गवर्नर/गवर्नर जनरल/वायसराय – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. रॉबर्ट क्लाइव बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
2. विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

2. निम्न कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) जन प्रशासन की नींव वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा मजबूती से रखी गई जिस पर ऊपरी संरचना कॉर्नवालिस ने की।
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी की असैनिक और सैनिक सुधार करने का श्रेय क्लाइव को था।
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक सबसे बड़े ब्रिटिश शासकों में से एक था, क्योंकि उसने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य को संगृहीत किया।
(d) लॉर्ड डलहौजी ने घ्युति के सिद्धांत के आधार पर ब्रिटिश साम्राज्य में समृद्ध क्षेत्र जोड़े।

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

3. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) सी. स्लीमैन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड मेयो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

4.अंग्रेजों के विरुद्ध ‘बनारस विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?

(a) शुजाउद्दौला
(b) आसफउद्दौला
(c) राजा चेत सिंह
(d) राजा महीप नारायण सिंह

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

5. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(b) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड बेटिक

[U.P.P.S.C. (R.L.) 2014]

 

6. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की नीति संबंधित है-

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स से
(b) लॉर्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लॉरेंस से
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

7. निम्नलिखित में किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली (Dual Government) को समाप्त किया?

(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005, 41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

8. किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड क्लाइव
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलेजली

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

9. वेलोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?

(a) वेलेजली
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) सर जॉर्ज बालों
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

10. भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?

(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड एटली
(d) लॉर्ड कर्जन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

11. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेंनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया, जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) वेलेजली
(c) कॉर्नवालिस
(d) विलियम बेटिक

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

12. 18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में किसे प्रायः “कंपनी बहादुर की शानो-शौकत” का स्थानीय प्रतिनिधि कहा जाता था?

(a) कोतवाल
(b) दरोगा
(c) अमला
(d) जमींदार

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

13. लॉर्ड कॉर्नवालिस की कब्र कहां स्थित है?

(a) गाजीपुर
(b) बलिया
(c) वाराणसी
(d) गोरखपुर

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

14. लॉर्ड वेलेजली द्वारा लागू की गई सहायक संधि व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू नहीं होता?

(a) दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना
(b) भारत को नेपोलियन के खतरे से सुरक्षित रखना
(c) कंपनी के लिए एक नियत आय का प्रबंध करना
(d) भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

15. लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला  मराठा सरदार था-

(a) पेशवा बाजीराव II
(b) रघुजी भोंसले
(c) दौलतराव सिंधिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

16. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक था-

(a) अवध का नवाब
(b) हैदराबाद का निजाम
(c) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(d) ट्रावनकोर का राजा

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

17. निम्न में से ‘सहायक संधि’ स्वीकार नहीं की थी-

(a) हैदराबाद के निजाम ने
(b) इंदौर के होल्कर राज्य ने
(c) जोधपुर के राजपूत राज्य ने
(d) मैसूर के शासक ने

[U.P. P.C.S.(Spl) (Mains) 2004]

 

18. भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

19. निम्नांकित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) बक्सर का युद्ध – 1764
(b) सहायक संधि – 1863
(c) भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार – 1833
(d) ब्रिटिश नागरिकों एवं कंपनियों के लिए भारत में व्यापार का खोला जाना – 1813

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

20. उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, नीचे लिखे गवर्नर जनरलों में से किस एक ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

21. आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था, वह है-

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

22. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) हेक्टर मुनरो  –  बक्सर का युद्ध
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स  –  आंग्ल-नेपाल युद्ध
(c) लॉर्ड वेलेजली  –  चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस  –  तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, U.P.P.C.S (Pre) 2017]

 

23. सर टॉमस मुनरो किन वर्षों में मद्रास के गवर्नर रहे?

(a) 1820 – 1827 ई.
(b) 1819 – 1826 ई.
(c) 1822 – 1829 ई.
(d) 1818 – 1825 ई.

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

24. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था?

(a) लॉर्ड वेलेजली ने
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(c) लॉर्ड विलियम बेटिक ने
(d) लॉर्ड हार्डिंग ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

25. निम्नलिखित बंगाल के गवर्नर जनरलों में से कौन एक तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध से संबद्ध है?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) सर जॉन शोर
(d) लॉर्ड विलियम कैवेन्डिस बेंटिक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

26. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था?

