होमरूल लीग आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?

(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) तिलक

[U.P P.C.S. (Pre) 1991, U.P P.C.S. (Pre) 1993]

 

2. 1915-16 में दो होमरूल लीग आरंभ की गई थी, नेतृत्व में-

(a) तिलक एवं एनी बेसेंट के
(b) तिलक एवं अरबिंद घोष के
(c) तिलक एवं लाला लाजपत राय के
(d) तिलक एवं बिपिन चंद्र पाल के

[U.P U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

3. एनी बेसेंट मुख्यतः संबद्ध रही हैं-

(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(b) गृहशासन आंदोलन से
(c) खिलाफत आंदोलन से
(d) असहयोग आंदोलन से

[U.P P.C.S. (Mains) 2010]

 

4. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आंदोलन जो भारत में लोकप्रिय हुआ था, वह था-

(a) स्वदेशी एवं बहिष्कार आंदोलन
(b) होमरूल आंदोलन
(c) पृथकतावादी आंदोलन
(d) स्वराजिस्ट पार्टी आंदोलन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

5. निम्नलिखित में किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एनी बेसेंट
(c) एम. सुब्रह्मण्यम अय्यर
(d) टी. एस. अल्कॉट

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

6. निम्नलिखित में से कौन होमरूल आंदोलन से नहीं जुड़ा था?

(a) सी.आर. दास
(b) एस. सुब्रह्मण्यम अय्यर
(c) एनी बेसेंट
(d) बी.जी. तिलक

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

7. किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके ?

(a) कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
(b) 1920 का बंबई में होने वाला ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन
(c) 1918 में होने वाली प्रथम यू.पी. किसान सभा
(d) 1938 में नागपुर का संयुक्त ए.आई.टी.यू.सी. और एन.एफ. टी.यू. सभा

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

8. होमरूल आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नए चरण के आरंभ का द्योतक था, क्योंकि-

(a) इसने देश के सामने स्वशासन (Self-government) की एक ठोस योजना रखी।
(b) आंदोलन का नेतृत्व गांधीजी के हाथ में आ गया।
(c) हिंदुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारंभ किया।
(d) इसने अतिवादियों और उदारवादियों के बीच पुनर्मल स्थापित किया।

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

9. होमरूल लीग के संबंध में निम्नलिखित में से क्या असत्य है?

(a) सबसे पहले इसकी योजना एनी बेसेंट ने वर्ष 1914-15 में प्रस्तुत की थी।
(b) तिलक की होमरूल लीग महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रांत एवं बरार तक सीमित थी।
(c) तिलक द्वारा स्थापित होमरूल लीग अधिक शक्तिशाली थी।
(d) तिलक और बेसेंट के मतभेदों के उपरांत दोनों लीग बनी रही।

[U.P P.C.S. (Pre) 2004]

 

10. तिलक तथा एनी बेसेंट द्वारा बनाए गए होमरूल लीगों को एक में मिला दिया गया था-

(a) 1916 में
(b) 1918 में
(c) 1920 में
(d) 1923 में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

11. निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था?

(a) एनी बेसेंट
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) माइकल मधुसूदन दत्त
(d) आर. पाम दत्त

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

12. एनी बेसेंट-

1. होमरूल आंदोलन प्रारंभ करने के लिए उत्तरदायी थीं।
2. थियोसोफिकल सोसाइटी की संस्थापिका थीं।
3. इंडियन नेशनल कांग्रेस की एक बार अध्यक्षा थीं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, और 3

I.A.S. (Pre) 2013

 

13. 1920 में निम्नलिखित में से किसने अपना नाम परिवर्तित कर “स्वराज्य सभा” रख लिया?

(a) ऑल इंडिया होमरूल लीग
(b) हिंदू महासभा
(c) साउथ इंडियन लिबरल फेडरेशन
(d) द सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.