कार्बनिक रसायन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

A. हाइड्रोकार्बन

1. अनुकारित आदिम भूमि परिस्थितियों में निम्नलिखित के प्रादुर्भाव का सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) मीथेन, हाइड्रोजन सायनाइड, नाइट्राइल, एमीनो अम्ल
(b) हाइड्रोजन सायनाइड, मीथेन, नाइट्राइल, एमीनो अम्ल
(c) एमीनो अम्ल, नाइट्राइल, हाइड्रोजन सायनाइड, मीथेन
(d) नाइट्राइल, एमीनो अम्ल, मीथेन, हाइड्रोजन सायनाइड

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

2. सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है-

(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गन्धक

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, 56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

3. सभी जैव-यौगिकों में सर्वाधिक आवश्यक मूल तत्व है-

(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

4.निम्नलिखित तत्व समूहों में से कौन-सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था?

(a) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
(b) कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
(d) कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

5. हाइड्रोकार्बनों के अणुमारों के बढ़ते अनुक्रम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?

(a) मीथेन, एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(b) प्रोपेन, ब्यूटेन, एथेन और मीथेन
(c) ब्यूटेन, एथेन, प्रोपेन और मीथेन
(d) ब्यूटेन, प्रोपेन, एथेन और मीथेन

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

6. एक हाइड्रोकार्बन, जिसमें कार्बन के दो परमाणु द्विबंध द्वारा जुड़े हों, कहलाता है-

(a) एल्केन
(b) एल्कीन
(c) एल्काइन
(d) आयनिक बंध
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

7. प्रथम विश्व युद्ध में निम्नलिखित में से किस एक का रासायनिक आयुध के रूप में प्रयोग किया गया था?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन सायनाइड
(c) मस्टर्ड गैस
(d) भाप-अंगार गैस

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

8. मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है-

(a) ईंधन गैस के रूप में
(b) रासायनिक युद्ध में
(c) सरसों के तेल के स्रोत के रूप में
(d) निर्गन्धीकरण के रूप में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

9. विषाक्त मस्टर्ड गैस होती है-

(a) गैस
(b) द्रव
(c) ठोस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

10. सिगरेट लाइटर में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?

(a) ब्यूटेन
(b) मीथेन
(c) प्रोपेन
(d) रेडॉन

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

11. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किसके रिसाव के कारण हुई?

(a) मिथाइल आइसोसायनेट
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

12. छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही निम्नलिखित में से किसके अपघटन से प्राप्त होती है?

(a) एसीटिलीन
(b) मीथेन
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(d) बेन्जीन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

13. मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है-

(a) गेहूं का खेत
(b) धान का खेत
(c) कपास का खेत
(d) मूंगफली का खेत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

14. निम्न में से कौन सुमेलित है?

सूची-1 सूची-II
(1) बायोगैस कीटनाशी
(2) इलैक्ट्रो कार्डियोग्राफी हृदय विकार
(3) डी.डी.टी. गोबर
(4) निकोटिन तम्बाकू

कूट :

(a) 1, 2 एवं 4
(c) 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(d) 2 एवं 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?

(a) इथेफॉन
(b) एट्राजिन
(c) आइसोप्रोटूरॉन
(d) मैलेथियान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre.) 2010]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है?

(a) सोडियम क्लोराइड
(b) कैल्शियम कार्बाइड
(c) पोटैशियम क्लोराइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

17. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है-

(a) मेथिलीन
(b) ऑक्सिन
(c) ऐसीटिलीन
(d) फ्लोरिजन

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2016]

 

18. निम्नलिखित में से कौन फलों के पकने में बढ़ावा देता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) एथिलीन

[U.P.R.O./A.R.O (Pre) 2014]

 

19. निम्नलिखित गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस वेल्डिंग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) एसिटिलीन तथा हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा एसिटिलीन
(c) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन तथा हीलियम

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

20. वेल्डिंग में प्रयोग होने वाली गैसें हैं –

(a) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा एसीटिलीन
(d) हाइड्रोजन तथा एसीटिलीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

