ब्रह्माण्ड – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

i. सामान्य अवधारणा

1. महाविस्फोट सिद्धांत संबंधित है-

(a) महाद्वीपीय विस्थापन से
(b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
(c) हिमालय की उत्पत्ति से
(d) ज्वालामुखियों के विस्फोट से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

2. महाद्वीपीय बहाव का सिद्धांत किसके द्वारा विकसित किया गया था?

(a) जे.जे. विल्सन
(b) ए. वेगेनर
(c) डु टोइट
(d) एच. हेस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

3. आकाशगंगा (Milky Way) वर्गीकृत की गई है-

(a) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में
(b) विद्युत गैलेक्सी के रूप में
(c) अनियमित गैलेक्सी के रूप में
(d) गोलाकार गैलेक्सी के रूप में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

4. हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है-

(a) 2.5 करोड़ वर्ष
(b) 10 करोड़ वर्ष
(c) 25 करोड़ वर्ष
(d) 50 करोड़ वर्ष

[I.A.S. (Pre) 1994, 40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

5. तारे का रंग सूचक है-

(a) सूर्य से दूरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) उसकी पृथ्वी से दूरी का
(d) उसके ताप का

[I.A.S. (Pre)1994]

 

6. वह सीमा, जिसके बाहर तारे आंतरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है-

(a) चंद्रशेखर सीमा
(b) एडिंगटन सीमा
(c) हायल-सीमा
(d) फाउलर सीमा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था-

(a) सी.वी. रमन ने
(b) एच.जे. भाभा ने
(c) एस. चंद्रशेखर ने
(d) हरगोविंद खुराना ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

8. ‘ब्लैक होल’ की जानकारी सर्वप्रथम दी थी-

(a) हरमान बाण्डी ने
(b) मेघनाथ साहा ने
(c) एस. चंद्रशेखर ने
(d) जे.वी. नार्लिकर ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

9. कथन (A) : कृष्ण छिद्र (Black Hole) एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से देखा नहीं जा सकता।
कारण (R) : कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता।

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

10. ‘सुपरनोवा’ है-

(a) एक ग्रहिका
(b) एक ब्लैक होल
(c) एक पुच्छलतारा
(d) एक मृतप्राय तारा

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

11. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) हैं?

(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सी खगोलीय वस्तु नहीं है?

(a) पल्सर
(b) मंगुर तारा
(c) कृष्ण मास्टर
(d) क्वासर

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

13. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है?

(a) पल्सर
(b) ब्रिटल स्टार
(c) ब्लैक होल
(d) क्वासर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

14. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह, कहलाता है-

(a) आकाश गंगा
(b) नक्षत्र
(c) एंड्रोमीडा
(d) सौरमंडल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

15. हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी है। तारे का नाम है-

(a) विरगो
(b) 70 वरजिन्स
(c) बीटलग्यूस
(d) बिग डिपर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

16. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए-

पृथ्वी और सूर्य के बीचों-बीच स्थित अंतरिक्ष यान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि-

1. आकाश स्याह काला है
2. तारे टिमटिमाते नहीं हैं
3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है

इन कथनों में-

(a) केवल 3 सही है
(b) 1 और 2 सही हैं
(c) 1 और 3 सही हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

17. ‘प्रकाश वर्ष’ इकाई है-

(a) समय की
(b) दूरी की
(c) चमकीलापन की
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

18. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है-

(a) स्टीलर मील
(b) कॉस्मिक किलोमीटर
(c) गैलेक्टिक इकाई
(d) प्रकाश वर्ष

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

19. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लंबवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है-

(a) विषुवत रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) दक्षिण ध्रुव पर
(d) उत्तर ध्रुव पर

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

20. एक व्यक्ति काली अंधेरी रात में रेगिस्तान में अकेला खड़ा था। उसे अपने गांव जाना था, जो वहां से पूर्व में पांच किलोमीटर की दूरी पर था। उसके पास दिशा-ज्ञान के लिए कोई यंत्र नहीं था, पर उसने ध्रुव तारे को पहचान लिया। अब उसको गांव पहुंचने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मार्ग अपनाना अधिकतम सुविधाजनक होगा?

(a) ध्रुव तारे की दिशा में चले
(b) ध्रुव तारे से विपरीत दिशा में चले
(c) ध्रुव तारे को अपनी बाईं ओर रखकर चले
(d) ध्रुव तारे को अपनी दाहिनी ओर रखकर चले

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

21. जिस तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह है-

(a) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

22. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से संबंधित नहीं है?

