सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. उन्नीसवीं शताब्दी के धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतः आकर्षित किया?

(i) बुद्धिजीवी
(ii) नगरीय उच्च जातियां
(iii) निर्धन सर्वसाधारण वर्ग
(iv) उदार राजवाड़े

अपने उत्तर का चयन निम्नांकित कूटों से करें-

(a) केवल (i)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) (i), (ii) एवं (iv)

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

2. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

कथन (A): 19वीं भारत का आधुनिकीकरण हुआ।
कारण (R): सामाजिक-धार्मिक आंदोलनों के मूल में बुद्धिवाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा अन्य ऐसे विचार थे, जो आधुनिकता के आधार माने जाते हैं।

निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) (R) सही है, किंतु (A) गलत है।
(b) (A) व (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) व (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

3. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?

(a) कुलीन जर्नीदार
(b) नवीन धनवान व्यापारी
(c) शिक्षित हिंदू मध्यम वर्ग
(d) शिक्षित मुसलमान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

4. निम्न महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है?

(a) विवेकानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) दयानंद सरस्वती

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

5. राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी-

(a) ब्रह्म समाज
(b) आत्मीय सभा
(c) ब्रह्म सभा
(d) तत्वबोधिनी सभा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

6. ब्रह्म समाज की स्थापना हुई थी, वर्ष-

(a) 1827
(b) 1828
(c) 1831
(d) 1843

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

7. ब्रह्म समाज की स्थापना की-

(a) दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) केशवचंद्र सेन
(d) राममोहन राय

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

8. राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?

(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक ने
(b) अकबर II ने
(c) ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने
(d) सती प्रथा का विरोध करने वाले बुद्धिजीवियों ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

9. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. कलकत्ता यूनिटेरियन कमेटी
2. टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेंसेशन
3. इंडियन रिफॉर्म एसोसिएशन

केशवचंद्र सेन का संबंध उपर्युक्त में से किसकी/किनकी स्थापना से है?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

10. भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक थे-

(a) देवेंद्रनाथ टैगोर
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) केशवचंद्र सेन
(d) राजा राममोहन राय

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

11. ब्रह्म समाज का सिद्धांत आधारित है-

(a) नास्तिकता पर
(b) अद्वैतवाद पर
(c) एकदेववाद पर
(d) बहुदेववाद पर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999, U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

12. राजा राममोहन राय ने निम्न में किसका विरोध नहीं किया था?

(a) बाल विवाह
(b) सती प्रथा
(c) पाश्चात्य शिक्षा
(d) मूर्ति पूजा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

13. निम्न में से किसे राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किया गया?

(a) दिग्दर्शन
(b) समाचार चन्द्रिका
(c) संवाद कौमुदी
(d) बंगाल गजट

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

14. ब्रह्म समाज के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है हैं?

1. इसने मूर्ति पूजा का विरोध किया।
2. धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा।
3. इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

15. उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिंदूवाद’ (Neo- Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे-

(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) बंकिमचंद्र चटर्जी
(d) राजा राममोहन राय

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

16. व्यावहारिक वेदांत के प्रतिपादक कौन हैं?

(a) दयानंद
(b) राजा राममोहन राय
(c) गांधी
(d) विवेकानंद

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

 

17. इनमें से किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग, कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?

(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रानाडे
(c) राजा राममोहन राय
(d) रामकृष्ण परमहंस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

18. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?

(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) एम.एन. दासगुप्ता
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) स्वामी रंगनाथनंद

[M.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

19. शारदामणि कौन थीं?

(a) राजा राममोहन राय की पत्नी
(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
(c) विवेकानंद की मां
(d) केशवचंद्र सेन की पुत्री

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

20. “ईश्वर के बारे में सोचने के लिए मेरे पास वक्त नहीं है, क्योंकि अभी इस धरती पर ही बहुत काम किया जाना है,” उपर्युक्त कथन किसका है?

(a) स्वामी विवेकानंद
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी ईश्वरचंद्र विद्यासागर

[U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

21. ‘ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह से सड़ चुका है. हर तरह से भ्रष्ट, अत्याचारी व हीन है।’ यह कथन किनके द्वारा किया गया था?

(a) सिस्टर निवेदिता
(b) सावित्रीबाई फुले
(c) एनी बेसेंट
(d) बाल गंगाधर तिलक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

22. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है-

(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) बहुजन समाज

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

23. वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे है?

