आपात उपबंध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की सोच है?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009, 2014]

 

2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करे?

(a) अनुच्छेद 355
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 352
(d) अनुच्छेद 360

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

3. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है?

(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 370
(c) अनुच्छेद 371
(d) अनुच्छेद 395

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

4. अनुच्छेद 352 के अनुसार, राष्ट्रीय आपातकाल के विषय में सही क्या है?

i. यह राष्ट्रपति के द्वारा उद्घोषित किया जाता है।
ii. दो माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए।
iii. एक माह के भीतर इस पर संसद की स्वीकृति मिल जानी चाहिए।
iv. संसद के साधारण बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए।
v. संसद के 2/3 बहुमत से इस पर स्वीकृति मिलनी चाहिए।
vi. संसद के साधारण बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है।
vii. संसद के 2/3 बहुमत से इसे वापस लिया जा सकता है।
viii. इस पर संसद के संयुक्त अधिवेशन में स्वीकृति ली जा सकती है।

(a) i, ii, iv, viii
(b) i, iii, vi, viii
(c) i, iii, v, vi
(d) i, iv, vi, viii
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

5. संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है?

(a) 14 दिन
(b) 1 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

6. संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को-

(a) वित्तीय आपात के समय निलंबित किया जा सकता है।
(b) राष्ट्रीय आपात के समय निलंबित किया जा सकता है।
(c) किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता है।
(d) मात्र राज्यों की विधायिकाओं के बहुमत की सहमति से ही निलंबित किया जा सकता है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

7. निम्न में से किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)?

(a) अनुच्छेद 358
(b) अनुच्छेद 359
(c) अनुच्छेद 13
(d) अनुच्छेद 356

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

8. राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि :

(a) नहीं बढ़ाई जा सकती है।
(b) जब तक आपातकाल रहे तब तक के लिए बढ़ाई जा सकती है।
(c) केवल एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है।
(d) आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन एक समय में केवल एक वर्ष के लिए ही बढ़ाई जा सकती है।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

9. आपातकाल में किसी राज्य विधानसमा की अवधि बढ़ाई जा सकती है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) राज्य विधानमंडल द्वारा

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

10. निम्नांकित में से कौन-सी तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि गंभीर आपात विद्यमान है, जिसके कारण आंतरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा है?

(a) 26 अक्टूबर, 1962
(b) 3 दिसंबर, 1971
(c) 25 जून, 1975
(d) 26 जून, 1975

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

11. कथन (A): भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरूप का है।
      कारण (R) : अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं किंतु कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन सही है, पर कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, पर कारण सही है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

12. प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है?

(a) मुख्यमंत्री
(b) लेजिस्लेटिव एसेंबली
(c) गवर्नर
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

[45th B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

13. यदि भारत का राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन यथा उपबंधित अपनी शक्तियों का किसी विशेष राज्य के संबंध में प्रयोग करता है, तो-

(a) उस राज्य की विधानसभा स्वतः भंग हो जाती है।
(b) उस राज्य के विधानमंडल की शक्तियां संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी।
(c) उस राज्य में अनुच्छेद 19 निलंबित हो जाता है।
(d) राष्ट्रपति उस राज्य से संबंधित विधियां बना सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

14. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उ‌द्घोषणा के निम्नलिखित में से कौन-से परिणामों का होना आवश्यक नहीं है?

1. राज्य विधानसभा का विघटन
2. राज्य के मंत्रिपरिषद का हटाया जाना
3. स्थानीय निकायों का विघटन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

15. संविधान के अनुच्छेद 356 से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार
      कीजिए :

(i) राज्यों में सांविधानिक तंत्र की विफलता एक वस्तुनिष्ठ यथार्थ है।
(ii) इस अनुच्छेद के अंतर्गत की गई उ‌द्घोषणा का उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायिक पुनरावलोकन किया जा सकता है।
(iii) इस उद्घोषणा के साथ ही, राज्य विधानसभा भंग की जा सकती है।
(iv) इस उद्घोषणा का दो माह के भीतर संसद के प्रत्येक सदन से अनुमोदन किया जाना चाहिए।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(c) केवल (iii) एवं (iv)
(d) केवल (ii), (iii) एवं (iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

16. राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है-

(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 6 माह
(d) 3 वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

17. सूची-1 का मिलान सूची-II से कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (राज्य) सूची-11 (2019 तक राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की संख्या)
A. मणिपुर i. 8
B. उत्तर प्रदेश ii. 10
C. बिहार iii. 9
D. ओडिशा iv. 6

कूट :

    A, B, C, D
(a) iii, ii, i, iv
(b) ii, iii, i, iv
(c) i, ii, iii, iv
(d) iv, ii, iii, i

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहां लागू किया गया था?

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) ट्रावनकोर-कोचीन में
(c) पेप्सू में
(d) बिहार में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

19. भारत के संविधान के अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपात से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. वित्तीय आपात की उ‌द्घोषणा दो मास की समाप्ति पर प्रवर्तन में नहीं रहेगी यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उसका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता है।
2. यदि वित्तीय आपात प्रवर्तन में हो तो, भारत का राष्ट्रपति, संघ के कार्यकलाप के संबंध में सेवा करने वाले सभी या किसी वर्ग के व्यक्तियों के, परंतु जिनके अंतर्गत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश नहीं आते, वेतनों और भत्तों में कमी करने के लिए निदेश देने में सक्षम है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

20. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया है?

(a) अनुच्छेद 60
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015 U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

21. भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?

(a) 5 बार
(b) 4 बार
(c) एक बार
(d) कभी नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

22. किसने कहा था कि “राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?”

(a) के.एम. मुंशी
(b) बी.एन. राव
(c) के.एम. नाम्बियार
(d) हृदयनाथ कुंजरू

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.