(a) टेलीमीटरिंग
(b) भारहीनता
(c) सिसलुनर
(d) बाइट

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

23. कभी-कभी समाचारों में ‘इवेंट होराइजन’, ‘सिंगुलैरिटी’, ‘स्ट्रिंग थियरी’ और ‘स्टैंडर्ड मॉडल’ जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं?

(a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध
(b) सूर्य और चंद्र ग्रहणों का अध्ययन
(c) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन
(d) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रम विकास

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

24. निम्नलिखित में से कौन एक समय का प्राकृतिक इकाई नहीं हैं?

(a) उष्णकटिबंधीय वर्ष
(b) चन्द्र मास
(c) मानक समय
(d) दिवस (दिन)

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

ii. सौरमंडल

1. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमंडल का भाग नहीं है?

(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका

[53nd to 55th B. P.S.C. (Pre) 2011]

 

2. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?

(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनि
(d) कॉपरनिकस

[M.P.P.C.S. 1995]

 

3. किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केंद्र बिंदु नहीं है?

(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) आइजक न्यूटन
(d) केप्लर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

4. किसने सर्वप्रथम यह स्थापित किया कि सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं?

(a) निकोलस कॉपरनिकस
(b) जे. केपलर
(c) सी. गैलीलियो
(d) डी. इम्मैनुअल कान्ट

[Jharkhand P.C.S. (Mains), 2016]

 

5. हमारे सौर परिवार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है
(b) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकॉन है
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75 प्रतिशत अंतर्विष्ट है
(d) सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

6. सौरमंडल में ग्रहों की संख्या है-

(a) 7
(b) 9
(c) 12
(d) 21

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

7. ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्व है-

(a) ये प्रकाशहीन होते हैं, किंतु चमकते नहीं है।
(b) ये आप्रकाशवान होते हुए भी चमकते हैं।
(c) ये प्रकाशवान होते हैं, किंतु चमकते नहीं हैं।
(d) ये प्रकाशवान भी हैं और चमकते भी हैं।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

8. सूर्य के निकटतम ग्रह है-

(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) शुक्र
(d) प्लूटो

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

9. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह  –  बृहस्पति
(b) सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह  –  बुध
(c) सौरमंडल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह  –  शुक्र
(d) सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह  –  मंगल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

10. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(1) बृहस्पति
(2) वरुण
(3) पृथ्वी
(4) शनि

कूट:

(a) (1), (4), (3), (2)
(b) (4), (1), (2), (3)
(c) (1), (4), (2), (3)
(d) (4), (1), (3), (2)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है?

(a) बुध
(b) फ्लोरिडा
(c) शुक्र
(d) शनि

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

12. ‘गोल्डीलॉक्स जोन (Goldilocks Zone) शब्द निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में अक्सर समाचारों में देखा जाता है?

(a) भूपृष्ठ के ऊपर वासयोग्य मंडल की सीमाएं
(b) पृथ्वी के अंदर का वह क्षेत्र जिसमें शेल गैस उपलब्ध है
(c) बाह्य अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज
(d) मूल्यवान धातुओं से युक्त उल्कापिंडों (मीटिओराइट्स) की खोज

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(A) ग्रह 1. चंद्रमा
(B) उपग्रह 2. यूरेनस
(C) पुच्छल तारा 3. मेराइनर
(D) कृत्रिम उपग्रह 4. हेली

कूट :

     A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2 ,1, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

14. सौरमंडल का प्रधान आकाशी पिंड कौन-सा है?

(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) सूर्य
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

iii. सूर्य

1. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है-

(a) आयनन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(d) ऑक्सीकरण द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996, 2001, 2006]

 

2. हीरक वलय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है-

(a) पूर्ण सूर्यग्रहण के आरंभ में
(b) पूर्ण सूर्यग्रहण के अंत में
(c) केवल पूर्णतया पचचिह्न के परिधीय क्षेत्रों पर
(d) केवल पूर्णतया पथचिह्न के केंद्रीय क्षेत्रों पर

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

3. सूर्यग्रहण कब होता है-

(a) चतुर्थांश चंद्रमा के दिन
(b) प्रतिपदा (New Moon Day)
(c) किसी दिन
(d) पूर्णिमा को

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

4. खग्रास (पूर्ण) सूर्यग्रहण केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई पड़ता है क्योंकि-

