मिश्रधातुएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रधातु नहीं है?

(a) स्टील
(c) ब्रॉन्ज
(b) पीतल
(d) तांबा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

2. कथन (A): जस्तेदार लोहे में जल्दी जंग नहीं लगता।
कारण (R): यशद में उपचयन क्षमता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

3. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती है क्योंकि उनमें निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है-

(a) सीसा
(b) क्रोमियम
(c) यशद
(d) बंग

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

4. गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है-

(a) एल्युमीनियम का
(c) चांदी का
(b) गैलेना का
(d) जस्ते का

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

5. गैल्वेनाइज़्ड लोहे के पाइप पर परत होती है-

(a) जस्ते की
(b) पारे की
(c) लेड की
(d) क्रोमियम की
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है?

(a) केवल ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन तथा नमी
(c) केवल हाइड्रोजन
(d) हाइड्रोजन तथा नमी

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016]

 

7. एल्युमीनियम-पृष्ठ प्रायः ‘एनोडीकृत’ होते हैं। इसका अर्थ है उस पर निक्षेपण होना-

(a) क्रोमियम ऑक्साइड की परत का
(b) एल्युमीनियम ऑक्साइड की परत का
(c) निकेल ऑक्साइड की परत का
(d) जिंक ऑक्साइड की परत का

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

8. किस धातु से बनाई मिश्रधातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है-

(a) तांबा
(b) लोहा
(c) एल्युमीनियम
(d) इनमें से कोई नहीं

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

9. पारद धातु मिश्रण-

(a) अति रंगीन मिश्रधातु होती है।
(b) कार्बन युक्त मिश्रधातु होती है।
(c) पारद युक्त मिश्रधातु होती है।
(d) अपघर्षण के लिए अति प्रतिरोधक वाली मिश्रधातु होती है।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

10. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी एक अमलगम नहीं बनाती है?

(a) जस्ता
(b) तांबा
(c) मैग्नीशियम
(d) लोहा

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

11. निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं?

(a) जस्ता तांबा
(b) तांबा टिन
(c) पारा जस्ता
(d) सीसा जस्ता

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

12. टांका एक मिश्रधातु है-

(a) टिन तथा सीसे की
(b) टिन तथा तांबे की
(c) टिन, तांबे तथा जस्ते की
(d) टिन, सीसा तथा जस्ते की

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

13. कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है –

(a) तांबा एवं टिन का
(b) तांबा एवं चांदी का
(c) तांबा एवं जस्ता का
(d) तांबा एवं सीसा का

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

14. कांसा मिश्रधातु है तांबे और-

(a) टिन की
(c) चांदी की
(b) एल्युमीनियम की
(d) निकेल की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

15. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) जर्मन सिल्वर 1. टिन
(B) सोल्डर 2. निकेल
(C) ब्लीचिंग पाउडर 3. सोडियम
(D) हाइपो 4. क्लोरीन

कूट :

 A B C D
(a)1,2,4,3
(b)2,1,3,4
(c)1,2,3,4
(d)2,1,4,3

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

16. जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है-

(a) 1%
(b) 5%
(c) 0%
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

17. जर्मन सिल्वर में सिल्वर कितना प्रतिशत पाया जाता है?

(a) 20%
(b) 30%
(c) 60%
(d) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है?

(a) तांबा
(b) एल्युमीनियम
(c) जस्ता
(d) निकेल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा तांबे के मिश्रधातुओं का है?

(a) पीतल एवं इन्वार
(b) कांसा एवं नाइक्रोम
(c) पीतल एवं कांसा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

20. निम्न मिश्रधातुओं में से किसमें तांबे की मात्रा अधिकतम है?

(a) पीतल में
(b) कांसा में
(c) जर्मन सिल्वर में
(d) गन मेटल में

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

21. निम्नलिखित में से कौन धातु पीतल, कांस्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है?

(a) एण्टिमनी
(b) तांबा
(c) टिन
(d) जस्ता

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

22. पीतल, निम्न की मिश्रधातु है-

(a) तांबा एवं लोहा
(b) जस्ता एवं लोहा
(c) तांबा एवं जस्ता
(d) लोहा एवं निकिल

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

23. पीतल में कौन-सी धातुओं का संयोग होता है?

(a) तांबा एवं निकेल
(b) तांबा एवं टिन
(c) तांबा एवं जस्ता
(d) तांबा + जस्ता एवं निकल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

24. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण करें-

1. पीतल तांबा तथा जरते की मिश्रधातु है।
2. मैग्नेटाइट, एल्युमीनियम का सबसे अधिक महत्वपूर्ण अयस्क है।
3. पारदित सम्मिश्रण वे पदार्थ हैं, जिनमें पारा अनिवार्यतः सम्मिलित होता है।
4. फोटोग्राफी में पोटैशियम नाइट्रेट प्रयुक्त होने वाला एक अनिवार्य रसायन है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं?

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) 1, 3, एवं 4

[U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2001]

 

25. निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है-

(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

26. ताम्र संदूषण से बचने के लिए पीतल के बर्तनों पर सामान्यतः किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?

(a) रांगे की (टिन)
(b) जस्ते की
(c) एल्युमीनियम की
(d) सीसे की

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

27. मिश्रधातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?

(a) कार्बन
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) मोलिब्डिनम

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

28. स्टील की कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है-

(a) कार्बन की मात्रा
(b) मैंगनीज की मात्रा
(c) सिलिकॉन की मात्रा
(d) क्रोमियम की मात्रा

[42d B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

29. इस्पात स्लैग (Steel-slag) निम्नलिखित में से किसके लिए सामग्री हो सकता है?

1. आधार-सड़क (base road) के निर्माण के लिए
2. कृषि मृदा के सुधार के लिए
3. सीमेंट के उत्पादन के लिए

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है, जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है, जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है?

(a) एल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) टंगस्टन

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

31. जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है-

(a) एल्युमीनियम
(b) कार्बन
(c) क्रोमियम
(d) टिन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

32. स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वों को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। निम्न में से कौन उस कार्य के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता ?

(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) मैंगनीज
(d) निकेल

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

33. धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है-

(a) एल्युमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) टिन
(d) कार्बन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

34. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है-

(a) लोहा, क्रोमियम, यशद एवं कार्बन
(b) लोहा, टिन, मैंगनीज एवं यशद
(c) लोहा, क्रोमियम, मैंगनीज एवं कार्बन
(d) लोहा, निकेल, यशद एवं टिन

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

35. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाया जाता है?

(a) निकेल और तांबा
(b) जिंक और टिन
(c) निकेल और टिन
(d) क्रोमियम और निकेल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

36. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है-

(a) लोहे और निकेल की
(b) लोहे और क्रोमियम की
(c) तांबे और क्रोमियम की
(d) लोहे और जस्ते की
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

37. स्टील में कितना कार्बन होता है-

(a) 0.12%
(c) 10-15%
(b) 7-10%
(d) शून्य

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

38. जंग लगने पर लोहे का भार-

(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) वही रहता है।
(d) अनिश्चित

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

39. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और अन्त में दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कथन (A): साधारणतः यह देखा गया है कि लोहे की वस्तुएं जब वायुमण्डल में अनाश्रित होती हैं तब वे मूरे पाउडर की परतसे आच्छादित हो जाती हैं, जिसको जंग कहते हैं।
कारण (R): जंग अर्थात भूरा पाउडरी पदार्थ टैनिन के जमा
होने से बनता है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.