धातुएं, खनिज, अयस्क : गुणधर्म, उपयोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्वों के लिए होती है?

(a) 2, 8
(c) 2, 8, 8
(b) 2, 8, 7
(d) 2, 8, 8, 2

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

2. सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन-सी है?

(a) सोडियम
(c) आयरन (लोहा)
(b) कैल्शियम
(d) पोटैशियम

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

3. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है?

(a) लिथियम एवं पारा
(b) लिथियम एवं ऑस्मियम
(c) एल्युमीनियम एवं ऑस्मियम
(d) एल्युमीनियम एवं पारा

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

4. सर्वाधिक कठोर तत्व निम्न में से कौन है?

(a) हीरा
(b) सीसा
(c) टंगस्टन
(d) लोहा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992, 44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

5. निम्नांकित में कौन कठोरतम धातु है?

(a) सोना
(b) लोहा
(c) प्लेटिनम
(d) टंगस्टन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है?

(a) ग्रेफाइट
(b) वुर्टजाइट बोरॉन नाइट्राइड
(c) लोहा
(d) हीरा

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-exam) (Pre) 2016]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ बहुत कठोर और बहुत तन्य है?

(a) कार्बोरंडम
(c) कास्ट आयरन
(b) टंगस्टन
(d) नाइक्रोम

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

8. सबसे भारी प्राकृतिक तत्व है-

(a) यूरेनियम
(b) मरकरी (पारा)
(c) सोना
(d) कैल्शियम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

9. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है-

(a) तांबा
(b) यूरेनियम
(c) एल्युमीनियम
(d) चांदी

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

10. निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु है-

(a) सोना
(b) चांदी
(c) पारा
(d) प्लैटिनम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

11. हाल ही में खोजी गई विश्व की सबसे महंगी धातु है-

(a) एंडोहेड्रल फुलरीन
(b) कैलीफोरनियम 252
(c) ट्रिटियम
(d) रोडियम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

12. खनिज (मिनरल) क्या है?

(a) द्रव
(b) अकार्बनिक ठोस
(c) गैस
(d) उपर्युक्त सभी

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

13. मोती की रासायनिक संरचना है-

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम क्लोराइड
(d) कैल्शियम सल्फेट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

14. मोती के मुख्य अवयव हैं-

(a) कैल्शियम कार्बोनेट और मैग्नीशियम कार्बोनेट
(b) एरागोनाइट और कांचियोलिन
(c) अमोनियम सल्फेट और सोडियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम ऑक्साइड और अमोनियम क्लोराइड

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

15. मोती मुख्य रूप से बना होता है-

(a) कैल्शियम आक्जेलेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) कैल्शियम ऑक्साइड

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

16. माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं?

(a) सिलिकन डाइऑक्साइड
(b) एल्युमीनियम ऑक्साइड
(c) लेड टेट्रॉक्साइड
(d) बोरॉन नाइट्राइड

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

17. नीलम (रूबि) का रासायनिक सूत्र है –

(a) AL2O3
(c) N2O
(b) Al3O2
(d) NO2
(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

18. कथन (A): सोडियम धातु का संचयन किरोसिन में होता है।
कारण (R): धातु सोडियम वायु प्रभाव्य होने पर गल जाती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

19. निम्नलिखित में से किस तत्व को मिट्टी के तेल में सुरक्षित रखा जाता है?

(a) सोडियम
(b) कॉपर
(c) मरकरी
(d) सिल्वर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

20. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं?

(a) सोडियम
(b) नियॉन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

21. सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि

(a) ये सस्ते होते हैं।
(b) इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूंदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता।
(c) ये आंखों के लिए शीतल हैं।
(d) ये चमकदार रोशनी देते हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

22. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है-

(a) सोडियम ऑक्साइड तथा ऑर्गन
(b) सोडियम वाष्प तथा नियॉन
(c) पारा-वाष्प तथा ऑर्गन
(d) मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियॉन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

23. निम्नलिखित धातुओं में से कौन स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सोना
(c) क्रोमियम
(d) जस्ता

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

24. सोने को घोला जा सकता है-

(a) सल्फ्यूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक एसिडों के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

25. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?

(a) 22
(b) 24
(c) 28
(d) 20

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

26. अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोप स्टोन) मुख्यतः है-

(a) मैंगनीज सिलिकेट
(c) सोडियम फॉस्फेट
(b) सोडियम सिलिकेट
(d) मैग्नीशियम सिलिकेट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

27. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में कैल्शियम विद्यमान है?