(a) पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेद की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्रमा की छाया का आकार छोटा होता है।
(b) पृथ्वी की सतह सपाट नहीं है, बल्कि उसमें उभार और अवनमन है।
(c) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी का तथा पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा का कक्ष पथ पूर्णतः वृत्ताकार नहीं है।
(d) वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण सूर्य की किरणें चंद्र छाया के अधिकांश परिधीय क्षेत्र तक पहुंच सकती हैं।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

5. सूर्य का प्रभामंडल (Halo) प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है-

(a) स्तरी मेघों के जलवाष्प में
(b) पक्षाभ-कपासी मेघों के हिमस्फटिकों में
(c) पक्षाभ मेघों के हिमस्फटिकों में
(d) स्तरी मेघों के धूल कणों में

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

6. एक खगोलीय एकक (One Astronomical Unit) औसत दूरी है-

(a) पृथ्वी और सूर्य के बीच की
(b) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की
(c) बृहस्पति और सूर्य के बीच की
(d) प्लूटो और सूर्य के बीच की

[I.A.S. (Pre) 1998, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

7. पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है-

(a) 3 जनवरी को
(b) 4 जुलाई को
(c) 22 मार्च को
(d) 21 सितंबर को

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

8. सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है?

(a) 124 गुना
(b) 100 गुना
(c) 109 गुना
(d) 115 गुना

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

iv. बुध

1. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?

(a) प्लूटो
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) शनि

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

2. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से कौन बिना उपग्रह के हैं?

(a) शुक्र एवं मंगल
(b) बुध एवं मंगल
(c) पृथ्वी और बृहस्पति
(d) बुध और शुक्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी पिंड का एल्बिडो, परावर्तित प्रकाश मे देखने पर, उसकी चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है।
2. बुध का एल्बिडो, पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है।

उपर्युक्त कथनो मे से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

v. शुक्र

1. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है-

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मगल
(d) पृथ्वी

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

2. ‘Evening Star’ किस ग्रह को कहते हैं?

(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) शनि

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

3. निम्नलिखित में से किस एक को ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है?

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

4. कथन (A): शुक्र (वीनस) ग्रह पर मानव जीवन का होना अत्यधिक असम्भाव्य है।
कारण (R): शुक्र के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का अत्यधिक उच्च स्तर है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

5. पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है-

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) प्लूटो

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

6. मैगलन अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया है?

(a) प्लूटो
(b) शनि
(c) मंगल
(d) शुक्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

vi. पृथ्वी

1. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?

(a) अरस्तू
(b) कॉपरनिकस
(c) टॉलमी
(d) स्ट्राबो

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

2. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है-

(a) गाय
(b) सीता
(c) ग्रीन प्लैनेट
(d) हरमीज

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

3. पृथ्वी का व्यास है-

(a) 8,000 किमी.
(b) 1,00,000 किमी.
(c) 12,800 किमी.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

4. कथन (A): पृथ्वी पर एक स्थान से बढ़ते हुए अक्षांश वाले दूसरे स्थान पर किसी वस्तु का वजन घटता है।
कारण (R) : पृथ्वी एक परिशुद्ध गोला नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

5. पृथ्वी के तरल अभ्यंतर से भिन्न चंद्रमा का अभ्यंतर है-

(a) प्लाज्मा
(b) वाष्पशील गैस
(c) श्यान द्रव
(d) ठोस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

6. भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है-

(a) ऑक्सीजन
(b) एल्युमीनियम
(c) लोहा
(d) सिलिकॉन

[U. P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

7. पृथ्वी तक पहुंचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग-

(a) 2 मिनट
(b) 4 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 16 मिनट

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992, M.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह पृथ्वी से निकटतम है?

(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) शनि
(d) बृहस्पति

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

9. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं, लगभग-

(a) 365 दिन
(b) 365.25 दिन
(c) 365.50 दिन
(d) 365.75 दिन

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

10. अपने परिक्रमा पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है?

