अन्य परजीवी रोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है:

(a) हृदय
(b) फेफड़े
(c) गुर्दा
(d) प्लीहा (तिल्ली)

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

2. प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है:

(a) कौट
(b) मच्छर
(c) मक्खी
(d) जुएं

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

3. मलेरिया तथा डेंगू में निम्नांकित में से क्या उमयनिष्ठ नहीं है?

(a) ज्वर
(b) मच्छर की काट
(c) मानव प्रजाति
(d) मच्छर प्रजाति

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

4. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया-प्लाज्मोडियम नामक परजीवी से होता है-

(a) जे.जी. मेन्डल
(b) हेकल
(c) सर रोनाल्ड रॉस
(d) डॉर्विन

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

5. निम्नलिखित में कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?

(a) मलेरिया
(b) कॉलरा
(c) जांडिस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

6. एक जीव के संपूर्ण संजीन (सभी जीनों की संपूर्णता) का अनुक्रमण 1996 ई. में पूरा हुआ था, वह जीव था-

(a) रंजक हीन मूषक
(b) यीस्ट
(c) मानव
(d) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. डेंगू मच्छरों द्वारा संचारित प्रोटोजोआ रोग है।
2. प्रत्येक नेत्रगुहा पीड़ा डेंगू का लक्षण नहीं है।
3. त्वचा पित्तिका नाक से रक्त स्राव डेंगू के कुछ लक्षण हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

8. मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) यह परोपजीवी कीट (Insect parasite) द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है।
(b) यह मच्छरों द्वारा फैलाई जाती है।
(c) यह दलदली क्षेत्रों में अधिकतर होती है।
(d) इसके इलाज में क्लोरोक्विन का उपयोग होता है।

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?

(a) हैजा
(b) डिफ्थीरिया
(c) निमोनिया
(d) मलेरिया

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

10. भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए निम्नलिखित में कौन परजीवी उत्तरदायी है?

(a) पी. मेलेरी
(b) पी. वाइवैक्स
(c) पी. फैल्सीपेरम
(d) पी. ओवेल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

11. दुर्दम (मेलिगनेंट) मलेरिया होता है-

(a) प्लाज्मोडियम विवैक्स से
(b) प्लाज्मोडियम ओवेल से
(c) प्लाज्मोडियम मलेरिये से
(d) प्लाज्मोडियम फैल्सीपैरम से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

12. गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है-

(a) फाइलेरिया
(b) फ्लुओरोसिस
(c) इन्सेफेलाइटीज
(d) कुष्ठ

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

13. सूची (1) को सूची -(11) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(A) मलेरिया 1. कवक (Fungi)
(B) पोलियो 2. जीवाणु (Bacteria)
(C) तपेदिक 3. विषाणु (Virus)
(D) दाद 4. प्रोटोजोआ (Protozoan)

कूट :
A B C D

(a)4,3,2,1
(b)4,3,1,2
(c)3,4,1,2
(d)3,4,2,1

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

14. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. प्लेग 1. प्रोटोजोआ
B. एड्स 2. कवक
C. गंजापन 3. विषाणु
D. मलेरिया 4. जीवाणु

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)2,3,4,1
(c)3,4,1,2
(d)4,3,2,1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

15. निद्रा रोग (Sleeping Sickness) नामक बीमारी होती है-

(a) विटामिन-ए की कमी से।
(b) शरीर में कैल्शियम की कमी से।
(c) रक्तचाप के बढ़ने से।
(d) ट्रिपैनोसोमा नामक एककोशीय जीव से।

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मच्छर वाहित नहीं है-

(a) डेंगू ज्वर
(b) फाइलेरियासिस
(c) निद्रा रोग
(d) मलेरिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

17. असुरक्षित पेयजल और स्वच्छता की कमी के कारण विकासशील देशों में प्रचलित तीन संचारी रोग हैं-

(a) तीव्र-प्रवाहिका, कैंसर और गाउट
(b) मलेरिया, तीव्र प्रवाहिका और सिस्टोसोमारुग्णता
(c) ऑकोसर्सियासिस, श्वेतरक्तता और संधिशोध
(d) आमवात, मलेरिया और एड्स

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

18. 2003 में जब लिएंडर पेस के मस्तिष्क में एक समस्या पाई गई, तो उन्हें टेनिस कोर्ट छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा था :

(a) एकअर्बुद (ट्यूमर)
(b) रक्त स्राव
(c) कुछ मेरु द्रव
(d) एक सिस्ट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.