दिल्ली सल्तनत : प्रशासन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुल्तानों के अधीन भारत मे शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्यों-
अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी।
2 सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे ? तुर्क
3 कौन-सी एक विशिष्टता ‘इक्ता व्यवस्था’ की नहीं है ?
इक्ता से एकत्रित राजस्व सीधा सुल्तान के खाते में जाती थी।
4 दिल्ली सल्तनत में दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने की ? बलबन
5 सल्तनत काल में ‘दीवान-ए-अमीर-ए-कोही’ विभाग किससे संबंधित था ? कृषि
6 ‘दीवान-ए-अर्ज’ विभाग संबंधित था – रक्षा विभाग से
7 किस राजवंश के अंतर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ? तुगलक
8 मध्यकाल की सरकार एक समग्र संरचना थी। ये विलय था –
मध्यकाल की सरकार में फारस-अरब, तुर्क-मंगोल तथा भारतीय तत्वों का मिश्रण था।
9 भारत के किस मध्यकालीन शासक ने ‘इक्ता व्यवस्था’ प्रारंभ की थी ? इल्तुतमिश
10 सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था – चौधरी
11 ‘शर्व’ कर लगाया जाता था – सिंचाई पर
12 जवाबित का संबंध किससे था ? राज्य कानून से
13 हदीस है एक – इस्लामिक कानून
14 सल्तनत काल में ‘फवाज़िल’ का अर्थ था –
इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अतिरिक्त राशि
15 किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ ? अलाउद्दीन मसूद शाह

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.