(a) 20 किमी./सेकंड
(b) 30 किमी./सेकंड
(c) 40 किमी./सेकंड
(d) 50 किमी./सेकंड

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

11. पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदा झुकी होती है-

(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0° पर
(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.1° पर
(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5° पर
(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5° पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की अक्ष, पृथ्वी की भौगोलिक अक्ष पर 23 1/2º आनत है। 
2. उत्तरी गोलार्द्ध में पृथ्वी का चुंबकीय ध्रुव उत्तरी कनाडा में एक प्रायद्वीप में है।
3. पृथ्वी की चुंबकीय विषुवत रेखा दक्षिण भारत में थुम्बा से गुजरती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

13. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. पृथ्वी के अक्ष के उत्तरी सिरे को उत्तरी ध्रुव कहते हैं।
2. 45° अक्षांश की लंबाई विषुवत रेखा की आधी होती है।
3. पृथ्वी के अक्ष की समांतरता है।
4. अपसौर (Aphelion) अवस्था में पृथ्वी के परिभ्रमण की गति तीव्र होती है।

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

14. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है-

(a) भू-परिक्रमण
(b) भू-परिभ्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(d) चंद्रमा के परिक्रमण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 2000]

 

15. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं-

(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिण ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

16. मौसम-परिवर्तन पृथ्वी की गति की किस विशिष्टता से होता है?

(a) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(b) धुरी पर 23 अंश का झुकाव
(c) ऊपर बताए गए (a) व (b) का सम्मिलित प्रभाव
(d) अपनी धुरी पर घूमना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992 TES]

 

17. पृथ्वी के पृष्ठ पर किसी विशेष बिंदु पर विचार कीजिए (उदाहरणार्थ दिल्ली शहर) दिन में (उदाहरणार्थ दोपहर बारह बजे) वहां का तापमान सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में सामान्यतः अधिक होगा क्योंकि-

(a) सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में पृथ्वी सूर्य से अधिक निकट होती है।
(b) पृथ्वी पर गिरने वाली सूर्य की किरणें सर्दी में पृथ्वी के पृष्ठ की दिशा में अधिक झुकी होती हैं।
(c) वायुमंडलीय अवक्षेपण से जल का वाष्पन केवल सर्दी में होता है।
(d) सर्दी में पृथ्वी का अक्ष सूर्य की दिशा में अधिक आनत होता है।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

18. अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक-चौथाई कम हो जाए, तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी?

(a) पृथ्वी सूर्य में गिर जाएगी
(b) पृथ्वी जलकर भस्म हो जाएगी
(c) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी
(d) पृथ्वी अंतरिक्ष में उड़ जाएगी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

20. कथन (A): कृत्रिम उपग्रह हमेशा पृथ्वी से पूर्वी दिशा में छोड़े जाते हैं।
कारण (R) : पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर चक्कर लगाती है और इसलिए उपग्रह को निकास वेग मिल जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

21. पृथ्वी के परितः घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद-

(a) सूर्य पर चली जाएगी
(b) चंद्रमा पर चली जाएगी
(c) पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

22. पृथ्वी की आंतरिक परत निफे के निर्माण में किन तत्वों की प्रचुरता है?

(a) सिलिका और एल्युमीनियम
(b) सिलिका और मैग्नीशियम
(c) बेसाल्ट और सिलिका
(d) निकेल और फेरम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

24. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे, क्रोड (Core) निम्नलिखित में से किस एक से बना है?

(a) एल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) लौह
(d) सिलिकॉन

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

25. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 22 अप्रैल
(b) 22 मार्च
(c) 07 अप्रैल
(d) 07 मार्च

[M.P.P.C.S. (Pre), 2015]

 

26. पृथ्वी का अक्ष जिस कोण पर झुका हुआ है-

(a) 23 1/2°
(b) 66 1/2°
(c) 33 1/2°
(d) 42 1/2°

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र हर कुछ सौ हजार सालों में उत्क्रमित हुआ है।
2. पृथ्वी जब 4000 मिलियन वर्षों से भी अधिक पहले बनी, तो ऑक्सीजन 54% थी और कार्बन डाइ ऑक्साइड नहीं
3. जब जीवित जीव पैदा हुए, उन्होंने पृथ्वी के आंरभिक वायुमण्डल को बदल दिया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

28. इनमें से किसने पहली बार यह व्याख्या की थी कि पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण प्रतिदिन सूर्योदय एवं सूर्यास्त होता है?

(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कर
(c) ब्रह्मगुप्त
(d) वराहामिहिर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

vii. मंगल

1. ‘एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन मान और झुकाव के समतुल्य है।’ सही है-

(a) यूरेनस के विषय में
(b) नेप्च्यून के विषय में
(c) शनि के विषय में
(d) मंगल के विषय में

[I.A.S. (Pre) 1994, U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

2. कथन (A): पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा की समयावधि की तुलना में मंगल ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा की समयावधि कम है।
कारण (R): मंगल ग्रह का व्यास पृथ्वी के व्यास की तुलना में कम है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

3. मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है?

