बौद्ध धर्म – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

(a) 563 ई. पू.
(c) 561 ई. पू.
(b) 558 ई. पू.
(d) 544 ई. पू.

[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

2.गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थीं?

(a) शाक्य वंश
(b) माया वंश
(c) लिच्छवी वंश
(d) कोलिय वंश

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

3.निम्न में से कौन-सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है ?

(a) पार्थ
(b) प्रच्छन्न
(c) मिहिर
(d) गुडाकेश
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

4.निम्नलिखित में से किस राजवंश के अभिलेख से इस परंपरा का समर्थन होता है कि लुम्बिनी शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म स्थान था?

(a) मौर्य
(b) शुंग
(c) सातवाहन
(d) कुषाण

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

5.महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण’ कहां हुआ ?

(a) लुम्बिनी में
(b) बोधगया में
(c) कुशीनगर में
(d) कपिलवस्तु में

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Pre) 2011, 53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

6. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया?

(a) कुशीनारा
(c) लुम्बिनी
(b) श्रावस्ती
(d) बोधगया

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. महापरिनिर्वाण मंदिर अवस्थित है-

(a) कुशीनगर में
(c) बोधगया में
(b) सारनाथ में
(d) आवस्ती में

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015 ]

 

8. निम्नलिखित राज्यों में से किनका संबंध बुद्ध के जीवन से था?

1. अवंति
2. गांधार
3. कोसल
4. मगध

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

 

9. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन था ?

(a) आनंद
(b) सारिपुत
(c) मोग्गलान
(d) सुभद

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

10. बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी ?

(a) श्रावस्ती में
(b) वैशाली में
(c) कुशीनगर में
(d) सारनाथ में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

11.निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौद्ध मत में निर्वाण की अवधारणा की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या करता है?

(a) तृष्णारूपी अग्नि का शमन
(b) स्वयं की पूर्णत: अस्तित्वहीनता
(c) परमानंद एवं विश्राम की स्थिति
(d) धारणातीत मानसिक अवस्था

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

12. बोधगया में किसे ज्ञान प्राप्ति हुई थी ?

(a) महावीर स्वामी
(c) सीमंधर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(d) पार्श्वनाथ स्वामी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

13. आलार कालाम कौन थे?

(a) बुद्ध के एक शिष्य
(b) एक प्रतिष्ठित बौद्ध भिक्षु
(c) बुद्धकालीन एक शासक
(d) बुद्ध के एक गुरु

[U.P.P.C.S. (GIC) 2010]

 

14. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन किस स्थान पर दिया था ?

(a) लुम्बिनी में
(b) सारनाथ में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) वैशाली में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 47 B.P.S.C. (Pre) 2005, M.P.P.C.S. (Pre) 1991, 1999, 53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

15. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे-

(a) वैशाली में
(b) श्रावस्ती में
(c) कौशाम्बी में
(d) राजगृह में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

16. बुद्ध कौशाम्बी किसके राज्य-काल में आए थे?

(a) शतानीक
(b) उदयन
(c) बोधि
(d) निचक्षु

[U.PU.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

17. बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता की गई-

(a) महाकरसप द्वारा
(c) अजातशत्रु द्वारा
(b) धर्मसेन द्वारा
(d) नागसेन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

18. कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी, उसकी अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी ?

(a) पार्श्व
(b) नागार्जुन
(c) शूद्रक
(d) वसुमित्र

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

19. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. बुद्ध में देवत्वारोपण
2. बोधिसत्व के पथ पर चलना
3. मूर्ति उपासना तथा अनुष्ठान

उपर्युक्त में से कौन-सी विशेषता / विशेषताएं महायान बौद्ध मत की है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

20. निम्नलिखित चार स्थानों में हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम नीचे दिए हुए कूट से ज्ञात करें-

1. वैशाली
2. राजगृह
3. कुंडलवन
4. पाटलिपुत्र

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

21. द्वितीय बौद्ध समिति का आयोजन कहां हुआ था ?

(a) राजगृह में
(b) वैशाली में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) काशी (वाराणसी) में

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2014]

 

22. तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई गई थी ?

(a) तक्षशिला
(b) सारनाथ
(c) बोधगया
(d) पाटलिपुत्र

[53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

23. भारतीय कला में बुद्ध के जीवन की किस घटना का चित्रण ‘मृग सहित चक्र’ द्वारा हुआ है ?

