आर्थिक महत्व – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ‘कंचन’ एक उन्नत किस्म है-

(a) अंगूर का
(b) आंवला का
(c) अमरूद का
(d) आम का

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

2. आम की नीलम एवं अल्फांसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकास होता है?

(a) आम्रपाली
(b) दशहरी
(c) रत्ना
(d) बादामी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. ‘काशी लालिमा’ निम्नलिखित में से किस फसल की प्रजाति है?

(a) गाजर
(b) भिण्डी
(c) प्याज
(d) टमाटर

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

4. Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है-

(a) गेहूं की
(b) कपास की
(c) मक्का की
(d) गन्ना की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(फसल) (प्रजाति)
(a) सरसों  वरुणा
(b) मटर सपना
(c) अलसी सूर्या
(d) मूंगफली कौशल

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

6. मैक्रोनी गेहूं का वानस्पतिक नाम है :

(a) ट्रिटिकम मोनोकोकम
(b) ट्रिटिकम ड्यूरम
(c) ट्रिटिकम डाइकोकम
(d) ट्रिटिकम एस्टिवम

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

7. जैविक रूप से संश्लेषित नैनो कणों का उपयोग एक नई पारिस्थितिकी मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं हैं। इस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है:

(a) मदार
(b) पार्थीनियम
(c) धान
(d) लेमन ग्रास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

8. लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है-

(a) जीवाणु से
(b) लाइकेन से
(c) विषाणु से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

9. नीम के पेड़ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कुछ जाति के कीटों और बरुथियों के प्रचुरोद्भवन को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2. नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3. नीम के तेल का अनुप्रयोग ओषधि उद्योग में होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

10. भारत की जैव-ईंधन की राष्ट्रीय नीति के अनुसार, जैव-ईंधन के उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से किनका उपयोग कच्चे माल के रूप में हो सकता है?

1. कसावा
3. मूंगफली के बीज
5. सड़ा आलू
2. क्षतिग्रस्त गेहूं के दाने
4. कुलथी (Horse gram)
6. चुकंदर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1, 2, 5 और 6
(b) केवल 1, 3, 4 और 6
(c) केवल 2, 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4, 5 और 6

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

11. निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है?

(a) अरहर
(b) मटर
(c) चना
(d) करंज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

12. वह पौधे जिन्हें सामान्य तौर पर ‘गेट्रो क्रॉप्स’ के रूप में जाना जाता है, वह धनी होते हैं-

1. कार्बोहाइड्रेट्स में
2. हाइड्रोकार्बन्स में
3. प्रोटीन में
4. लिपिड्स में

अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए:

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1,3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

13. देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है:

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004]

 

14. ‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?

(a) गन्ना
(b) सफेद मूली
(c) सनाय
(d) रतनजोत

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

15. निम्न में से कौन-सा बायो-डीजल पौधा है?

(a) गुग्गल
(b) रोशा घास
(c) रतनजोत
(d) जावा घास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

16. बायो-डीजल पौधा कहलाता है-

(a) ईसबगोल
(b) बैलाडोना
(c) एजाडिरेक्टा
(d) जेट्रोफा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

17. ‘ताड़ तेल (पाम ऑयल) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ताड़ तेल वृक्ष दक्षिण-पूर्व एशिया में प्राकृतिक रूप में पाया जाता है।
2. ताड़ तेल लिपस्टिक और इत्र बनाने वाले कुछ उद्योगों के लिए कच्चा माल है।
3. ताड़ तेल का उपयोग जैव डीजल के उत्पादन में किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मोरिंगा (सहजन वृक्ष) एक फलीदार सदापर्णी वृक्ष है।
2. इमली का पेड़ दक्षिण एशिया का स्थानिक वृक्ष है।
3. भारत में अधिकांश इमली लघु वनोत्पाद के रूप में संगृहीत की जाती है।
4. भारत इमली और मोरिंगा के बीज निर्यात करता है।
5. मोरिंगा और इमली के बीजों का उपयोग जैव ईंधन के उत्पादन में किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1, 2, 4 और 5
(b) 3, 4 और 5
(c) 1,3 और 4
(d) 1,2,3 और 5

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

कथन (A): करकुटा (अमरबेल) परजीवी आवृत्तबीजी का एक उदाहरण है।
कारण (R): यह पोषी पौधों की पत्तियों से अपना पोषण प्राप्त करता है।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।
(d) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

20. ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के संदर्भ में, एक व्यवहार्य जैव-ईंधन एथेनॉल, इनमें से किससे प्राप्त किया जा सकता है?

