भौगोलिक उपनाम – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. रूस के किस शहर को ‘उत्तर का वेनिस’ कहा जाता है?

(a) व्लादिवोस्तोक
(b) सेंट पीटर्सबर्ग
(c) नोवोसिबिर्क
(d) मॉस्को
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

66 B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020

 

2. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है-

(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) भूमध्य रेखा पर
(d) कर्क रेखा पर

U.P.P.C.S. (Pre) 1990

 

3. निम्नलिखित में से कौन ‘पक्षियों का महाद्वीप’ के नाम से जाना जाता है?

(a) यूरोप
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिणी अमेरिका
(d) एशिया

U.P.P.C.S. (Pre) 1994

 

4. सुमेलित कीजिए-

A. नियाग्रा प्रपात 1. पामीर
B. हजारों झीलों की भूमि 2. पेरिस
C. एफिल टॉवर 3. फिनलैंड
D. विश्व की छत 4. न्यूयॉर्क राज्य

    A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 4, 1, 3, 2

R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994

 

5. निम्नांकित को सुमेल कीजिए-

A. अंध महाद्वीप 1. फिनलैंड
B. विश्व की छत 2. बहरीन
C. हजारों झीलों का देश 3. अफ्रीका
D. मोतियों का द्वीप 4. पामीर

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4

R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997

 

6. निम्नलिखित में से कौन ‘धूम्रनगर’ के नाम से जाना जाता है?

(a) कोलकाता
(b) शिकागो
(c) लंदन
(d) लैनझाऊ

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. ‘पूर्वी समुद्र की स्वामिनी’ का नाम है-

(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) बर्मा
(d) भारत

[38th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

8. दक्षिण अमेरिका का वह कौन-सा नगर है जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?

(a) सैन्टियागो
(b) ब्यूनस आयर्स
(c) मेक्सिको सिटी
(d) रियो-डी-जनेरो

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

9. संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ब्लू ग्रास स्टेट भी कहा जाता है?

(a) कैलिफोर्निया
(b) केनटुकी
(c) मॉनटाना
(d) टेक्सास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

10. टर्की का कौन-सा नगर ‘पश्चिम का द्वार’ कहलाता है?

(a) अदन
(b) अंकारा
(c) इस्तांबुल
(d) इजमीर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005, U.P.P.C.S. (GIC) 2010]

 

11. किस देश को ‘श्वेत हाथी की भूमि’ कहा जाता है?

(a) चीन
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) दक्षिण कोरिया

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

12. सूर्योदय का देश नाम से कौन देश प्रसिद्ध है?

(a) नॉर्वे
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) फिनलैंड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991, M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

13. निम्न देशों में से किसे ‘झीलों की वाटिका’ कहा जाता है?

(a) पोलैंड
(b) फिनलैंड
(c) नीदरलैंडस
(d) स्विट्जरलैंड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर, नहरों का शहर कहलाता है?

(a) एम्स्टर्डम
(b) रोम
(c) वेनिस
(d) एथेंस

[M.P.P.C.S (Pre.) 2012]

 

15. निम्नलिखित में से किसे ‘स्वर्ण द्वार का नगर’ कहा जाता है?

(a) पेरिस
(b) एमस्टर्डम
(c) मुंबई
(d) सैन फ्रांसिस्को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

16. निम्न में से किस नगर को ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता है?

(a) नागोया
(b) टोकियो
(c) सेन्डई
(d) ओसाका

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

17. निम्नलिखित में से किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है?

(a) बैकाल झील को
(b) ग्रेट बेयर झील को
(c) करदा झील को
(d) लिंकनबर झील को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

18. निम्नलिखित में से किसको ‘प्रातःकालीन शांत स्थल’ कहा जाता है?

(a) फिलीपींस को
(b) जापान को
(c) ताइवान को
(d) कोरिया को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

19. निम्नलिखित में से किसे ‘यूरोप की तेल राजधानी’ कहा जाता है?

(a) बेलफास्ट
(b) एबरडीन
(c) लीड्स
(d) लिवरपूल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

20. निम्नलिखित में से किस द्वीप को ‘वादे की भूमि” के रूप में जाना जाता है?

(a) क्यूबा
(b) जावा
(c) सुलावेसी
(d) मिंडानाओ

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.