1857 की क्रांति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?

(a) नवंबर, 1856
(b) दिसंबर, 1856
(c) जनवरी, 1857
(d) फरवरी, 1857

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

2.मंगल पांडेय की घटना हुई थी-

(a) मेरठ में
(b) बैरकपुर में
(c) अम्बाला में
(d) लखनऊ में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

3. मंगल पांडेय सिपाही था-

(a) 19वीं नेटिव इंफैंट्री का
(b) 25वीं नेटिव इंफैंट्री का
(c) 34वीं नेटिव इंफैंट्री का
(d) 94वीं नेटिव इफेंट्री का

[U.P.P.S.C. (R.L.) 2014]

 

4. 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?

(a) अजीमुल्लाह
(b) विरजिस कादिर
(c) बख्त खान
(d) हसन खान

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

5. 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था?

(a) जन आक्रोश
(b) सैनिक असंतोष
(c) ईसाई मिशनरी का प्रबंध
(d) ब्रिटिश साम्राज्य की नीति

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

6.1857 में लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचार-पत्र ‘टाइम्स’ के संवाददाता कौन थे, जिन्होंने लिखा था ‘उत्तरी भारत में गोरे आदमी की गाड़ी को कोई भी मित्रतापूर्ण दृष्टि से नहीं था?’

(a) डब्ल्यू.एच. रसेल
(b) रॉबर्ट पील
(c) ग्लेडस्टन
(d) पामर्स्टन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

7. 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई ?

(a) लखनऊ
(b) झांसी
(c) मेरठ
(d) कानपुर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990, 1994]

 

8. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना थी-

(a) कानपुर में विद्रोह और नाना साहब का नेतृत्व संभालना
(b) बेगम हजरत महल द्वारा अवध का नेतृत्व
(c) सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना
(d) झांसी की रानी का विद्रोह

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

9. निम्न में से कौन-सा ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों को विद्रोही बनाने का कारण नहीं

(a) ईसाई धर्म फैलाने के लिए कंपनी के अधिकारियों के प्रयास
(b) जहाज पर यात्रा करने के लिए सिपाहियों को आदेश
(c) भत्ते की रोकथाम
(d) अधिकारियों की अक्षमता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

10. 1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक था-

(a) कमल और रोटी
(b) बाज
(c) रूमाल
(d) दो तलवारें

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

11. 1857 के संग्राम के निम्नलिखित केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?

(a) झांसी
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) कानपुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

12. 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है-

(a) आगरा
(b) झांसी
(c) वाराणसी
(d) वृन्दावन

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

13. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?

(a) खान बहादुर
(b) कुंवर सिंह
(c) मौलवी अहमदशाह
(d) विरजिस कादिर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

14. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां स्थित है?

(a) मंडला
(b) मांडू
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

15. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा-

(a) ह्यूरोज
(b) गफ
(c) नील
(d) हैवलॉक

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

16. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?

(a) बेगम ऑफ अवध
(b) तात्या टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहब

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

17. निम्न में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?

(a) नाना साहेब
(b) अजीमुल्ला
(c) तात्या टोपे
(d) मौलवी लियाकत अली

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

18. 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या थी-

(a) बंगाल से
(b) अवध से
(c) बिहार से
(d) राजस्थान से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

19. नाना साहब का “कमांडर-इन-चीफ” कौन था?

(a) अजीम-उल्लाह
(b) विरजिस कादिर
(c) तात्या टोपे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

20. अजीमुल्ला खां सलाहकार थे-

(a) नाना साहब के
(b) तात्या टोपे के
(c) रानी लक्ष्मीबाई के
(d) कुंवर सिंह के

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

21.वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया?

(a) नाना साहब
(b) कुंवर सिंह
(c) खान बहादुर खान P
(d) तात्या टोपे

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

22. कुंवर सिंह, 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह निम्नलिखित में से किससे संबद्ध थे?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

23. पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे-

(a) हैदर अली खान
(b) राजपूत कुंवर सिंह
(c) जुझार सिंह
(d) कुशल सिंह

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

24. निम्नलिखित में से कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता था?

(a) दीवान मनिराम दत्त
(b) कंदपेश्वर सिंह
(c) पुरंदर सिंह
(d) पियाली बरुआ

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

25. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केंद्र था-

(a) रामपुर
(b) हमीरपुर
(c) धीरपुर
(d) जगदीशपुर

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

26. 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था-

(a) तात्या टोपे
(b) टोंक के नवाब वजीर खां
(c) महाराज रामसिंह
(d) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केंद्र नहीं था?

(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नीमच
(d) आउवा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

28. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया?

