रसायन विज्ञान विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. वर्ष 2019 में रसायन क्षेत्र में किसको विकसित करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?

(a) LED
(b) LCD
(c) लीथियम आयन बैटरी
(d) MRI
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

2. निम्नलिखित कथन तथा कारण पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए –

कथन (A): ओजोन जल के सूक्ष्म जीवों को मार देती है।
कारण (R): ओजोन रेडियोऐक्टिव नहीं है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) मेसान की खोज हिडेकी युकावा
(b) पॉजिट्रॉन की खोज सी.डी. एण्डरसन एवं यू.एफ. हेस
(c) सूर्य एवं तारों में ऊर्जा एच.ए. बेथे
(d) परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण एनरिको फर्मी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

4. मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है-

(a) एलिथिन
(b) एट्रोपिन
(c) 2-आइसोप्रोपॉक्सीफिनाइल
(d) बेन्जीन हेक्साक्लोरोफीन

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

5. फायर अलार्म में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?

(a) फोटो सेल
(b) पानी
(c) सौर सेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. अग्निशमक में कौन-सी गैस काम आती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

7. आग बुझाने वाले संयंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड किस अभिक्रिया से पैदा होती है?

(a) चूने का पत्थर तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) मार्बल चूर्ण तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सोडियम बाइकार्बोनेट तथा तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) मैग्नेसाइट तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

8. सोडा वाटर की बोतल खोलने पर निकलने वाली गैस है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

9. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्नि-रोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है?

(a) सोडियम सल्फेट
(b) मैग्नीशियम सल्फेट
(c) फेरस सल्फेट
(d) एल्युमीनियम सल्फेट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा मच्छर प्रतिकर्षी के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(a) पाइरेथ्रम
(b) रोटिनोन
(c) इफेड्रीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

11. मच्छर-क्वाइल में प्रयोग होने वाला पाइरेथ्रिन प्राप्त होता है-

(a) एक बीजीय पौधे से
(b) एक कीट से
(c) एक जीवाणु से
(d) एक कवक से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

12. चूहे मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है?

(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल आइसोसायनेट
(c) पोटैशियम सायनाइड
(d) इथाइल आइसोसायनाइड

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

13. निम्नलिखित में से किसे चूहा विष के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(a) जिंक सल्फाइड
(b) लेड सल्फाइड
(c) कैल्शियम फॉस्फेट
(d) जिंक फॉस्फाइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

14. रोडेन्टीसाइड वह रसायन है जिनका प्रयोग किया जाता है, नियंत्रण करने के लिए-

(a) चमगादड़ों का
(b) बंदरों का
(c) चूहों का
(d) खरगोशों का

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

15. एल्युमीनियम फॉरफाइड का प्रयोग किया जाता है… के रूप में।

(a) कीटनाशक
(b) फफूंदीनाशक
(c) चूहानाशक
(d) धूमक

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शाकनाशक का उदाहरण है?

(a) सोडियम क्लोरेट
(b) पोटैशियम परमैगनेट
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

17. समस्थानिक °C, सम्बद्ध है- 14

(a) कैंसर के निदान से
(b) पृथ्वी के आयु निर्धारण से
(c) फॉसिल (जीवाश्म) के आयु निर्धारण से
(d) अनुरेखक तकनीक से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

18. काष्ठ, अस्थि और शंख के पुरातत्वीय नमूनों का काल निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अपनाया जाता है?

(a) यूरेनियम-238
(b) ऑर्गन-आइसोटोप
(c) कार्बन-14
(d) स्ट्रॉन्शियम-90

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

19. कार्बन डेटिंग का प्रयोग किसकी उम्र निर्धारित करने के लिए किया जाता है?

(a) वृक्षों की
(b) पृथ्वी की
(c) फॉसिल्स की
(d) चट्टानों की

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

20. रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है, जिससे मापा जा सकता है-

(a) चट्टानों की उम्र
(b) चट्टानों का संगठन
(c) चट्टानों का रंग
(d) चट्टानों का भार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

21. पृथ्वी की आयु का मापन निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है?

