भारत : जनसंख्या (भाग-II) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

98. भारत में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत है-

(a) 7.20
(b) 7.50
(c) 8.60
(d) 8.50

 

99. अनुसूचित जातियों का प्रतिशत कुल जनसंख्या में उच्चतम है-

(a) हरियाणा में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) पंजाब में
(d) उत्तर प्रदेश में

 

100. निम्न में से किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक है?

(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

101. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित किस राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या शून्य है?

(a) केरल
(b) नगालैंड
(c) सिक्किम
(d) असम

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

102. दिए गए कच्चे रूपरेखा मानचित्र में 1,2,3 और 4 से दिखाए गए भारतीय राज्यों में उनकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति के प्रतिशत का अवरोही क्रम में सही अनुक्रम है-


(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 1, 3, 4, 2

 

103. 2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जनजाति के संदर्भ में निम्नलिखित राज्यों का आरोही क्रम है-

(a) अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम
(b) मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, मेघालय

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

104. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य के आदिवासियों की आबादी का प्रतिशत उसकी कुल आबादी की तुलना में सबसे अधिक है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam. 2020]

 

105. निम्नलिखित राज्यों में वह कौन-सा है, जहां अनुसूचित श्रेणी में कोई जनजाति आबादी नहीं रखी गई है?

(a) केरल
(b) पंजाब
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

 

106. भारतीय राज्यों में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या है-

(a) असम व त्रिपुरा में
(b) केरल व तमिलनाडु में
(c) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में
(d) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

107. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है-

(a) आइजॉल (मिजोरम)
(b) बीदर (कर्नाटक)
(c) मलप्पुरम (केरल)
(d) सरचिप (मिजोरम)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

108. भारत में प्रभावित साक्षरता दर की गणना की जाती है-

(a) कुल जनसंख्या से
(b) बच्चों की जनसंख्या से
(c) वयस्कों की जनसंख्या से
(d) 7 वर्ष की उम्र से ऊपर की जनसंख्या से

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

109. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों पर आधारित भारत के चार सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों का सही आरोही क्रम है-

(a) बिहार, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान
(c) बिहार, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड
(d) राजस्थान, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

110. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या की 2001-11 के दौरान दशकीय वृद्धि दर थी-

(a) 25.07%
(b) 21.00%
(c) 20.30%
(d) 20.09%

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

111. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में पुरुष और महिला साक्षरता दर का अंतराल है-

(a) 16.38 प्रतिशत का
(b) 16.68 प्रतिशत का
(c) 17.38 प्रतिशत का
(d) 17.68 प्रतिशत का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

112. 2011 जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश में रहती है?

(a) लगभग 19%
(b) लगभग 18%
(c) लगभग 17%
(d) लगभग 16%

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

113. निम्नलिखित राज्यों को सन् 2011 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर साक्षरता के अवरोही क्रम में लगाइए तथा अंत में दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

1. केरल
2. मणिपुर
3. तमिलनाडु
4. हिमाचल प्रदेश

कूट :

(a) 1, 4, 3, 2
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 1, 2, 4, 3

 

114. 2011 जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसकी स्त्री साक्षरता दर सबसे कम है?

(a) राजस्थान की
(b) बिहार की
(c) तमिलनाडु की
(d) उत्तर प्रदेश की

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

115. निम्नलिखित संघशासित राज्यों में स्त्री साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है-

(a) पुडुचेरी
(c) दमन एवं दीव
(b) चंडीगढ़
(d) लक्षद्वीप

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

116. राज्य जिनमें 2011 जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, महिला साक्षरता दर उच्चतम एवं न्यूनतम है, वे हैं क्रमशः-

(a) केरल और बिहार
(b) केरल और झारखंड
(c) केरल और राजस्थान
(d) केरल और उत्तर प्रदेश

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

117. प्रजनन के प्रतिस्थापन स्तर तक पहुंचने के लिए जनसंख्या की कुल प्रजनन दर (टी.एफ.आर.) क्या होनी चाहिए?

(a) 1.0
(b) 1.6
(c) 2.1
(d) 2.3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

118. शून्य जनसंख्या वृद्धि दर की प्राप्ति हेतु प्रतिस्थापन जनन स्तर प्रत्येक विवाहित जोड़े के लिए कितना अनुमानित किया गया है?