(a) चंद्रशेखर आजाद
(b) रामप्रसाद बिस्मिल
(c) शहादत खान
(d) माखनलाल चतुर्वेदी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

29. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?

(a) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(b) मौलवी इंदादुल्लाह
(c) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(d) नवाब लियाकत अली

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

30. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भोपाल के किस वीर ने बहादुरीपूर्ण मुख्य संघर्ष कर बलिदान दिया?

(a) फाजिल मुहम्मद खान
(b) शेख रमजान
(c) दोस्त मुहम्मद खान
(d) हबीबुल्ला खान

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

31. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?

(a) मीर तकी मीर
(b) जोक
(c) गालिब
(d) इकबाल

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

32. सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास था-

(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) लखनऊ

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

33. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया?

(a) तात्या टोपे
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) बहादुरशाह जफर
(d) भगत सिंह

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

34. 1857 के विद्रोह से निम्नांकित में कौन संबद्ध नहीं था?

(a) बेगम हजरत महल
(b) कुंवर सिंह
(c) ऊधम सिंह
(d) मौलवी अहमतुल्लाह

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

35. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजो की सर्वाधिक सहायता की?

(a) ग्वालियर के सिंधिया
(b) इंदौर के होल्कर
(c) नागपुर के भोंसले
(d) रामगढ़ के लोधी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

36. भारत में शिक्षित मध्य वर्ग ने

(a) 1857 के विद्रोह का विरोध किया था।
(b) 1857 के विद्रोह का समर्थन किया था।
(c) 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी थी।
(d) देशी शासकों के विरुद्ध युद्ध किया था।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

37. निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?

(i) खेतिहर मजदूर
(ii) साहूकार
(iii) कृषक
(iv) जमींदार

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें-

(a) केवल (1)
(b) (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii)
(d) (ii) एवं (iv)

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

38. इनमें से किसने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के कंट्रोल के खिलाफ बगावत नहीं 

(a) विजयनगरम का राजा
(b) हैदराबाद का निजाम
(c) तमिलनाडु के पोलिगार
(d) त्रावणकोर के दीवान वेलू थम्पी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

39. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था?

(a) झांसी
(b) चित्तौड़
(c) जगदीशपुर
(d) लखनऊ

[I.A.S. (Pre) 2005, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

40. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?

(i) दानापुर
(ii) पटना
(iii) आरा
(iv) मुजफ्फरपुर
(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें-

(a) (iv) एवं (v)
(b) केवल (v)
(c) केवल (iv)
(d) (iii), (iv) एवं (v)

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

41. सूची-I को सूची-II सुमलित कीजिए-

सूची-I   सूची-II
(1857 के विप्लव के नायक) (उनके कार्यक्षेत्र)
(A) बख्त खां  i. अवध
(B) मौलवी अहमदुल्लाह ii. कानपुर
(C) कुंवर सिंह iii. आरा
(D) नाना साहब iv. दिल्ली

कूट :
A B C D
(a) iii i ii iv
(b) iii ii iv i
(c) iv i iii ii
(d) iv iii i ii
(e) ii iv i iii

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

42. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए

सूची-I   सूची-II
A. झांसी  1. मौलवी अहमद शाह
B. लखनऊ  2. अजीमुल्लाह खां
C. कानपुर 3. बेगम हजरत महल
D. फैजाबाद 4. रानी लक्ष्मीबाई

कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 3 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

43.निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं-

स्थान  नेतृत्व
(a) संमलपुर सुरेंदर साही
(b) गंजाम राधाकृष्ण दंडसेना
(c) कश्मीर गुलाब सिंह
(d) लखनऊ लियाकत अली

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

44. इनमें से किसने 1857 के विद्रोह में सक्रिय भाग लिया था?

(a) नाना साहब (कानपुर)
(b) बेगम हजरत महल (लखनऊ)
(c) मौलवी अहमदुल्लाह (फैजाबाद)
(d) बेगम जीनत महल (दिल्ली)
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C (Pre) 2020]

 

45. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अंत में दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(स्थान) (क्रांतिकारियों के नाम)
A. नाना साहब 1. दिल्ली
B. नवाब हामिद अली खान 2. कानपुर
C. मौलवी अहमूद उल्लाह 3. लखनऊ
D. मनि राम दीवान 4. असम

कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 2 1 3 4

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

46. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉड मिटो
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड बेंटिक

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, U.P. P.C.S. (Pre) 1990, 2012, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

47. 1857 विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑ फिसर था?

(a) हेनरी लॉरेन्स
(b) कर्नल फिनिस
(c) हैरसे
(d) सर ह्यू व्हीलर

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

48. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?

(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बेटिक

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

49. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?