21. ऐसीटिलीन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वेल्डन उद्योग में उसका उपयोग होता है।
2. यह प्लास्टिक का निर्माण करने में उपयुक्त एक कच्चा माल है।
3. सिलिकॉन कार्बाइड और पानी का मिश्रण कर इसकी सुगमता से प्राप्ति होती है।

इन कथनों में से

(a) 1 और 2 सही हैं
(c) 2 और 3 सही हैं
(b) 1 और 3 सही हैं
(d) 1,2 और 3 सही है

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

22. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) फुलरीन्स फ्लोरीनयुक्त कार्बनिक यौगिक
(b) शुष्क बर्फ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(c) किरोटिन मानव त्वचा की बाहरी परत में पाया जाने वाला प्रोटीन
(d) मस्टर्ड गैस-रासायनिक युद्ध में प्रयुक्त होने वाला विषैला द्रव

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2001,2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

23. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) शुष्क बर्फ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मस्टर्ड गैसः रासायनिक युद्ध में प्रयुक्त होने वाला विषैला द्रव
(c) टेफ्लॉन फ्लुओरीन युक्त बहुलक
(d) फुलरीन: फ्लुओरीन युक्त कार्बनिक यौगिक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

24. निम्नलिखित पदार्थों को उनके पहली बार प्रयोगशाला में संश्लेषण के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –

1. ब्लैक गोल्ड
2. फुलेरीन
3. ग्रैफीन
4. केवलार

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए- कूट :

(a)1,2,3,4
(b)4,2,3,1
(c)2,4,3,1
(d)4,1,2,3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

25. अधोलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) पाइरीन अग्निशामक
(b) सल्फर डाइऑक्साइड अम्ल वर्षा
(c) फ्रेऑन प्रशीतक
(d) फुलरीन फ्लुओरीन युक्त बहुलक

[UPPCS (Mains) 2016]

 

26. बेंजीन के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) इसमें छः सिग्मा एवं छः पाई बंध होते हैं।
(b) इसमें बारह सिग्मा एवं छः पाई बंध होते हैं।
(c) इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते हैं।
(d) इसमें छः सिग्मा और तीन पाई बंध होते हैं।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

27. बेंजीन में सिग्मा और पाई बंध की संख्या होती है

(a) 3, 3
(b) 3, 6
(c) 12, 3
(d) 12, 6
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

28. CO समूह का आबंध क्रम क्या है?

(a) 1
(b) 2.5
(c) 3.5
(d) 3
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

B. एल्कोहॉल

1. एथिल एल्कोहॉल में निम्न को मिलाकर पीने के अयोग्य बनाया जाता है-

(a) पोटैशियम सायनाइड
(b) मीथेनॉल एवं पिरीडीन
(c) एसिटिक अम्ल एवं पिरीडीन
(d) नैफ्थेलीन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

2. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है, हानिकर पदार्थ है-

(a) एथिल एल्कोहॉल
(b) ऐमिल एल्कोहॉल
(c) बेंजिल एल्कोहॉल
(d) मेथिल एल्कोहॉल

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

3. निम्नलिखित में से किसको ‘वुड स्पिरिट’ भी कहा जाता है?

(a) मेथिल एल्कोहॉल
(c) इथिलीन ग्लाइकाल
(b) एथिल एल्कोहॉल
(d) ग्लिसरॉल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

4. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?

(a) इथाइल एल्कोहॉल
(b) मिथाइल एल्कोहॉल
(c) एसिटिक एसिड
(d) क्लोरोफिल

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

5. ग्लूकोज को एथिल अल्कोहल में किस एंजाइम द्वारा बदल दिया जाता है?

(a) माल्टेज
(b) इन्वर्टेज
(c) जाइमेज
(d) डायस्टेज
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

6. शीरा (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?