(a) जनरल हेनरी फ्रेंडरगास्ट
(b) कैप्टन स्लीमैन
(c) एलेक्जेंडर बर्न्स
(d) कैप्टन रॉबर्ट पेम्बरटन

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

27. निम्न में से कौन-से सामाजिक सुधार विलियम बेंटिक ने प्रारंभ किए?

1. सती प्रथा का उन्मूलन
2. दास प्रथा का उन्मूलन
3. धर्म परिवर्तन के कारण अयोग्यता के प्रावधान को हटाना
4. ठगों के संगठित गिरोहों का दमन

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 1, 2, 3 और 4
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre), (Re-Exam), 2021]

 

28. सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई ?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) विलियम बेटिक
(d) लॉर्ड कैनिंग

[M.P. P.C.S. (Pre) 1993, M.P. P.C.S. (Pre) 1998, U.P. P.C.S. (Pre) 1990, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

29. ‘हिल एसेंबली प्लान’ किसके द्वारा आदिवासी उन्नति के लिए किया गया था?

(a) टि. विलकिसन
(b) क्लीवलैंड
(c) लॉर्ड विलियम बॅटिंक
(d) लॉर्ड मैकॉले

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

30. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?

(a) 1764 ई.
(b) 1789 ई.
(c) 1858 ई.
(d) 1868 ई.

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

31. लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय निम्न में से किस रीति से हुआ था?

(a) अपहरण की नीति द्वारा
(b) युद्ध द्वारा
(c) सहायक संधि द्वारा
(d) कुप्रशासन के कारण

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990, U.P. P.C.S. (Pre) 1991, U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

32. निम्न में किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?

(a) सिंध
(b) ग्वालियर
(c) अवध
(d) सतारा
(e) उपर्युक्त में से कोई में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C (Pre.) 2017]

 

33. जेम्स एंडूज रैम्जे भारत के किस गवर्नर जनरल का वास्तविक नाम था?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड नॉर्थ
(d) लॉर्ड कर्जन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre.) 2016]

 

34. अंग्रेजों द्वारा सिंध विजय संपन्न हुआ-

(a) लॉर्ड एलेनबरो के समय
(b) लॉर्ड हार्डिन्ग के समय
(c) लॉर्ड ऑकलैंड के समय
(d) लॉर्ड एमहर्स्ट के समय

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

35. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?

(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड आकलैंड

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

36. निम्नलिखित में से कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था, जब अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?

(a) जेम्स आउट्रम
(b) डब्ल्यू.एच. स्लीमैन
(c) बिशप आर. हेबर
(d) जनरल लो

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

37. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड लिटन

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

38. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की?

(a) ईस्टर्न रेलवे
(b) ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
(c) मद्रास रेलवे
(d) अक्च तिरहुत रेलवे

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

39. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ-

(a) डफरिन के समय में
(b) डलहौजी के समय में
(c) लिटन के समय में
(d) कर्जन के समय में

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

40.पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे-

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) जॉर्ज ऑकलैंड
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

41. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) सर हेनरी हार्डिंग
(d) लॉर्ड लॉरेंस

[U.P. Lower Suh. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

42. 1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था-

(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक ने
(b) लॉर्ड कैनिंग ने
(c) लॉर्ड बर्नहम ने
(d) सर हरकोर्ट बटलर ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

43. अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को पुनः स्थापित किया था-

(a) 1858 के भारत सरकार के अधिनियम ने
(b) लॉर्ड कैनिंग ने
(c) 1860 में सनद के जारी किए जाने से
(d) 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा ने

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

44. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-

(a) 1858 में
(b) 1876 में
(c) 1877 में
(d) 1885 में

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

45. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस ने
(b) लॉर्ड एलेनबरो ने
(c) लॉर्ड विलियम बेटिक ने
(d) सर जॉन शोर ने

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010, U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008, U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

46. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस  –  स्थायी बंदोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली  –  चतुराईपूर्ण निष्क्रियता
(c) लॉर्ड डलहौजी  –  सहायक संधि
(d) लॉर्ड कैनिंग  –  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

47. निम्नांकित में से सही सुमेलित नहीं है?

(a) लॉर्ड कार्नवालिस  –  स्थायी बंदोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली  –  सहायक संधि प्रणाली
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स  –  द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक  –  1829 का सत्रहवां रेग्युलेशन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

48. निम्नलिखित में से किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ वर्ष 1817-18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी?

