गांधी-इर्विन समझौता – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. गांधी-इर्विन समझौता हुआ मुख्य रूप से-

(a) गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस की भागीदारी सहज करने के लिए
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन समाप्त करने के लिए
(c) गांधीजी द्वारा किया गया आमरण अनशन तोड़ने के लिए
(d) नमक पर कर समाप्त करने के लिए

[U.P. Lower Sub.(Pre) 1998]

 

2. प्रसिद्ध ‘गांधी-इर्विन समझौता’ किस वर्ष हुआ था?

(a) 1929 ई.
(b) 1930 ई.
(c) 1931 ई.
(d) 1932 ई.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam), 2021]

 

3. गांधी-इर्विन समझौते में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित था/थे?

1. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कांग्रेस को आमंत्रित करना।
2. असहयोग आंदोलन के संबंध में जारी किए गए अध्यादेशों को वापस लेना
3. पुलिस की ज्यादतियों की जांच करने हेतु गांधीजी के सुझाव की स्वीकृति
4. केवल उन्हीं कैदियों की रिहाई जिन पर हिंसा का अभियोग नहीं था

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

4. गांधी-इर्विन समझौते पर हस्ताक्षर हुए-

(a) 1931 में
(b) 1935 में
(c) 1942 में
(d) 1919 में

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

5. निम्नलिखित में से किसका स्थगन गांधी-इर्विन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?

(a) असहयोग आंदोलन
(b) खिलाफत आंदोलन
(c) गोलमेज सम्मेलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

6. गांधी-इर्विन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(a) मोतीलाल नेहरू
(c) तेज बहादुर सप्रू
(b) मदन मोहन मालवीय
(d) चिंतामणि

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

7. निम्नलिखित व्यक्तियों में किसने इर्विन तथा गांधी को ‘दो महात्मा’ कहा था?

(a) मीरा बहन
(b) सरोजिनी नायडू
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) जवाहरलाल नेहरू

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

8. निम्नलिखित में से किसने गांधी-इर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?

(a) एस.सी. बोस
(b) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(c) बी.जी. हार्निमन
(d) सरोजिनी नायडू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.