(a) ग्लिसरीन
(b) यूरिया
(c) एल्कोहॉल
(d) पैराफीन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. जौ के अंकुरित बीजों के किण्वन से बने शराब को कहते हैं

(a) बियर
(c) वोका
(b) वाइन
(d) रम

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

8. पुलिस द्वारा नशे में गाड़ी चलाने वाले की सांस की जांच के लिए फिल्टर पेपर पर क्या होता है?

(a) पोटैशियम डाइक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) पोटैशियम परमैग्नेट-सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) सिल्वर नाइट्रेट लेपित सिलिका जेल
(d) हल्दी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre)2020]

 

C. बहुलक

1. प्राकृतिक रबर का बहुलक है-

(a) एथलीन
(b) आइसोप्रिन
(c) ऐसीटिलिन
(d) हैक्सेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

2. प्राकृतिक रबड़ निम्नलिखित में से एक का बहुलक है-

(a) ब्यूटाडाइन
(b) एथिलीन
(c) आइसोप्रिन
(d) स्टाइरीन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

3. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?

(a) आइसोप्रीन
(b) विनाइल ऐसीटेट
(c) स्टाइरीन
(d) प्रोपीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

4. निम्नांकित में कौन एक प्राकृतिक बहुलक नहीं है?

(a) ऊन
(c) चमड़ा
(b) रेशम
(d) नाइलोन

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है?

(a) बैकेलाइट
(b) रेशम
(c) केवलार
(d) लेक्सान

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-सेल्युलोजी रेशे का उदाहरण है?

(a) रेयॉन
(b) लिनन
(c) जूट
(d) नायलॉन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक, एक थोप्लास्टिक नहीं है?

(a) टेफ्लान
(b) नियोप्रीन
(c) पॉलिस्टीरीन
(d) पॉलिथीन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

8. निम्नलिखित में से कौन बहुलक नहीं है?

(a) घी
(b) स्टार्च
(c) प्रोटीन
(d) रुई (कपास)

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

9. निम्न में से किसका उपयोग पॉलिथीन के संश्लेषण में किया जाता है?

(a) मीथेन
(b) ऐथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

10. प्लास्टिक से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?

(a) पोलिनाइट्रोजन
(c) पोलिक्लोरिन
(b) पोलिहाइड्रोजन
(d) पोलिएथिलीन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने में उपयोग किया जाता है?

(a) बैकेलाइट
(b) पॉलिएमाइड
(c) टेफ्लॉन
(d) पॉलियूरिथेन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

12. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक प्रयुक्त होता है?

(a) पॉलिविनाइल क्लोराइड
(b) पॉलिएमाइड
(c) पॉलिएथिलीन
(d) पॉलिकार्बोनेट्स

[I.A.S. (Pre) 1995, U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2005, U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक बुलेट प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?

(a) पॉलिकार्बोनेट
(c) पॉलिस्टाइरीन
(b) पॉलियूरिथेन
(d) पॉलिएमाइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

14. बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण में किस बहुलक पदार्थ का प्रयोग होता है?

(a) नायलॉन 6,6
(b) रेयॉन
(c) केवलर
(d) डेक्रॉन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

15. निम्नांकित में से कौन एक ‘बूलेट प्रूफ जैकेट’ बनाने में प्रयोग किया जाता है?

(a) रेशेदार कांच
(c) सीसा
(b) गन मेटल
(d) लैमिनेटेड (पटलित) कांच

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

16. निम्नलिखित में से किन बहुलकों का उपयोग बुलेट प्रूफ वस्तुओं को बनाने में किया जाता है?

1. केवलर II. ग्लिप्टाल III. लेक्सान

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) I तथा III
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. टेफ्लॉन तथा डेक्रॉन बहुलक हैं।
2. नियोप्रीन संश्लेषित रबर है।
3. पॉलिथीन, पॉलिएथिलीन का बहुलक है।
4. प्राकृतिक रबर क्लोरोप्रीन हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1, 2 तथा 3|
(c) 2, 3 तथा 4
(b) 1, 2 तथा 4
(d) 1, 3 तथा 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

18. टेफ्लॉन का सामान्य नाम है-

(a) पॉलिटेट्राफ्लुरो एथीलीन
(b) पॉलिविनाइल क्लोराइड
(c) पॉलिविनाइल फ्लुओराइड
(d) डाईक्लोरो डाईफ्लुओरो मिथेन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

19. नॉन-स्टिक फ्राइंग कड़ाही में लेप लगा होता है-

(a) आरलान
(b) टेफ्लॉन
(c) पॉलीस्टाइरिन
(d) पॉलीप्रोपाइलिन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

20. टेफ्लॉन निम्नलिखित में से किस एकलक का बहुलक है?

