कैबिनेट मिशन योजना (1946) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?

(a) लॉर्ड एटली
(b) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(c) क्लीमेंट एटली
(d) सर पी. लॉरेंस

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

2. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?

(a) पैथिक-लॉरेंस
(b) वेवेल
(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) ए.वी. एलेक्जेंडर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

3. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946 में से कौन भारत आया था?

(a) क्रिप्स मिशन
(b) कैबिनेट मिशन
(c) वेवेल योजना
(d) साइमन कमीशन

[U.P. Lower Sub. (Pre)2004]

 

4. निम्न में से किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था?

(a) नेहरू समिति ने
(b) साइमन कमीशन ने
(c) क्रिप्स मिशन ने
(d) कैबिनेट मिशन ने

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

5. इनमें से कौन 1946 ई. में भारत भेजे गए कैबिनेट मिशन का एक सदस्य नहीं

(a) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(b) रैम्जे मैक्डोनाल्ड
(c) ए.वी. अलेक्जेंडर
(d) लॉर्ड पैथिक लॉरेंस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam), 2021]

 

6. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?

(a) लॉर्ड पैथिक लॉरेंस
(b) ए.वी. एलेक्जेंडर
(c) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(d) लॉर्ड एमरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

7. इसका प्रस्ताव गई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था-उपर्युक्त उद्धरण का संबंध है-

(a) साइमन कमीशन के
(b) गांधी-इर्विन पैक्ट से
(c) क्रिप्स मिशन से
(d) कैबिनेट मिशन से

[LA.S. (Pre) 1999]

 

8. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) प्रांतीय समूहीकरण
(b) भारतीय सदस्यों वाला अंतरिम मंत्रिमंडल
(c) पाकिस्तान की स्वीकृति
(d) संविधान निर्माण का अधिकार

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

9. निम्नलिखित में से किसने वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल के पुनर्गठन का सुझाव दिया, जिसमें वॉर मेंबर सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं द्वारा धारण किए जाने थे?

(a) साइमन कमीशन, 1927
(b) शिमला सम्मेलन, 1945
(c) क्रिप्स प्रस्ताव, 1940
(d) कैबिनेट मिशन, 1946

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

10. कैबिनेट मिशन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की।
2. इसने भारतीय न्यायालयों की शक्तियों का विस्तार किया।
3. इसने ICS में और अधिक भारतीयों के लिए उपबंध किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

11. कैबिनट मिशन भारत में आया-

(a) फरवरी, 1942
(b) मार्च, 1942
(c) अप्रैल, 1942
(d) मई, 1942
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2016]

 

12. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): 1946 में मुस्लिम लीग ने ‘कैबिनेट मिशन प्लान’ के लिए दी गई अपनी स्वीकृति वापस ले ली थी।
कारण (R): 1946 में गठित अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग
शामिल हुई थी।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

13. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था?

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

[L.A.S. (Pre) 1999, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

14. वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था, जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं कीं?

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सी. राजगोपालाचारी

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

15. कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.