संविधान सभा एवं संविधान निर्माण प्रक्रिया – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?

(a) स्वराज पार्टी ने 1934 में
(b) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(d) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

2. स्वतंत्रता के पूर्व के दिनों में प्रारंभ में, किसने संविधान निर्मात्री सभा का विचार प्रस्तुत किया था?

(a) एम.एन. राय
(b) बी.आर. अंबेडकर
(c) एनी बेसेंट
(d) जवाहरलाल नेहरू

[U.P. P.S.C. (G.I.C.) 2017]

 

3. एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था-

(a) साइमन कमीशन द्वारा
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
(c) क्रिप्स मिशन द्वारा
(d) ब्रिटिश कैबिनेट डेलीगेशन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

4. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?

(a) 8 लाख व्यक्ति
(b) 10 लाख व्यक्ति
(c) 12 लाख व्यक्ति
(d) 15 लाख व्यक्ति

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

5. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?

(a) विलियम वुड
(b) पेथिक लॉरेंस
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) ए.बी. अलेक्जेंडर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

6. भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था-

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत
(b) क्रिप्स योजना, 1942 के अंतर्गत
(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अंतर्गत

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे-

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

8. निम्नलिखित में से कौन अगस्त, 1946 में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(d) जगजीवन राम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

9. कथन (A): वेवेल योजना के अनुसार, कार्यकारी परिषद में हिंदू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होनी थी।
कारण (R): वेवेल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बंटवारा बच जाता।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन और कारण दोनों सही हैं किंतु कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन सही है, पर कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, पर कारण सही है।

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-से कथन संविधान सभा के विषय में सत्य हैं?

1. वह वयस्क मताधिकार पर आधारित थी।
2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।
3. वह बहुदलीय निकाय थी।
4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया।

नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट:

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

11. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कौन-सा है?

(a) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया, उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्वपूर्ण थी।
(b) अल्पसंख्यक समुदाय जैसे ईसाई, एंग्लो-इंडियन और पारसियों को सभी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया।
(c) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।
(d) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम के 6वीं अनुसूची पर आधारित थी। कर, संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित था।

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

12. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को-

(a) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया।
(b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया।
(c) विभिन्न प्रांतों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया।
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

13. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) एस. राधाकृष्णन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

14. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. भीम राव अम्बेडकर
(c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

15. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे?

(a) टी.टी. कृष्णामाचारी
(b) बी.टी. कृष्णामाचारी
(c) एच.सी. मुखर्जी
(d) फ्रैंक एंथोनी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

16. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी-

(a) 10 जून, 1946 को
(b) 09 दिसंबर, 1946 को
(c) 26 नवंबर, 1949 को
(d) 26 दिसंबर, 1949 को

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

17. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था-

(a) जनवरी 22, 1946
(b) जनवरी 22, 1947
(c) फरवरी 20, 1947
(d) जुलाई 26, 1946

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

18. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉ. सी. डी. देशमुख

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

19. भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं?

1. पं. नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव का, जो संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, संविधान के निर्माण पर असर था।
2. उद्देशिका बहुत महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करती है।
3. संविधान को भारत के लोगों ने आदेशित किया है।
4. राज्य के मुखिया को लोग प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित करते हैं।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

20. भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?

(a) 7
(b) 9
(c) 12
(d) 15

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

21. भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि को बताइए-

(a) 26 नवंबर, 1949
(b) 5 दिसंबर, 1949
(c) 24 जनवरी, 1950
(d) 25 जनवरी, 1950

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

22. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?

(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन
(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

23. सूची-X को सूची-Y से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :          

सूची-X  सूची-Y
(A) संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष (i) वी.टी. कृष्णमाचारी
(B) प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य  (ii) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजस्थान की रियासतों का प्रतिनिधित्व करने वाले संविधान- सभा के सदस्य    (iii) के.एम. मुंशी
(D) संघ-संविधान समिति के अध्यक्ष  (iv) एच.सी. मुखर्जी

कूट :

A B C D

(a) (i), (ii), (iii), (iv)
(b) (iv), (iii), (i), (ii)
(c) (ii), (i), (iv), (iii)
(d) (iii), (iv), (ii), (i)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

24. भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) बी.एन. राव
(d) के.एम. मुंशी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

25. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था-

(a) बी. आर. अम्बेडकर द्वारा
(b) बी.एन. राव द्वारा
(c) के. संथानम द्वारा
(d) के.एम. मुंशी द्वारा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

26. संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ हुआ था?

(a) 17 नवंबर, 1949
(c) 25 नवंबर, 1948
(b) 14 नवंबर, 1948
(d) 25 नवंबर, 1949

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

27. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था-

(a) जनवरी 26, 1950
(b) नवंबर 26, 1949
(c) फरवरी 11, 1948
(d) कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

28. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।
(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था।
(c) यह एक शुभ दिन था।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

29. भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है-

(a) 26 अक्टूबर
(b) 26 नवंबर
(c) 26 जनवरी
(d) 15 अगस्त
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

30. बी.आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था-

(a) पश्चिमी बंगाल से
(b) बंबई प्रेसीडेंसी से
(c) तत्कालीन मध्य भारत से
(d) पंजाब से

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

31. डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?

(a) 1886, 1951
(b) 1891, 1956
(c) 1877, 1961
(d) 1889, 1961

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. तृतीय गोलमेज सम्मेलन के विचार-विमर्श की परिणति भारत सरकार अधिनियम, 1935 के पारित होने के रूप में हुई।
2. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने ब्रिटिश भारत के सूबों और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित ऑल इंडिया फेडरेशन के गठन का उपबंध किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

33. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:

कथन (A): भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।
कारण (R): इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है?

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

34. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी-

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) मौलाना आजाद ने
(d) डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

35. निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) आचार्य कृपलानी
(d) महात्मा गांधी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

36. निम्नलिखित में से किसने कहा था, “एक संविधान एक मशीन की तरह बेजान चीज है, इसमें वे लोग जीवन फूंकते हैं जो इसका नियंत्रण करते हैं, भारत में बस कुछ ईमानदार लोगों की आवश्यकता है जिनके लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है”?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) महात्मा गांधी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

37. “अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं ने अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्व को कम करके आंका है।” यह कथन है-

(a) मोरिस जोन्स का
(b) हार्डग्रेव जूनियर का
(c) अलेक्जेन्ड्रोविच का
(d) आइवर जेनिंग्स का

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

38. किसने कहा था “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था”?

(a) ऑस्टिन
(b) सी.आर. एटली
(c) विन्स्टन चर्चिल
(d) लॉर्ड माउंटबेटन

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

39. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएं थीं?

(a) 15
(b) 13
(c) 12
(d) 10

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.