(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) रामानुज
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) स्वामी विवेकानंद

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

24. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी-

(a) राजा राममोहन राय द्वारा
(b) महात्मा गांधी द्वारा
(c) स्वामी विवेकानंद द्वारा
(d) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

25. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?

(a) आर्य समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) देव समाज
(d) प्रार्थना समाज

[U.P. P.C.S (Pre) 2010]

 

26. नीचे दो कथन दिए गए है, एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) के रूप में दिया गया है।

कथन (A): आर्य समाज आंदोलन ने हिंदुओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता प्रदान किया।
कारण (R): आर्य समाज आंदोलन ने श्वेत जाति की श्रेष्ठता में विश्वास की जड़ों को कमजोर किया।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

27. निम्न में से किसने कहा था, “अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है”?

(a) लोकमान्य तिलक
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) स्वामी दयानंद
(d) रबींद्रनाथ टैगोर

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005]

 

28. निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना?

(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी दयानंद
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) बाल गंगाधर तिलक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

29. निम्नलिखित को कालानुक्रम में रखिए-

1. तुलसीदास
2. राजा राममोहन राय
3. स्वामी विवेकानंद
4. दयानंद सरस्वती

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 2, 3, 4, 1

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

30. निम्नलिखित में से किसने महाराष्ट्र में ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना की थी?

(a) आत्माराम पांडुरंग ने
(b) ज्योतिबा फुले ने
(c) एम.जी. चंद्राकर ने
(d) एम.जी. रानाडे ने

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

31. ‘देव समाज’ का संस्थापक निम्न में से कौन था?

(a) वल्लभभाई पटेल
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) शिवनारायण अग्निहोत्री
(d) रामकृष्ण परमहंस

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

32. किसने 1873 ई. में ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना की?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) ज्योतिबा फुले
(c) शिवनाथ शास्त्री
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995, U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

33. पिछड़े वर्गों का उत्थान किसका मुख्य कार्यक्रम था?

(a) प्रार्थना समाज
(b) सत्यशोधक समाज
(c) आर्य समाज
(d) रामकृष्ण मिशन

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

34. सत्यशोधक समाज ने संगठित किया-

(a) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन
(b) गुजरात में मंदिर-प्रवेश का एक आंदोलन
(c) महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन
(d) पंजाब में एक किसान आंदोलन

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

35. वह बंगाली नेता कौन था, जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढ़िवादिता का समर्थन किया?

(a) राधाकांत देव
(b) नेमई साधन बोस
(c) हेमचंद्र विश्वास
(d) हेमचंद्र डे

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

36. राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?

(a) हरिदास स्वामी
(b) शिवदयाल साहब
(c) शिवनारायण अग्निहोत्री
(d) स्वामी श्रद्धानंद

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

37. महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था?

(a) एम.जी. रानाडे
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) पंडिता रमाबाई
(d) गोपाल हरि देशमुख

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

38. महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह हेतु अभियान का नेतृत्व किया-

(a) विष्णु परशुराम पंडित ने
(b) बी.एम. मालाबारी ने
(c) गोपाल हरि देशमुख ने
(d) दादाभाई नौरोजी ने

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

39. 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे-

(a) सर जमशेदजी
(b) सर रुस्तम बहरामजी
(c) नवलजी टाटा
(d) बहरामजी एम. मालाबारी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

40. उसका ‘प्रधान संबल’ (Principal Forte) था सामाजिक और धार्मिक सुधार, उसने सामाजिक बुराइयों के निराकरण के लिए विधान निर्माण का सहारा लिया और बाल विवाह, पर्दा प्रथा के उन्मूलन के लिए अविराम परिश्रम किया, सामाजिक समस्याओं पर राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने हेतु उसने भारतीय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन का उ‌द्घाटन किया जिसके अधिवेशन बहुत वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ-साथ होते रहे।

इस उद्धरण में संकेतित व्यक्ति हैं-

(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) बहरामजी मेरवानजी मालाबारी
(c) महादेव गोविंद रानाडे
(d) बी.आर. अम्बेडकर

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

41. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

            (संस्था)                                    (प्रवर्तक)
(a) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी  –    जी. के. गोखले
(b) सोशल सर्विस लीग                     –    एन.एम. जोशी
(c) सेवा समिति                                –    एच.एन. कुंजरू
(d) सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन        –    श्रीराम बाजपेयी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

42. विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1871 ई. में राजमुंद्री सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन स्थापित किया गया था-

(a) वीरेशलिंगम द्वारा
(b) के. रामकृष्ण पिल्लई द्वारा
(c) के.टी. तेलंग द्वारा
(d) गोपालाचारियार द्वारा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

43. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन (नेशनल सोशल कॉन्फ्रेंस) का गठन किया गया था। इसके गठन के लिए उत्तरदायी कारण था-

(a) बंगाल क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक सुधार ग्रुप/संगठन किसी एक मंच पर एकत्रित होकर व्यापक हित मांग पत्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते थे।
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने कार्यक्रम में सामाजिक सुधारों को नहीं रखना चाहती थी। इसीलिए प्रस्तुत उद्देश्य के लिए उसने अलग से संगठन बनाने का सुझाव दिया।
(c) बहरामजी मालाबारी और एम.जी. रानाडे ने यह निश्चय किया कि देश के समस्त सामाजिक सुधार ग्रुपों को एक संगठन के अंतर्गत लाया जाए।
(d) उपर्युक्त संदर्भ में विकल्प (a), (b) और (c) में दिए गए वक्तव्य में कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

44. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(1) आर्य समाज की स्थापना 1835 में हुई थी।
(2) लाला लाजपत राय ने आर्य समाज के उस आग्रह का विरोध किया था, जो उसके अपने समाज सुधार कार्यक्रमों के समर्थन में वेदों को आप्त प्रमाण मानने को लेकर था।
(3) केशवचंद्र सेन के नेतृत्व में ब्रह्म समाज ने नारी शिक्षा के लिए आंदोलन चलाया था।
(4) विनोबा भावे ने शरणार्थियों में काम करने के लिए सर्वोदय समाज की स्थापना की थी।

इन कथनों में कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) (1) और (2)
(b) (2) और (3)
(c) (2) और (4)
(d) (3) और (4)

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

45. पश्चिमी भारत के डी. के. कर्वे का नाम निम्नलिखित में से किस संदर्भ में आता है?

(a) सती प्रथा
(b) बाल (शिशु) हत्या
(c) स्त्री शिक्षा
(d) विधवा पुनर्विवाह

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

46. निम्नलिखित में से किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में सफलता प्राप्त की?

(a) एनी बेसेंट
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) एम.जी. रानाडे
(d) राजा राममोहन राय

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

47. इनमें से कौन सेक्रेटरी के रूप में हिंदू फीमेल स्कूल से संबद्ध थे/थी?

(a) एनी बेसेंट
(b) देवेंद्रनाथ टैगोर
(c) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(d) सरोजिनी नायडू

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

48. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सन 1829 में विलियम बेंटिक ने सती प्रथा को कानून द्वारा अपराध घोषित कर दिया।
(b) सन 1856 में सरकार ने कानून बनाया जिसके अनुसार, हिंदू विधवाएं पुनर्विवाह कर सकती थीं।
(c) सन 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई।
(d) राजा राममोहन राय सती प्रथा के समर्थक थे।

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

49. 1843 के एक्ट V ने किस बात को गैर-कानूनी बना दिया?

(a) बाल विवाह
(b) शिशु हत्या
(c) सती
(d) गुलामी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

50. निम्नलिखित में से किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

(a) देवेंद्रनाथ टैगोर
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) केशवचंद्र सेन
(d) श्यामचंद्र दास

[U.P. P.C.S. (Mains) 2011]

 

51. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया-

(a) 14 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

52. निम्नलिखित विवरण पर विचार कीजिए-

“1853 में जन्में ये पश्चिमी भारत के पारसी थे। ये ‘इंडियन स्पेक्टेटर’ तथा ‘वायस ऑफ इंडिया’ के संपादक थे। ये एक समाज सुधारक थे और सम्मति आयु अधिनियम, 1891 के पक्ष में प्रमुख संघर्षकर्ता थे।”

उपर्युक्त पैराग्राफ किसके विषय में है?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बी.एम. मालाबारी
(c) बी.पी. वाडिया
(d) नौरोजी फरदौन जी

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

53. शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी?

(a) 12 एवं 16
(b) 14 एवं 18
(c) 15 एवं 21
(d) 16 एवं 22

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

54. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?

