अपमार्जक – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. वह तत्व, जो मानव पसीने के माध्यम से उत्सर्जित होता है, हैं-

(a) गंधक
(b) लोहा
(c) मैग्नीशियम
(d) जस्ता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

2. निम्न में से कौन-सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है?

(a) वनस्पति तेल
(b) मोबिल तेल
(c) किरासन तेल
(d) कटिंग तेल

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

3. साबुन, ग्रीज को हटाता है-

(a) स्कंदन द्वारा
(b) अधिशोषण द्वारा
(c) पायसीकरण द्वारा
(d) परासरण द्वारा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

4. कपड़े साफ करने में प्रयोग होने वाले डिटर्जेंट हैं –

(a) कार्बोनेट
(b) बाइकार्बोनेट
(c) बिस्मथेट
(d) सल्फोनेट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

5. अपमार्जक (Detergent) क्या है?

(a) साबुन
(c) उत्प्रेरक
(b) औषधि
(d) शोधन अभिकर्ता

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

6.कथन (A): अपमार्जक मैले कपड़ों से सरलतापूर्वक तेल एवं गर्द निकाल देते हैं।
कारण (R): अपमार्जक जल का पृष्ठ तनाव बढ़ा देते हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): कृत्रिम प्रक्षालक कठोर जल में अधिक झाग बना सकते हैं।
कारण (R) कृत्रिम प्रक्षालक कठोर जल के साथ कैल्शियम और मैग्नीशियम के घुलनशील लवण बनाते हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

8. निम्न कथनों पर विचार कीजिए –

कपड़े धोने के चूर्ण में अपमार्जक में सोडियम सल्फेट तथा सोडियम सिलिकेट इसलिए मिश्रित किए जाते हैं कि-

1. चूर्ण शुष्क रहे
2. चूर्ण की क्षारीयता बनी रहे

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.