(a) आलू
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) गेहूं

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

21. ‘चिलगोजा’ निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?

(a) पाइन
(b) पाम
(c) साइकस
(d) देवदार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

22. शीरा अति उत्तम कच्चा माल है-

(a) एसीटिक एसिड के लिए
(b) ग्लिसरीन के लिए
(c) पॉवर एल्कोहल के लिए
(d) यूरिया के लिए

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

23. शीतल पेयों, जैसे कोला में, पर्याप्त मात्रा होती है-

(a) कैफीन (Caffeine) की
(b) निकोटीन (Nicotine) की
(c) टैनिन (Tannin) की
(d) रेनिन (Renin) की

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

24. कैफीन क्षारभ उपस्थित रहता है-

(a) केवल चाय में
(b) केवल कॉफी में
(c) चाय और कॉफी दोनों में
(d) नींबू पानी में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

25. चाय की पत्तियों में विद्यमान सर्वाधिक महत्व का उत्तेजक है-

(a) कैफीन
(b) फेनिलऐलेनीन
(c) बुसीन
(d) थियोब्रोमीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

26. समुद्री घास निम्नलिखित तत्व का मुख्य तथा महत्वपूर्ण स्रोत है-

(a) आयोडीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

27. समुद्री खरपतवार निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?

(a) गंधक का
(b) क्लोरीन का
(c) ब्रोमीन का
(d) आयोडीन का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

28. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. कपूर
2. कासनी (चिकोरी)
3. वनीला

उपर्युक्त में से कौन-सा/से पादप उत्पाद है/है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ वृक्ष से प्राप्त किया जाता है?

(a) हींग
(b) शिलाजीत
(c) सुहागा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

30. केसर मसाला (सैफ्रन स्पाइस) बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है?

(a) पत्ता
(b) पंखुड़ी
(c) बाह्यदल
(d) वर्तिकाग्र (स्टिग्मा)

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

31. सूची-1 को सूची 11 को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची -1(उत्पाद) सूची – II(स्रोत)
A. अफीम 1. छाल
B. हीं 2. जड़
C. रबर 3. फल
D. कुनैन 4. तना

कूट :

ABCD

(a)1,2,3,4
(b)3,2,4,1
(c)4,2,1,3
(d)2,4,3,1

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

32. हींग प्राप्त की जाती है-

(a) तने से खाव से
(b) जड़ों के निष्कर्षण से
(c) फलों के निष्कर्षण से
(d) पत्तियों के निष्कर्षण से

[U.P.R.O/A.R.O. Re-exam (Pre) 2016]

 

33. अफीम किस श्रेणी की दवा के अंतर्गत आता है?

(a) अवसादकारी
(b) उत्तेजक
(c) विभ्रांतिकारक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

34. मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?

(a) तुलसी
(b) नींबू
(c) नीम
(d) हल्दी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

35. निम्नलिखित में से किसका उपयोग प्राकृतिक मच्छर प्रतिकर्मी तैयार करने में किया जाता है?

(a) कांग्रेस घास
(b) एलीफैंट चास
(c) लेमन घास
(d) नट घास

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

36. तुलसी के पौधे का ओषधीय महत्व निम्नांकित की उपस्थिति के कारण है-

(a) अकार्बनिक अम्ल
(b) कार्बनिक अम्ल
(c) फीनॉल एवं फ्लेवोनाइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

37. तुलसी के पौधे का औषधीय महत्व निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण है-

(a) अकार्बनिक अम्ल
(b) कार्बनिक अम्ल
(c) फिनोल एवं फ्लेवोनॉयड्स
(d) लिथियम बाइकार्बोनेट

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

38. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) ऑक्सीटोसीन हॉर्मोन
(b) एस्पार्टम संश्लेषित मधुरक
(c) निओप्रीन विशिष्ट रबड़
(d) रेयॉन रूपांतरित स्टार्च

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

39. निम्नलिखित में से किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है?

(a) एस्किलीपिएडेसी
(b) मोरेसी
(c) ग्रेमीनी
(d) माल्वेसी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

40. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

1. चुकंदर चीनी
2. शहद ग्लूकोज और फ्रुक्टोस
3. कपास सेल्यूलोस
4. दुग्ध लैक्टोस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट-

(a) केवल 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2, 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2 तथा 4
(d) 1, 2, 3 तथा 4

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.