आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया था?

(a) मद्रास में
(b) बंबई में
(c) अलीगढ़ में
(d) कलकत्ता में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक थे-

(a) सर विलियम जॉस
(b) विल्किंस
(c) मैक्समूलर
(d) जेम्स प्रिंसेप

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, U.P. P.C.S. (Mains) 2006, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003, U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

3. कथन (A): बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना बॉरेन हेस्टिंग्स के काल में हुई थी और उसने सर विलियम जोस के पक्ष में उक्त विद्वत संस्था की अध्यक्षता का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था।
कारण (R): वॉरेन हेस्टिंग्स स्वयं एक उद्भट विद्वान तथा प्राच्य विद्या का प्रखर समर्थक था जो संस्कृत, फारसी व अरबी के अध्ययन को प्रोत्साहित करता था।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

4. निम्नलिखित में से किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसायटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) माइकल मधुसूदन दत्त
(c) राजा राममोहन राय
(d) विवेकानंद

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

6. निम्नलिखित में से किसने कालिदास की प्रसिद्ध रचना ‘शकुंतला’ का पहली बार अंग्रेजी में अनुवाद किया था?

(a) चार्ल्स विल्किंस ने
(b) हेनरी कोलब्रुक ने
(c) योहान वोल्फगांग फॉन गेटे ने
(d) सर विलियम जोंस ने

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

7. स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था-

(a) छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता
(b) भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना
(c) भारतीय लोगों को आधुनिक बनाना, जिससे वे राजनैतिक जिम्मेदारी में भाग ले सकें
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

8. ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?

(a) वुड्स का डिस्पैच, 1854
(b) चार्टर अधिनियम, 1813
(c) चार्टर अधिनियम, 1853
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

9. वुड डिस्पैच के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य है?

1. सहायता अनुदान व्यवस्था (ग्रांट्स-इन-एड) शुरू की गई।
2. विश्वविद्यालयों की स्थापना की सिफारिश की गई।
3. शिक्षा के सभी स्तरों पर शिक्षण माध्यम के रूप में अंग्रेजी की सिफारिश की गई।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

10. चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?

(a) शिक्षा
(b) व्यापार
(c) प्रशासनिक सुधार
(d) सैन्य सुधार

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

11. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया –

(a) बालिकाओं की शिक्षा को
(b) उच्च शिक्षा को
(c) प्राथमिक शिक्षा को
(d) तकनीकी शिक्षा को

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

12. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?

(a) 15 अगस्त, 1903
(b) 15 अगस्त, 1904
(c) 15 अगस्त, 1905
(d) 15 अगस्त, 1906.

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

13. सैडलर आयोग संबंधित था-

(a) न्यायपालिका से
(b) राजस्व प्रशासन से
(c) शिक्षा से
(d) पुलिस प्रशासन से

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2010]

 

14. 1902 ई. में लॉर्ड कर्जन ने दो भारतीय सदस्यों को सम्मिलिता करते हुए एक विश्वविद्यालय आयोग गठित किया, वे कौन थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक और सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(b) गोपालकृष्ण गोखले और रासबिहारी बोस
(c) सैयद हुसैन बिलग्रामी और सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(d) सैयद हुसैन बिलग्रामी और न्यायमूर्ति गुरुदास बनर्जी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

15. लॉर्ड मैकाले संबंधित हैं-

(a) सेना के सुधार से
(b) सती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से
(d) स्थायी बंदोबस्त से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

16. भारत के औपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित था?

(a) रेल
(b) शिक्षा
(c) सिंचाई
(d) गरीबी हटाओ

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

17. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?

(a) 1813 का चार्टर अधिनियम
(b) 1835 के मैकाले के स्मरण पत्र
(c) 1882 का हंटर आयोग
(d) 1854 का वुड का डिस्पैच

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

18. निम्नलिखित में से किससे/किनसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा की नींव पड़ी?

1. 1813 का चार्टर एक्ट
2. जनरल कमेटी ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन, 1823
3. प्राच्यविद् एवं आंग्लविद् विवाद

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

19. किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?

(a) लॉर्ड विलियम केवेंडिश बेंटिक
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड डलहौजी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

20. भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालय (कलकत्ता, मद्रास, बंबई) की स्थापना किस वर्ष में हुई?

(a) 1857
(b) 1881
(c) 1885
(d) 1905

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

21. किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ?

(a) दयाराम गिंडुमल
(b) डी.के. कर्वे
(c) रमाबाई
(d) महादेव गोविंद रानाडे

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, U.P. P.S.C. (GIC) 2010, U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

22. डेक्कन एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना से कौन संबंधित था?

(a) जस्टिस रानाडे
(b) फिरोज शाह मेहता
(c) बी.जी. तिलक
(d) दयानंद सरस्वती

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

23. निम्नलिखित कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?

(a) हिंदू कॉलेज, कलकत्ता
(b) दिल्ली कॉलेज
(c) मेयो कॉलेज
(d) मुस्लिम ऐंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

24.भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – 

(संस्थान) (संस्थापक)
1.बनारस का संस्कृत कॉलेज विलियम जोंस
2. कलकत्ता मदरसा वॉरेन हेस्टिंग्स
3. फोर्ट विलियम कॉलेज ऑर्थर वेलेजली

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

25. वेलेजली ने कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसलिए की थी?

(a) उसे लंदन में स्थित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ऐसा करने के लिए कहा था।
(b) वह भारत में प्राच्य ज्ञान के प्रति अभिरुचि पुनः जाग्रत करना चाहता था।
(c) वह विलियम कैरी तथा उसके सहयोगियों को रोजगार प्रदान करना चाहता था।
(d) वह ब्रिटिश नागरिकों को भारत में प्रशासन हेतु प्रशिक्षित करना चाहता था।

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

26. निम्नलिखित में से किसने भारतीय विश्वविद्यालयों में धार्मिक शिक्षा के लिए प्रबल रूप से वकालत की थी?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) महात्मा गांधी
(d) मदन मोहन मालवीय

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

27. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास निम्न में से किसने किया था?

(a) मदन मोहन मालवीयः
(b) महाराजा विभूति नारायण सिंह
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) एनी बेसेंट

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

28. निम्नलिखित में से किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?

(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ
(c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(d) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

[U.P. P.C.S. (Mains) 2011]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.