(a) महाभिनिष्क्रमण
(b) संबोधि
(c) प्रथम उपदेश
(d) निर्वाण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I  सूची-II 
(चिह्न) (अर्थ)
A. जन्म  1. बोधि वृक्ष
B. प्रथम प्रवचन 2. धर्मचक्रप्रवर्तन
C. महाबोधि 3. घोड़ा
D. त्याग  4. कमल

कूट:

A  B  C  D
(a) 1  2  3  4
(b) 4  3  2  1
(c) 3  4  1  2
(d) 4  2  1  3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

25.करमापा लामा तिब्बत के बुद्ध संप्रदाय के किस वर्ग का है?

(a) गेलूगपा
(b) कंग्यूपा
(c) साक्यपा
(d) लिंगमापा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

26. महात्मा बुद्ध के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सही है ?

1. उनका जन्म कपिलवस्तु में हुआ था।
2. उन्होंने बोधगया में ज्ञान प्राप्त किया था।
3. उन्होंने वैदिक धर्म को अस्वीकार किया था।
4. उन्होंने आर्य सत्य का प्रचार किया था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

कूट :

(a) 1 तथा 2
(c) 1.2, तथा 3
(b) 1 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

27. बोधगया में महाबोधि मंदिर बनाया गया, जहां-

(a) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे।
(b) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ।
(c) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया।
(d) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई।

[45h B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

28. बोधगया में बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है-

(a) तृतीय
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) षष्ठम

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था?

(a) बोधगया
(b) कुशीनगर
(c) लुम्बिनी
(d) ऋषिपत्तन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

30. बुद्ध के उपदेश किससे संबंधित है ?

(a) आत्मा संबंधी विवाद
(b) ब्रह्मचर्य
(c) धार्मिक कर्मकांड
(d) आचरण की शुद्धता व पवित्रता

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

31. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवनकाल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था?

(a) देवदत्त
(b) महाकरसप
(c) उपालि
(d) आनंद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

32.गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए निम्न में से किसे नामित किया था?

(a) आनंद
(b) महाकस्सप
(c) उपालि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

33. अष्टांग मार्ग की संकल्पना, अंग है-

(a) दीपवंश की विषयवस्तु का
(b) दिव्यावदान की विषयवस्तु का
(c) महापरिनिब्बान की विषयवस्तु का
(d) धर्मचक्रप्रवर्तन सुत्त की विषयवस्तु का

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

34.गौतम बुद्ध के बारे में निम्न में से क्या सत्य है ?

1. वे कर्म में विश्वास करते थे।
2. आत्मा का शरीर में परिवर्तन मानते थे।
3. निर्वाण प्राप्ति में विश्वास करते थे।
4. ईश्वर की सत्ता में विश्वास करते थे।

निम्न कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1, 2, 3 सही हैं।
(b) 1,2 सही हैं।
(c) केवल सही है।
(d) सभी चारों सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

35. बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गई थी-

(a) श्रावस्ती में
(b) वैशाली में
(c) राजगृह में
(d) कुशीनगर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

36. ‘त्रिपिटक’ क्या है ?

(a) गांधीजी के तीन बंदर
(b) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(c) महावीर के तीन नगीने
(d) बुद्ध के उपदेशों का संग्रह

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

37.’यमक’ बुद्ध ‘पिटक’ से संबंधित है-

(a) सुत्त
(b) विनय
(c) अभिधम्म
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

38.निम्न में से किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत संबंधित प्रवचन संकलित हैं ?

(a) विनय पिटक
(c) अभिधम्मपिटक
(b) जातक कथाएं
(d) सुत्तपिटक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

39. बौद्ध धर्म में त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है?

(a) त्रिपिटक
(b) बुद्ध धम्म संघ
(c) शील, समाधि, संघ
(d) सत्य, अहिंसा, करुणा

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

40. प्राचीन भारत के बौद्ध मठों में पवरन नामक समारोह आयोजित किया जाता था, जो-

(a) संघपरिनायक और धर्म तथा विनय विषयों पर एक-एक वक्ता को चुनने का अवसर होता था।
(b) वर्षा ऋतु के दौरान मठों में प्रवास के समय भिक्षुओं द्वारा किए गए अपराधों की स्वीकारोक्ति का अवसर होता था।
(c) किसी नए व्यक्ति को बौद्ध संघ में प्रवेश देने का समारोह होता था, जिसमें उसका सिर मुंडवा दिया जाता था और पीले वस्त्र दिए जाते थे।
(d) आषाढ़ की पूर्णिमा के अगले दिन बौद्ध भिक्षुओं के एकत्र होने का अवसर होता था, जब वे वर्षा ऋतु के आगामी चार महीनों के लिए निश्चित आवास चुनते थे।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

41. अशोकाराम विहार निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित था?

