ट्रेड यूनियन एवं साम्यवादी दल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में 1918 में प्रथम मजदूर संघ की स्थापना की-

(a) एन.एम. जोशी ने
(b) वी.पी. वाडिया ने
(c) वी.वी. गिरि ने
(d) एस.ए. डांगे ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

2. निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन की स्थापना की?

(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) एन. एम. जोशी
(d) जे. बी. कृपलानी

[आईएएस (प्री) 2009]

 

3. भारत ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी.टी. रनदेव
(b) सत्यभक्त
(c) लाला लाजपत राय
(d) एन. एम. जोशी

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 1997, 42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

4. बंबई में अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

(a) सन् 1920
(b) सन् 1925
(c) सन् 1929
(d) सन् 1935

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

5. 1929 में नागपुर में संपन्न ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) आचार्य नरेंद्र देव ने
(c) सुभाष चंद्र बोस ने
(d) युसूफ मेहरअली ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

6. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

(a) एम.एन. राय
(b) मुजफ्फर अहमद
(c) एस.ए. डांगे
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

7. अक्टूबर, 1920 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकंद में एकत्र हुए भारतीयों के समूह के मुखिया निम्नलिखित में से कौन थे?

(a) एच.के. सरकार
(b) पी.सी. जोशी
(c) एम.सी. छागला
(d) एम.एन. राय

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

8. कानपुर षड्यंत्र मुकदमा किस आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था?

(a) खिलाफत आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) साम्यवादी आंदोलन
(d) क्रांतिकारी आंदोलन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001. U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

9. निम्नलिखित में से किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइंसटीन, एच.जी. वेल्स, हैराल्ड लास्की तथा रूजवेल्ट ने सहानुभूतिपूर्ण टिप्पणियां की?

(a) आई.एन.ए. मुकदमा
(b) लाहौर षड्यंत्र मुकदमा
(c) मेरठ षड्यंत्र मुकदमा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

10. ट्रेड यूनियन आंदोलन के क्रांतिकारी चरण का समय था-

(a) 1939-45
(b) 1926-39
(c) 1918-26
(d) 1914-18

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

11. 1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?

(a) इंद्रसेन
(b) एम.एन. राय
(c) सोमेंद्रनाथ टैगोर
(d) शचींद्रनाथ सान्याल

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

12. सौम्येंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?

(a) भारतीय बोल्शेविक दल
(b) क्रांतिकारी साम्यवादी दल
(c) बोल्शेविक लेनिनिस्ट दल
(d) अतिवादी लोकतांत्रिक दल

U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.