कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

131. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है-

(a) सी.पी.यू.
(b) की-बोर्ड
(c) डिस्क
(d) प्रिंटर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

132. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं

(a) ई मेल इलेक्ट्रॉनिक मेल को संदर्भित करता है
(b) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू वर्ल्ड वाइड वेब को संदर्भित करता है
(c) सी.पी.यू. कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट को संदर्भित करता है
(d) ए.एल.यू.- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट को संदर्भित करता है

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

133. सी.पी.यू. का पूरा फॉर्म (कंप्यूटर भाषा में) है-

(a) सेंट्रल प्लेस यूनिट
(b) सेंट्रल प्रोविन्स यूनिक
(c) केंद्रीय संसाधक ऐकक
(d) केंद्रीय पुलिस यूनिट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

134. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

(a) पेज-मेकर
(b) वर्ड-स्टार
(c) एम.एस. वर्ड
(d) उक्त सभी

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

135. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण हैं-

(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

136. ‘माइक्रोसॉफ्ट वर्ड’ उदाहरण है-

(a) एक ऑपरेशन सिस्टम का
(b) एक इनपुट डिवाइस का
(c) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का
(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

137. एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है-

(a) चित्र डाटा संशोधन हेतु
(b) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
(c) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु
(d) उक्त में कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

138. वर्ड-डॉक्यूमेंट, वीडियो या MP3 किसी प्रकार का है ?

(a) फोल्डर
(b) टेमप्लेट
(c) फाईल
(d) आईकन

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

139. निम्नलिखित में से कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?

(a) इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब
(b) ट्रांजिस्टर
(c) प्रकाशीय तंतु
(d) समेकित परिपथ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

140. आधुनिक कंप्यूटरों का लघु-रूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से-

(a) ट्रांजिस्टर
(b) समाकलित परिपथ चिप्स
(c) नैनो पदार्थ
(d) अति-संचालक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

141. कंप्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है?

(a) सिलिकॉन
(b) तांबा
(c) स्टील
(d) प्लास्टिक

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

142. निम्नलिखित में से कौन एक नवीनतम पदार्थ है, जो कंप्यूटर चिप्स के उत्पादन में प्रयुक्त हो रहा है?

(a) कार्बन
(b) गैलियम आरसेनाइड
(c) गैलियम सिलिकेट
(d) सिलिकॉन

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

143. आई.सी. के वर्गीकरण का आधार है-

(a) ट्रांजिस्टरों की संख्या
(b) कंप्यूटरों का प्रकार
(c) उत्पादक कंपनी
(d) डायोडों की संख्या

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

144. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) मोडेम एक सॉफ्टवेयर होता है।
(b) मोडेम एक वोल्टेज का स्थायीकरण करता है।
(c) मोडेम प्रचालन तंत्र होता है।
(d) मोडेम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

145. मोडेम (Modem) परिवर्तित करता है-

(a) एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में
(b) डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

146. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है-

(a) मोडेम
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) ओ. सी. आर.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

147. फैक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना संकेत का रूप होता है –

(a) डिजिटल सिग्नल
(b) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों
(c) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल में से कोई नहीं
(d) एनालॉग सिग्नल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

148. इनमें से कौन-सी एक कनेक्टिंग डिवाइस नहीं है?

(a) राउटर
(b) हब
(c) स्विच
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

149. रोम मेमोरी है-

(a) केवल पढ़ने के लिए
(b) केवल लिखने के लिए
(c) लिखने व पढ़ने दोनों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

150. सेलेरोन, पेंटियम और कोर क्रम प्रारूप हैं-

(a) कंप्यूटर रैम (RAM) के
(b) कंप्यूटर माइक्रोचिप के
(c) कंप्यूटर प्रोसेसर के
(d) उपरोक्त सभी के

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

151. कंप्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?