(a) वायुमंडलीय संघटन
(b) तापीय अवस्थाएं
(c) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
(d) ओजोन की उपस्थिति

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

4. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है-

(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) यूरोपा बृहस्पति का चंद्रमा
(d) चंद्रमा पृथ्वी का चंद्रमा

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

5. फीनिक्स मार्श लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर किस तिथि को उतरा ?

(a) 27 जून, 2008
(b) 27 मई, 2008
(c) 26 जून, 2008
(d) 26 मई, 2008

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

viii. बृहस्पति

1. बृहस्पति ग्रह के चंद्रमाओं की खोज निम्न में से किस एक वैज्ञानिक ने की थी?

(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) कैप्लर
(d) कॉपरनिकस

[Uttarakhand Lower (Pre) 2010]

 

2. सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?

(a) बृहस्पति
(b) वरुण
(c) शुक्र
(d) शनि

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990, M.P.P.C.S. (Pre) 1990, 1996, 41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

3. सबसे भारी ग्रह कौन-सा है?

(a) बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) प्लूटो
(d) शनि

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

4. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?

(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

[I.A.S. (Pre) 2003, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

5. बृहस्पति का वलय होता है-

(a) सिलिकेटों का बना हुआ
(b) अस्तित्वविहीन
(c) बहुत घना एवं अपारदर्शक
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चंद्र हैं?

(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

ix. शनि

1. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में………लेता है-

(a) 18.5 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 29.5 वर्ष
(d) 84 वर्ष

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं?

(a) शनि
(b) मंगल
(c) बुध
(d) पृथ्वी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

3. अपनी यात्रा के सात वर्षों के बाद अंतरिक्ष यान कैसिनी ने जून, 2004 में निम्नलिखित में से किस ग्रह का चक्कर लगाना आरंभ किया?

(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शनि

U.P.P.C.S. (Mains) 2004

 

4. शनि ग्रह-

(a) प्लूटो से ठंडा है
(b) नेप्च्यून से ठंडा है
(c) नेप्च्यून से गर्म है
(d) ज्यूपिटर से गर्म है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

5. टाइटन सबसे बड़ा चंद्रमा या उपग्रह है-

(a) मंगल का
(b) शुक्र का
(c) बृहस्पति का
(d) शनि का

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

x. अरुण, वरुण एवं प्लूटो

1. सौरमंडल से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं?

I. बुध ग्रह सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है।
II. शनि का उपग्रह गैनिमीड सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह है।
III. नेपच्यून उपशून्य तापमान वाले मीथेन गैस के वलयों से घिरा रहता है।
IV. फोबोस एवं डाइमस मंगल के दो उपग्रह हैं।

(a) केवल I एवं II सही हैं।
(b) केवल II एवं III सही हैं।
(c) केवल III एवं IV सही हैं।
(d) I, II, III एवं IV सभी सही हैं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा मे…. लेता है।

(a) 84 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 48 वर्ष

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

3. वर्ष दीर्घतम होता है-

(a) प्लूटो पर
(b) गुरु पर
(c) नेप्च्यून पर
(d) पृथ्वी पर

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

4. सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?

(a) यूरेनस
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) प्लूटो

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004]

 

5. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा वर्ष 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह नहीं है?

(a) यूरेनस
(b) नेप्च्यून
(c) प्लूटो
(d) जुपिटर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012 P.C.S.]

 

6. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?

(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

7. सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है-

(a) नेप्च्यून
(b) जुपिटर
(c) मार्स
(d) सैटर्न

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

8. कौन-सा ग्रह सौर जगत का सबसे दूर का ग्रह है?

(a) नेप्च्यून (वरुण)
(b) प्लूटो (यम)
(c) कभी वरुण कभी यम
(d) बृहस्पति

[I.A.S. (Pre) 2002, I.A.S. (Pre) 2005]

 

9. निक्स एवं हाइड्रा चंद्रमा हैं-

(a) प्लूटो के
(b) शुक्र के
(c) बृहस्पति के
(d) बुध के

[U.P.U.D.A./L.D.A.(Spl.) (Mains) 2010]

 

xi. चंद्रमा

1. मानव ने चंद्रमा पर पहला कदम कब रखा ?

(a) 1953
(b) 1963
(c) 1971
(d) 1969

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

2. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहां पर है?