(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) कौशाम्बी
(d) श्रावस्ती

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

42.विश्व का सबसे ऊंचा कहा जाने वाला ‘विश्व शांति स्तूप’ बिहार में कहां है?

(a) वैशाली
(b) नालंदा
(c) राजगीर
(d) पटना

[48th to 52-4 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

43. बुद्ध की 80 फुट बड़ी प्रतिमा जो बोधगया में है, निर्मित की गई थी-

(a) जापानियों के द्वारा
(b) थाई लोगों के द्वारा
(c) श्रीलकाइयों के द्वारा
(d) भूटानियों के द्वारा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

44. सर्वप्रथम स्तूप’ शब्द कहां मिलता है ?

(a) ऋग्वेद
(b) जातक कथा
(c) अर्थशास्त्र
(d) अष्टाध्यायी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

45. वह स्तूप स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है

(a) सारनाथ
(b) सांची
(c) बोधगया
(d) कुशीनारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011, U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

46. निम्नलिखित स्तूपों का सही तैथिक क्रम (कालानुक्रम) क्या है ?

(a) भरहुत, सांची, अमरावती, धमेख
(b) अमरावती, सांची, भरहुत, धर्मख
(c) सांची, अमरावती, भरहूत समेख
(d) धमेख, भरहुत, अमरावती, सांची

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

47. अनात्मवाद सिद्धांत है-

(a) सांख्य का
(b) वेदांत का
(c) बौद्ध दर्शन का
(d) जैन दर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2017]

 

48. संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का निम्न में किससे संबंध है?

(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) गीता
(d) वेदांत

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

49. निम्नलिखित में से किसे ‘एशिया के ज्योति पुंज’ के तौर पर जाना जाता है?

(a) गौतम बुद्ध को
(c) महावीर स्वामी को
(b) महात्मा गांधी को
(d) स्वामी विवेकानंद को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

50. नव- बौद्धवाद के प्रतिपादक कौन है ?

(a) राधाकृष्णनन्
(b) टैगोर
(c) अंबेडकर
(d) विवेकानंद

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

51. क्षणिकवाद का प्रतिपादन किसने किया?

(a) बुद्ध
(b) जैन
(c) चार्वाक
(d) न्याय
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2017]

 

52. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, पारमिता’ शब्द का सही विवरण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) सूत्र पद्धति में लिखे गए प्राचीनतम धर्मशास्त्र पाठ
(b) वेदों के प्राधिकार को अस्वीकार करने वाले दार्शनिक संप्रदाय
(c) परिपूर्णताएं जिनकी प्राप्ति से बोधिसत्व पथ प्रशस्त हुआ
(d) आरंभिक मध्यकालीन दक्षिण भारत की शक्तिशाली व्यापारी श्रेणियां

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

53.सर एडविन अर्नाल्ड की पुस्तक द लाइट ऑफ एशिया’ आधारित है-

(a) दिव्यावदान पर
(b) ललितविस्तार पर
(c) सुप्तपिटक पर
(d) अभिधम्मपिटक पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

54. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अंतर निम्नलिखित में कौन-सा है ?

(a) अहिंसा पर बल
(b) जाति रहित समाज
(c) देवी-देवताओं की पूजा
(d) स्तूप पूजा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

55.गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ ?

(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) हर्ष

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

56. भारत में पहले जिस मानव प्रतिमाओं को पूजा गया, वह थी-

(a) ब्रह्मा की
(b) विष्णु की
(c) बुद्ध की
(d) शिव की

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

57. देश में निम्न में से किसने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी ?

(a) जैन धर्म ने
(b) बौद्ध धर्म ने
(c) आजीविकों ने
(d) वैदिक धर्म ने

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

58. गांधार शैली की मूर्ति कला में बुद्ध के सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से संबद्ध प्रवचन मुद्रा का नाम है-

(a) अभय
(b) ध्यान
(c) धर्मचक्र
(d) भूमिस्पर्श

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

59. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई ?

(a) गुप्त काल
(b) कुषाण काल
(c) मौर्य काल
(d) गुप्तोत्तर काल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

60.भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है. जिसे ‘भूमिस्पर्श मुद्रा’ कहा जाता है। यह किसका प्रतीक है?

