पर्यटन स्थल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पर्यटन स्थल) सूची-II (राज्य)
A. चकराता 1. असम
B. हफ्लांग 2. पश्चिम बंगाल
C. कालिमपोग 3. उत्तराखंड
D. कुफरी 4. हिमाचल प्रदेश

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Pre) 2003, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

2. सूची I तथा सूची II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (राज्य) सूची II (पर्यटक केंद्र)
A. जम्मू एवं कश्मीर 1. उडवाड़ा
B. हिमाचल प्रदेश 2. प्वाइंट कैलीमर
C. गुजरात 3. गुलमर्ग
D. तमिलनाडु 4. कसौली

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 2, 4, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) हिमाचल प्रदेश 1. औली
(B) उत्तराखंड 2. ऊटी
(C) कर्नाटक 3. कीलांग
(D) तमिलनाडु 4. चिकमंगलूर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

4. निम्नलिखित स्थलों/स्मारकों पर विचार कीजिए।

1. चम्पानेर-पावागढ़ पुरातत्वीय उद्यान
2. छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, मुंबई
3. मामल्लपुरम
4. सूर्य मंदिर (कोणार्क मंदिर)

उपर्युक्त में से कौन से UNESCO की विश्व विरासत स्थल सूची में सम्मिलित हैं? 

(a) 1, 2 और 3
(b) 1,3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

5. भारत में निम्नलिखित नगरों में से किसे ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं?

(a) मैसूर
(b) जयपुर
(c) चंडीगढ़
(d) श्रीनगर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) जयपुर  –  गुलाबी नगर
(b) उज्जैन –  महाकाल का नगर
(c) कोलकाता –  आनन्द का नगर
(d) जैसलमेर –  झीलों का नगर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है-

(a) बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर
(b) तिरुमल्ला पहाड़ी पर
(c) नन्दी पहाड़ी पर
(d) चामुण्डी पहाड़ी पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

8. भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने भारत में पर्यटन को प्रोत्साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है-

(a) ईश्वर का देश
(b) पूर्व का मोती
(c) सुन्दर भारत
(d) अतुल्य भारत

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

9. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?

(a) कुलधारा
(b) धनुषकोडि
(c) लखपत
(d) चरखारी

[U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015]

 

11. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

(तीर्थस्थान)  –  (अवस्थिति)
(1) श्रीशैलम  –  नल्लमला पहाड़ियां
(2) ओंकारेश्वर  –  सतमाला पहाड़ियां
(3) पुष्कर  –  महादेव पहाड़ियां

उपर्युक्त में से कौन-सा/युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1 (d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

12. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (चारागाह/हिल स्टेशन) सूची -II (स्थिति/राज्य)
A. बन्नी चारागाह 1. उत्तराखंड
B. बग्याल चारागाह 2. जम्मू एवं कश्मीर
C. खज्जियार 3. गुजरात
D. पहलगाम 4. हिमाचल प्रदेश

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 2, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.