(a) टेट्राफ्लोरोएथिलीन
(b) विनाइल क्लोराइड
(c) क्लोरोप्रिन
(d) ऐसीटिलीन डाइक्लोराइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

21. टेफ्लॉन क्या है?

(a) फ्लोरोकार्बन
(c) रोगाणुनाशक
(b) हाइड्रोकार्बन
(d) कीटनाशक

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

22. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?

(a) ऐलम
(c) जिंक क्लोराइड
(b) कैलोमेल
(d) जिंक ऑक्साइड

[U.P.P.C.S (Mains) 2015]

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉलीमर नहीं है ?

(a) नायलॉन
(b) टेफ्लॉन
(c) कैप्रोलेक्टम
(d) पॉलीस्टाइरीन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम पदार्थ नहीं है?

(a) फाइब्रोइन
(c) निओप्रीन
(b) लेक्सान
(d) टेफ्लान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

25. निम्नलिखित में से किसके निर्माण में फीनॉल का प्रयोग किया जाता है?

(a) पी.वी.सी. के
(b) नायलॉन के
(c) पालीस्टाइरीन के
(d) बेकेलाइट के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

26. बैकेलाइट निम्नलिखित के संघनन से बनता है-

(a) यूरिया एवं फॉर्मेल्डिहाइड
(b) फिनॉल तथा फॉर्मेल्डिहाइड
(c) फिनॉल तथा ऐसीटैल्डिहाइड (d) मेलामिन एवं फॉर्मेल्डिहाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक जैव-निम्नीकृत नहीं किया जा सकता ?

(a) सेलुलोज
(b) स्टार्च
(c) प्रोटीन
(d) पी.वी.सी.

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

D. कार्बनिक अम्ल

1. कथन (A): फॉर्मिक एसिड, एसीटिक एसिड से अधिक तेज अम्ल है।
कारण (R): फॉर्मिक एसिड ऑरगेनिक एसिड है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

2.लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों (Muscles) में थकान अनुभव होने का कारण होता है-

(a) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(b) पेशी-तंतुओं की थोड़ी बहुत टूट-फूट
(c) ग्लूकोज का अवक्षय
(d) लैक्टिक एसिड का संचय

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

3. किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?

(a) लैक्टिक एसिड
(b) पाइरूविक एसिड
(c) बेंजोइक एसिड
(d) यूरिक एसिड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008, U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

4. नींबू खट्टा किस कारण से होता है?

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के कारण
(b) एसीटिक अम्ल के कारण
(c) टारटेरिक अम्ल के कारण
(d) साइट्रिक अम्ल के कारण

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

5. नींबू में मुख्यतः कौन-सा अम्ल होता है?

(a) एसीटिक अम्ल
(b) एस्कॉर्बिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

6. सूची-1 तथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) लैक्टिक अम्ल 1. नींबू
(B) एसीटिक अम्ल 2. दुर्गंधयुक्त मक्खन
(C) साइट्रिक अम्ल 3. दूध
(D) व्यूटाइरिक अम्ल 4. सिरका

कूट :

    A B C D
(a)1,4,3,2
(b)3,1,4,2
(c)2,3,4,1
(d)3,4,1,2

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) एस्कॉर्बिक अम्ल नींबू
(b) माल्टोस माल्ट
(c) एसीटिक अम्ल दही
(d) फॉर्मिक अम्ल लाल चींटी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

8. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
A. अचार 1. कार्बोनिक अम्ल
B. खट्टा दूध 2. एसीटिक अम्ल
C. सेब 3. लैक्टिक अम्ल
D. शीतल पेय एवं सोडा वाटर 4. मैलिक अम्ल

कूट :

    A B C D
(a)1,2,3,4
(b)2,3,4,1
(c)4,3,1,2
(d)3,4,2,1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केला में प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहता है?

