अंतरराष्ट्रीय संगठन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. एशियाई आधारिक संरचना निवेश बैंक (एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB)] के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए-

  1.  AIIB के 80 से अधिक सदस्य राष्ट्र हैं।
  2.  AIIB में भारत सबसे बड़ा शेयरधारक है
  3. AIIB में एशिया से बाहर का कोई सदस्य नहीं है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

2. यूनेस्को के तत्वावधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?

(a) लंदन
(b) न्यूयॉर्क
(c) पेरिस
(d) कोपेनहेगेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

3. विश्व बैंक के कितने सदस्य देश हैं?

(a) 189
(b) 181
(c) 164
(d) 193

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

4. उधार एजेंसी, अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन) निम्नलिखित में से किस एक के द्वारा प्रशासित है?

(a) अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट)
(b) अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट)
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम)
(d) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनाइटेड नेशंस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन)

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

5. ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है-

(a) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का
(b) अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का
(c) विश्व व्यापार संगठन का
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का

[I.A.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

6. ‘विश्व आर्थिक संभावना’ (ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स) रिपोर्ट आवधिक रूप से निम्नलिखित में से कौन जारी करता है?

(a) एशिया विकास बैंक
(b) यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (यूरोपियन बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट)
(c) यू.एस. फेडरल रिजर्व बैंक
(d) विश्व बैंक

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

7. संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है-

(a) चीन की
(b) जर्मनी की
(c) जापान की
(d) यूनाइटेड किंगडम की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

8. विश्व बैंक के नवीनतम विकास प्रतिवेदन के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति है-

(a) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
(b) सबसे छोटी अर्थव्यवस्था
(c) दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
(d) पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1.  क्रय शक्ति समता [ परचेजिंग पॉवर पैरिटि (PPP)] विनिमय दरों की गणना विभिन्न देशों में एक समान वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों की तुलना कर की जाती है।
  2.  PPP डॉलर के संदर्भ में, भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

अधिकांश अंतरराष्ट्रीय अभिकरण जो भारत के अंतर्शासनिक द्वि पक्षीय करारों के अनुसार, विकास कार्यक्रमों के लिए राशि उपलब्ध कराते हैं, मुख्यतः देते हैं-

  1.  तकनीकी सहायता
  2.  सुगम ऋण जो ब्याज सहित वापस चुकाने होंगे
  3.  अनुदान जो वापस नहीं चुकाने होंगे
  4.  गरीबी निवारण के लिए खाद्य सहायता

इन कथनों में से –

(a) 2 और 4 सही हैं।
(b) 1, 2 और 3 सही हैं।
(c) 1, 2 और 4 सही हैं।
(d) 3 और 4 सही हैं।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

11. भारत में राज्यों के अवस्थापना सुधार के लिए ऋण एवं अनुदान निम्नलिखित में से किस एक संस्था द्वारा दिए गए हैं?

(a) विश्व बैंक
(b) विश्व आर्थिक फोरम (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम)
(c) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व व्यापार संगठन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

12. विश्व बैंक से ऋण के रूप में सहायता से आई.सी. ए. आर. द्वारा राष्ट्रीय कृषि अभिनव परिवर्तन (Innovation) परियोजना चलाई जा रही है। इसके कितने घटक हैं?

(a) केवल एक घटक
(b) दो घटक
(c) तीन घटक
(d) चार घटक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

13. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है-

(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

14. निम्नलिखित में से कौन-कौन सी संस्था मिलकर विश्व बैंक का गठन करते हैं?

  1.  अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
  2.  अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
  3. अंतरराष्ट्रीय विकास संघ
  4.  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा निधि

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3, और 4

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

15. विश्व बैंक (World Bank) की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1945
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1988

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

16. विश्व बैंक का मुख्यालय है-

(a) मनीला में
(b) वाशिंगटन में
(c) न्यूयॉर्क में
(d) जेनेवा में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

17. ‘अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है।
(b) यह केवल विकसित देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है।
(c) यह केवल सदस्य देशों को ही ऋण प्रदान करता है।
(d) यह किसी देश के केंद्रीय बैंक को ऋण प्रदान करता है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017, I.A.S. (Pre) 2011]

 

18. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य है-

(a) बैंक से अंतरराष्ट्रीय जमा राशियों की व्यवस्था करना
(b) सदस्य देशों की भुगतान संतुलन संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता करना
(c) विश्व बैंक की निजी क्षेत्रक उधारदाता शाखा के रूप में काम करना
(d) विकासशील देशों के लिए निवेश ऋणों की वित्त व्यवस्था करना

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

19. ब्रेटनवुड्स सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की?

