भारत में क्रांतिकारी आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किया था-

(a) खुदीराम बोस ने
(b) वी.डी. सावरकर ने
(c) प्रफुल्ल चाकी ने
(d) भगत सिंह ने

[I.A.S. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

2. निम्नलिखित में से किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरू किया था?

(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
(b) विनायक दामोदर सावरकर ने
(c) लाला हरदयाल ने
(d) सोहन सिंह भाकना ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

3. सन् 1906 ई. में लंदन में अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना किसने की थी?

(a) विनायक दामोदर सावरकर
(b) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(c) सोहन सिंह
(d) पी.एन. बपट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re. Exam) (Pre) 2020]

 

4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कौन-से कथन वी.डी. सावरकर के बारे में सही हैं?

(i) उन्होंने ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की।
(ii) भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी।
(iii) उन्होंने ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम 1857’ नामक पुस्तक लिखी, जो 1857 के विद्रोह का एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण प्रदान करती है।
(iv) ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूद पड़े।

सही उत्तर चुनिए-

(a) (i), (ii), (iii) और (iv)
(b) केवल (iii) और (iv)
(c) केवल (i), (iii) और (iv)
(d) केवल (i) और (iv)

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

5. हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की?

(a) 1927
(b) 1929
(c) 1924
(d) 1925

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

6. युगांतर पार्टी का नेतृत्व किया था-

(a) जींद्रनाथ मुखर्जी ने
(b) शींद्रनाथ सान्याल ने
(c) रास बिहारी बोस ने
(d) सुभाष चंद्र बोस ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

7. वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति’ की स्थापना की थी?

(a) पी. मित्र
(b) बारींद्र घोष
(c) वी.डी. सावरकर
(d) नरेंद्र गोसाई

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

8. पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?

(a) रेवती नाग
(b) यदुनाथ सरकार
(c) शचींद्रनाथ सान्याल
(d) मजरूल हक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63d B.P.S.C (Pre.) 2017]

 

9. ‘अनुशीलन समिति’ थी-

(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रांतिकारी संगठन

47th B.P.S.C. (Pre) 2005

 

10. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?

(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) क्रांतिकारी आंदोलन
(c) होमरूल आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

11. स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी आतंकवादियों का पहला महत्वपूर्ण साहसिक कार्य बर्रा डकैती का स्थान था-

(a) बंबई-कर्नाटक में
(b) पंजाब में
(c) पूर्वी बंगाल में
(d) मद्रास प्रेसीडेंसी में

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

12. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?

(a) 1908
(b) 1909
(c) 1907
(d) 1911

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

13. मुजफ्फरपुर बम कांड (1908) का संबंध इनमें से किसके साथ है?

(a) सावरकर
(b) अजीत सिंह
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) बिपिनचंद्र पाल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्नलिखित में से किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविंद घोष का बचाव किया?

(a) चितरंजन दास
(b) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) तेज बहादुर सप्रू

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012,U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

15. किस वर्ष ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई?

(a) 1920
(b) 1924
(c) 1928
(d) 1930

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन की स्थापना की गई थी-

(a) इलाहाबाद में
(b) कानपुर में
(c) लखनऊ में
(d) नई दिल्ली में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

17. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच. आर.ए.) का सदस्य नहीं था?

(a) भगत सिंह
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) शिव वर्मा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

18. अपनी फांसी से पूर्व निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिए गए दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा, “अब मैं केवल अपनी मां का दूध लूंगा।”?

(a) राजगुरु
(b) अशफाक उल्लाह
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) भगत सिंह

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

19. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा ? “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।”

(a) बिस्मिल
(b) राजगुरु
(c) भगत सिंह
(d) आजाद

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

20. निम्नलिखित में से किसको अंग्रेजी सरकार ने काकोरी षड्यंत्र के मामले में फांसी पर चढ़ा दिया?

(a) भगत सिंह
(b) रामप्रसाद बिस्मिल
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) बटुकेश्वर दत्त

[M.P. P.C.S (Pre) 1997]

 

21. काकोरी षडयंत्र केस किस वर्ष में हुआ?