(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) CDROM

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012, Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

152. स्मृति में आंकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है-

(a) संग्रहक
(b) पता
(c) एल.डी.ए.
(d) रैम

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

153. सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है-

(a) कोर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(b) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(c) सरक्यूलर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

154. कंप्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है-

(a) रीसेन्ट एंड एन्शियेंट मेमोरी से
(b) रेन्डम एक्सेस मेमोरी
(c) रीड एंड मेमोराइज से
(d) रिकॉल ऑल मेमोरी से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002-03]

 

155. कंप्यूटर की पॉवर बंद करने पर किस शार्ट टर्म मेमोरी का डाटा स्वतः खत्म हो जाता है ?

(a) सी.पी.यू.
(b) हार्डवेयर
(c) प्रोसेसर
(d) रैम

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

156. निम्न में से कौन-सा आउटपुट युक्ति नहीं है?

(a) ड्रम पेन प्लॉटर
(b) सी. आर. टी. मॉनीटर
(c) ईयर-फोन्स
(d) डिजिटल कैमरा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

157. वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट उदाहरण है-

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

158. एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहां पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है-

(a) टैब
(b) बॉक्स
(c) सेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

159. ‘कोबोल’ क्या है?

(a) कोयले की राख
(b) कंप्यूटर भाषा
(c) नई तोप
(d) विशेष गेंद

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

160. ओरेकल है-

(a) एक प्रचालन तंत्र
(b) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
(c) डाटा सॉफ्टवेयर
(d) (a) और (b) का मिश्रण

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

161. निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर की भाषा नहीं है?

(a) BASIC
(b) C
(c) FAST
(d) FORTRAN

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

162. निम्न में से कौन कंप्यूटर की भाषा नहीं है?

(a) जावा
(b) सी
(c) रोम
(d) पास्कल

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

163. निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर भाषा नहीं है?

(a) बेसिक
(b) सी
(c) जावा
(d) पेंट ब्रश

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

164. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?

(a) BASIC
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) PASCAL

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002-03]

 

165. बेसिक निम्न में कौन-सी भाषा है ?

(a) प्रोसीजरल
(b) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड
(c) (a) एवं (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

166. निम्न में से कौन-सी उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग कंप्यूटर भाषा है?

(a) कोबोल
(b) पास्कल
(c) बेसिक
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

167. असेम्बलर का कार्य है-

(a) बेसिक भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना।
(b) उच्चस्तरीय भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना।
(c) असेम्बली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना।
(d) असेम्बली भाषा को उच्चस्तरीय भाषा में परिवर्तित करना।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

168. भाषा जिसे कंप्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है-

(a) अमेरिकन भाषा
(b) मशीनी भाषा
(c) गुप्त प्रच्छल भाषा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

169. यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu.us है, तो यह है-

(a) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था
(b) एक गैर-लाभकारी संस्था
(c) ऑस्ट्रेलिया में एक शैक्षणिक संस्था
(d) यू. एस. ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

170. किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉट कॉम) अंश सूचित करता है

(a) कंपनी
(b) कमाण्ड
(c) कम्युनिकेशन
(d) कामर्शियल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

171. निम्नांकित में से कौन-सा एक वैलिड (वैध) डोमेन नेम एक्सटेंशन है?

(a).com
(b) .gov
(c) net
(d) ये सभी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

172. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

(1) प्रॉक्सी सर्वर टी.सी.पी./आई.पी. (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध कराता है।
(2) प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट्स से प्राप्त अनुरोधों को अन्य सर्वरों को अग्रेषित करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) केवल (1) सही है
(b) केवल (2) सही है
(c) (1) एवं (2) दोनों सही हैं
(d) कोई सही नहीं है

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

173. संचार प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में, LTE (लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) और VoLTE (वॉइस ओवर लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) के बीच क्या अंतर है/हैं?