(a) कार्बन डेटिंग विधि
(b) जैव-तकनीक विधि
(c) जैव घड़ी विधि
(d) यूरेनियम विधि

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

22. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है –

(a) 10 किग्रा. CO,
(b) 100 किग्रा. CO,
(c) 1000 किग्रा. CO,
(d) 10,000 किग्रा. CO, 2

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

23. निम्नलिखित प्रकार के कांचों में से कौन-सा एक पराबैंगनी किरणों को विच्छेदन कर सकता है?

(a) सोडा कांच
(b) पाइरेक्स कांच
(c) जेना कांच
(d) ब्रुक्स कांच

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

24. निम्नलिखित में से कांच का कौन-सा प्रकार पराबैंगनी किरणों को काटता है?

(a) सोडा कांच
(b) पायरेक्स कांच
(c) जेना कांच
(d) क्रुक्स कांच

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

25. BRIT (भारत सरकार) निम्नलिखित में से किस एक के साथ कार्यरत है?

(a) रेल वैगन
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) समस्थानिक प्रौद्योगिकी
(d) सड़क परिवहन

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प (philosopher’s wool) कहलाता है?

(a) जिंक ब्रोमाइड
(b) जिंक नाइट्रेड
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) जिंक क्लोराइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

27. मूत्रालयों के पास प्रायः नाक में चुभने वाली गंध का कारण है-

(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(c) अमोनिया
(d) यूरिया

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

28. मृत मछली से निकलने वाली दुर्गंध किन यौगिकों के कारण होती है?

(a) अमीनो यौगिक
(b) एल्डिहाइडिक यौगिक
(c) सल्फर यौगिक
(d) नाइट्रो यौगिक

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

29. ब्रुकहेवन नेशनल लेबोरेटरी के वैज्ञानिक दल, जिसमें भारतीय वैज्ञानिक भी सम्मिलित थे, ने एंटि-हीलियम केंद्रक के रूप में सबसे भारी एंटि-द्रव्य उत्पन्न किया। एंटि-द्रव्य उत्पन्न करने की क्या/क्या-क्या विवक्षा/विवक्षाएं है/हैं?

1. यह खनिज पूर्वेक्षण और तेल की खोज को अधिक आसान और कम महंगा बना देगा।
2. यह एंटि-द्रव्य से निर्मित तारों और आकाशगंगाओं के होने की संभावना की जांच करने में सहायक होगा।
3. यह ब्रह्माण्ड के विकास की समझ विकसित करने में सहायक होगा।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए – –

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

30. अब तक निम्नलिखित रसायनों में से कौन-सा कृत्रिम बादल बनाने के लिए प्रयुक्त किया जाता रहा?

(a) पोटैशियम नाइट्रेट
(b) भारी जल
(c) सल्फर आयोडाइड
(d) सिल्वर आयोडाइड

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

31. कृत्रिम वर्षा हेतु प्रयुक्त पदार्थ है-

(a) सिल्वर ब्रोमाइड
(b) अमोनियम नाइट्रेट
(c) सिल्वर आयोडाइड
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

32. निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन कृत्रिम वर्षा में प्रयोग होता है?

(a) सिल्वर आयोडाइड
(b) पोटैशियम क्लोरेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) जिंक आयोडाइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

33. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – 1 (पदार्थ) सूची – II (अनुप्रयोग)
A. नीला थोथा 1. कृत्रिम वर्षा
B. इओसिन 2. कवकनाशी
C. सिल्वर आयोडाइड 3. लाल स्याही
D. जिंक फॉस्फाइड 4. कृन्तकनाशी (रोडेन्टनाशी)

कूट :

   A B C D
(a)2,3,4,1
(b)2,1,3,4
(c)2,3,1,4
(d)2,4,1,3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

34. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) सिल्वर आयोडाइड    –    हार्न सिल्वर
(b) सिल्वर क्लोराइड      –     कृत्रिम वर्षा
(c) जिंक फॉस्फाइड        –      चूहे का विष
(d) जिंक सल्फाइड         –     फिलास्फर-ऊन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

35. मीथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है-

(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

36. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-1 सूची-II
A. लोहा 1. फोटोग्राफी
B. सीसा 2. तड़ित चालक
C. चांदी 3. हीमोग्लोबिन
D. तांबा 4. संचायक बैटरी

कूट :

   A B C D
(a)1,2,3,4
(b)4,3,2,1
(c)2,1,4,3
(d)3,4,1,2

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

37. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

सूची-1 सूची-II
A. मॉरफीन 1. एंटिसेप्टिक
B. सोडियम 2. मिश्रधातु
C. बोरिक अम्ल 3. ऐनालजेसिक
4. किरोसिन तेल D. जर्मन सिल्वर

कूट :

    A B C D
(a)4,3,1,2
(b)2,4,3,1
(c)3,1,4,2
(d)3,4,1,2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

38. निम्नलिखित में से किसे ‘भविष्य की धातु’ कहा जाता है?

(a) तांबा
(b) लोहा
(c) टाइटेनियम
(d) एल्युमीनियम

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

39. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) मैग्नीशियम आतिशबाजी
(b) यूरेनियम परमाणु बम
(c) सिल्वर इलेक्ट्रिक बल्ब
(d) जिंक गैल्वनीकरण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

40. रासायनिक दृष्टि से ‘सिंदूर’ है-

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) मरक्यूरिक सल्फाइड
(d) सोडियम क्लोराइड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

41. रासायनिक दृष्टिकोण से सिंदूर है-

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) पोटैशियम सल्फाइड
(d) मरकरी (II) सल्फाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

42. शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है?

(a) पेट्रोल
(c) एल्कोहल
(b) बेंजीन
(d) उपर्युक्त सभी
(c) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

43. ‘लाल स्याही’ बनाई जाती है-

(a) फिनॉल से
(c) कांगो रेड से
(b) एनिलीन से
(d) इओसिन से

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

44. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सोडियम क्रोमेट द्वारा आपूर्त होता है?

(a) नीला
(b) लाल
(c) हरा
(d) काला

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

45. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
A. एसीटोन 1. अग्निशामक
B. कार्बन टेट्राक्लोराइड 2. नाखून पालिश अपसारक
C. हाइड्रोजन परॉक्साइड 3. घावों की मरहम पट्टी
D. द्रव अमोनिया 4. प्रशीतक

कूट :

    A B C D
(a)4,3,2,1
(b)3,4,1,2
(c)2,1,3,4
(d)1,3,4,2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

46. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) पोटैशियम क्लोरेट           –       माचिस
(b) मैंगनीज डाइऑक्साइड   –       शुष्क सेल
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड      –      संचायक सेल
(d) यूरेनियम                          –      परमाणु बम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

47. माचिस बनाने में निम्न मुख्य वस्तुओं (एलीमेंट्स) में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ग्रेफाइट
(b) फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सोडियम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

48. निम्नलिखित में से किसका उपयोग दियासलाई के निर्माण में किया जाता है?

(a) डाइ-फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) सिंदूरी फॉस्फोरस

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

49. निम्नलिखित तत्वों में से कौन जब वायु तथा अंधेरे में रखा जाता है, तो स्वतः दीप्त हो उठता है?

(a) लाल फॉस्फोरस
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) सिंदूरी फॉस्फोरस
(d) बैंगनी फॉस्फोरस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

50. कार्बन नैनो ट्यूब्स (CNTS) किसने बनाई ?

(a) फुलर
(b) आईजीमा
(c) फैराडे
(d) रमन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

51. भारत में निम्न ताप ऊष्मीय विलवणीकरण सिद्धान्त पर आधारित, प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवणीकरण संयंत्र कहां प्रारम्भ किया गया?