(a) 1920 में
(b) 1925 में
(c) 1930 में
(d) 1935 में

[U.P. Lowe Sub. (Pre) 2008]

 

22. निम्नलिखित में से काकोरी कांड से जुड़ा कौन क्रांतिकारी मुकदमे से बच निकला था?

(a) शचींद्रनाथ बक्शी
(b) मुकुंदी लाल
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) मंमथनाथ गुप्त

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

23. निम्नलिखित में से कौन काकोरी कांड से संबंधित नहीं था?

(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) सूर्यसेन
(c) राजेंद्र लाहिड़ी
(d) अशफाकउल्लाह

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

24. निम्नलिखित में से कौन काकोरी कांड मुकदमे में सरकारी वकील थे?

(a) मोहनलाल सक्सेना
(b) जगत नारायण मुल्ला
(c) कृष्ण बहादुर
(d) प्रभात चंद्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

25. निम्न में से कौन एक 1924 के कानपुर षड्यंत्र मामले में शामिल नहीं था?

(a) मुजफ्फर अहमद
(b) नलिनी गुप्ता
(c) शौकत उसमानी
(d) एम.ए. अंसारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

26. किसने कहा था? “दरो-दीवार पे हसरत की नजर करते हैं, खुश रहो अहले-वतन हम तो सफर करते हैं।”

(a) अशफाकउल्लाह खां ने
(b) बहादुरशाह जफर ने
(c) रामप्रसाद बिस्मिल ने
(d) वाजिद अली शाह ने

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002,U.P. P.C.S (Pre) 2003]

 

27. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन गठित की गई थी-

(a) सुभाष चंद्र बोस द्वारा
(b) रास बिहारी बोस द्वारा
(c) चंद्रशेखर आजाद द्वारा
(d) सरदार भगत सिंह द्वारा

[U.P P.C.S (Pre) 1996]

 

28. भगत सिंह ने सेंट्रल असेम्बली में बम फेंका था-

(a) चंद्रशेखर आजाद के साथ
(b) सुखदेव के साथ
(c) बटुकेश्वर दत्त के साथ
(d) राजगुरु के साथ

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

29. ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना हुई

(a) 1919 में
(b) 1927 में
(c) 1916 में
(d) 1928 में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

30. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक नेताओं में एक थे-

(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) भगत सिंह
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) जयप्रकाश नारायण

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

31. ‘हिंदुस्तान समाजवादी प्रजातंत्र संघ’ के संस्थापक कौन थे?

(a) गोपेन चक्रवर्ती, फणींद्र बनर्जी, धरणी गोस्वामी
(b) यतींद्रनाथ, अजय घोष, फणींद्रनाथ घोष
(c) व्योमेश चंद्र, गोपेन चक्रवर्ती, शचींद्र सान्याल
(d) व्योमेश चंद्र बनर्जी, अजय घोष, शचींद्र सान्याल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

32. क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?

(a) फांसी देकर
(b) मार-पीट कर
(c) मुठभेड़ में गोलियों से
(d) सैनिक जीप से कुचलकर

[U.P.P.C.S (Pre) 1994]

 

33. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?

(a) इकबाल
(b) एम. के. गांधी
(c) भगत सिंह
(d) एस.सी. बोस

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

34. सरकार के विरोध में असेम्बली में बम फेंकने के समय भगत सिंह की उम्र क्या थी?

(a) 21 साल
(b) 21 साल से थोड़ा ज्यादा
(c) 25 साल
(d) 25 साल से थोड़ा ज्यादा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

35. सुखदेव, भगत सिंह तथा राजगुरु को किस तारीख को फांसी दी गई थी?

(a) 12 नवंबर, 1930
(b) 23 मार्च, 1931
(c) 7 सितंबर, 1931
(d) 4 मार्च, 1931
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Re. Exam) (Pre) 2021,45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

36. भगत सिंह का स्मारक कहां स्थित है?

(a) फिरोजपुर में
(b) अमृतसर में
(c) लुधियाना में
(d) गुरुदासपुर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

37. लाहौर षड्यंत्र कांड में निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फांसी नहीं हुई थी?

