परंपरागत पुरस्कार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?

(a) कला
(b) खेल
(c) चिकित्सा
(d) शांति

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

2. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने हेतु दिया जाता है?

(a) कला एवं दस्तकारी
(b) साहित्य
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(d) खेल-कूद

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

3. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?

(a) इंदिरा गांधी
(b) टी.एन. शेषन
(c) किरन बेदी
(d) विनोबा भावे

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

4. ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार दिया जाता है-

(a) खेल-कूद के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु
(b) औषधियों के सर्वोत्कृष्ट अनुसंधान हेतु
(c) राष्ट्रीय छात्र सेना के सर्वश्रेष्ठ सैनिक को
(d) सर्वश्रेष्ठ पहलवान को

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, M.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

5. खेल-कूद में उत्कृष्टता के लिए कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?

(a) जमनालाल बजाज पुरस्कार
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) टैगोर पुरस्कार
(d) मूर्तिदेवी पुरस्कार

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

6. अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?

(a) 1.5 लाख
(b) 5.0 लाख
(c) 3.0 लाख
(d) 75 हजार

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

7. निम्न में से किसे नोवेल पुरस्कार नहीं प्रदान किया गया है-

(a) सी.वी. रमन
(b) एच.जे. मामा
(c) आर.एन. टैगोर
(d) मदर टेरेसा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

8. निम्नलिखित नागों पर विचार कीजिए-

1. आर्क बिशप डेस्मंड टूटू
2. लेक वालेसा
3. शिमोन पेरेज
4. यासिर अराफात

इनमें से किस-किस ने नोबेल शांति पुरस्कार जीता है?

(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

9. निम्नांकित में से कौन-सा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय नागरिक नहीं था?

(a) सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर
(b) सी.वी. रमन
(c) मदर टेरेसा
(d) रवींद्रनाथ टैगोर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1996.]

 

10. किस कृषि वैज्ञानिक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) नार्मन बोरलॉग
(c) एस. चंद्रशेखर
(d) हरगोविंद खुराना

[M.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

11. महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ निम्नांकित के लिए दिया जाता है-

1. एथलेटिक्स में उनकी विशिष्टता
2. खेल-कूद में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि
3. महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम
4. राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 4

[U.P. U.D.A.L.D.A. (Pre) 2001]

 

12. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थीं ?

(a) स्मिता पाटिल
(b) नरगिस दत
(c) मीना कुमारी
(d) मधुबाला

[I.A.S. (Pre) 2002, Uttarakhand U.D.A./LL.D.A. (Pre) 2007]

 

13. निम्नलिखित में से किसे भारत रत्न का सम्मान प्रदान नहीं किया गया?

(a) उस्ताद बिस्मिल्लाह खां
(b) सत्यजीत रे
(c) लता मंगेशकर
(d) राजकपूर

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

14. निम्न में से कौन भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया है?

(a) लता मंगेशकर
(b) पंडित जसराज
(c) पंडित रविशंकर
(d) उस्ताद बिस्मिल्लाह खां

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

15. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार

(a) आशापूर्णा देवी
(b) महाश्वेता देवी
(c) महादेवी वर्मा
(d) अमृता प्रीतम

[M.P. P.C.S. (Pre) 1997, U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

16. किस विदेशी को 1990 में भारत रत्न मिला है ?

(a) नेल्सन मंडेला
(b) मिखाइल गोर्बाचोव
(c) अब्दुल गफ्फार
(d) यासिर अराफात

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991, U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

17. ‘भारत रत्न’ किसे प्रदान किया गया है ?

(a) अमजद अली खां
(b) डॉ. कुरियन
(c) रविशंकर
(d) डॉ. सर्वपल्ली गोपाल

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

18. प्रथम ‘भारत रत्न’ पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया?

(a) 1951
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1956

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

19. भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है, जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?

(a) वर्ष 1948, सी.वी. रमन
(b) वर्ष 1952, लता मंगेशकर
(c) वर्ष 1953, वी. कृष्णामूर्ति
(d) वर्ष 1954, डॉ. राधाकृष्णन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

20. भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान नहीं किया गया?

(a) एस. राधाकृष्णन
(b) सी.वी. रमन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) जवाहरलाल नेहरू

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

21. भारत रत्न का प्राप्तकर्ता कौन नहीं है?

(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) लता मंगेशकर
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) सत्यजीत रे

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

22. निम्नलिखित में से किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?

(a) जे.आर.डी. टाटा
(b) आचार्य नरेंद्र देव
(c) सत्यजीत रे
(d) सी. सुब्रह्मण्यम

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005]

 

23. 1992 में जे.आर.डी. राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था?

(a) भारत रत्न
(b) पद्मविभूषण
(c) पद्मभूषण
(d) पद्मश्री

[M.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

24. व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?

(a) चित्रा मुद्गल
(b) प्रभा खेतान
(c) मालती जोशी
(d) मन्नू भंडारी

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2006]

 

25. ‘स्वर्ण कमल’ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) साहित्य
(b) सिनेमा
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) थियेटर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

26. ‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन है?

(a) अरुंधति रॉय
(b) सलमान रुश्दी
(c) वी.एस. नायपॉल
(d) झुम्पा लहिरी

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2006]

 

27. नोबेल पुरस्कार दिए जाते हैं-

(a) नॉर्वे सरकार द्वारा
(b) स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा
(c) स्वीडन सरकार द्वारा
(d) स्वीडिश अकादमी द्वारा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

28. ‘चक्रधर फेलोशिप’ किसके लिए दी जाती है?

(a) लोक कला
(b) शास्त्रीय संगीत
(c) शास्त्रीय नृत्य
(d) साहित्यिक आलोचना

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

29. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है?

(a) विज्ञान तथा तकनीकी
(b) खेल
(c) सामाजिक कार्य
(d) कला प्रदर्शन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

30. निम्नांकित भारतीयों में से किसे विशिष्ट ऑस्कर सम्मान प्रदान किया गया था?

(a) महेश भट्ट
(b) मीरा नायर
(c) सत्यजीत रे
(d) ओ.पी. सिप्पी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

31. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा सम्मानित व्यक्ति निम्नलिखित में से कौन है?

(a) भगवत रावत
(b) फिराक गोरखपुरी
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) ज्ञान रंजन

[M.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

32. भारतीय सिनेमा से संबंधित त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए-

(a) पहली फुल लेंथ तमिल फीचर फिल्म  –  कीचक वधम्
(b) पार्श्व गायन की तकनीक का प्रयोग करने वाली पहली भारतीय फिल्म   –   धूप
(c) ऑस्कर के लिए नामांकित पहली भारतीय फिल्म   –  मुगल- ए-आजम
(d) पहली भारतीय सिनेमा स्कोप फिल्म  –   कागज के फूल

[R.A. S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

33. निम्नलिखित में से किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया है?

(a) लियाकत अली खां
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) खान अब्दुल गफ्फार खां
(d) मोहम्मद इकबाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

34. निम्नलिखित पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?

(a) खुशवंत सिंह
(b) अरुण शौरी
(c) धर्मवीर भारती
(d) कमलेश्वर

[38 B.P.S.C. (Pre) 1992]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.