(a) मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विघ्न डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(b) मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान
(c) बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते हैं और अंततः घरती में विलीन हो जाते हैं, अतः जीवन संक्रमणशील है।
(d) इस संदर्भ में दोनों ही कथन (4) एवं (b) सही हैं।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

61. भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति संबंधित है-

(a) मौर्य काल से
(b) शुंग काल से
(c) कुषाण काल से
(d) गुप्त काल से

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009]

 

62.भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

1. परिव्राजक         परित्यागी व भ्रमणकारी
2. श्रमण                उच्च पद प्राप्त पुजारी
3. उपासक           बौद्ध धर्म का साधारण अनुगामी

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं ?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

63.निम्नलिखित में से कौन-से शासक ने बौद्धमत के विस्तार में योगदान नहीं दिया?

(a) हर्षवर्धन
(c) अशोक
(b) कनिष्क
(d) पुष्यमित्र शुंग

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2018]

 

64. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें और नीचे दिए गए कूट सही उत्तर चुनें- से

कथन (A) कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

कूट-

(a) दोनों (A) और (R) सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

65. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं ?

1. लोथल          प्राचीन गोदी क्षेत्र
2. सारनाथ      बुद्ध का प्रथम धर्मोपदेश
3. राजगीर      अशोक का सिंह स्तंभ शीर्ष
4. नालंदा        बौद्ध अधिगम का महान पीठ

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1 और 2

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

66.महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं?

(a) वज्रपाणि
(b) मंजुश्री
(c) पद्मपाणि
(d) मैत्रेय

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

67.भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. स्थविरवादी महायान बौद्ध धर्म से संबद्ध है।
2. लोकोत्तरवादी संप्रदाय बौद्ध धर्म के महासंधिक संप्रदाय की एक शाखा थी।
3. महासांघिकों द्वारा बुद्ध के देवत्वारोपण ने महायान बौद्ध धर्म को प्रोत्साहित किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

68. भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे?

(a) अवलोकितेश्वर
(b) लोकेश्वर
(c) मैत्रेय
(d) पद्मपाणि

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

69. भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1. बोधिसत्व, बौद्धमत के हीनयान संप्रदाय की केंद्रीय संकल्पना है।
2. बोधिसत्व अपने प्रबोध के मार्ग पर बढ़ता हुआ करुणामय है।
3. बोधिसत्व समस्त सचेतन प्राणियों को उनके प्रबोध के मार्ग पर चलने में सहायता करने के लिए स्वयं की निर्वाण प्राप्ति विलंबित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

70. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है, जो

(a) अजंता में है।
(b) बदामी में है।
(c) बाघ में है।
(d) एलोरा में है।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

71. हीनयान अवस्था का विशालतम एवं सर्वाधिक विकसित शैलकृत चैत्यगृह स्थित है-

(a) पीतलखोरा में
(b) जुन्नार में
(c) कार्ले में
(d) बेडसा में

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

72. निम्नलिखित में से किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरों के बोधिसत्व का अंकन मिलता है?

(a) अजंता
(b) एलोरा
(c) कन्हेरी
(d) कार्ले

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

73. ‘विशुद्धिमग्ग’ के रचयिता कौन हैं ?

(a) नागार्जुन
(c) वसुबंधु
(b) पद्मसंभव
(d) बुद्धधोसा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

74. प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?

(a) असंग
(b) अश्वघोष
(c) वसुमित्र
(d) नागार्जुन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005] 

 

75. शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है-

(a) नागार्जुन
(b) नागसेन
(c) आनंद
(d) अश्वघोष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

76. भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(ऐतिहासिक व्यक्ति) (किस रूप में जाने गए)
1. आर्यदेव  जैन विद्वान 
2. दिग्नाग  बौद्ध विद्वान
3. नाथमुनि    वैष्णव विद्वान

उपर्युक्त युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?

(a) कोई भी युग्म नहीं
(b) केवल एक युग्म
(c) केवल दो युग्म
(d) सभी तीन युग्म

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

77. बौद्ध शिक्षा का केंद्र है-

(a) विक्रमशिला
(b) वाराणसी
(c) गिरनार
(d) उज्जैन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

78. नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है-

(a) मौर्य
(b) कुषाण
(c) गुप्त
(d) पाल

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

79. नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) कुमारगुप्त
(c) धर्मपाल
(d) पुष्यगुप्त

[56 to 59 B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

80. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्वप्रसिद्ध था ?

(a) चिकित्सा विज्ञान
(b) तर्कशास्त्र
(c) बौद्ध धर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान

[42- B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

81. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

कथन (A) बारहवीं शताब्दी के अंत तक नालंदा महाविहार का पतन हो गया।
कारण (R) महाविहार को राजकीय प्रश्रय मिलना बंद हो गया था।

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है ?