(a) एसीटिक अम्ल
(b) सिट्रिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) टारटेरिक अम्ल

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

10. अंगूर में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है-

(a) एसीटिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) मैलिक अम्ल
(d) टारटेरिक अम्ल

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

11. फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?

(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) एसीटिक अम्ल

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

12. निम्नलिखित अम्लों में से किसको बेकिंग पाउडर के निर्माण में उपयोग करते हैं?

(a) ऑक्जेलिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(c) टार्टरिक अम्ल
(d) बेंजोइक अम्ल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

13. सिरका निम्न में से किस एक का जलीय घोल है?

(a) ऑक्जेलिक अम्ल का
(b) साइट्रिक अम्ल का
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का
(d) एसीटिक अम्ल का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, I.A.S. (Pre) 1993, 42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

14. सिरके का रासायनिक नाम है –

(a) मेथेनॉल
(b) एथेनॉल
(c) एसीटिक अम्ल
(d) एथिल ऐसीटेट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

15. सिरके में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

(a) लैक्टिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) मैलेइक अम्ल
(d) एसीटिक अम्ल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

A. गन्ने के रस को किण्वित करने पर सिरका बनता है।
B. सिरके में एसीटिक अम्ल उपस्थित होता है।
C. सिरके में उपस्थित अम्ल, बेंजोइक अम्ल होता है।
D. सिरका एक परिरक्षक के रूप में प्रयुक्त होता है।

(a) A, B, D
(b) B, C, D
(c) A, C, D
(d) A, B, C

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

17. सिरका का रासायनिक नाम है-

(a) एसीटिक अग्ल
(c) फॉर्मिक अम्ल
(b) ब्यूटिरिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

E. विस्फोटक पदार्थ

1. निम्नलिखित गैस-युग्मों में से किसका मिश्रण खानों में अधिकतर होने वाले विस्फोटों का कारण है?

(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन एवं एसीटिलीन
(c) मीथेन एवं वायु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

2. खानों में अधिकतम विस्फोट निम्न में से किसके मिलने से होते हैं?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड के साथ मीथेन
(b) मीथेन के साथ वायु
(c) ऑक्सीजन के साथ एसीटिलीन
(d) हाइड्रोजन के साथ ऑक्सीजन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा विस्फोटक नहीं है?

(a) ट्राईनाइट्रो टॉलूईन (टी.एन.टी.)
(b) ट्राईनाइट्रो ग्लिसरीन
(c) साइक्लो ट्राइमेथिलीन ट्राइनाइट्रैमीन (आर.डी.एक्स.)
(d) नाइट्रो क्लोरोफार्म

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

4. निम्नलिखित में से कौन एक विस्फोटक नहीं है?

(a) नाइट्रोक्लोरोफॉर्म
(b) टी.एन.जी.
(c) टी.एन.टी.
(d) पोटैशियम क्लोरेट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

5. निम्नलिखित में से किस विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है?

(a) टी.एन.जी.
(b) टी.एन.पी.
(c) टी.एन.ए.
(d) टी.एन.टी.

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

6. आर.डी.एक्स. आविष्कृत हुआ-

(a) एल्फ्रेड नोबेल द्वारा
(b) सॉडी द्वारा
(c) बर्जीलियस द्वारा
(d) हैनिंग द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

7. निम्नांकित कथनों में से कौन-सा सत्य है?

(a) डी.डी.टी. एक रोगाणुनाशक है।
(b) टी.एन.टी. एक कीटनाशक है।
(c) आर.डी.एक्स. एक विस्फोटक है।
(d) एल.एस.डी. एक विषाणुनाशक है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, RDX का अन्य नाम है?