I. आई.एम.एफ. (I.M.F.)
II. आई.बी.आर.डी. (I.B.R.D.)
III. संयुक्त राष्ट्र
IV. डब्ल्यू टी.ओ. (W.T.O.)

(a) I तथा II
(b) I, II तथा III
(c) I तथा III
(d) I, II, III तथा IV

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

20. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अंतर्गत हुई?

(a) ब्रेटनवुड्स समझौता
(b) ब्रेटन स्टोन समझौता
(c) एस. वुड्स समझौता
(d) यू. थॉट समझौता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

21. भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का सदस्य कब बना?

(a) 1952
(b) 1950
(c) 1947
(d) 1945

[U. P. P. C. S. (Pre) 2004]

 

22. “स्वर्ण-ट्रेंच” (रिजर्व ट्रान्श) निर्दिष्ट करता है-

(a) विश्व बैंक की ऋण व्यवस्था
(b) केंद्रीय बैंक की किसी एक क्रिया को
(c) WTO द्वारा इसके सदस्यों को प्रदत्त एक साख प्रणाली को
(d) IMF द्वारा इसके सदस्यों को प्रदत्त एक साख प्रणाली को

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

23. ‘पत्र-स्वर्ण’ का अर्थ है?

(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का विशेष आहरण अधिकार
(b) विश्व बैंक की विशेष सहायता सुविधा
(c) वे मुद्राएं जो अब भी स्वर्णमान पर हैं
(d) घाटा-प्रबंधन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002, 2004]

 

24. ‘पेपर गोल्ड’ पद का आशय है :

(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) का विशेष आहरण अधिकार (एस.डी.आर.)
(b) विशेष निर्वाह अधिकार
(c) सोने से जुड़ी मुद्राएं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2020]

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ नामक प्रकाशन प्रकाशित करता है?

(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व आर्थिक फोरम
(d) विश्व बैंक

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

26. ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक इंडेक्स’ कौन प्रकाशित करता है?

(a) डब्ल्यू.टी.ओ.
(b) विश्व बैंक
(c) आई.एम.एफ.
(d) यू.एन.डी.पी.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) Exam, 2017]

 

27. ‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट’ (Global Financial Stability Report) किसके द्वारा तैयार की जाती है?

(a) यूरोपीय केंद्रीय बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
(d) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (Organization for Economic Cooperation and Development)

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

28. संयुक्त राष्ट्र मुद्रा और वित्तीय सम्मेलन (यूनाइटेड नेशंस मॉनिटरी एंड फाइनेंशियल कॉन्फ्रेंस) जिसमें IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः क्या कहलाता है?

(a) बांडुंग सम्मेलन
(b) ब्रेटनवुड्स सम्मेलन
(c) वरसेलेस सम्मेलन
(d) याल्टा सम्मेलन

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

29. ‘राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति’ (नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉ पर्टी राइट्स पॉलिसी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1.  यह दोहा विकास एजेंडा और TRIPS समझौते के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
  2.  औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग भारत में बौद्धिक संपदा अधिकारों के विनियमन के लिए, केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

30. ‘व्यापार संबंधित निवेश उपायों’ (TRIMS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1.  विदेशी निवेशकों द्वारा किए जाने वाले आयात पर ‘परिमाणात्मक निर्बंधन’ निषिद्ध होते हैं।
  2.  ये वस्तुओं एवं सेवाओं दोनों के व्यापार से संबंधित निवेश उपायों पर लागू होते हैं।
  3.  यह विदेशी निवेश के नियमन से संबंधित नहीं है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

31. ‘ट्रिम्स’ का पूरा नाम है-

(a) ट्रेड रिलेटेड इनकम मैजर्स
(b) ट्रेड रिलेटेड इनवेस्टमेंट मैजर्स
(c) ट्रेड रिलेटेड इनोवेटिव मैजर्स
(d) ट्रेड रिलेटेड इनसेंटिव मैजर्स

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

32. दोहा, जहां विश्व व्यापार संघ के मंत्रियों की बैठक आहूत की गई थी, स्थित है-

(a) बहरीन में
(b) कुवैत में
(c) कतर में
(d) सऊदी अरब में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

33. अंतरराष्ट्रीय व्यापार का मुख्य सुरक्षा कवच है-

(a) डब्ल्यू.टी.ओ.
(b) विश्व बैंक
(c) आई.एम.एफ.
(d) आई.एफ.सी.

