पाचन तंत्र वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 कड़वाहट के लिए मानव जीभ का संवेदनशील क्षेत्र है – पीछे का भाग
2 मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में संपन्न होता है? छोटी आंत
3 मनुष्य की मुख गुहा में किसका पाचन प्रारंभ होता है? कार्बोहाइड्रेट
4 लार किसके पाचन में सहयोग करती है? स्टार्च
5 एंजाइम एक – बायो-उत्प्रेरक है।
6 एंजाइम मूलतः क्या हैं – प्रोटीन
7 कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है? जाइमेज
8 जैविक सिस्टम (Living System) में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज (Catalyse) करने में उत्तरदायी पदार्थ है – एंजाइम
9 किसकी उत्पत्ति, यकृत का कार्य है? यूरिया
10 एंजाइम ‘लाइपेज’ का स्रोत है – अग्न्याशय
11 मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन किस अंग में प्रारंभ होता है? आमाशय
12 प्रोटीनों के पाचन में सहायक एंजाइम है – ट्रिप्सिन
13 स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज (Hydrolysis Starch) बनाने वाला एंजाइम है – एमाइलेज
14 कौन-से परिवर्तन में एंजाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है – प्रोटीन को अमीनो अम्लों में
15 मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना से संलग्न होता है? बृहदांत्र
16 लार की सहायता से पच जाता है? स्टार्च
17 शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है – यकृत में
18 दस दिनों से अधिक दिन तक उपवास करने पर लिवर पर क्या प्रभाव पड़ता है? लिवर में ग्लूकोस स्तर कम हो जाता है।
19 यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है – ग्लाइकोजन के रूप में
20 मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? यकृत
21 पित्त का संचय किसमें होता है? पित्ताशय
22 शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है? यकृत
23 पित्ताशय में उपस्थित पत्थर किसका पाचन प्रभावित करता है? वसा का
24 कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को एमीनो अम्लों में विघटित करता है? पेप्सिन
25 ग्लूकोज का सूत्र है – C6H12O6

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.