(a) डेविड ऑक्टरलोनी
(b) चार्ल्स मेटकॉफ
(c) ऑर्थर वेलेजली
(d) जॉन जॉर्ज

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

49. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस  –  स्थायी बंदोबस्त
(b) लॉर्ड वेलेजली  –  सहायक संधि प्रणाली
(c) सर जॉन शोर  –  आंग्ल-नेपाल युद्ध
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स  –  तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

50. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) लॉर्ड एलेनबरो  –  अवध का विलीनीकरण
(b) लॉर्ड डलहौजी  –  सिंघ का विलीनीकरण
(c) लॉर्ड वेलेजली  –  चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) सर जॉन शोर  –  तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

51. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) लॉर्ड डलहौजी  –  अवध का विलीनीकरण
(b) लॉर्ड डफरिन  –  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक  –  चार्टर एक्ट, 1833 का पारित होना
(d) लॉर्ड लिटन  –  प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध का प्रारंभ होना

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

52. निम्न में से कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता’ की नीति के साथ जुड़ा है?

(a) विलियम बेटिक
(b) लॉर्ड कैनिग
(c) लॉर्ड मेयो
(d) जॉन लॉरेंस

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

53. भारत में ‘वित्तीय विकेंद्रीकरण’ किसने प्रारंभ किया था?

(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) चार्ल्स मेटकॉफ
(d) लॉर्ड मेयो

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

54. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई-

(a) लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
(b) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में
(c) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में
(d) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

55. किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी?

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड मिटो

[U.P.P.C.S. (Pre) 2004, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

56. अफगानिस्तान के प्रति एक जोशभरी ‘अग्र (फॉरवर्ड) नीति का अनुसरण करने वाला गवर्नर जनरल था-

(a) मिंटो
(b) डफरिन
(c) एल्गिन
(d) लिटन

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

57. कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मेयो

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

58.भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं 1882 ई. में सशक्त की गई थीं-

(a) जॉर्ज बार्लो द्वारा
(b) लॉर्ड रिपन द्वारा
(c) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(d) लॉर्ड लिटन द्वारा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

59. इल्बर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?

(a) भारतीयों द्वारा हथियार लेकर चलने पर कुछ प्रतिबंधों का लागू किया जाना
(b) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लागू किया जाता
(c) यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाया जाना
(d)आयातित सूती कपड़े पर लगाए गए शुल्क का हटाया जाना

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

60. किसकी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्यावधि के घंटों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्राधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्टरी अधिनियम का अभिग्रहण किया गया?

(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कैनिंग

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. फैक्टरी एक्ट, 1881 औद्योगिक कामगारों की मजदूरी नियत करने के लिए और कामगारों को मजदूर संघ बनाने देने की दृष्टि से पारित किया गया था।
2. एन. एम. लोखंडे ब्रिटिश भारत में मजदूर आंदोलन संगठित करने में अग्रगामी थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

62. निम्नलिखित में से किसे भारत में ‘स्थानीय स्वायत्त शासन’ का जनक माना जाता है?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड रिपन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

63. सूची-I को सूची-II से मिलाइए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(1) क्लाइव A. प्रेस पर से प्रतिबंध हटाना
(2) बेंटिक B. बंग विभाजन
(3) चार्ल्स मेटकाफ C. बंगाल में दोहरा शासन
(4) कर्जन D. अंग्रेजी शिक्षा

कूट :
1 2 3 4

(a) C, D, A, B
(b) D, A, C, B
(c) B, D, C, A
(d) C, B, A, D

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

64. सूची-I को सूची-II से मिलाइए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची I  सूची II
1. लॉर्ड डलहौजी  A. सती प्रथा का निषेध
II. लॉर्ड विलियम बेंटिक  B. स्वायत्त शासन
III. लॉर्ड रिपन  C. बंगाल का विभाजन
IV. लॉर्ड कर्जन  D. व्यपगत का सिद्धांत

कूट:
  I II III IV

(a) D, A, B, C
(b) D, B, A, C
(c) A, B, C, D
(d) C, A, B, D

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

65. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (गवर्नर-जनरल और घटना) सुमेलित है?