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

34. विश्व व्यापार संगठन, जिसका अंग है, वह है-

(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) एक अमेरिकी व्यापार संगठन
(d) गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

35. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय अवस्थित है-

(a) जेनेवा में
(b) पेरिस में
(c) रोम में
(d) न्यूयॉर्क में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, U. P. P. C. S. (Mains) 2015, U. P. R.O. /A.R. O. (Mains) 2014]

 

36. विवादों को सुलझाने हेतु संदर्भ बिंदु के रूप में प्रयुक्त अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मानकों के संबंध में WTO निम्नलिखित में से किसके साथ सहयोग करता है?

(a) कोडेक्स एलीमेंटेरियस कमीशन
(b) अंतरराष्ट्रीय मानक उपभोक्ता संघ (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑ फ स्टैंड यूजर्स)
(c) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन)
(d) विश्व मानक सहकार (वर्ल्ड स्टैंडर्ड्स कोऑपरेशन)

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

37. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना के पीछे निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्देश्य थे?

  1. विविध देशों के बीच मुक्त व्यापार और संसाधन प्रवाह का संवर्धन
  2. बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का रक्षण
  3. विविध देशों के बीच संतुलित व्यापार की व्यवस्था
  4. भूतपूर्व पूर्वी ब्लॉक के देशों और पश्चिमी विश्व के बीच व्यापार का संवर्धन

नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2,3 और 4
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

38. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी-

(a) 1993 में
(b) 1994 में
(c) 1995 में
(d) 1996 में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

39. विश्व व्यापार संगठन के विषय में क्या सत्य नहीं है?

(a) यह 1 जनवरी, 1995 को स्थापित हुआ था।
(b) यह सदस्य देशों के बीच व्यापार प्रोत्साहित करता है।
(c) इसकी उत्पत्ति बहुपक्षीय व्यापार समझौते के उरुग्वे दौर से हुई थी।
(d) इसने व्यापार में उदारीकरण लाया है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

40. विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है-

(a) कृषि से संबंधित मुद्दे
(b) विकासशील देशों से निर्यात
(c) सेवाओं में व्यापार
(d) व्यापार से संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

41. विश्व व्यापार संगठन के अंतर्गत ‘कृषि पर समझौते’ के मुख्य तीन स्तंभों में निम्नांकित में से कौन एक सम्मिलित नहीं है?

(a) बाजार पहुंच
(b) आंतरिक समर्थन
(c) निर्यात प्रतियोगिता
(d) डम्पिंग रोधी व प्रतिपूरक चुंगियां

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

42. डब्ल्यू.टी.ओ. के अंतर्गत सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस. पी.) एवं बाजार मूल्य के अंतर जब सीधे किसानों को भुगतान किया जाता है, उसे कहा जाता है-

(a) नीला बॉक्स सहायिका
(b) हरा बॉक्स सहायिका
(c) पीला बॉक्स सहायिका
(d) गुलाबी बॉक्स सहायिका

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

43. ‘विशिष्ट रक्षोपाय क्रियाविधि’ (स्पेशल सेफगार्ड मेकेनिज्म्स) मुहावरा निम्नलिखित में से किस एक के कार्यों के संदर्भ में समाचारों में प्रायः चर्चा में आता रहता है?

(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशंस इनवायरनमेंट प्रोग्राम)
(b) विश्व व्यापार संगठन (वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन)
(c) ASEAN-भारत स्वतंत्र व्यापार समझौता (ASEAN-इंडिया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट)
(d) G-20 शिखर सम्मेलन

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

44. WTO का पूर्ववर्ती नाम था-

(a) UNCTAD
(b) GATT
(c) UNIDO
(d) OECD

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

45. गैट का तात्पर्य है –

(a) जेनेवा एग्रीमेंट फॉर ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट
(b) जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड
(c) गाइडलाइन्स फॉर एसिस्टिंग टैरिफ एंड ट्रेड
(d) गवर्नमेंट एसोसिएशन फॉर ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