(a) साइएनोहाइड्रिन
(b) डेक्सट्रॉन
(c) साइक्लोहेक्सेन
(d) साइक्लोनाइट

[I.A.S. (Pre) 2007, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

9. निम्नलिखित में से किस एक को विस्फोटक की तरह से प्रयोग किया जाता है?

(a) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
(b) मरक्यूरिक ऑक्साइड
(c) ग्रेफाइट
(d) नाइट्रोग्लिसरीन

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

10. निम्नलिखित विस्फोटकों में से किसमें नाइट्रोग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक के रूप में नहीं पाया जाता है?

(a) कॉर्डाइट में
(b) ब्लास्टिंग जिलेटिन में
(c) डायनामाइट में
(d) ऐमाटोल में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

11. डायनामाइट के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक (Chemical) है-

(a) ग्लाइसेराल
(b) ग्लाइसेराल ट्राईएसीटेट
(c) ग्लाइसेराल ट्राईनाइट्रेट
(d) ग्लाइसेराल ट्राईआयोडेट

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

12. निम्नलिखित में से किसका उपयोग विस्फोटक के उत्पादन में किया जाता है?

(a) ग्लिसरॉल
(b) मेर्थनॉल
(c) यूरिया
(d) ऑक्जेलिक एसिड

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

F. ईंधन
1. निम्न में से कौन प्राकृतिक ईंधन है?

(a) कोल गैस
(c) कोक
(b) टार
(d) पेट्रोलियम

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

2. निम्नलिखित जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?

(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) डीजल

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

3. निम्नलिखित में से कौन जीवाश्म ईंधन है?

(a) एल्कोहल
(c) वाटर गैस
(b) ईथर
(d) प्राकृतिक गैस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है?

(a) मीथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) बेंजीन
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

5. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है?

(a) ईथेन
(b) ब्यूटेन
(c) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(d) मीथेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. कोयले की राख (Coal-ash) में आर्सेनिक, सीसा और पारद अंतर्विष्ट होते हैं।
2. कोयला संचालित विद्युत संयंत्र पर्यावरण में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन के ऑक्साइड उत्सर्जित करते हैं।
3. भारतीय कोयले में राख की अधिक मात्रा पाई जाती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

7. निम्नलिखित में से किस एक का अधिकतम ईंधन मान होता है?

(a) हाइड्रोजन
(c) प्राकृतिक गैस
(b) चारकोल
(d) गैसोलीन

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

8. ‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है-

(a) खाद्य तेलों की
(b) पेट्रोल की
(c) केरोसीन तेल की
(d) सुगंधित तेलों की

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

9. पेट्रोल की गुणवत्ता को व्यक्त किया जाता है –

(a) सीटेन संख्या द्वारा
(b) ऑक्टेन संख्या द्वारा
(c) ब्यूटेन संख्या द्वारा
(d) रेनॉल्ड्स संख्या द्वारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

10. निम्नलिखित में से मुख्यतः किसके लिए सीटेन संख्या गुणता प्राचल के रूप में प्रयुक्त होती है?

(a) पेट्रोल
(b) मिट्टी का तेल
(c) डीजल
(d) तारपीन तेल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

11. डीजल इंजन में प्रयुक्त ईंधन है-

(a) डीजल की वाष्प और वायु
(b) केवल डीजल
(c) डीजल और पेट्रोल का मिश्रण
(d) डीजल, वायु तथा पेट्रोल का मिश्रण

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

12. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) मीथेन
(d) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस मिश्रण

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

13. बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?

(a) ब्यूटेन
(b) प्रोपेन
(c) मीथेन
(d) एथेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

14. बायोगैस में मुख्यतः होती है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड एवं हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन एवं मीथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन
(d) हाईड्रोजन एवं ऑक्सीजन

[U.P. U.D.A.L.D.A. (Pre) 2010]

 

15. बायोगैस का मुख्य घटक है-

(a) हाइड्रोजन
(b) मीथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एसिटीलीन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

16. गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है-

(a) मीथेन
(c) प्रोपेन
(b) एथेन
(d) क्लोरीन

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

17. एक बायो गैस संयंत्र में निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया होती है?

