परमाणु संरचना – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. परमाणु नाभिक के अवयव हैं-

(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996, 43 B.P.S.C. (Pre) 1999, U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

2. आणविक संरचना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं।
(b) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा प्रोटॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं।
(c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथा इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिद चक्कर लगाते हैं।
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन सभी न्यूक्लियस में होते हैं।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1992]

 

3. एक परमाणु के केंद्र का धनावेशित हिस्सा कहलाता है –

(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) न्यूक्लियस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा अणु (एटम) का भाग नहीं है?

(a) इलेक्ट्रॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) फोटॉन

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

5. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है?

(a) खनिज यौगिक
(b) खनिज मिश्रण
(c) प्राकृत तत्व
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

6. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था?

(a) रदरफोर्ड
(b) आइन्स्टीन
(c) डाल्टन
(d) थॉमसन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

7. एटम में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

(a) जे.जे. थॉमसन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) न्यूटन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003, U.P. P.C.S. (Pre) 1995, U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

8. निम्नलिखित में कौन एक अणु-परमाणुक कण नहीं है?

(a) न्यूट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) ड्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

9. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?

(a) इलेक्ट्रॉन पॉजिट्रॉन
(b) प्रोटॉन- न्यूट्रॉन
(c) फोटॉन इलेक्ट्रॉन
(d) न्यूट्रॉन न्यूट्रिनो

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

10. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची ।(विशिष्टता) सूची II(कण)
(A) शून्य द्रव्यमान (Zero Mass) 1. पॉजिट्रॉन(Positron)
(B) आंशिक आवेश (Fractional Charge) 2. न्यूट्रिनो
(Neutrino)
(C) आंशिक प्रचक्रण(Fractional Spin) 3. क्वार्क
(Quark)
(D) पूर्णांक प्रचक्रण(Integral Spin) 4. फोनॉन(Phonon)

कूट :

    A B C D
(a)2,3,1,4
(b)3,2,4,1
(c)2,3,4,1
(d)3,2,1,4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

11. निम्नलिखित में से किस कण पर शून्य आवेश होता है?

(a) पॉजीट्रॉन
(b) न्यूट्रिनो
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) अल्फा-कण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

12. अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है-

(a) दो प्रोटॉनों के
(b) हीलियम के एक परमाणु के नाभिक के
(c) दो पॉजिट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के
(d) दो पॉजिट्रॉनों के, क्योंकि प्रत्येक पॉजिट्रॉन में केवल एक धन आवेश होता है

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

13. हीलियम के नाभिक में होता है-

(a) केवल एक प्रोटॉन
(b) दो प्रोटॉन
(c) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन
(d) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

14. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है?

(a) x-किरण
(b) अल्फा कण
(c) बीटा कण
(d) गामा किरण

[45 B.P.S.C. (Pre) 2002]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कण आवेश-रहित है?

(a) -कण
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

16. परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम नियंत्रित होता है-

(a) ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा
(b) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धांत द्वारा
(c) हुँड के नियम द्वारा
(d) पाउली के अपवर्जन सिद्धांत द्वारा

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

17. रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का संबंध है-

(a) अभिविन्यास से
(b) आकृति से
(c) आमाप से
(d) चक्रण से

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

18. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

19. एक तत्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः 18 तथा 20 है। इस तत्व की द्रव्यमान-संख्या है-

(a) 22
(b) 2
(c) 38
(d) 20
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

20. प्लूटोनियम न्यूक्लाइड (Pu) के नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है –

(a) 94
(b) 148
(c) 242
(d) 336
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre)2020]

 

21. परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या मिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं?

(a) समदाबिक (Isobars)
(b) समावयवी (Isomers)
(c) समन्यूट्रॉनिक (Isotones)
(d) समस्थानिक (Isotopes)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

22. समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका-

(a) परमाणु भार समान, परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।
(b) परमाणु भार भिन्न, परन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है।
(c) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार समान होते हैं।
(d) उक्त में से कोई नहीं।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

23. किसी परमाणु-नामिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें-

(a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(b) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है।
(d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है।

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

24. निम्न में समन्यूट्रॉनिक समूह है-

(a) 6C127N148O16
(b) 6C127N148O18
(c) 6C147N148O16
(d) 6C147N158O16

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

25. रेडियोएक्टिविटी मापी जाती है-

(a) हाइड्रोमीटर
(b) गाइगर काउंटर से
(c) सीस्मोमीटर से
(d) अमीटर से

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

26. रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था-

(a) रदरफोर्ड ने
(b) बैकुरेल ने
(c) बोर ने
(d) मैडम क्यूरी ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.