पादप कार्यिकी आर्थिक महत्व वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 कंचन’ एक उन्नत किस्म है – आंवला का
2 आम की नीलम एवं अल्फांसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकास होता है? रत्ना
3 काशी लालिमा’ किस फसल की प्रजाति है? भिण्डी
4 Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है – गन्ना की
5 मैक्रोनी गेहूं का वानस्पतिक नाम है – ट्रिटिकम ड्यूरम
6 जैविक रूप से संश्लेषित नैनो कणों का उपयोग एक नई पारिस्थितिकी मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं हैं। इस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते हैं। यह पौधा है – पार्थीनियम
7 लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है – लाइकेन से
8 फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है? करंज
9 देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है – आंध्र प्रदेश में
10 बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है? रतनजोत
11 जेट्रोफा पौधा कहलाता है – बायो-डीजल
12 चिलगोजा’ किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है? पाइन
13 शीरा अति उत्तम कच्चा माल है – पॉवर एल्कोहल के लिए
14 शीतल पेयों, जैसे कोला में, पर्याप्त मात्रा होती है – कैफीन (Caffeine) की
15 कैफीन क्षारभ उपस्थित रहता है – चाय और कॉफी दोनों में
16 चाय की पत्तियों में विद्यमान सर्वाधिक महत्व का उत्तेजक है – कैफीन (Caffeine)
17 समुद्री घास किस तत्व का मुख्य तथा महत्वपूर्ण स्रोत है – आयोडीन
18 हींग प्राप्त किया जाता है? वृक्ष से
19 केसर मसाला (सैफ्रन स्पाइस) बनाने के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? वर्तिकाग्र (स्टिग्मा)
20 हींग प्राप्त की जाती है – तने से खाव से और जड़ों के निष्कर्षण से
21 अफीम किस श्रेणी की दवा के अंतर्गत आता है? अवसादकारी
22 मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है? नीम
23 किसका उपयोग प्राकृतिक मच्छर प्रतिकर्मी तैयार करने में किया जाता है? लेमन घास
24 तुलसी के पौधे का ओषधीय महत्व किसकी उपस्थिति के कारण है – फीनॉल एवं फ्लेवोनाइड
25 किस कुल के पौधे से टापा कपड़ा बनाया जाता है? मोरेसी

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.