पूर्व मध्यकाल (800-1200 ई.) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 कौन शासक ‘पृथ्वीराज चौहान’ के नाम से प्रसिद्ध है ? पृथ्वीराज तृतीय
2 ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीन काल में बिहार के राजाओं का संपर्क था – जावा-सुमात्रा से
3 सुवर्णभूमि का वह राजा कौन था, जिसने नालंदा में एक बौद्ध विहार की स्थापना की तथा उसके रख-रखाव हेतु अपने दूत द्वारा देवपाल से पांच गांव दान में देने के लिए प्रार्थना की ? बालपुत्रदेव
4 गोविंदचंद्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहां बनवाया था ? सारनाथ
5 हम्मीर महाकाव्य में चौहानों को बताया गया है – सूर्यवंशी
6 आल्हा-ऊदल संबंधित थे –
आल्हा-उदल महोबा के थे और उन्होंने चंदेल राजा परमार देव (1165-1203 ई.) की सेवा की थी।
7 ‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं – चंदबरदाई
8 ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है ?
जयानक ने “पृथ्वीराज विजय” पुस्तक लिखी।
9 राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (दिल्ली) शहर की स्थापना की थी ? तोमर वंश
10 जेजाकमुक्ति प्राचीन नाम था –
बुन्देलखण्ड का क्षेत्र पूर्व में जेजाकभुक्ति कहलाता था।
11 धंगदेव किस वंश का शासक था ?
धंगदेव, जिन्हें धंग के नाम से भी जाना जाता है, जेजाकभुक्ति के चंदेल परिवार के शासक थे।
12 चित्तौड़ के ‘त्रिभुवन नारायण मंदिर’ को किसने बनवाया ?
परमार राजा भोज ने चित्तौड़ में त्रिभुवन नारायण का मंदिर बनवाया था।
13 पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी – उत्तर बंगाल में
14 पाल वंश का संस्थापक कौन था ? गोपाल
15 ‘ओदंतपुर’ शिक्षा केंद्र किस राज्य में अवस्थित था ? बिहार
16 किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ? धर्मपाल
17 विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की ? धर्मपाल
18 विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासक द्वारा करवाई गई थी ? पाल वंश

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.