46. GATT कार्यालय कब और कहां स्थापित किया गया?

(a) पेरिस, 1958
(b) न्यूयॉर्क, 1948
(c) रियो डि जेनेरियो, 1948
(d) जेनेवा, 1948

[M. P. P. C. S. (Pre) 2014]

 

47. डंकल प्रस्ताव संबंधित है-

(a) भारतीय रुपये का अवमूल्यन
(b) तकनीकी ज्ञान का आयात
(c) बौद्धिक संपत्ति का अधिकार
(d) निर्यात हेतु औद्योगिक उत्पाद की गुणात्मकता

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

48. डंकल प्रस्तावों के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1.  भारत सरकार के लिए उसके सभी प्रस्तावों को सभी क्षेत्रकों के लिए स्वीकार करना अनिवार्य है।
  2. कृषि के क्षेत्र में मुख्य प्रस्ताव है कृषि संबंधी उपादानों की समाप्ति।
  3.  वस्त्र के क्षेत्र में वह बहुतंतु करार के प्रवर्तन को दोहराता है।
  4.  प्रस्तावों को संसद पहले ही स्वीकार कर चुकी है।

नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

49. व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय हैं-

  1.  व्यापार मार्का
  2.  औद्योगिक परिरूप
  3.  भौगोलिक संकेत/निर्देश
  4.  श्रमिक मानक

निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें-

कूट :

(a) 1
(b) 1 तथा 2
(c) 1, 2 तथा 3
(d) उपरोक्त सभी

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

50. TRIPS समझौते का अनुपालन करने के लिए भारत ने जियोग्राफिकल इंडिकेशंस ऑफ गुड्स (रजिस्ट्रेशन एवं प्रोटेक्शन) एक्ट, 1999 अधिनियमित किया। “व्यापार चिह्न” (ट्रेड मार्क) तथा भौगोलिक संकेत (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) के बीच निम्नलिखित अंतर है/हैं-

  1.  व्यापार चिह्न किसी व्यक्ति या कंपनी का अधिकार है, जबकि भौगोलिक संकेत किसी एक समुदाय का अधिकार है।
  2.  व्यापार चिह्न को अनुज्ञप्त किया जा सकता है, जबकि भौगोलिक संकेत को अनुज्ञप्त नहीं किया जा सकता।
  3.  व्यापार चिह्न उत्पादित माल के लिए समनुदेशित किया जाता है, जबकि भौगोलिक संकेत केवल कृषि माल/उत्पाद तथा हस्तशिल्प के लिए समनुदेशित किया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

51. निम्नलिखित में से किसको ट्रिप्स समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है?

(a) व्यापार मार्क
(b) एकीकृत सर्किट के रूपाकृति का बाह्य प्रारूप
(c) भौगोलिक संकेतांक
(d) पौधा उत्पादन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

52. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A) : विश्व व्यापार संगठनों के दायित्व में भारत के कृषि- क्षेत्र में उपदान में कमी करना आवश्यक नहीं है।
कारण (R) : भारत एक विकासशील देश है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

53. ‘एग्रीमेंट ऑन एग्रीकल्चर’ (Agreement on Agriculture), ‘एग्रीमेंट ऑन दि एप्लीकेशन ऑफ सैनिटरी एंड फाइटोसैनिटरी मेजर्स’ (Agreement on the Application of Sanitary and Phytosanitary Measures) और ‘पीस क्लॉज’ (Peace Clause) शब्द प्रायः समाचारों में किसके मामलों के संदर्भ में आते हैं?

(a) खाद्य और कृषि संगठन
(b) जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का रूपरेखा सम्मेलन
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

54. कथन (A): संयुक्त राज्य अमेरिका ने विकासशील देशों द्वारा ILO परिपाटियों का पालन न किए जाने पर उनके विरुद्ध विश्व व्यापार संगठन से अनुशासित कार्यवाही करने की धमकी दी है।
कारण (R) : संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वयं उन ILO परिपाटियों को स्वीकृत एवं कार्यान्वित किया है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

55. निम्नलिखित में से किस समूह के सभी चारों देश G20 के सदस्य हैं?

(a) अर्जेंटीना, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका एवं तुर्की
(b) ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया एवं न्यूजीलैंड
(c) ब्राजील, ईरान, सऊदी अरब एवं वियतनाम
(d) इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर एवं दक्षिण कोरिया

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

56. निम्नलिखित में से विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है?