(a) 2.0
(b) 2.1
(c) 2.6
(d) 3.0

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

119. यदि जन्म एवं मृत्यु दर समान हैं तथा अंतः या बाह्य प्रव्रजन नहीं होता है, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है-

(a) स्थिर जनसंख्या
(b) शून्य जनसंख्या वृद्धि
(c) गत्यात्मक जनसंख्या
(d) जनसंख्या की स्थिरता

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

120. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?

(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017]

 

121. निम्नलिखित राज्यों में से कौन 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल साक्षरता दर और नगरीकरण के स्तर की दृष्टि से भारत में दूसरे स्थान पर है?

(a) तमिलनाडु
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) गुजरात

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

122. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में स्त्री-साक्षरता की दृष्टि से केरल के बाद दूसरा स्थान निम्न राज्य का है-

(a) त्रिपुरा
(b) गोवा
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

[U.P.P.S.C. (R.L.) 2014]

 

123. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनकी साक्षरता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए –

1. गोवा
2. केरल
3. महाराष्ट्र
4. मिजोरम

कूट :

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 4, 3, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

124. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के आधार पर निम्नलिखित राज्यों को साक्षरता प्रतिशत के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

1. नगालैंड
2. हिमाचल प्रदेश
3. सिक्किम
4. त्रिपुरा

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

125. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस केंद्रशासित प्रांत में साक्षरता दर अधिकतम है?

(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) लक्षद्वीप
(d) पांडिचेरी

 

126. देश के चार राज्यों का जनसंख्या में अवरोही क्रम था-

(a) प. बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, प. बंगाल, तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र, प. बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, प. बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

127. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. शिशु मृत्यु दर जन्म से एक महीने के अंदर होने वाली शिशु मृत्यु का आकलन करती है।
2. शिशु मृत्यु दर किसी वर्ष में प्रति 100 जीवित जन्मों पर उसी वर्ष में मृत शिशुओं की संख्या है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

128. शिशु मृत्यु दर क्या है?

(a) हर 1000 जीवित जन्मों में से अपने पांचवें जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(b) हर 1000 जीवित जन्मों में से अपने पहले जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(c) हर 100 जीवित जन्मों में से अपने पांचवें जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात
(d) हर 100 जीवित जन्मों में से अपने पहले जन्मदिन से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या का अनुपात

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

129. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसकी शिशु मृत्यु दर सबसे कम थी?

(a) तमिलनाडु
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) कर्नाटक

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

130. निम्न में से किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरुआत की थी?

(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

131. भारत के नगरीय क्षेत्रों में न्यूनतम शिशु मृत्यु दर पाई जाती है-

(a) केरल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) गुजरात में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

132. भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है-

(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

133. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में कितने प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष की आयु से कम की है?

(a) 45%
(b) 55%
(c) 65%
(d) 75%

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

134. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या में स्त्रियों का प्रतिशत कितना है?

(a) 49.80
(b) 48.46
(c) 47.98
(d) 47.24

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

135. कथन (A): जनसंख्या का आकार और इसकी रचना सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है।
कारण (R): उस व्यावसायिक समूह की प्रजननता, जिसमें पत्नियां अधिक लाभकारी पेशों में लगी हैं, कम होती है, तुलना में उसी आर्थिक वर्ग में जहां ऐसा नहीं है।

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सहीं है, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

136. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): भारत में जनसंख्या का ग्रामीण से शहरी प्रव्रजन सर्वाधिक है।
कारण (R): ग्रामीण से ग्रामीण प्रव्रजन मुख्यतया महिला प्रव्रजन है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

137. अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों में अनुसूचित जाति की जनसंख्या बहुत कम है।
कारण (R) : भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों में कृषि के अंतर्गत भूमि का प्रतिशत बहुत कम है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

138. निम्नलिखित कथनों में से पंजाब के संबंध में कौन सही हैं? कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

I. यह भारत का सर्वाधिक सम्पन्न राज्य है।
II. इसकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का अनुपात सर्वाधिक है।
III. इसने जनसंख्या का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त कर लिया है।

कूट :

(a) I तथा II
(b) I तथा III
(c) II तथा III
(d) I, II तथा III

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

139. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है-

(a) 59.29%
(b) 60.81%
(c) 61.05%
(d) 62.17%

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

140. जनसंख्या के पिरॅमिड में कौन-सा समूह आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है?