1. LTE को साधारणतः 3G के रूप में विपणित किया जाता है तथा VoLTE को साधारणतः उन्नत 3G के रूप में विपणित किया जाता है।
2. LTE डेटा-ओलि तकनीक है और VoLTE वॉइस-ओन्लि तकनीक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

174. दृश्य प्रकाश संचार (VLC) तकनीकी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. VLC, 375 से 780 nm वाली विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रमी तरंगदैर्थ्यो का उपयोग करती है।
2. VLC को दीर्घ-परासी (long range) प्रकाशी बेतार संचार (optical wireless communication) के रूप में जाना जाता है।
3. VLC ब्ल्यूटूथ की तुलना में डेटा की विशाल मात्रा को अधिक तेजी से प्रेषित कर सकता है।
4. VLC में विद्युत-चुंबकीय व्यतिकरण (electromagnetic interference) नहीं

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

175. ‘निकट क्षेत्र संचार (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) (NFC) प्रौद्योगिकी’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह एक संपर्करहित संचार प्रौद्योगिकी है, जो विद्युत-चुंबकीय रेडियो क्षेत्रों का उपयोग करती है।
2. NFC उन युक्तियों (डिवाइसेज) द्वारा उपयोग के लिए अभिकल्पित किया गया है, जो एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी पर भी स्थित हो सकते हैं।
3. संवेदनशील सूचना भेजते समय NFC कोडीकरण (एंक्रिप्शन) का उपयोग कर सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

176. मनोरंजन हेतु डिजिटल प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. संवर्धित वास्तविकता | ऑगमेंटेड रियलिटी (AR)] में एक छद्म वातावरण सृजित हो जाता है और भौतिक संसार पूरी तरह बहिष्कृत हो जाता है।
2. आभासी वास्तविकता । वर्चुअल रियलिटी (VR)] में कंप्यूटर द्वारा सृजित प्रतिमाएं वास्तविक जीवन की वस्तुओं या परिवेशों पर प्रक्षेपित हो जाती हैं।
3. AR व्यक्तियों को संसार में विद्यमान रहने देता है और स्मार्ट- फोन या PC के कैमरे का उपयोग कर अनुभव को उन्नत करता है।
4. VR संसार को पृथक कर देता है और व्यक्ति को एक अलग धरातल पर ले जाकर उसे पूर्ण निमग्नता का अनुभव प्रदान करता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 4

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

177. विकास की वर्तमान स्थिति में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), निम्नलिखित में से किस कार्य को प्रभावी रूप से कर सकती है?

1. औद्योगिक इकाइयों में विद्युत की खपत कम करना
2. सार्थक लघु कहानियों और गीतों की रचना
3. रोगों का निदान
4. टेक्स्ट से स्पीच (Text-to-Speech) में परिवर्तन
5. विद्युत ऊर्जा का बेतार संचरण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

178. सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे-

(a) रिपीटर
(b) राउटर
(c) गेटवे
(d) स्विच

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

179. कंप्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण रूप (Full form) क्या है?

(a) यूनिवर्सल सीरियल बस
(b) यूनिवर्सल सेट बस
(c) यूनिफाइड सीरियल बस
(d) अनडिफाइंड सीरियल बस

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

180. कंप्यूटर में जहां ऐसेसरीज जुड़ती हैं उसे कहते हैं-

(a) पोर्ट
(b) रिंग
(c) बस
(d) जिप

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

181. कंप्यूटर में ‘पासवर्ड’ सुरक्षा करता है-

(a) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(b) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(c) तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

 

182. सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली, जिसे उपयोगकर्ता के ई-मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते हैं, वह है-

(a) लॉगिन
(b) पासवर्ड
(c) फिंगर
(d) आर्ची

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

183. विलियोमेट्री है –

(a) पुस्तकालय नेटवर्क का कार्य
(b) सूचना प्रबंधन सेवा
(c) सूचना प्रबंधन उपकरण
(d) पुस्तकालय सेवा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

184. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(a) गणना
(b) मापन
(c) विद्युत
(d) लॉजिकल सिद्धांत पर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

185. कंप्यूटर निम्न में से कौन-सा कार्य नहीं करता?