(a) बटुकेश्वर दत्त
(b) सुखदेव
(c) सरदार भगत सिंह
(d) राजगुरु

[M.P.P.C.S. (Pre)1990]

 

38. भारतीय स्वतंत्रता के लिए फांसी पाने वाले प्रथम रिकार्डेड मुस्लिम का नाम बताएं।

(a) मोहम्मद अली
(b) शौकत अली
(c) अशफाकउल्लाह खां
(d) आजीजुद्दीन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

39. नीचे कुछ मुकदमों की सूची दी गई है। अंत में दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए उनके तिथ्यानुसार सही क्रम का चयन कीजिए-

1. लाहौर मुकदमा
2. काकोरी मुकदमा
3. मेरठ मुकदमा
4. कानपुर मुकदमा

कूट :

(a) 1, 3, 2 और 4
(b) 2, 4, 3 और 1
(c) 1, 4, 2 और 3
(d) 1, 4, 3 और 2

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

40. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) हावड़ा षड्यंत्र प्रकरण  –  1910
(b) विक्टोरिया षड्यंत्र प्रकरण  –  1914
(c) लाहौर षड्यंत्र प्रकरण  –  1916 और 1930
(d) काकोरी षड्यंत्र प्रकरण  –  1924

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

41. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) दिल्ली षड्यंत्र केस  –  अमीरचंद
(b) काकोरी षड्यंत्र केस  –  अशफाकउल्ला
(c) लाहौर षड्यंत्र केस  –  जतिन दास
(d) नासिक षड्यंत्र केस  –  रास बिहारी बोस

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

42. सूची-1 एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1  सूची-2
A. हावड़ा षड्यंत्र केस 1. मास्टर अमीचंद (अमीरचंद)
B. लाहौर षड्यंत्र केस  2. अरविंद घोष
C. दिल्ली षड्यंत्र केस 3. जतीं
D. अलीपुर षड्यंत्र केस 4. राजगुरु

कूट :
A B C D

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 3, 4, 1

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

43. मुजफ्फर अहमद, एस.ए. डांगे, शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?

(a) काकोरी रेल डकैती
(b) चटगांव शस्त्रागार पर छापा
(c) मेरठ षड्यंत्र कांड
(d) कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र कांड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

44. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध चटगांव शस्त्रागार धावा (Chittagong Armory Raid) आयोजित किया था?

(a) लक्ष्मी सहगल
(b) सूर्यसेन
(c) बटुकेश्वर दत्त
(d) जे.एम. सेनगुप्त

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

45. स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के शहीद थे-

(a) सुखदेव
(b) अशफाकउल्लाह खां
(c) खुदीराम बोस
(d) हेमू कालणी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

46. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए       

 सूची-1 सूची-II
A. अभिनव भारत समाज 1. अरबिंद घोष
B. अनुशीलन समिति  2. लाला हरदयाल
C. गदर पार्टी 3. सी.आर. दास
D. स्वराज पार्टी  4. वी.डी. सावरकर

कूट :
A B C D

(a) 4, 1, 3, 2
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 2, 3

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

47. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (संगठन) सूची-2 (संस्थापक)
A. अभिनव भारत 1. जी. डी. सावरकर
B. मित्र मेला  2. वी.डी. सावरकर
C. इंडियन रिपब्लिकन आर्मी 3. एस.एन. सान्याल
D. हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन 4. एस. सेन

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

48 . सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1    सूची-II
A. चटगांव शस्त्रागार हमला 1. लाला हरदयाल
B. काकोरी षड्यंत्र 2. जतिन दास
C. लाहौर षड्यंत्र 3. सूर्यसेन
D. गदर पार्टी    4. रामप्रसाद बिस्मिल
5. वासुदेव फड़के

कूट :
A B C D

(a) 3, 4, 1, 5
(b) 4, 3, 2, 5
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 4, 3, 1

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

49. जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?

