मौर्योत्तर काल वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 किस हिंद-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे ?
सिक्के बनाने का प्रभारी स्ट्रेटो-II था।
2 शासकों में से किसके सिक्कों पर संकर्षण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं ? अगाथोक्लीज
3 ’काव्य शैली’ का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है ? काठियावाड़ के रुद्रदामन के
4 किस अभिलेख में रुद्रदामन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियां वर्णित हैं ? जूनागढ़
5 कार्दमक क्षत्रपों ने किस धातु में अति दुर्लभ सिक्के प्रचलित किया ? ताम्र
6 उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्कों को जारी किया था – कुषाणों ने
7 बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है ? कनिष्क
8 किस शासक को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है ? विम कडफिसेज
9 यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है ? कार्तिकेय
10 कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है ?
कनिष्क के स्वामित्व वाले सारनाथ से बुद्ध का शिलालेख, कनिष्क के राज्याभिषेक के तीन साल बाद 81 ईस्वी में बनाया गया था।
11 कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ ? 78 ए.डी.
12 विक्रम एवं शक संवतों में कितना अंतर (वर्षो में) है ? 135 वर्ष
13 शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेंडर) का 1 चैत्र, ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की तिथियों में किस एक के तद्नुरूप है ? 22 मार्च (अथवा 21 मार्च)
14 विक्रम संवत् कब से प्रारंभ हुआ ? 57 ई. पू.
15 कौन-सा वर्ष दिसंबर, 2009 में शक संवत् का वर्ष होगा ?
यदि यह दिसंबर 2009 है, तो शक संवत वर्ष 1931 होगा।
16 कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था ? पतंजलि
17 नगरों में से किसका उल्लेख कनिष्क के रबतक अभिलेख में नहीं है ? श्रावस्ती
18 किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी ? चरक & जीवक
19 पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेघ यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ? अयोध्या लेख
20 शुंगों के पूर्वज मूलतः किस स्थान से थे ? उज्जैन
21 शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ? कनवा ( कण्व )
22 कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है ? गौतमीपुत्र शातकर्णि
23 मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था – सातवाहन
24 किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ? पान चाऊ
25 किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थीं ? कुषाण वंश
26 बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई – कुषाणकाल में
27 किस स्थल से शासक मिनेंडर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ? बैराठ
28 शक क्षत्रप काल में सोने-चांदी के सिक्कों का अनुपात क्या था ?
शक क्षत्रप काल में सोने-चांदी के सिक्कों का अनुपात 1:35 था।
29 अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था – बुद्ध प्रतिमा के लिए
30 जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं – गांधार
31 किस मूर्ति कला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था ? गांधार मूर्ति कला
32 पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था – डेरियस प्रथम
33 आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है ? मत्स्य पुराण
34 सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी – अमरावती में
35 शासकों में से किसके लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है ? गौतमीपुत्र शातकर्णि
36 किस स्तूप में आर्यक स्तम्भ’ वाले मंच की विशेषताएं मिलती है ? अमरावती
37 किस वंश के शासकों को पुराणों में ‘श्रीपर्वतीय’ कहा गया है ? इक्ष्वाकु
38 राजा खारवेल का नाम जुड़ा (Figures) है – हाथीगुम्फा लेख के साथ
39 हाथीगुम्फा का अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्रोत है ? खारवेल
40 पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था ? विधि

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.