं III केवल
(c) I एवं III केवल
(d) II एवं IV केवल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

8. निम्नलिखित देशों में कौन अंतर्महाद्वीपीय हैं?

1. लाओस
2. जॉर्जिया
3. टर्की
4. ट्यूनीशिया

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 4
(d) 3 एवं 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

9. निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?

(a) उज्बेकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) ताजिकिस्तान
(d) अजरबैजान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

10. निम्न में से कौन-सा एक स्थलरुद्ध देश है?

(a) बेल्जियम
(b) हंगरी
(c) रोमानिया
(d) यूक्रेन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre), 2018]

 

11. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से मेल नहीं

(a) रेडक्लिफ रेखा भारत व पाकिस्तान
(b) मैजिगिनॉट रेखा फ्रांस व जर्मनी
(c) डुरंड रेखा बांग्लादेश व भारत
(d) हिंडनबर्ग रेखा बेल्जियम व जर्मनी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.