(a) कंप्यूटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) अंडरस्टैंडिंग
(d) आउटपुटिंग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

186. निम्न में से कौन एक कंप्यूटर आंकड़ों की त्रुटियां प्रदर्शित करता है?

(a) चिप
(b) बाइट
(c) बग
(d) बिट

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

187. ओ.एम.आर. का तात्पर्य है-

(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(b) ऑक्टल मशीन रीडर
(c) ऑप्टिकल मशीन रीडर
(d) ऑक्टल मार्क रीडर

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

188. आई.आर.सी. का तात्पर्य है-

(a) इंटरनेट रियल टाइम कम्युनिकेशन
(b) इंटरनेट रिले चैट
(c) इंटरनेट रियल टाइम चैट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

189. सी.ए.डी. का तात्पर्य है-

(a) कंप्यूटर एल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन
(b) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
(c) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

 

190. शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-

(a) कंप्यूटर गवर्नेन्स
(b) ई-मेल गवर्नेन्स
(c) इंटरनेट गवर्नेन्स
(d) ई-गवर्नेन्स

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

 

191. कंप्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है-

(a) अपनी गति से
(b) शुद्धता से
(c) स्मृति से
(d) उपरोक्त सभी से

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

192. मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है-

(a) न्यूमेरिक, टेक्स्ट व पिक्चर डाटा
(b) ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज
(c) केवल न्यूमेरिक टाइप डाटा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

193. कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है-

(a) मल्टीमीडिया
(b) मैक्रोमीडिया
(c) इंटरएक्टिविटी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

194. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक ही समय पर एक से अधिक उपयोग की क्षमता को कहते हैं-

(a) मल्टीयूजर कंप्यूटिंग
(b) टाइम शेयरिंग
(c) मल्टी प्रोग्रामिंग
(d) मल्टी टॉस्किंग

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

195. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं?

(a) ग्राफिक्स
(b) वीडियो क्लिप्स
(c) वीडियो मैसेज
(d) ये सभी

[M.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

196. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है-

(a) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
(b) दूरभाष पर कॉल का परिचालन
(c) दूरबीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस का परिचालन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

197. इंटरनेट की उस सेवा को, जो ‘ऑडियो’ एवं ‘वीडियो’ वार्तालाप प्रदान करती है, कहते हैं-

(a) चैट
(b) ई-मेल
(c) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
(d) वीडियो चैट

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

198. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है?

(a) प्रिंटर
(b) स्कैनर
(c) वेबकैम
(d) माउस

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

199. निम्नलिखित में से कौन-सा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के लिए एक आवश्यक घटक नहीं है?

(a) वीडियो कैमरा
(b) डिस्प्ले डिवाइस
(c) टेलीफोन
(d) माइक्रोफोन

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

200. ई-मेल का विस्तृत रूप है-

(a) इलेक्ट्रिकल मेल
(b) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(c) इलास्टिक मेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

201. ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं ?

(a) प्रयोगकर्ता का नाम व घर का पता
(b) वैधानिक नाम तथा फोन नंबर
(c) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड
(d) प्रयोगकर्ता का नाम व डोमेन का नाम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

202. ई-मेल पता mark.sttol@ITdesk.info का डोमेन नाम है-

(a) mark.sttol
(b) sttol
(c) ITdesk.info
(d) info

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

203. निम्नांकित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है?

(a) हॉटमेल
(b) रेडिफमेल
(c) याहू
(d) ये सभी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

204. किस प्रकार की डिजिटल फाइलें ई-मेल में संबद्ध हो सकती हैं?

(a) संगीत
(b) डॉक्यूमेंट्स
(c) फोटो
(d) उपरोक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

205. ‘डाटा’ का एकवचन क्या है?

