गवर्नर/गवर्नर जनरल/वायसराय वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था? लॉर्ड क्लाइव
2 अंग्रेजों के विरुद्ध ‘बनारस विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?
बनारस विद्रोह’ राजा चेत सिंह द्वारा 1781 ई. में किया गया था।
3 कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था? लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स
4 ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ की नीति संबंधित है –
‘सुरक्षा सेल’ नीति की शुरुआत वॉरेन हेस्टिंग्स और वेलेस्ले ने की थी।
5 किसने बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली (Dual Government) को समाप्त किया?
6 किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया? वॉरेन हेस्टिंग्स
7 वेलोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था? सर जॉर्ज बालों
8 भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की? लॉर्ड कॉर्नवालिस
9 किस गवर्नर जनरल ने भारत की सिविल सेवा (कोवेंनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया, जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई? कॉर्नवालिस
10 18वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में किसे प्रायः “कंपनी बहादुर की शानो-शौकत” का स्थानीय प्रतिनिधि कहा जाता था? दरोगा
11 लॉर्ड कॉर्नवालिस की कब्र कहां स्थित है? गाजीपुर
12 लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था – पेशवा बाजीराव II
13 सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक था – अवध का नवाब
14 ‘सहायक संधि’ स्वीकार नहीं की थी – इंदौर के होल्कर राज्य ने
15 भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया? लॉर्ड वेलेजली
16 उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे, किस गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी? लॉर्ड वेलेजली
17 आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था, वह है – लॉर्ड हेस्टिंग्स
18 तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था? लॉर्ड विलियम बेटिक ने
19 बंगाल के गवर्नर जनरलों में से कौन तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध से संबद्ध है? लॉर्ड कॉर्नवालिस
20 ठगों के दमन में कौन संबद्ध था? कैप्टन स्लीमैन
21 सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई ? विलियम बेटिक
22 ‘हिल एसेंबली प्लान’ किसके द्वारा आदिवासी उन्नति के लिए किया गया था? क्लीवलैंड
23 किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया? 1789 ई.
24 लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय किस रीति से हुआ था? कुप्रशासन के कारण
25 किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था? ग्वालियर
26 जेम्स एंडूज रैम्जे भारत के किस गवर्नर जनरल का वास्तविक नाम था? लॉर्ड डलहौजी
27 अंग्रेजों द्वारा सिंध विजय संपन्न हुआ – लॉर्ड एलेनबरो के समय
28 सिक्किम का भारत में विलय किसने किया? लॉर्ड डलहौजी
29 कौन अवध का ब्रिटिश रेजीडेंट था, जब अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ? जेम्स आउट्रम
30 भारत में प्रथम रेलवे लाइन किस ब्रिटिश गवर्नर के समय बिछाई गई थी? लॉर्ड डलहौजी
31 किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारंभ की? ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे
32 ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ – डफरिन के समय में
33 पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845-1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे – लॉर्ड डलहौजी
34 विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया? लॉर्ड कैनिंग
35 1 नवंबर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था – लॉर्ड कैनिंग ने
36 अपने पुत्र के स्थान पर दूसरे उत्तराधिकारी को गोद लेने के अधिकार को पुनः स्थापित किया था – 1858 की साम्राज्ञी की घोषणा ने
37 महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया – 1877 में
38 किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था? लॉर्ड एलेनबरो ने
39 किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ वर्ष 1817-18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी? चार्ल्स मेटकॉफ
40 कौन ‘चतुराईपूर्ण निष्क्रियता’ की नीति के साथ जुड़ा है? जॉन लॉरेंस
41 भारत में ‘वित्तीय विकेंद्रीकरण’ किसने प्रारंभ किया था? लॉर्ड मेयो
42 भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई – लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में (1869-72)
42 किस वायसराय की हत्या अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में (जब वे भ्रमण पर थे) एक दंडित अपराधी द्वारा की गई थी? लॉर्ड मेयो
43 अफगानिस्तान के प्रति एक जोशभरी ‘अग्र (फॉरवर्ड) नीति का अनुसरण करने वाला गवर्नर जनरल था – लिटन
44 कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा? लॉर्ड कर्जन
45 भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं 1882 ई. में सशक्त की गई थीं – लॉर्ड रिपन द्वारा
46 इल्बर्ट बिल विवाद किससे संबंधित था?
यूरोप के लोगों के मामलों की सुनवाई करने के लिए भारतीय न्यायाधीशों पर लगाई गई अयोग्यताओं को हटाया जाना
47 किसकी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्यावधि के घंटों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्राधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्टरी अधिनियम का अभिग्रहण किया गया? लॉर्ड रिपन द्वारा
48 किसे भारत में ‘स्थानीय स्वायत्त शासन’ का जनक माना जाता है? लॉर्ड रिपन
49 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना किसके काल में हुई थी? लॉर्ड कर्जन
50 प्राचीन स्मारक संरक्षण एक्ट किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था? लॉर्ड कर्जन
51 भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी? जी.के. गोखले
52 इम्पीरियल कैडेट कॉर्न्स की स्थापना किसने की? लॉर्ड कर्जन
53 ‘फूट डालो और राज्य करो’ की रणनीति अपनाई गई थी –
लॉर्ड कर्जन और लॉर्ड मिंटो के समय में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेदों का फायदा उठाने के लिए
54 “मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है । और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शांतिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनूं।” यह किसने लिखा ? लॉर्ड कर्जन
55 किस गवर्नर जनरल ने सबसे पहले ‘पृथक निर्वाचन मंडल’ की व्यवस्था, मुसलमानों को जीतने व उन्हें कांग्रेस के विरुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की? लॉर्ड मिंटो
56 कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था? लॉर्ड रीडिंग
57 ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ? लॉर्ड हार्डिंग

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.