(a) किण्वन
(b) अपचयन
(c) हाइड्रोजनीकरण
(d) बहुलकीकरण

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

18. निम्नलिखित में से किसने ‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया?

(a) सी.वी. रमन
(b) जे.सी. बोस
(c) सी.बी. देसाई
(d) एच. खुराना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

19. लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव हैं-

(a) मीथेन, इथेन और हेक्सेन
(b) मीथेन, पेंटेन और हेक्सेन
(c) इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(d) मीथेन, कार्बन मोनोक्साइड और हाइड्रोजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

20. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक क्या है?

(a) मीथेन
(c) प्रोपेन
(b) इथेन
(d) ब्यूटेन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

21. निम्न में से कौन-सा एल.पी.जी. का मुख्य अवयव है?

(a) हेक्सेन
(b) पेंटेन
(c) ब्यूटेन
(d) मीथेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

22. घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एलपीजी में मुख्यतः होती है-

(a) मीथेन
(b) प्रोपेन
(c) एथिलीन
(d) ब्यूटेन
(c) उपरोक्त में से कोई नहीं। उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

23. घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एलपीजी में मुख्यतः होता है-

(a) मीथेन
(c) एथिलीन
(b) एसिटिलीन
(d) ब्यूटेन

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

24. इण्डेन गैस एक (L..P.G.) मिश्रण है-

(a) ब्यूटेन एवं हाइड्रोजन का
(b) ब्यूटेन एवं ऑक्सीजन का
(c) ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
(d) मीथेन एवं ऑक्सीजन का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010, R.A.S/R.T.S. (Pre) 1992]

 

25. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1(ईंधन गैसें) सूची-11(प्रमुख घटक)
(A) CNG (सी. एन.जी.) (1) कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोजन
(B) LPG (एल.पी.जी.) (ii) व्यूटेन, प्रोपेन
(C) कोल गैस (iii) मीथेन, इथेन
(D) वाटर (जल) गैरा (iv) हाइड्रोजन, मीचेन, कार्बन मोनोऑक्साइड

कूट :

    A B C D
(a)ii,i,iii,iv
(b)ii,iv,iii,i
(c)iii,ii,iv,i
(d)iii,ii,i,iv

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

26. कथन (A):वरलीकृत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख घटक मीथेन होता है।
कारण (R ): मीथेन घरों तथा कारखानों में जलाने के लिए सीचे प्रयोग में लाई जा सकती है, जहां वह पाइपलाइनों से उपलब्ध कराई जा सकती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

27. घरेलू एल.पी.जी. सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं, क्योंकि-

(a) ये बहुत महंगे होते हैं।
(b) ये एल.पी.जी. सिलेंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते।
(c) इनका प्रयोग निरापद नहीं है।
(d) ये एल.पी.जी. द्वारा चौक हो जाते हैं।

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

28. सिलिंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है?

(a) तरल
(c) ठोस
(b) गैस
(d) घोल

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

29. सी.एन.जी. है-

(a) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(b) साइनोजन नेचुरल गैस
(c) कडेंस्ड नाइट्रोजन गैस
(d) कंट्रोल्ड नेचुरल गैस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

30. स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी.एन.जी. में मुख्यतः उपस्थित है-

(a) CH
(c) N
(b) CO.
(d) H,

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

31. संपीडित प्राकृतिक गैस (सी.एन.जी.) मुख्यतः है –

(a) एथेन
(b) प्रोपेन
(c) मीथेन
(d) ब्यूटेन

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2021]

 