(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस-रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) लॉर्ड वेलेजली-स्थायी बंदोबस्त
(c) लॉर्ड एलेनबरो-सिंध का विलय
(d) लॉर्ड डलहौजी-प्रथम अफगान युद्ध

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

66. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके काल में हुई थी?

(a) वॉरेन हेस्टिग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

[U.P. Lower (Pre) 2009]

 

67. निम्नलिखित में से किसने ‘पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग’ की स्थापना की थी?

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड हार्डिग
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2018]

 

68. प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था?

(a) लॉर्ड मिंटो
(b) लॉर्ड लिनलिथगो
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड कैनिंग

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005, U.P.U.D.A/L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

69. भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?

(a) बी.जी. तिलक
(b) जी.के. गोखले
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) एनी बेसेंट

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

70. इम्पीरियल कैडेट कॉर्न्स की स्थापना किसने की?

(a) लॉर्ड मिंटो
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड रिपन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) Exam. 2017]

 

71. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान निम्नलिखित वायसरायों पर विचार कीजिए-

1. लॉर्ड कर्जन
2. लॉर्ड हार्डिंग
3. लॉर्ड चेम्सफोर्ड
4. लॉर्ड इरविन

उपर्युक्त की पदावधियों का सही कालानुक्रम है-

(a) 1–2–3–4
(b) 2–4–1–3
(c) 1–4–2–3
(d) 2–3–1–4

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

72. असैनिक प्रशासन 1905 के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. लॉर्ड कर्जन ने प्रांतीय सीमाओं को पुनर्गठित करने का निर्णय लिया।
2. पूर्वी बंगाल और आसाम नामक एक नया प्रांत बनाया गया।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

73. ‘फूट डालो और राज्य करो’ की रणनीति अपनाई गई थी-

(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(b) लॉर्ड मिंटो द्वारा
(c) लॉर्ड डलहौजी द्वारा
(d) लॉर्ड वेलेजली द्वारा

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

74. “मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है । और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनूं।” यह किसने लिखा ?

(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिंटो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.C.S. (Pre) 2016]

 

75. इनमें से किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले ‘पृथक निर्वाचन मंडल’ की व्यवस्था, मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की?

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड मिंटो

[M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

76. निम्नलिखित में से कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था?

(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड कैनिग
(c) लॉर्ड इर्विन
(d) लॉर्ड रीडिंग

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

77. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है-

(a) पिट्स इंडिया एक्ट  –  वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स  –  डलहौजी
(c) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट  –  कर्जन
(d) इल्बर्ट बिल  –  रिपन

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

78. ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ?

(a) लॉर्ड मिंटो
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड रीडिंग

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

79. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(A) चूक का सिद्धांत हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स)  (1) कर्जन
(B) बंगाल का विभाजन  (2) क्लाइव
(C) बंगाल में दोहरा शासन  (3) डलहौजी
(D) सामाजिक सुधार  (4) बैंटिक

कूट :
A B C D

(a) 2, 3, 1, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 2, 3, 4, 1

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

80. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. बंगाल में फोर्ट विलियम प्रेसीडेंसी का गवर्नर जनरल (रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773 के अधीन) 1. आर्किबाल्ड पर्सिवल वेवेल, बाइकाउंट और अर्ल वेवेल
B. भारत का गवर्नर जनरल (चार्टर एक्ट, 1833 के अधीन) 2. जेम्स एंडूज ब्राउन रैम्जे, डलहौजी का अर्ल और मार्विकस
C. भारत का गवर्नर जनरल और वायसराय (इंडियन काउंसिल एक्ट, 1858 के अधीन) 3. चार्ल्स कार्नवालिस, कार्नवालिस का दूसरा अर्ल और पहला मार्विकस
D. गवर्नर जनरल और सम्राट का प्रतिनिधि (गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के अधीन) 4. गिलबर्ट जॉन इलियट-मरे-कीनिन्मांड, मिंटो का अर्ल

कूट :

(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-5
(b) A-3, B-4, C-1, D-S
(d) A-4, B-2, C-3, D-1

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

81. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I सूची -II
(स्थान)  अंग्रेजों द्वारा विलय का वर्ष)
A. संभलपुर 1. 1848
B. सतारा  2. 1849
C. अवघ  3. 1854
D. झांसी  4. 1856

कूट:
A B C D

(a) 2, 1, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 3, 1, 4, 2

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017, U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.