(a) डेटम
(b) डॉट
(c) डाटा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

 

206. ‘ब्लॉग’ शब्द दो शब्दों का संयोजन है-

(a) वेब-लॉग
(b) वेव-लॉग
(c) वैब-ब्लॉग
(d) वैड-लॉग

[M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

 

207. ईरान के कंप्यूटरों में पकड़ा गया ‘स्टक्सनेट’ वर्म (कृमि) है-

(a) इंटरनेट कार्य को गति प्रदान करने का एक हार्डवेयर
(b) नाभिकीय सेंट्रीफ्यूजों को नष्ट करने का एक द्वैषपूर्ण प्रोग्राम
(c) हैकिंग को अप्रभावी बनाने का एक सॉफ्टवेयर
(d) BPO का कार्य लेने की एक विधि

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

208. ‘कमान्ड्स’ को ले जाने की प्रक्रिया है-

(a) फेचिंग
(b) स्टोरिंग
(c) डिकोडिंग
(d) एक्जीक्यूटिंग

[M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

 

209. ‘मेन्यू’ में ……… की सूची होती है।

(a) डाटा
(b) ऑब्जेक्ट
(c) रिपोर्ट
(d) कमांड

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

210. वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है-

(a) एड्रेस लाइन्स पर
(b) डाटाबेस पर
(c) डिस्क स्पेस पर
(d) ये सभी

[M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

 

211. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?

(a) गूगल
(b) अल्टाविस्टा
(c) साइंस डायरेक्ट
(d) ऑरकुट

[M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

 

212. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन है?

(a) बाइडू
(b) पैकेट्स
(c) कूकीज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

213. डकडकगो (DuckDuckGo) है, एक-

(a) सर्च इंजन
(b) वेब ब्राउजर
(c) वायरस
(d) न्यूज वेबसाइट

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

214. बिंग एक वेब सर्च इंजन है, जिसका स्वामित्व और संचालन द्वारा किया जाता है।

(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) याहू
(c) अल्फाबेट इंक.
(d) अमेजॉन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

215. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा?

(a) 28 दिन
(b) 30 दिन
(c) 15 दिन
(d) 7 दिन

[M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

 

216. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है-

(a) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मॉड्यूल
(b) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(c) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(d) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

217. आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-

(a) इन्फॉर्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
(b) इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
(c) इन्फॉर्मेशन कोड टेक्निक्स
(d) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

218. सूचना प्रौद्योगिकी को परिभाषित कर सकते हैं-

(a) कंप्यूटर्स + कनेक्टिविटी
(b) कंप्यूटर्स + नेटवर्क
(c) हार्डवेयर + सॉफ्टवेयर
(d) कनेक्टिविटी + हार्डवेयर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

219. एस.एम.एस. का अर्थ है-

(a) स्विफ्ट मेल सिस्टम
(b) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
(c) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
(d) स्पीड मेल सर्विस

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2003]

 

220. हैकिंग से आप क्या समझते हैं?

(a) सर्विंग
(b) सिक्योरिटी
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

221. कंप्यूटर हैकर है-

(a) एक व्यक्ति जो कंप्यूटर की सुरक्षा बनाए रखता है।
(b) एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कंप्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता।
(c) कंप्यूटर के सुरक्षित परिचालन हेतु उत्तरदायी एक व्यक्ति।
(d) कंप्यूटर सुधारने वाला एक व्यक्ति।

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

222. कंप्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं?

(a) ब्लैक हैट हैकर्स
(b) व्हाइट हैट हैकर्स
(c) एलीट हैकर्स
(d) स्क्रिप्ट किड्डी

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

223. शब्द ………… का आशय है एक ऐसा व्यक्ति, जो बिना किसी प्राधिकरण के कंप्यूटर सिस्टम में सेंध लगाकर घुसता है, जालसाजी के उद्देश्यों के लिए जानबूझकर वेबसाइट को विकृत करता है।

(a) बाइट हैट
(b) हैकर
(c) क्रैकर
(d) स्टेकर

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

224. जो अनधिकृत पहुंच प्राप्त करता है, महत्वपूर्ण डाटा को नष्ट करता है, वैध उपयोगकर्ताओं की सेवा को अस्वीकार करता है, या उनके लक्ष्यों के लिए समस्याएं पैदा करता है, कहलाता है-

(a) व्हाइट हैट हैकर
(b) क्रैकर
(c) प्रोग्रामर
(d) डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

225. जब किसी वेबसाइट के ग्राहक नकली नेटवर्क यातायात के बाढ़ के कारण इसे एक्सेस करने में असमर्थ होते हैं, तो इसे निम्नलिखित में से किस प्रकार से जाना जाता है?