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. द्रवित प्राकृतिक गैस को अत्यधिक शीत ताप तथा उच्च दाव में द्रवित किया जाता है जिसमें विशेष रूप से अभिकल्पित पात्रों में उसका संग्रहण अथवा परिवहन सुसाध्य हो सके।
2. भारत में प्रथम एल.एन.जी. टर्मिनल हासन में निर्मित हुआ।
3. द्रवित पेट्रोलियम गैस से प्राकृतिक गैस द्रव्यों का पृथक्करण किया जाता है और इनमें इथेन, प्रोपेन, व्यूटेन तथा प्राकृतिक गैसोलीन सम्मिलित हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

33. गैसोहॉल है-

(a) एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
(b) प्राकृतिक गैस + एथिल एल्कोहल
(c) एल्कोहल में विलायित कोई गैस
(d) एथिल एल्कोहल मिट्टी का तेल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

34. गैसोहॉल एक मिश्रण है-

(a) गैसोलिन और मीथेनॉल का
(b) गैसोलिन और एथेनॉल का
(c) गैसोलिन और प्रोपेनॉल का
(d) मीथेनॉल और एथेनॉल का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन हैं।
2. गैसोहॉल, वेन्जीन तथा एल्कोहल का मिश्रण है।
3. भूतापीय ऊर्जा एक अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत है।
4. गोबर गैस में मुख्यतः मीथेन होती है।

इन कथनों में-

(a) केवल 1 तथा 2 सही हैं।
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं।
(c) 1,2 तथा 3 सही हैं।
(d) 1, 3 तथा 4 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

36. कार के इंजन में नाकिंग से बचने के लिए निम्न में से कौन प्रयोग में लाया जाता है?

(a) एथिल एल्कोहल
(b) ब्यूटेन
(c) लेड टेट्रा एथिल
(d) श्वेत पेट्रोल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

37. टेट्राइथाइल लेड पेट्रोल में मिलाया जाता है-

(a) इसे जमने से बचाने के लिए
(b) इसका स्फुलिंगबिन्दु बढ़ाने के लिए
(c) इसकी एन्टीनाकिंग रेटिंग (अपस्फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
(d) इसका क्वचनांक बढ़ाने के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

38. ऑटोमोबाइल इंजनों में प्रतिहिम के रूप में निम्नलिखित में से किस एक का प्रयोग किया जाता है?

(a) प्रोपिल एल्कोहल
(c) मेथेनॉल
(b) ऐथेनॉल
(d) एथिलीन ग्लाइकॉल

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

39. भारी वाहन में डीजल का उपयोग इसलिए किया जाता है-

(a) अधिक माइलेज और इंजन की सुरक्षा
(b) कम खर्च और ईंधन की बचत
(c) उच्च क्षमता और आर्थिक बचत
(d) पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता होने के कारण

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

40. मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों की निम्नलिखित विशिष्टताओं पर विचार कीजिए-

1. रेडियल टायर
2. सुप्रवाही ढांचा
3. बहुबिन्दु ईंधन अंतःक्षेप
4. उत्प्रेरक परिवर्तक रेचक सहित

इनमें से कौन-कौन सी विशिष्टताएं मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों को अधिक ईंधन दक्ष बनाती हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

41. गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है। यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है जो भारत में पाया जाता है?

(a) हाइड्राइड
(c) सोप स्टोन
(b) कोयला
(d) रेजिन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

42. शैवाल आधारित जैव-ईंधनों का उत्पादन संभव है लेकिन इस उद्योग के संवर्धन में विकासशील देशों की क्या संभावित सीमा/ सीमाएं है/हैं?

1. शैवाल आधारित जैव-ईंधनों का उत्पादन केवल समुद्रों में ही संभव है, महाद्वीपों पर नहीं।
2. शैवाल आधारित जैव-ईंधन उत्पादन को स्थापित करने और इंजीनियरी करने हेतु निर्माण पूरा होने तक उच्चस्तरीय विशेषज्ञता/प्रौद्योगिकी की जरूरत होती है।
3. आर्थिक रूप से व्यवहार्य उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर सुविधाओं की स्थापना की आवश्यकता होती है जिससे पारिस्थितिक एवं सामाजिक सरोकार उत्पन्न हो सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.