(a) मैडम एच.पी. ब्लावाट्रकी
(b) राजा राममोहन राय
(c) महात्मा गांधी
(d) स्वामी विवेकानंद

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

55. भारत में थियोसोफिकल सोसाइटी की सफलता मुख्यतः थी-

(a) एनी बेसेंट के कारण
(b) कर्नल एच.एस. अल्काट के कारण
(c) सर विलियम क्रुक के कारण
(d) एम.एम. मालवीय के कारण

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

56. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) राजा राममोहन राय  –  ब्रह्म समाज
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती  –  आर्य समाज
(c) स्वामी विवेकानंद  –  रामकृष्ण मिशन
(d) महादेव गोविंद रानाडे  –  थियोसोफिकल सोसाइटी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

57. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) प्रार्थना समाज  –  डॉ. आत्माराम पांडुरंग
(b) आत्मीय सभा  –  देवेंद्रनाथ टैगोर
(c) भारतीय ब्रह्म समाज  –  केशवचंद्र सेन
(d) राधास्वामी सत्संग  –  तुलसीराम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

58. सूची-I को सूची-II से सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. ब्रह्म समाज 1. बंबई
B. मानव धर्म सभा  2. सूरत
C. आर्य समाज 3. कलकत्ता
D. नदवा-उल-उल्मा  4. लखनऊ

कूट :
A B C D

(a) 4, 1, 3, 2
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

59. निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया?

(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) राजा राममोहन राय
(c) महादेव गोविंद रानाडे
(d) राजनारायण बसू

[U.P. P.C.S. (Pre.) 2017]

 

60. सुमेलित कीजिए-

A. प्रार्थना समाज 1. स्वामी विवेकानंद
B. रामकृष्ण मिशन 2. महादेव गोविंद रानाडे
C. सत्यशोधक समाज 3. सर सैयद अहमद खां
D. मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज, अलीगढ़ 4. ज्योतिबा फुले 

कूट:
A B C D

(a) 1, 4, 3, 2
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 2, 3, 1

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

61. ‘पूना सार्वजनिक सभा’ की स्थापना की थी-

(a) 1858 ई. में महादेव गोविंद रानाडे ने
(b) 1870 ई. में महादेव गोविंद रानाडे ने
(c) 1870 ई. में पंडिता रमाबाई रानाडे ने
(d) 1870 ई. में सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

62. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) भारतीय ब्रह्म समाज  –  राजा राममोहन राय
(b) तत्वबोधिनी सभा  –  केशवचंद्र सेन
(c) सत्यशोधक समाज  –  देवेंद्रनाथ टैगोर
(d) दि सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी  –  गोपाल कृष्ण गोखले

[U.P. P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

63. एम.सी. सीतलवाड़, बी.एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे-

(a) स्वराज पार्टी के
(b) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के
(c) मद्रास लेबर यूनियन के
(d) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

64. ‘बहुजन समाज’ का संस्थापक कौन था?

(a) श्री नारायन गुरु
(b) मुकुंदराव पाटिल
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) बी.आर. शिंदे

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2010]

 

65. किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 ई. में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?

(a) ओकालिंग
(b) नाडार
(c) महार
(d) पाली

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

66. किसने कहा कि “यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं, तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा”?

(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) महात्मा गांधी

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

67. सूची-1 का सूची-II से सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. राजा राममोहन राय  1. यह कहा कि ब्रह्मवाद को विश्व धर्म बनाना चाहिए
B. केशवचंद्र सेन  2. हिंदू धर्म की पहचान वेदों में संस्थापित धर्म से की
C. दयानंद सरस्वती 3. इस पर जोर दिया कि ईश्वर तक पहुंचने के कई मार्ग हो सकते हैं
D. रामकृष्ण परमहंस 4. यह कहा कि हिंदू धर्म का शुद्धतम रूप उपनिषदों में निहित है

कूट:
A B C D

(a) 1, 4, 2, 3
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

68. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) ए. पांडुरंग  –  प्रार्थना समाज
(b) दयानंद  –  आर्य समाज
(c) राजा राममोहन राय  –  आदि ब्रह्म समाज
(d) विवेकानंद  –  रामकृष्ण मिशन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

69. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

            संगठन                           व्यक्ति
(a) यंग बंगाल आंदोलन  –  हेनरी विवियन डेरोजियो
(b) बहिष्कृत हितकारिणी  –  ज्योतिबा फुले
(c) थियोसोफिकल सोसाइटी  –  कर्नल अल्काट
(d) यूनाइटेड इंडियन पेट्रियोटिक  –  सैयद अहमद खान एसोसिएशन

[U.P. R.O.JA.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

70. प्रार्थना समाज, यंग इंडिया, लोकहितवादी, सत्यशोधक समाज, रहनुमाई मजदायसन समा के लिए निम्न विकल्पों में से सही संयोजन पहचानिए-

(a) गोपाल हरि देशमुख, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गांधी, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फुरदोनजी
(b) आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गांधी, गोपाल हरि देशमुख, ज्योतिबा फुले, नौरोजी फुरदोनजी
(c) आत्माराम पांडुरंग, ज्योतिबा फुले, मोहनदास करमचंद गांधी, गोपाल हरि देशमुख, नौरोजी फुरदोनजी
(d) नौरोजी फुरदोनजी, आत्माराम पांडुरंग, मोहनदास करमचंद गांधी, गोपाल हरि देशमुख, ज्योतिबा फुले
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

71. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) भारत धर्म महामंडल  –  दिल्ली
(b) देव समाज  –  बनारस
(c) राधास्वामी सत्संग  –  लाहौर
(d) सनातन धर्म रक्षिणी सभा  –  कलकत्ता

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

72. निम्नलिखित समाज सुधारकों में से कौन संस्कृत भाषा में प्रवीणता के लिए जाना जाता है?

(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

73. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

1. ब्रह्म समाज एकेश्वरवाद का समर्थन करता था।
2. आर्य समाज ने शिक्षा के विकास में योगदान दिया।
3. रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की।

उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए-

(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(b) 1 एवं 2 सही हैं।
(c) 1 एवं 3 सही है।
(d) 2 एवं 3 सही हैं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

74. भारत में नारी आंदोलन इनकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ-

(a) पद्माबाई रानाडे
(b) एनी बेसेंट
(c) सरोजिनी नायडू
(d) ज्योतिबा फुले

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

75. ब्रह्म समाज, रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?

(a) तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने, लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता दी।
(b) तीनों ही संगठनों का प्रादुभाव बंगाल में हुआ।
(c) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों की शिक्षा इंग्लैंड में हुई।
(d) तीनों ही संगठनों के सस्थापकों ने राजनीति में सक्रिय भाग लिया।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

76. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) डॉ. एनी बेसेंट थियोसोफिस्ट थीं।
(b) थियोसोफिकल सोसाइटी का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय मद्रास में है
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की।
(d) महात्मा गांधी का जन्म गांधीनगर में हुआ था।

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

77. नव-बौद्धवाद के प्रतिपादक कौन हैं?

(a) राधाकृष्णन
(b) टैगोर
(c) अम्बेडकर
(d) विवेकानंद

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

 

78. ‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना की थी-

(a) मौलाना शिब्ली नुमानी ने
(b) मौलाना हुसैन अहमद ने
(c) मौलवी अब्दुल्लाह चक्रलवी ने
(d) मौलाना अहमद रिजा खान ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

79. देवबंद आंदोलन, यू.पी. (संयुक्त प्रांत) में किस वर्ष में आरंभ हुआ था?

(a) 1900 ई.
(b) 1888 ई.
(c) 1885 ई.
(d) 1866 ई.

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

80. ‘फरैजी आंदोलन’ की शुरुआत किसने की?

(a) हाजी शरियातुल्लाह
(b) सैयद अहमद
(c) सलीमुल्लाइ
(d) एम.ए. जिन्ना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

81. 1924 का बंगाल का ‘तारकेश्वर आंदोलन’ निम्न में से किसके विरुद्ध था?

(a) मंदिरों में भ्रष्टाचार
(b) हिंसा
(c) राजनैतिक नेताओं की गिरफ्तारी
(d) सांप्रदायिकता

[U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

82. ‘हाली पद्धति’ संबंधित थी-

(a) बंधुआ मजदूर से
(b) किसानों के शोषण से
(c) छुआछूत से
(d) अशिक्षा से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

83. निम्नलिखित नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?

(a) भगत सिंह
(b) विनायक दामोदर सावरकर
(c) बारींद्र कुमार घोष
(d) पुलिन बिहारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.