(a) वायरस
(b) ट्रोजन हॉर्स
(c) क्रैकिंग
(d) डिनायल ऑफ सर्विस अटैक

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

226. साइबर क्राइम कार्य है?

(a) हैंकिंग
(b) स्टॉकिंग
(c) सर्विस आघात की मनाही
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

227. निम्नलिखित में से कौन-सी साइबर अपराध की दो आवश्यक विशेषताएं हैं?

(a) कार्यप्रणाली के रूप में कंप्यूटर प्रौद्योगिकी तथा पर्यावरण की अखंडता
(b) अपराधी की कंप्यूटर दक्षता तथा शिकार की कंप्यूटर प्रौद्योगिकी से अनभिज्ञता
(c) हार्डवेयर (Hardware) तथा सॉफ्टवेयर (Software)
(d) हैकर्स (Hackers) तथा क्रैकर्स (Crackers)

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

228. ‘वान्नाक्राई, पेट्या हौर इटर्नलब्लू’ पद जो हाल ही में समाचारों में उल्लिखित थे, निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित हैं?

(a) एक्सोप्लैनेट्स
(b) प्रच्छन्न मुद्रा (क्रिप्टोकरेंसी)
(c) साइबर आक्रमण
(d) लघु उपग्रह

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

229. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साइबर अपराध नहीं है?

(a) फिशिंग
(b) साइबर स्टॉकिंग
(c) आईडेंटिटी थेफ्ट
(d) ऑनलाइन चैटिंग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

230. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कंप्यूटर में विद्यमान रहती है-

(a) हार्ड डिस्क पर
(b) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
(c) केवल पाठन स्मृति में
(d) उक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

231. कंप्यूटरों को जाल क्रमित करना-

(a) खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है।
(b) कंप्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है।
(c) सूचना अभिगमन की संभावनाओं को बढ़ाता है।
(d) उक्त सभी।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

232. योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा तंत्र प्रायः कहा जाता है-

(a) योजना विश्लेषण तंत्र
(b) निर्णय विश्लेषण तंत्र
(c) निर्णय समर्थक तंत्र
(d) उक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

233. कार में लगा हुआ गति मापक यंत्र निरूपित करता है-

(a) एनालॉग कंप्यूटर
(b) डिजिटल कंप्यूटर
(c) हाइब्रिड कंप्यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

234. निम्न में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है?

(a) कैश मेमोरी
(b) मैग्नेटिक बबल मेमोरी
(c) मैग्नेटिक कोर मेमोरी
(d) रैन्डम एक्सेस मेमोरी

[M.P.P.C.S.(Pre.) 2010]

 

235. निम्नलिखित में से कौन सीपीयू तथा मुख्य स्मृति के बीच अत्यधिक तेज, छोटी आकार की स्मृति होती है?

(a) मुख्य RAM तथा ROM
(b) कैश स्मृति
(c) द्वितीयक स्मृति
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

236. लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कंप्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है-

(a) कोड्स
(b) इन्स्ट्रक्शन्स
(c) सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं।

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

237. कंप्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है-

(a) कंप्यूटर हार्डवेयर
(b) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(c) कंप्यूटर भाषा
(d) कंप्यूटर स्मृति

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

238. कौन-सा कंप्यूटर का घटक (भाग) नहीं है-

(a) इनपुट यूनिट
(b) आउटपुट यूनिट
(c) मेमोरी यूनिट
(d) बेसिक यूनिट

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

239. माइक्रोसॉफ्ट है-

(a) माइक्रोचिप निर्माण करने वाली एक संस्था
(b) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
(c) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
(d) कंप्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

240. विप्रो कंपनी के प्रमुख कौन हैं?