(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है. परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[41″ B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

82. ‘नव नालंदा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है ?

(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्मस्थान:
(c) पाली अनुसंधान संस्थान
(d) संग्रहालय

[48 to 52 B.PS.C. (Pre) 2008]

 

83. निम्नलिखित में से कौन-से बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों में समान रूप से विद्यमान थे ?

1. तप और भोग की अति का परिहार
2. वेद प्रामाण्य के प्रति अनास्था
3. कर्मकांडों की फलवत्ता का निषेध
4. प्राणियों की हिंसा का निषेध (अहिंसा)

नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1. 3 और 4
(d) 1 और 2

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

84.भगवान बुद्ध ने निम्नलिखित चार आर्य सत्यों का प्रतिपादन किया। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके उन्हें सही क्रम में रखिए

A. दुःख है।
B. दुःख का निरोध है।
C. दुःख निरोध का मार्ग है।
D. दुःख का कारण है।

कूट:

(a) ADBC
(b) ADCB
(c) ACBD
(d)ABDC

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

85. बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते हैं कि-

(a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं।
(b) मृत्यु के पश्चात ही मोक्ष संभव है।
(c) स्त्री तथा पुरुष दोनों ही मोठा प्राप्त कर सकते हैं।
(d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

86.बौद्ध दर्शन के अनुसार विचार कीजिए-

कथन (A) पुनर्जन्म नहीं होता है।
कारण (R) आत्मा की सत्ता नहीं है।

निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर चुनिए
कूट

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R) सही व्याख्या नहीं है।
(A) की।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

87. बौद्ध धर्म के विषय में कौन-सा कथन सही है?

(1) उसने वर्ण एवं जाति को अस्वीकार नहीं किया।
(2) उसने ब्राह्मण वर्ग की सर्वोच्च सामाजिक कोटि को चुनौती दी।
(3) उसने कुछेक शिल्पों को निम्न माना।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट:

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1, 2 तथा 3
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

88. बौद्ध धर्म के विस्तार के कारणों में सम्मिलित

1. धर्म की सादगी
2. दलितों के लिए विशेष अपील
3. धर्म की मिशनरी भावना
4. स्थानीय भाषा का प्रयोग
5. दार्शनिकों द्वारा वैदिक भावना की सुदृढ़ता

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट:

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1,2,3 और 4
(d) 2, 3, 4 और 5

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

89. आरंभिक मध्ययुगीन समय में बौद्ध धर्म का पतन किस / किन कारण / कारणों से शुरू हुआ ?

1. उस समय तक बुद्ध, विष्णु के अवतार समझे जाने लगे और वैष्णव धर्म का हिस्सा बन गए।
2. अंतिम गुप्त राजा के समय तक आक्रमण करने वाली मध्य एशिया की जनजातियों ने हिंदू धर्म को अपनाया और बौद्धों को सताया।
3. गुप्त वंश के राजाओं ने बौद्ध धर्म का पुरजोर विरोध किया।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/ है ?

(a) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

90. भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. सौत्रांतिक और सम्मितीय जैन मत के संप्रदाय थे।
2. सर्वास्तिवादियों की मान्यता थी कि दृग्विषय (फिनोमिना) के अवयव पूर्णतः क्षणिक नहीं हैं, अपितु अव्यक्त रूप से सदैव विद्यमान रहते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

91. निम्नांकित कथनों पर विचार करें एवं ‘चैत्य’ तथा ‘विहार’ में क्या अंतर है. इसे चुनें-

(a) बिहार पूजा स्थल होता है, जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थल है।
(b) चैत्य पूजा स्थल होता है, जबकि बिहार निवास स्थान है।
(c) दोनों में विशेषतः कोई अंतर नहीं है।
(d) विहार एवं चैत्य दोनों ही निवास स्थान के रूप में प्रयोग हो सकते हैं।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

92.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पश्चिम गोदावरी जिले के गुन्दुपल्ली में प्रारंभिक चैत्यगृह और विहार चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।
2. पूर्वी दक्कन के चैत्य और विहार साधारणतया चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।

इन कथनों में से-

(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 तथा 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो सही है और न ही 2 सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

93. सुल्तानी युग में बौद्धों की कौन-सी शाखा सबसे प्रभावशाली थी?

(a) थेरवाद
(b) हीनयान
(c) वज्रयान
(d) तंत्रयान

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.