रासायनिक एवं भौतिक परिवर्तन, विलयन आदि – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है?

(a) हवा में चांदी के बर्तनों का काला होना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) दूध से दही का बनना
(d) पानी में चीनी का घुलना

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

2. जल का वाष्प में परिवर्तन कहलाता है-

(a) प्राकृतिक
(b) भौतिक
(c) रासायनिक
(d) जैविक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

3. निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?

(a) प्रिज्म से गुजरने पर श्वेत प्रकाश का सात रंगों में विभक्त होना
(b) सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
(c) सानी हुई मिट्टी का सूखने पर भंगुर हो जाना
(d) नमक का पानी में घुलना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

4. संक्षारण के उदाहरण हैं-

(a) सिल्वर पर काले रंग की परत बनना
(b) तांबे पर हरे रंग की परत बनना
(c) लोहे पर भूरे रंग की परत बनना
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रासायनिक परिवर्तन का/के उदाहरण है/हैं?

1. सोडियम क्लोराइड का क्रिस्टलन
2. बर्फ का गलन
3. दुग्ध आस्कंदन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

6. कथन (A): उच्चतर तापमानों पर रासायनिक अभिक्रिया तीव्रतर हो जाती है।
कारण (R): उच्चतर तापमानों पर आणविक गति और दुत हो जाती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

7. जल-अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?

(a) प्रकाश के रूप में
(b) ऊष्मा के रूप में
(c) ध्वनि के रूप में
(d) अम्ल के रूप में

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

8. पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें-

(a) दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है।
(b) दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है।
(c) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

9. पास्तुरीकरण संबंधित है-

(a) दुग्ध के निर्जर्मीकरण से
(b) दुग्ध के निर्जलीकरण से
(c) दुग्ध के किण्वन से
(d) दुग्ध के आसवन से

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) अलवणीकरण समुद्रीजल
(b) प्रतिलोम परासरण पेयजल
(c) विकृतीकरण प्रोटीन
(d) पाश्च्युरीकरण चाय

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) किसी जलीय विलयन का क्वथनांक शुद्ध जल के क्वथनांक से अधिक होता है।
(b) किसी विलयन में विलेयों के योग से इसका जल विभव बढ़ जाता है।
(c) किसी विलयन में जल का वाष्प दाब शुद्ध जल में वाष्प दाब की तुलना में निम्न होता है।
(d) जब किसी विलयन को एक अर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा जल से अलग किया जाता है, तो विलयन पर दबाव देने से जल के प्रवाह को रोका जा सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

12. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक-

(a) बढ़ जाता है।
(b) घट जाता है।
(c) वही रहता है।
(d) कोई सम्बन्ध नहीं है।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

13. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 सेण्टीग्रेड के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?

(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण।
(d) उपरोक्त में से कोई सही नहीं है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

14 . निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): नमक और बर्फ के मिश्रण से 0° से. से नीचे का तापमान प्राप्त होता है।
कारण (R): नमक बर्फ के हिमांक को बढ़ा देता है।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) कर सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998, I.A.S. (Pre) 1993]

 

15. ‘कोहरे’ में निम्नलिखित में से कौन-सा कोलाइडी तंत्र अभिव्यक्त होता है?

(a) गैस में द्रव
(b) द्रव में गैस
(c) गैस में ठोस
(d) द्रव में द्रव

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

16. यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो निम्न में से कौन-सी मौतिक राशि नहीं बदलेगी?

(a) द्रव्यमान
(b) घनत्व
(c) सांद्रता
(d) आयतन

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. परासरण के प्रक्रम में विलायक, सांद्र घोल से तनु घोल की ओर जाता है।
2. प्रतिलोम परासरण में तनु घोल पर बाह्य दाब लगाया जाता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) चोनों 1 और 2
(d) नही । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

18. ठोस अशुद्धियों के शुद्धीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उपयोगी नहीं है?

(a) आसवन
(c) क्रिस्टलीकरण
(b) ऊर्ध्वपातन
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016]

 

19. क्रोमेटोग्राफी की तकनीक का प्रयोग होता है-

(a) रंगीन पदार्थों की पहचान करने में
(b) पदों की संरचना निर्धारण में
(c) रंगीन पदार्थों के प्रभाजी आसवन में
(d) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

20. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
(c) पिघलना
(d) ऊर्ध्वपातन

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

21. निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात गायब हो जाता है जैसे कपूर, नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ। इस परिघटना को कहते हैं-

(a) ऊर्ध्वपातन
(b) वाष्पीकरण
(c) विसरण
(d) विकिरण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

22. रेत और नैफ्थलीन के मिश्रण को किसके द्वारा अलग किया जा सकता है?

(a) ऊर्ध्वपातन (सब्लिमेशन)
(b) आसवन (डिस्टिलेशन)
(c) क्रोमैटोग्राफी
(d) आंशिक आसवन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

23. एक ठोस के सीधे गैस में परिवर्तन को कहते हैं-

(a) ऊर्ध्वपातन
(b) संघनन
(c) वाष्पन
(d) उबलना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

24. सूची-1 (उपचयनांक) को सूची-II (तत्व) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-11
A. 2 1. MnO2 में Mn का उपचयनांक
B. 3 2. H,SO, में S का उपचयनांक
C. 4 3. CaO में Ca का उपचयनांक
D. 6 4. NaAIH, में AI का उपचयनांक

कूट :
ABCD

(a)3,4,1,2
(b)4,3,1,2
(c)3,4,2,1
(d)4,3,2,1

[I.A.S. (Pre) 2002]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.