(a) कवरत्ती
(c) मंगलूर
(b) पोर्ट ब्लेयर
(d) बलसाड़

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

52. भारत में जल विलवणीकरण संयंत्र स्थित है-

(a) लक्षद्वीप में
(b) गोवा में
(c) कटक में
(d) चेन्नई में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

53. कौन-सा रसायन क्षारीय भूमि सुधारक के रूप में कार्य करता है?

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
(c) कैल्शियम ऑक्साइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

54. निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा से संबंधित है?

(a) इडेफिक
(c) बायोटिक
(b) क्लाइमेटिक
(d) टोपोग्रैफी

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

55. पौधों की वृद्धि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन मैक्रोन्यूट्रिएंट है?

(a) पोटैशियम
(b) जिंक
(c) बोरॉन
(d) क्लोरिन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

56. द्रवित ऑक्सीजन या द्रवित हाइड्रोजन को औद्योगिक स्तर पर प्राप्त करने में प्रयुक्त प्रौद्योगिकी कहलाती है-

(a) पायरोटेक्निक्स
(b) पायरोमेट्री
(c) हाइड्रोपोनिक्स
(d) क्रायोजेनिक्स

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

57. धून पर्दे युद्ध में छिपने एवं शत्रु को छलने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। धूम्र पर्दे प्रायः किसके वायु में परिक्षिप्त सूक्ष्म कणों के बने होते हैं?

(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सिल्वर आयोडाइड
(c) टाइटेनियम ऑक्साइड
(d) मैग्नीशियम ऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

58. निम्नांकित में से कौन सही नहीं है?

(a) विकास का सिद्धांत प्रतिपादित किया था चार्ल्स डार्विन ने।
(b) किसी परमाणु के नाभिक का टूटना संलयन कहलाता है।
(c) ‘ड्राई आईस’ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड होता है।
(d) टेलीफोन की खोज ग्राहम बेल ने की थी।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.Lower (Spl.) (Pre) 2004]

 

59. शुष्क सेल (बैटरी) में, निम्नलिखित में से किनका विद्युत-अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है?

(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

60. एक शुष्क सेल में निम्नलिखित में से किनका इलेक्ट्रोलाइट्स की तरह इस्तेमाल होता है?

(a) अमोनियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(b) अमोनियम क्लोराइड एवं कैल्शियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड
(d) सोडियम क्लोराइड एवं जिंक क्लोराइड

[Jharkhand P.C.S.(Pre) 2010]

 

61. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है-

(a) जस्ता
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) मैग्नीज डाइऑक्साइड

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

62. कथन (A): एक शुष्क सेल आवेशित नहीं की जा सकती है।
कारण (R): शुष्क सेल में होने वाली अभिक्रिया उत्क्रमणीय होती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

63. एक सूखी सेल में कौन-सी ऊर्जा पाई जाती है?

(a) यांत्रिक
(b) विद्युत
(c) रासायनिक
(d) विद्युत चुम्बकीय

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

64. एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है-

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

65. निम्नलिखित अम्लों में से किस अम्ल का उपयोग कार-बैटरियों में किया जाता है?

(a) एसीटिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016]

 

66. निम्नलिखित पदार्थ युग्मों में से कौन-सा टॉर्चलाइट, विद्युत क्षुरक (शेवर) आदि साधनों में सामान्यतः प्रयुक्त आवेश्य बैटरियों में इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त होता है?

(a) निकेल और कैडमियम
(b) जस्ता और कार्बन
(c) सीसा पैरॉक्साइड और सीसा
(d) लोहा और कैडमियम

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

67. सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना अलगप्पा चेटिचार, डॉ. शांति स्वरूप भटनागर एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से कहां और कब की गई?