(a) अजीम प्रेमजी
(b) रतन टाटा
(c) अनिल अंबानी
(d) आदित्य बिड़ला

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

241. ‘स्काई ड्राइव’ निम्नलिखित में से किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है?

(a) वोडाफोन
(b) बी.एस.एन.एल.
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

242. मेघ संगणना सेवा सम्मिलित नहीं

(a) मंच सेवा
(b) सॉफ्टवेयर सेवा
(c) वैद्युत-चुंबकीय वर्णक्रम आवंटन
(d) आधारिक संरचना सेवा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

243. निम्न में से कौन-सी सर्विस लेयर क्लाउड कंप्यूटिंग में अलग से उपलब्ध नहीं होती है?

(a) हार्डवेयर ऐज ए सर्विस
(b) प्लेटफॉर्म ऐज ए सर्विस
(c) सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस
(d) इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐज ए सर्विस

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

244. प्रोजेक्ट लून (LOON) संबंधित है-

(a) अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी से
(b) बेतार संचार प्रौद्योगिकी से
(c) सौर ऊर्जा उत्पादन प्रौद्योगिकी से
(d) जल-संरक्षण प्रौद्योगिकी से

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016, I.A.S. (Pre) 2016]

 

245. आई.वी.एम. का पूर्ण रूप है-

(a) इंडियन बिजनेस मशीन
(b) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
(c) इटैलियन बिजनेस मशीन
(d) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

246. एच.टी.एम.एल. का विस्तृत रूप है-

(a) हाइब्रिड टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(b) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(c) हायर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

247. XML का पूरा नाम है –

(a) एक्साम्पल मार्कअप लैंग्वेज
(b) एक्स्टेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज
(c) एक्स मार्कअप लैंग्वेज
(d) एक्स्ट्रा मॉडर्न लिंक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

248. यू.आर.एल. का विस्तृत रूप है-

(a) यूनिक रिसोर्स लोकेटर
(b) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
(c) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(d) यूनाइटेड रिसोर्स लोकेटर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

249. एफ.टी.पी. का पूरा नाम है-

(a) फाइल ट्रांसलेट प्रोटोकॉल
(b) फाइल ट्रांसिट प्रोटोकॉल
(c) फाइल टाइपिंग प्रोटोकॉल
(d) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

250. SMPS का विस्तारण है-

(a) स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई
(b) स्टार्ट मोड पॉवर सप्लाई
(c) सिग्नल मोड पॉवर सप्लाई
(d) स्टोर मोड पॉवर सप्लाई

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

251. यू.पी.एस. का विस्तृत रूप है-

(a) अनइन्टरप्टेड पॉवर सप्लाई
(b) यूनिवर्सल पॉवर सप्लाई
(c) यूनिवर्सल पॉवर सर्विस
(d) यूनिवर्सल पॉवर सेविंग

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

252. JSP का मतलब है-

(a) जावा सिम्पल पेजेस
(b) जावा सिस्टम प्रोटोकॉल
(c) जावा सर्वर पेजेस
(d) जावा सर्वर प्रोटोकॉल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

253. ‘फ्लैश मेमोरी’ के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन सही नहीं है?

(a) यह डिजिटल कैमरा, लैपटॉप आदि जैसी युक्तियों में सूचना संग्रह के लिए प्रयुक्त होता है।
(b) यह विस्तृत ताप परास -40° से. से+ 85° से. में कार्य कर सकता है।
(c) यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है।
(d) यह कम शक्ति का उपभोग करता है।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

254. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है-

(a) फादर बोर्ड
(b) मदर बोर्ड
(c) की-बोर्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

 

255. आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कंप्यूटर जाना जाता है-

(a) एप्पल-प्रथम
(b) वेक्स-780
(c) आई.बी.एम.-1620
(d) आई.बी.एम. सिस्टम /360

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

256. Ex-OR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 5

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

257. व्यापक पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कंप्यूटर वायरसों में से एक की डिजाइन MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने के लिए की गई थी। वायरस का नाम है-