(a) 15-60 वर्ष आयु समूह
(b) 60 वर्ष से ऊपर आयु समूह
(c) 50 वर्ष से ऊपर आयु समूह
(d) 0-14 वर्ष आयु समूह

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

141. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है-

(a) अल्मोड़ा (उत्तराखंड)
(b) अकोला (महाराष्ट्र)
(c) इदुक्की (केरल)
(d) माहे (पुडुचेरी)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

142. कथन (A): केरल में साक्षरता सर्वाधिक है।
कारण (R): केरल में ईसाइयों का प्रतिशत अधिक है।

(a) (A) और (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

143. वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है-

(a) नगालैंड
(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

144. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में महिला साक्षरता दर थी-

(a) 60.0 प्रतिशत
(b) 63.0 प्रतिशत
(c) 65.5 प्रतिशत
(d) 68.5 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

145. निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक ‘कथन (A)’ तथा दूसरे को ‘कारण (R)’ कहा गया है। 

कथन (A): आंकड़ों के अनुसार भारत में लड़कों की अपेक्षा लड़कियां प्रति वर्ष अधिक संख्या में जन्म लेती हैं।
कारण (R): भारत में लड़कों की मृत्यु दर, लड़कियों की मृत्यु दर की अपेक्षा अधिक है।

इन दोनों वक्तव्यों का सावधानी पूर्वक परीक्षण कर उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

146. 2011 की जनगणना के अनुसार, महिला साक्षरता दरों के विषय में निम्नलिखित राज्यों का अवरोही क्रम में सही अनुक्रम कौन-सा है ?

1. मिजोरम
2. केरल
3. गोवा
4. नगालैंड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 2, 3, 1, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 2, 4, 3

 

147. जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वाधिक साक्षरता दर है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उत्तराखंड में
(d) उत्तर प्रदेश में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

148. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या सकल आबादी का कितने प्रतिशत है?

(a) 29%
(b) 30%
(c) 31%
(d) 32%

[U.P.P.C.S. (Main) 2013]

 

149. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस धार्मिक समूह में सर्वाधिक साक्षरता दर प्रतिशत दर्ज की गई थी?

(a) ईसाई
(b) हिंदू
(c) सिख
(d) जैन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

150. भारत के निम्नलिखित धार्मिक समुदायों को उनके जनसंख्या आकार के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

धार्मिक समुदाय –

1. बौद्ध
3. जैन
2. ईसाई
4. सिख

कूट :

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 3, 2, 1, 4

 

151. पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण है –

(a) बढ़ती साक्षरता की दर
(b) स्वास्थ्य सुधार एवं बीमारियों पर नियंत्रण
(c) सुधरती कृषि
(d) तेजी से शहरीकरण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

152. अंडमान और निकोबार द्वीपों की आदिवासी जनसंख्या-

(a) ऑस्ट्रेलिया सम जाति की है
(b) काकेसस जाति की है
(c) मंगोलायड जाति की है
(d) नीग्रोसम जाति की है

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

153. यद्यपि भारत की मानव जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, किंतु पक्षी जनसंख्या तेजी से घट रही है, क्योंकि-

1. शिकारियों की संख्या में असाधारण वृद्धि हुई है।
2. जैविक कीटनाशक तथा जैविक उर्वरक का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है।
3. पक्षियों के वास-स्थानों में बड़े पैमाने पर कटौती हुई है।
4. कीटनाशक, रासायनिक उर्वरक तथा मच्छरों को भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

154. कथन (A): गंगा का मैदान भारत का सर्वाधिक सघन जनसंख्या वाला भाग है।
कारण (R): गंगा भारत की सर्वाधिक उपयोग में लाई जाने वाली नदी है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

155. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?

(a) बाढ़ों में वृद्धि
(b) प्रदूषण में वृद्धि
(c) कृषि योग्य भूमि में कमी
(d) जंगली जानवरों में अभिवृद्धि

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

156. भारत के प्रगतिशील जनसंख्या-संसाधन क्षेत्रों में सम्मिलित किए जाते हैं-

(1) गंगा-यमुना दोआब
(2) तटीय उड़ीसा
(3) राजस्थान
(4) तमिलनाडु

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 1 तथा 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

157. जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?

(a) कुशलता विकास का प्रोत्साहन
(b) और अधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का प्रारंभ
(c) शिशु मृत्यु दर में कमी
(d) उच्च शिक्षा का निजीकरण

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

158. फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत-गमन निम्नलिखित में से किस एक नाम से जाना जाता है-

(a) जनसंख्या डिसप्लोजन
(b) जनसंख्या इमप्लोजन
(c) जनसंख्या टैक्नोप्लोजन
(d) जनसंख्या पैरीप्लोजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.