मानव विकास – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सामाजिक विकास की तीन अवस्थाओं का सिद्धांत मूलतः किसने प्रतिपादित किया था?

(a) कार्ल मार्क्स
(b) टालकॉट पार्सन्स
(c) हर्बर्ट स्पैन्सर
(d) आगस्त कॉम्टे

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

2. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। धनात्मक संबंध हैं।

कथन (A) : मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) एवं सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर आधारित भारतीय राज्यों की वरीयता में
कारण (R) : एसडीजी लक्ष्यों के आधारभूत आयाम शिक्षा एवं स्वास्थ्य से घनिष्ठता के साथ अंतर्संबंधित है।

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

3. जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक (पी.क्यू.एल.आई.) किसके द्वारा विकसित किया गया है?

(a) मौरिस डी. मौरिस
(b) यू.एन.डी.पी.
(c) महबूब-उल-हक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

4. भारतीय सामाजिक संरचना के मुख्य लक्षण हैं –

(i) ग्रामों में अधिक जनसंख्या
(iii) विभिन्न जातियां
(ii) विभिन्न धर्म
(iv) निर्धनता

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i), (iii) और (iv)
(c) (iii) और (iv)
(d) (ii) और (iv)

[U. P. R. O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

5. राष्ट्रव्यापी स्तनपान कार्यक्रम ‘मां’ किस संघीय मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है?

(a) जनजातीय मामलों का मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(d) आयुष मंत्रालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

6. मानव विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है-

(a) पोषण संबंधी स्थिति, जीवन की गुणवत्ता एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद
(b) निर्धनता, जीवन प्रत्याशा एवं शैक्षिक उपलब्धि
(c) जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद
(d) मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

7. संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक किसके द्वारा विकसित किया गया है?

(a) महबूब-उल-हक
(b) जगदीश भागवती
(c) जोसेफ स्टिाद्दलज
(d) अमर्त्य सेन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

8. विकास के मानवीय पक्ष पर निम्नलिखित में से किस एक ने सबसे पहले ध्यान केंद्रित किया?

(a) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(b) समन्वित ग्रामीण विकास योजना
(c) विश्व विकास प्रतिवेदन
(d) सामुदायिक विकास योजना

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

9. निम्न में से कौन-सा क्रम सही है, जिसमें दर्शित विकास के मापकों को प्रस्तावित किया गया?

(a) प्रति व्यक्ति आय, HDI, PQLI
(b) PQLI, HDI, प्रति व्यक्ति आय
(c) प्रति व्यक्ति आय, PQLI, HDI
(d) HDI (मानव विकास सूचकांक), प्रति व्यक्ति आय, PQLI (भौतिक जीवन स्तर सूचकांक)

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

10. यू.एन.डी.पी. का बहुआयामी निर्धनता सूचकांक कितने प्रत्ययों (इन्डिकेटर्स) से बना है?

(a) आठ
(b) दस
(c) बारह
(d) चौदह

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

11. मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष की मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?

(a) 1994
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1997

[I.A.S. (Pre) 1998]

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

12. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

1. शिक्षा का अधिकार
2. समानता के साथ सार्वजनिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार
3. भोजन का अधिकार

“मानव अधिकारों की व्यापक उद्घोषणा” के अंतर्गत उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से अधिकार मानव अधिकार/अधिकारों में आता है/आते हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

13. कथन (A): मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से केरल का प्रथम स्थान है।
कारण (R) : इसकी बेरोजगारी दर देश में उच्चतम है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.