(a) ब्रेन
(b) कैच मी इफ यू कैन
(c) माइकल एंजिलो
(d) फ्राइडे द थर्टीन्थ

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

258. ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ मनाया जाता है

(a) 2 दिसंबर को
(b) 5 जुलाई को
(c) 14 नवंबर को
(d) 3 नवंबर को

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

259. निम्नलिखित में से किसके बारे में विश्व का सबसे सस्ता ‘टैबलेट पी.सी.’ होने का दावा किया गया है?

(a) आकाश
(b) चिराग
(c) विद्यार्थी
(d) वसुधा

[U.P. Lower (Pre) 2009]

 

260. रोबोटिक्स के संदर्भ में ‘PUMA’ क्या है?

(a) प्रोग्रामेबल यूस्ड मशीन टु असेंबल
(b) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन फॉर असेंबली
(c) प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फॉर असेंबली
(d) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन टू असेंबल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

261. भारत में, ‘पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर’ (Public Key Infrastructure) पदबंध किसके प्रसंग में प्रयुक्त किया जाता है?

(a) डिजिटल सुरक्षा आधारभूत संरचना
(b) खाद्य सुरक्षा आधारभूत संरचना
(c) स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा आधारभूत संरचना
(d) दूरसंचार और परिवहन आधारभूत संरचना

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

262. ब्लोफिश एक प्रकार का है –

(a) सममित एंक्रिप्शन एल्गोरिथम
(b) हैशिंग एल्गोरिथम
(c) डिजिटल हस्ताक्षर एल्गोरिथम
(d) असममित एंक्रिप्शन एल्गोरिथम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

263. डिजिटल भुगतान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भीम (BHIM) ऐप उपयोग करने वाले के लिए यह ऐप यू.पी.आई. (UPI) सक्षम बैंक खाते से किसी को धन का हस्तांतरण करना संभव बनाता है।
2. जहां एक चिप-पिन डेबिट कार्ड में प्रमाणीकरण के चार घटक होते हैं, भीम ऐप में प्रमाणीकरण के सिर्फ दो घटक होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

264.”ब्लॉकचेन तकनीकी” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. यह एक सार्वजनिक खाता है जिसका हर कोई निरीक्षण कर सकता है, परंतु जिसे कोई भी एक उपभोक्ता नियंत्रित नहीं करता।
2. ब्लॉकचेन की संरचना और अभिकल्प (design) ऐसा है कि इसका समूचा डेटा केवल क्रिप्टोकरेंसी के विषय में है।
3. ब्लॉकचेन के आधारभूत वैशिष्ट्यों पर आधारित अनुप्रयोगों को बिना किसी व्यक्ति की अनुमति के विकसित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

265. विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-

(a) पश्चिम बंगाल सरकार की
(b) तमिलनाडु सरकार की
(c) हरियाणा सरकार की
(d) आंध्र प्रदेश सरकार की

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

266. विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती है ?

(a) कंप्यूटर शिक्षा पर
(b) मूल्य शिक्षा पर
(c) पर्यावरण शिक्षा पर
(d) कौशल विकास पर

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

267. वेब पोर्टल DACNET संबंधित है-

(a) ई-एग्रीकल्चर से
(b) ई-कॉमर्स से
(c) ई-बिजनेस से
(d) ई-लॉजिस्टिक्स से

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

268. ………. खोज क्षमता, ई-मेल, समाचार, स्टॉक की कीमतें, मौसम संबंधी जानकारी, खेल और मनोरंजन जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

(a) हॉस्टल
(b) पोर्टल
(c) आर्टिकल
(d) न्यूजपेपर

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

269. यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है –

(a) सोशल नेटवर्किंग
(b) सोशल लक्ष्यीकरण
(c) सहयोगात्मक प्रकाशन
(d) सहयोगात्मक फिल्टरिंग

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.