(a) लखनऊ, 1951
(b) कराईकुड़ी, 1953
(c) चेन्नई, 1948
(d) शिवगंगा, 1953

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

68. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
A. फ्रेयॉन 1. एंटीनॉक(अपस्फोटरोधी) कारक
B. टेट्राएथिल लेड 2. प्रशीतक
C. बेंजीन 3. अग्निशामक
D. कार्बन टेट्राक्लोराइड 4. कीटनाशी

कूट :

    A B C D
(a)1,2,3,4
(b)3,2,1,4
(c)4,1,2,3
(d)2,1,4,3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

69. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (पदार्थ) सूची-II(उपयोग)
A. ऐस्पार्टम 1. संश्लेषित रबर
B. फ्रेयॉन 2. प्रतिहिस्टेमीन
C. निओप्रीन 3. कृत्रिम मधुरक
D. बेनाड्रिल 4. प्रशीतक

कूट :

    A B C D
(a)1,3,4,2
(b)2,4,1,3
(c)3,4,1,2
(d)3,1,2,4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

70. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – 1 सूची – II
A. केवलार 1. विस्फोटक
B. टेक्सॉल 2. संश्लेषित रेशा
C. जिंक फॉस्फाइड 3. कैंसररोधी दवा
D. नाइट्रोसेलुलोस 4. रोडेंटनाशी

कूट :

(a)2,4,3,1
(b)2,3,4,1
(c)4,3,1,2
(d)3,1,2,4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

71. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) पोटैशियम ब्रोमाइड 1. उर्वरक
(B) पोटैशियम नाइट्रेट 2. फोटोग्राफी
(C) पोटैशियम सल्फेट 3. बेकरी
(D) मोनोपोटैशियम टार्टरेट 4. बारूद

कूट :

    A B C D
(a)2,4,1,3
(b)2,4,3,1
(c)4,2,3,1
(d)4,2,1,3

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

72. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड        –     दांत
(b) फ्लोराइड प्रदूषण               –     भोपाल गैस त्रासदी
(c) मिथाइल आइसोसायनेट     –     अम्ल वर्षा
(d) ओजोन रिक्तता                  –     चर्म कैसर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

73. कथन (A): फेनिल का प्रयोग एक घरेलू रोगाणुनाशी के रूप में होता है।
कारण (R) : फेनिल एक फीनॉल व्युत्पन्न है और फीनॉल एक प्रभावी रोगाणुनाशी है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

74. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कोक, स्टील लोहे के उत्पादन में भट्टी के स्फोटन के लिए मिलाए जाने वाले चार्ज की सामग्रियों में से एक है, इसका कार्य है-

1. अपचायक के रूप में क्रिया करना
2. लौह अयस्क से संयुक्त सिलिका को दूर करना
3. ऊष्मा की पूर्ति के लिए ईंधन के रूप में कार्य करना\
4. उपचायक के रूप में क्रिया करना

इन कथनों में से-

(a) 1 और 2 सही हैं
(b) 2 और 4 सही हैं
(c) 1 और 3 सही हैं
(d) 3 और 4 सही हैं

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

75. भट्टी तेल (फर्नेस ऑयल) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. यह तेल परिष्करणियों (रिफाइनरी) का एक उत्पाद है।
2. कुछ उद्योग इसका उपयोग ऊर्जा (पॉवर) उत्पादन के लिए करते हैं।
3. इसके उपयोग से पर्यावरण में गंधक का उत्सर्जन होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

76. सूची 1 और सूची II का सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चयन कीजिए

सूची । (विशेषता) सूची II (तिथि)
A. टेक्नोलॉजी दिवस 1.9 अगस्त
B. फोटोग्राफी दिवस 2. 29 अगस्त
C. नेशनल स्पोर्ट्स दिवस 3. 11 मई
D. नागासाकी दिवस 4. 19 अगस्त

कूट :

   A B C D
(a)3,4,2,1
(b)4,3,2,1
(c)4,3,1,2
(d)3,4,1,2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

77. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2011 को किस विज्ञान हेतु नामोद्दिष्ट किया है?