(a) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
(b) अंतरराष्ट्रीय विकास संघ
(c) बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी
(d) अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

57. मानव विकास रिपोर्ट, निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?

(a) यूनेस्को
(b) विश्व बैंक
(c) यू.एन.डी.पी
(d) आई.एम.एफ.

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

58. निम्नलिखित में से किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगारविहीन’, ‘जड़विहीन’, ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?

(a) आई.एम.एफ.
(b) विश्व बैंक
(c) यू.एन.डी.पी.
(d) डब्ल्यू.टी.ओ.

[U.P.Lower Sub. (Pre) 2015]

 

59. भारत निम्नलिखित में से किनका सदस्य है?

  1.  एशियाई विकास बैंक
  2. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग
  3. कोलंबो योजना
  4. आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

60. यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है-

(a) ब्रुसेल्स
(b) कोपेनहेगन
(c) बॉन
(d) पेरिस

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

61. यूरोपीय संघ के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यूरोपीय संघ को पूर्वकाल में यूरोपीय समुदाय के रूप में जाना जाता था।
  2. ‘सिंगल यूरोपियन एक्ट’ (1986) और ‘मॉस्ट्रिच संधि’ इसके निर्माण में मील के पत्थर बने।
  3. यूरोपीय संघ देशों के नागरिक दोहरी नागरिकता का उपभोग करते हैं।
  4. स्विट्जरलैंड यूरोपीय संघ का एक सदस्य है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 2 और 4
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

62. कभी-कभी समाचारों में पाया जाने वाला पद ‘वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (West Texas Intermediate)’, निम्नलिखित में से किस एक पदार्थ की श्रेणी से संबंधित है?

(a) कच्चे तेल की
(b) बहुमूल्य धातु (Bullion) की
(c) दुर्लभ मृदा तत्वों की
(d) यूरेनियम की

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

63. समाचारों में कभी-कभी देखे जाने वाला ‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ (European Stability Mechanism) क्या है?

(a) मध्य-पूर्व से लाखों शरणार्तियों के आने के प्रभाव से निपटने के लिए EU द्वारा बनाई गई एक एजेंसी
(b) EU की एक एजेंसी, जो यूरो क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है
(c) सभी द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय व्यापार समझौतों को सुलझाने के लिए EU की एक एजेंसी
(d) सदस्य राष्ट्रों के बीच मतभेद सुलझाने के लिए EU की एक एजेंसी

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

64. FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली’ [Globally Important Agricultural Heritage System (GIAHS) ] की हैसियत प्रदान करता है इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य क्या है?

  1. अभिनिर्धारित GIAHS के स्थानीय समुदायों को आधुनिक प्रौद्योगिकी, आधुनिक कृषि प्रणाली का प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना। जिससे उनकी कृषि उत्पादकता अत्यधिक बढ़ जाए।
  2. पारितंत्र-अनुकूली परंपरागत कृषि पद्धतियां और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैंडस्केप), कृषि जैवविविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना
  3. इस प्रकार अभिनिर्धारित GIAHS के सभी भिन्न-भिन्न कृषि उत्पादों को भौगोलिक सूचक (जिओग्रॉफिकल इंडिकेशन) की हैसियत प्रदान करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

65. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के 138 एवं 182 अभिसमय किससे संबंधित हैं?

(a) बाल श्रम
(b) कृषि के तरीकों का वैश्विक जलवायु परिवर्तन से अनुकूलन
(c) खाद्य कीमतों एवं खाद्य सुरक्षा का विनियमन
(d) कार्यस्थल पर लिंग समानता

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

66. सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, निम्नलिखित में से कौन एक, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है? 

(a) एशिया प्रशांत (पैसिफिक) आर्थिक सहयोग
(b) अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व आर्थिक मंच

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

67. UNSC का तात्पर्य है-

(a) संयुक्त राष्ट्र सामाजिक परिषद
(b) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
(c) संयुक्त राष्ट्र वैज्ञानिक परिषद
(d) संयुक्त राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष परिषद

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

68. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है-

(a) 6
(b) 5
(c) 2
(d) 3

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

69. निम्न को सुमेलित करें –

सूची-1 सूची-II
A. डब्ल्यू. टी. ओ. 1. भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए वित्त प्रदान करना।
B. आई.एम.एफ. 2. सामान्यतः व्यापार में मात्रात्मक प्रतिबंधों के उपयोग को निषिद्ध करना।
C. सार्क 3. नम्य ऋणों की स्वीकृति।
D. आई.डी.ए. 4. दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना।