(a) मेरठ षड्यंत्र
(b) पेशावर षड्यंत्र
(c) लाहौर षड्यंत्र
(d) चटगांव सशस्त्र लूट

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

50. निम्न क्रांतिकारियों को जीवन के अंत के प्रकार के आधार पर सुमेलित कीजिए-

सूची-1 सूची-II
A. जतिन दास 1. आजीवन कारावास में
B. चंद्रशेखर आजाद  2. भूख हड़ताल से
C. भगत सिंह 3. मुठभेड़ के दौरान
D. कल्पना दत्त 4. फांसी

कूट :
A B C D

(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 3, 4, 1, 2
(e) 1, 2, 3, 4

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

51. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1    सूची-II
A. चटगांव आर्मरी रेड 1. कल्पना दत्त 
B. अभिनव भारत 2. गुरु रामसिंह
C. अनुशीलन समिति 3. विनायक दामोदर सावरकर
D. कूका आंदोलन 4. अरविंद घोष

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 3, 1, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

52. काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था?

(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) चंद्रभानु गुप्त
(d) मोतीलाल नेहरू

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

53. सूची-1 को सूची-II सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (संघ)  सूची-II (संस्थापक)
A. रिवोल्ट ग्रुप  1. रामप्रसाद बिस्मिल
B. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन 2. चंद्रशेखर आजाद
C. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन 3. लाला लाजपत राय
D. पंजाब नौजवान भारत सभा  4. भगत सिंह
5. सूर्यसेन

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 4, 5
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 5, 2, 3
(d) 5, 1, 2, 3

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

54. निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित ‘नौजवान सभा’ का प्रारंभिक सदस्य कौन नहीं था?

(a) भगत सिंह
(b) यशपाल
(c) छबील दास
(d) अंबिका चक्रवर्ती

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

55. नीचे संगठनों की एक सूची दी गई है। सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए क्रांतिकारी गतिविधियों में लिप्त संगठनों का चयन कीजिए-

1. अभिनव भारत
2. अनुशीलन समिति
3. न्यू नेशनलिस्ट पार्टी
4. इंडियन पैट्रियॉट एसोसिएशन

कूट :

(a) 1 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

56. ‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) महात्मा गांधी
(b) बिपिनचंद्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरबिंद घोष

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

57. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. सुभाष चंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया।
2. भगत सिंह हिंदुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे।

कूट :

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 एवं 2 दोनों सही हैं
(d) उपर्युक्त में कोई भी सही नहीं है

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

58. निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी की फांसी गोरखपुर जेल में हुई थी?

(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) राजेंद्र लाहिड़ी
(c) रोशन सिंह
(d) अशफाकउल्लाह खां

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

59. निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी नेता ने कलकत्ता के क्रूर पुलिस कमिश्नर चार्ल्स टेगार्ट की हत्या का प्रयास किया था?

(a) शचींद्रनाथ सान्याल
(b) राजेंद्र लाहिड़ी
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) गोपीनाथ साहा

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

60. निम्नलिखित में से किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?

(a) शांति घोष
(b) सुनीति चौधरी
(c) बीना दास
(d) कल्पना दत्त (जोशी)

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

61. किसने कहा था” आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएं हैं”?

(a) भगत सिंह ने
(b) रामप्रसाद बिस्मिल ने
(c) शचींद्रनाथ सान्याल ने
(d) भगवती चरण वोहरा ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

62. “लाठी क्लब” की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?

(a) भगत सिंह
(b) लाला लाजपत राय
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) बिपिन चंद्र पाल

[U.P. R.O./A.R.O. (Re. Exam) (Pre) 2016]

 

63. विश्व युद्धों के बीच वर्षों में भारत में सक्रिय क्रांतिकारी आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) चंद्रशेखर आजाद ने अनुशीलन समिति की स्थापना की।
(b) भगत सिंह नौजवान भारत सभा के संस्थापक थे।
(c) प्रफुल्ल चाकी ने हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की।
(d) सूर्यसेन ने हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन गठित किया। एसोसिएशन
(e) शचींद्रनाथ सान्याल युगांतर के संस्थापक थे।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.