वन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सेल्वा वनों की विशेषता है-

(a) चौड़ी पत्ती सदाबहार
(b) चौड़ी पत्ती पतझड़
(c) शंकुधारी सदाबहार
(d) शंकुधारी पतझड़

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

2. विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?

(a) शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन
(b) शीतोष्ण पर्णपाती वन
(c) उष्णकटिबंधीय वन
(d) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

3. निम्नलिखित देशों में से किसमें कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के 70% भाग पर वन बनाए रखने का संवैधानिक प्रावधान है?

(a) मालदीव
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) अफगानिस्तान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं-

(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) ब्राजील में
(c) कनाडा में
(d) फ्रांस में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

5. टैगा वन की विशिष्टता है-

(a) भूमध्य रेखीय क्षेत्र की
(b) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र की
(c) उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र की
(d) समशीतोष्ण क्षेत्र की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

6. विश्व के सबसे बड़े एवं घने वन हैं-

(a) भारत में
(b) तंजानिया में
(c) ब्राजील में
(d) कनाडा में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

7. किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) जापान

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

8. कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं-

(a) अमेजोनिया में
(c) कनाडा में
(b) स्कैंडेनेविया में
(d) फिनलैंड में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

9. शंकुधारी वन जहां मुख्यतः पाए जाते हैं, वे हैं-

(a) उष्ण क्षेत्र
(b) शीतोष्ण क्षेत्र
(c) सागरतटीय क्षेत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

10. अफ्रीका के निम्नांकित देशों में से किस में सघन उष्णार्द्र वन है?

(a) आइवरी कोस्ट
(b) केन्या
(c) जिम्बाब्वे
(d) दक्षिण अफ्रीका

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

11. कथन (A): शीतोष्ण वनों के विपरीत यदि उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों का निर्वृक्षन किया जाए, तो उत्पादी कृषि स्थल निकलते हैं, जो कई वर्षों तक रासायनिक उर्वरको के बिना भी गहन कृषि का भरण-पोषण कर सकते हैं।
कारण (R): शीतोष्ण वनों की तुलना में उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की प्रधान उत्पादकता बहुत अधिक होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

12. यदि उष्णकटिबंधीय वर्षा वन काट दिया जाए, तो यह उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन की तुलना में शीघ्र पुनर्योजित नहीं हो पाता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि-

(a) वर्षा-वन की मृदा में पोषकों का अभाव होता है।
(b) वर्षा-वन में वृक्षों के प्रवध्यों की जीवनक्षमता दुर्बल होती है।
(c) वर्षा-वन की जातियां धीमी गति से बढ़ती हैं।
(d) विदेशज जातियां वर्षा-वन की उर्वर मृदा पर अतिक्रमण कर जाती हैं।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

13. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (इमारती लकड़ी) सूची-II (देश)
A. देवदार 1. म्यांमार
B. डगलस फर 2. कनाडा
C. महोगनी 3. मेक्सिको
D. सागौन 4. होंडुरास

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 3 ,1 4

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. मानसूनी वन 1. आलूबुखारा (प्लम) एवं जैतून
B. विषुवत रेखीय वन 2. चीड़ तथा फर
C. भूमध्य सागरीय वन 3. सागौन तथा साखू
D. कोणधारी वन 4. महोगनी एवं रोजवुड

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 1, 3, 2, 4

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

15. विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?

(a) यू.एस.ए.
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन
(d) कनाडा

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश विश्व में ईंधन काष्ठ का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) इंडोनेशिया
(b) रूस
(c) भारत
(d) चीन

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

17. डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है?

(a) काजू
(b) कॉफी
(c) चाय
(d) शीशम

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

18. मरुस्थल क्षेत्रों में जल हास को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से पर्ण रूपांतरण होता है/होते हैं?

1. कठोर एवं मोमी पर्ण
2. लघु पर्ण
3. पर्ण की जगह कांटे

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (वनस्पति प्रकार) सूची-II (क्षेत्र)
A. माक्वी 1. कैलिफोर्निया
B. फिंबस 2. भूमध्य सागर के तटीय क्षेत्र
C. चैपरेल 3. दक्षिणी अफ्रीका
D. मैटोरेल 4. चिली

कूट :

    A, B, C, D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 2, 3, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

20. “पत्ती कूड़ा (लीफ लिटर) किसी अन्य जीवोम (बायोम) की तुलना में तेजी से विघटित होता है और इसके परिणामस्वरूप मिट्टी की सतह प्रायः अनावृत्त होती है। पेड़ों के अतिरिक्त, वन में विविध प्रकार के पौधे होते हैं जो आरोहण के द्वारा या अधिपादप (एपिफाइट) के रूप में पनपकर पेड़ों के शीर्ष तक पहुंचकर प्रतिस्थ होते हैं और पेड़ों की ऊपरी शाखाओं में जड़ें जमाते हैं” यह किसका सबसे अधिक सटीक विवरण है –

(a) शंकुधारी वन
(b) शुष्क पर्णपाती वन
(c) मैंग्रोव वन
(d) उष्णकटिबंधीय वर्षावन

[I.A.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.