(a) चर्चिल
(b) पामर्स्टन
(c) एटली
(d) ग्लेडस्टोन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

50. निम्नलिखित में से किसका नाम 1857 के विद्रोह से नहीं जुड़ा है?

(a) कर्नल सेंट लेगर
(b) लेफ्टिनेंट कर्नल गिब्स
(c) कर्नल वैलेस
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

51. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?

(a) हिंदू-मुस्लिम एकता की कमी
(b) किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी
(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(d) जमींदारों की सहभागिता

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

52. 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम असफल हुआ, क्योंकि-

(a) भारतीय सिपाहियों में उद्देश्य की एकता की कमी थी।
(b) प्रायः भारतीय राजाओं ने ब्रिटिश सरकार का साथ दिया।
(c) ब्रिटिश सिपाही कहीं अच्छे सज्जित तथा संगठित थे।
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

53.निम्नलिखित में से किन ब्रिटिश अधिकारियों ने लखनऊ में अपना जीवन खोया था?

1. जनरल जॉन निकल्सन
2. जनरल नील
3. मेजर जनरल हैवलॉक
4. सर हेनरी लॉरेंस

निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1,3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

54. विचार कीजिए-

कथन (क): 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता प्राप्त करने में असफल रहा।
कारण (का): बहादुरशाह जफर के नेतृत्व को जनसहयोग नहीं मिला था और अधिकांश महत्वपूर्ण रियासतों के शासक उनका साथ देने में कतरा गए।

नीचे दिए गए कोड में सही उत्तर चुनिए-

(a) (क) और (का) दोनों सत्य हैं और (का), (क) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (क) और (का) दोनों सत्य हैं, परंतु (का), (क) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (क) सत्य है और (का) असत्य है।
(d) (क) असत्य है, परंतु (का) सत्य है।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

55.निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘पड्यंत्र’ की संज्ञा दी?

(a) सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू. टेलर
(b) बी.ए. स्मिथ
(c) सर जॉन लॉरेंस
(d) टी.आर. होल्म्स

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

56. आधुनिक इतिहासकार जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा, था-

(a) डॉ. आर. सी. मजूमदार
(b) डॉ. एस. एन. सेन
(c) वी. डी. सावरकर
(d) अशोक मेहता

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

57. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था-

(a) आर.सी. मजूमचार
(b) ताराचंद
(c) वी.डी. सावरकर
(d) एस.एन. सेन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

58. भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम भारतीय था-

(a) सैयद अहमद खां
(c) बंकिमचंद्र चटजी
(b) वी.डी. सावरकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

59. “तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न प्रथम, न राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था।” यह कथन संबद्ध है-

(a) आर.सी. मजूमदार से
(b) एस.एन. सेन से
(c) ताराचंद से
(d) वी.डी. सावरकर से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

60.किस भारतीय प्रख्यात इतिहासकार ने 1857 ई. की क्रांति को क्रांति नहीं

(a) ताराचंद
(b) डॉ. एस.एन. सेन
(c) सावरकर
(d) डॉ. आर.सी. मजूमदार
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisagarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

61. ’19वीं इस तथ्य को मानने वाले इतिहासकार-

(a) डॉ. आर.सी. मजूमदार और डॉ. एस. एन. सेन
(b) सर जेम्स आउट्रम और डब्ल्यू. टेलर
(c) टी.आर. होल्म्स और एल.ई. आर. रीज
(d) सर जॉन लारेंस और सीले

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

62. 1857 की क्रांति के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी एक अवधारणा सही है?

(a) भारतीय इतिहासकारों ने इसे भारतीय विद्रोह के रूप में वर्णित किया है।
(b) ब्रिटिश इतिहासकारों ने इसे स्वाधीनता का संग्राम कहा है।
(c) इसने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की शासन प्रणाली को मृतप्राय बना दिया।
(d) यह क्रांति भारत में प्रशासनिक तंत्र को सुधारने हेतु की गई।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

63.महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी?

(a) 1 नवंबर, 1858
(b) 31 दिसंबर, 1857
(c) 6 जनवरी, 1958
(d) 17 नवंबर, 1859

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

64. साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1858 की घोषणा में भारतीयों को बहुत सी चीजें दिए जाने का आश्वासन दिया था। निम्न आश्वासनों में से कौन-सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था?

(a) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी
(b) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी
(c) भारतीय एवं यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा
(d) भारतीयों के सामाजिक एवं धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

65. महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?

1. भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार का परित्याग करना
2. भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश क्राउन के अंतर्गत रखना
3. भारत के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापार का नियमन करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

67. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया-

(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण
(b) पूर्व में बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से
(d) मद्रास प्रेसीडेंसी एवं मराठा

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.