(a) अंतरराष्ट्रीय रसायन विज्ञान वर्ष
(b) अंतरराष्ट्रीय खगोलिकी वर्ष
(c) अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता वर्ष
(d) अंतरराष्ट्रीय भौतिकी वर्ष

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

78. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

अंतरराष्ट्रीय
समझौता / संगठन
विषय
1. अल्मा-आटा घोषणा लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल
2. हेग समझौता जैविक एवं रासायनिक शस्त्र
3. तलानोआ संवाद वैश्विक जलवायु परिवर्तन
4. अंडर 2 गठबंधन बाल अधिकार

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

79. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई ?

(a) 2-3 दिसंबर, 1984
(b) 2-3 नवंबर, 1984
(c) 2-3 दिसंबर, 1985
(d) 2-3 नवंबर, 1985

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

80. बिस्फेनॉल A (BPA) क्या है?

(a) कैंसर की पहचान करने वाला एक चिकित्सकीय परीक्षण
(b) एथलीटों द्वारा निष्पादन सुधार के लिए, लिए जाने जाने वाले ड्रग को जांचने के लिए एक परीक्षण
(c) खाद्य संवेष्टन सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन
(d) मिश्रधातु इस्पात का एक विशेष प्रकार

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

81. बिस्फिनॉल A (BPA), जो चिंता का कारण है, निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्लास्टिक के उत्पादन में एक संरचनात्मक/ मुख्य घटक है?

(a) निम्न घनत्व वाले पॉलिएथिलीन
(b) पॉलिकार्बोनेट
(c) पॉलिएथिलीन टेरेफ्थेलेट
(d) पॉलिविनाइल क्लोराइड

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

82. निम्नलिखित में से किस देश ने गैसोलीन में इथेनाल मिश्रित करना कानूनन अनिवार्य कर दिया है?

(a) चीन
(b) यू.के.
(c) स्विट्जरलैंड
(d) ब्राजील

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

83. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है?

(a) फॉस्जीन
(b) हाइड्रोजन सायनाइड
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड
(d) मीथेन

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

84. हाइड्रोजन सल्फाइड प्रदूषक का मुख्य स्रोत है-

(a) सड़ते हुए वनस्पति एवं पशु पदार्थ
(b) ऑटो मोबाईल
(c) तेल रिफाइनरी
(d) ताप विद्युत संयंत्र

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

85. पेट्रोल तथा डीजल के अधूरे जलने से उत्पन्न होती है –

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

[66th B.P.S.C. (Pre)2020]

 

86. निम्नलिखित में से किसकी मात्रा अम्ल वर्षा में सबसे अधिक होती है?

(a) HCl
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) H2CO3
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

87. कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂), नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O), क्लोरोफ्लुरोकार्बन्स (CFCs) और मीथेन (CH₁) गैसों का ग्लोबल वार्मिंग के प्रति आपेक्षिक योगदान है-

(a) CO₂CH4> CFCs > N₂O
(b) CO2N₂O> CH4> CFCs
(c) CO₂> CFCs> CH₁> N₂O
(d) CO₂CHN₂O > CFCs

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

88. देश के 29 राज्यों और 6 संघ राज्य क्षेत्रों के 312 शहरों/कस्बों में आच्छादी भारत सरकार के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग कार्यक्रम (एनएएमपी) के अंतर्गत निम्न में से किस मिश्रण को सभी जगहों पर नियमित मॉनीटरिंग के लिए चिह्नित किया है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂), कार्बन मोनोक्साइड (CO) एवं निलंबित कणीय पदार्थ (PM10)
(b) CO, NO₂, PM10 एवं PM2.5
(c) CO, NO2, ऑक्सीजन डाइफ्लोराइड (OF2) एवं PM2.5
(d) सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(NO₂), निलंबित कणीय पदार्थ (PM10) और सूक्ष्म कणीय पदार्थ (MP2.5)

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.