कूट :

  A,B,C,D
(a) 1,2,3,4
(b) 2,3,4,1
(c) 2,1,4,3
(d) 3,2,4,1

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

70. अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक एवं वित्तीय समिति [International Monetary and Financial Committee (IMFC)] के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1.  IMFC विश्व अर्थव्यवस्था से सरोकार रखने वाले विषयों पर चर्चा करता है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को उसके कार्य की दिशा पर सलाह देता है।
  2.  IMFC की बैठकों में विश्व बैंक प्रेक्षक की भांति भाग लेता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

71. निम्नलिखित में से किस एक का मुख्यालय सही दिया गया है?

(a) यू.एन.ओ.         –     लंदन
(b) डब्ल्यू.टी.ओ.    –    जेनेवा
(c) आई.एल.ओ.     –    रोम
(d) एफ.ए.ओ.        –    जेनेवा

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

72. संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 166
(b) 176
(c) 184
(d) 191

 

73. निम्नलिखित में से क्या एक संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्ध नहीं है?

(a) बहुपक्षीय निवेश गारंटी अभिकरण (मल्टीलेटरल इनवेस्टमेंट गारंटी एजेंसी)
(b) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन)
(c) अंतरराष्ट्रीय निवेश विवाद समझौता केंद्र (इंटरनेशनल सेंटर फॉर सैटिलमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट डिस्प्यूट्स)
(d) अंतरराष्ट्रीय निपटारा बैंक (बैंक फॉर इंटरनेशनल सैटिलमेंट)

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

74. भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था-

(a) भारत सहायता क्लब
(b) भारत सहायता बैंक
(c) विश्व बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

75. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए

  1. ब्राजील
  2. मेक्सिको
  3. दक्षिण अफ्रीका

UNCTAD के अनुसार, उपर्युक्त में से कौन-सा/से देश उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं कोटि का/की है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

76. भारत निम्नलिखित में से किसका/किनका सदस्य है?

  1.  एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन)
  2.  दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस)
  3.  पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईस्ट एशिया समिट)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1,2 और 3
(d) भारत इनमें से किसी का सदस्य नहीं है

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

77. निम्नलिखित में से कौन-सा देश एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेंट (एप्टा) का सदस्य नहीं है?

(a) लाओ पी.डी.आर.
(b) चीन
(c) म्यांमार
(d) भारत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

78. ओपेक (ऑर्गनाइजेशन ऑफ दी पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) का निम्नलिखित में से किस पर विशेष बल है?

(a) पेट्रोलियम का उत्पादन
(b) पेट्रोलियम की कीमतों पर नियंत्रण
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

79. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना कब हुई?

(a) 1984 में
(b) 1987 में
(c) 1985 में
(d) 1989 में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

80. सार्क (SAARC) सदस्य देशों को प्रशिक्षण देने हेतु भारतीय अनाज भंडारण प्रबंध एवं अनुसंधान संस्थान स्थित है-

(a) नई दिल्ली
(b) पंतनगर
(c) हापुड़
(d) हैदराबाद

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

81. भारत में सार्क सम्मेलन, सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित किया गया था?

(a) 1986
(b) 1995
(c) 2007
(d) उपरिलिखित में से कोई नहीं

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

82. अधोलिखित में से कौन-सा एक शेष से भिन्न है?

(a) यूनीसेफ
(b) आई.एम.एफ
(c) डब्ल्यू.एच.ओ.
(d) सार्क

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

83. BRICS के रूप में ज्ञात देशों के एक समूह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1.  BRICS का पहला शिखर सम्मेलन रिओ डि जेनेरियो में 2009 में हुआ।
  2.  दक्षिण अफ्रीका BRICS समूह में अंत में शामिल हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

84. ‘ब्रिक’ संघ किस वर्ष ‘ब्रिक्स’ में परिवर्तित हुआ?

(a) 2010
(b) 2015
(c) 2009
(d) 2012

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

85. 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है-

(a) चीन
(b) रूस
(c) ब्राजील
(d) दक्षिण अफ्रीका

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

86. नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) का प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जिजि मेनन
(b) दीपक पारिख
(c) के.वी. कामथ
(d) चंदा कोचर

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

87. ब्रिक्स देशों द्वारा कौन-सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है?