(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जुपिटर
(d) चंद्रमा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

3. कथन (A): चांद का सदैव एक अभिन्न फलक ही पृथ्वी की ओर अभिमुख होता है।
कारण (R): चांद अपने अक्ष पर 23% दिवस में घूर्णन पूरा करता है, जो लगभग उतनी ही अवधि है जिसमें वह पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उत्तर नीचे दिए हुए कूटों की सहायता से दीजिए-

कथन (A): पृथ्वी पर से चंद्रमा के पृष्ठ का केवल एक फलक ही दिखाई देता है।
कारण (R): अपने अक्ष पर चंद्रमा के घूर्णन का काल उसके पृथ्वी के चारों ओर घूमने के काल के बराबर होता है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

5. चंद्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते हैं क्योंकि-

(a) चंद्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते हैं
(b) चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं है
(c) चंद्रमा पर वे विशेष प्रकार के अंतरिक्ष सूट पहने रहते हैं
(d) चंद्रमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

6. चंद्रग्रहण कब होता है?

(a) जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है
(b) जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है
(c) जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आ जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

7. 22 दिसंबर, 1999 को पूर्णिमा के चंद्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने के लिए मुख्य उत्तरदायी कारक था-

(a) अपसौर
(b) उपसौर
(c) अपभू
(d) उपभू

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

8. जब अर्द्ध चंद्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्र के बीच का कोण होता है-

(a) 45°
(b) 90°
(c) 180°
(d) 270°

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

9. बेमेल (Oddman) को चुनिए-

(a) मंगल (Mars)
(b) बुध (Mercury)
(c) चंद्रमा (Moon)
(d) पृथ्वी (Earth)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. सुमेलित कीजिए-

(A) ग्रह 1. चंद्रमा
(B) उपग्रह 2. यूरेनस
(C) पुच्छल तारा 3. मैरिनर
(D) कृत्रिम उपग्रहयान 4. हेली

(a) A-2 B-1 C-4 D-3
(b) A-1 B-2 C-3 D-4
(c) A-4 B-3 C-1 D-2
(d) A-2 B-1 C-3 D-4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

11. ‘ब्लू मून’ परिघटना होती है-

(a) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हों।
(b) जब एक कैलेंडर वर्ष में दो लगातार माहों में चार पूर्णिमाएं हों।
(c) जब एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन बार एक ही माह में दो पूर्णिमाएं हों।
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007, U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

12. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाया जाता है, तो-

(a) उसका भार बढ़ जाता है
(b) उसका भार घट जाता है
(c) उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

14. चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी है-

(a) 364 हजार किमी.
(b) 300 हजार किमी.
(c) 446 हजार किमी.
(d) 350 हजार किमी.

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

15. एक देश, अपने ‘सेलिनी’ (सेलेनॉलोजिकल तथा अभियांत्रिक अन्वेषक) परीक्षणकर्ता को चंद्रमा की कक्षा में भेजकर एशिया का प्रथम देश हुआ है। यह यश प्राप्त करने वाला देश है-

(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

xii. क्षुद्रग्रह

1. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं?

(a) उल्का
(b) धूमकेतु
(c) उल्का पिंड
(d) क्षुद्रग्रह

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

2. क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतु के बीच क्या अंतर होता है?

1. क्षुद्रग्रह लघु चट्टानी ग्राहिकाएं (प्लेनेटॉयड) हैं, जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं, जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बांधे रखते हैं।
2. क्षुद्रग्रह अधिकांशतः बृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथों के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकांशतः शुक्र और बुध के बीच पाए जाते हैं।
3. धूमकेतु गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

xiii. धूमकेतु एवं उल्का

1. धूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है, क्योंकि-

(a) जैसे-जैसे धूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है वैसे-वैसे उसका हल्का द्रव्यमान केवल अपकेंद्रीय बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है।
(b) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी पुच्छ की दिशा में स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है।
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण धूमकेतु पर मैज्य दाब डालता है जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है।
(d) धूमकेतु की पुच्छ सदैव एक ही अभिविन्यास में रहती है।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

2. ‘हेल-वॉप’ किसका नाम है?

(a) पुच्छल तारा
(b) कार्टून चरित्र
(c) अंतरराष्ट्रीय कम्पनी
(d) एक खिलौना

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

3. शूमेकर-लेवी 9 धूमकेतु किस ग्रह से टकराया था?

(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शनि

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

4. उल्का (Meteor) है-

(a) तीव्र गति से चलता तारा
(b) बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(c) तारामंडल का भाग
(d) पुच्छहीन धूमकेतु

[I.A.S. (Pre) 1995]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.