(a) न्यू इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक
(b) न्यू एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) न्यू कॉमर्शियल बैंक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

88. सन् 2001 में ‘ब्रिक’ शब्द को किसने गढ़ा था?

(a) जिम ओ’ नील
(b) बराक ओबामा
(c) जॉन कैनेडी
(d) व्लादिमिर पुतिन

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

89. निम्नांकित ‘ब्रिक्स’ राष्ट्रों में से किसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) रूसी समुदाय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

90. शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, संपन्न हुआ था-

(a) उफा में
(b) डुशान्बे में
(c) ताशकंद में
(d) अस्ताना में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

91. निम्नलिखित देशों में कौन शंघाई-5 का सदस्य नहीं है?

(a) चीन
(b) कजाख्स्तान
(c) रूस
(d) वियतनाम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

92. निम्नलिखित में से कौन गंगा-मेकांग स्वर्णभूमि सहयोग परियोजना का सदस्य नहीं है?

(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) लाओस
(d) वियतनाम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

93. वर्ष 2000 में ‘मेकॉन्ग गंगा सहयोग’ कहां शुरू हुआ था?

(a) लाओस
(b) थाईलैंड
(c) कम्बोडिया
(d) भारत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam. 2020]

 

94. निम्न में से कौन ‘नाफ्टा’ में सम्मिलित नहीं है?

(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) कनाडा
(c) मेक्सिको
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

95. जिस नवीनतम क्षेत्रीय आर्थिक गुट का निर्माण हुआ है, वह है-

(a) ASEAN
(b) COMECON
(c) APEC
(d) NAFTA

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

96. साप्टा (दक्षिण एशियाई वरीयता व्यापार समझौता) का गठन किस वर्ष हुआ था?

(a) 1977
(b) 1993
(c) 1985
(d) 1996

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

97. निम्नलिखित समझौतों पर विचार कीजिए –

I. ISLFTA (भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता)
II. SAFTA (दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र)
III. CECA (भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता)
IV. SAPTA (दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार व्यवस्था)

उपर्युक्त समझौतों का सही कालानुक्रमिक क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) I-III-II-IV
(b) IV-I-II-III
(c) II-I-IV-III
(d) I-II-III-IV

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

98. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

संगठन                                                         मुख्यालय

  1.  एशियाई विकास बैंक                    :           टोक्यो
  2.  एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग    :           सिंगापुर
  3.  दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ        :           बैंकॉक

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

99. निम्नलिखित में से किन देशों ने ‘नामा-11’ का गठन किया है?

(a) विकसित देश
(b) विकासशील देश
(c) कम विकसित देश
(d) विकासशील और कम विकसित देश

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2020]

 

100. जी-15 है-

(a) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(b) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(c) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(d) विश्व के विकासशील देशों का संगठन

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

101. भारत, चीन, ब्राजील एवं अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाए गए समूह को, कहा जाता है-

(a) G-77
(b) G-22
(c) G-55
(d) G-11

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

102. ‘आसियान’ इसके लिए है-

(a) एकेडमी ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस
(b) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट अफ्रीकन नेशंस
(c) एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

103. निम्नलिखित देशों में कौन आसियान (ASEAN) का सदस्य नहीं है?

(a) भारत
(b) इंडोनेशिया
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

104. निम्न में से कौन-सा देश ‘आसियान’ का सदस्य नहीं है?

(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) इंडोनेशिया

[M.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

105. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए –

  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. कनाडा
  3. चीन
  4. भारत
  5. जापान
  6. यू.एस.ए.

उपर्युक्त में से कौन-कौन आसियान (ए.एस.इ.ए.एन.) के ‘मुक्त व्यापार भागीदारों’ में से हैं?

(a) 1, 2, 4 और 5
(b) 3, 4, 5 और 6
(c) 1, 3, 4 और 5
(d) 2, 3, 4 और 6

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

106. ‘रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप’ (Regional Comprehensive Economic Partnership) पद प्रायः समाचारों में देशों के एक समूह के मामलों के संदर्भ में आता है। देशों के उस समूह को क्या कहा जाता है?

(a) G 20
(b) ASEAN
(c) SCO
(d) SAARC

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.