(a) चीनी मिट्टी
(b) कोरंडम
(c) जिप्सम
(d) टैल्क

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

28. चूना पत्थर का रासायनिक नाम है-

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(b) मैग्नेशियम क्लोराइड
(d) सोडियम सल्फाइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

29. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है-

(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम ऑक्साइड
(d) कैल्शियम ऑक्सलेट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

30. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ बना होता है –

(a) मार्बल
(b) सीमेंट
(c) जिप्सम
(d) चूना पत्थर

[Chhattisgarch P.C.S. (Pre) 2019]

 

31. टूटी हुई हड्डियों की रक्षा के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का प्रयोग होता है। यह है –

(a) बुझा चूना
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम ऑक्साइड
(d) जिप्सम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

32. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है-

(a) CaSO4
(b) CaSO4.H2O
(c) CaSO4.1/2H2O
(d) CaSO4.2H2O

42d B.P.S.C. (Pre) 1997, 39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

33. डॉक्टर, कलाकार एवं मूर्तिकार कैल्शियम सल्फेट का उपयोग करते हैं, जिसका लोकप्रिय नाम है-

(a) कल्ली का चूना (अनबुझा चूना)
(b) चूना पत्थर
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) प्लास्टर ऑफ पेरिस

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

34. मोनाजाइट किसका अयस्क है?

(a) जर्कोनियम
(b) थोरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लौह

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

35. माइका……. है।

(a) ऊष्मा का चालक तथा विद्युत का कुचालक
(b) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का कुचालक
(c) ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का चालक
(d) ऊष्मा का कुचालक तथा विद्युत का चालक

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

36. निम्न में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?

(a) लोहा और इस्पात
(c) ग्लास और कुम्हारी
(b) खिलौने
(d) वैद्युत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

37. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

(a) पारा
(c) ईथर
(b) पानी
(d) बेन्जीन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

38. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वाधिक उत्तम चालक है ?

(a) जल
(b) पारा
(c) बेन्जीन
(d) चमड़ा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

39. निम्न में से कौन-सा ऊष्मा का सबसे अधिक कुचालक है?

(a) तांबा
(b) सीसा
(c) पारा
(d) जस्ता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

40. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में है?

(a) लेड
(b) निकेल
(c) पारा
(d) टीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

41. निम्न धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?

(a) सीसा
(b) पारा
(c) निकेल
(d) टिन

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

42. पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी विशेषता है-

(a) उच्च घनत्व
(b) उच्च द्रवता
(c) उच्च संचालन शक्ति
(d) उच्च विशिष्ट ऊष्मा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

43. निम्न में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है?

(a) आयरन
(b) लेड
(c) मैग्नीशियम
(d) एल्युमीनियम
(c) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

44. तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से-

(a) एल्युमीनियम के
(b) तांबे के
(c) कार्बन के
(d) लोहे के

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

45. लोहा जिससे प्राप्त किया जाता है, वह है-

(a) चूने का पत्थर
(b) पिंच-ब्लैंड
(c) मोनाजाइट रेत
(d) हेमेटाइट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

46. निम्नलिखित लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?

(a) हेमेटाइट
(b) सिडेराइट
(c) लिमोनाइट
(d) मैग्नेटाइट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

47. तंत्रिका अपहास (न्यूरोडीजेनेरेटिव) समस्याओं के लिए उत्तरदायी माने जाने वाले मैग्नेटाइट कण पर्यावरणीय प्रदूषकों के रूप में निम्नलिखित में से किनसे उत्पन्न होते हैं?

1. मोटरगाड़ी के ब्रेक
2. मोटरगाड़ी के इंजन
3. घरों में प्रयोग होने वाले माइक्रोवेव स्टोव
4. बिजली संयंत्र
5. टेलीफोन लाइन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2, 3 और 5
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

48. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – 1(धातु) सूची – II(गुणधर्म)
A. सोडियम 1. विद्युत का अच्छा सुचालक
B. पारा 2. कमरे के ताप पर द्रव
C. चांदी 3. ऊष्मा का कुचालक
D. सीसा (लेड) 4. चाकू से आसानी से काटा जा सकता है

कूट :
ABCD

(a)2,3,1,4
(b)1,4,3,2
(c)4,2,1,3
(d)4,1,2,3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

49. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) ऊष्मा तथा विद्युत का सर्वोत्तम संचालक 1. स्वर्ण
(B) सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु 2. सीसा
(C) सबसे अधिक लचीली तथा पीटकर बढ़ाए जाने योग्य धातु 3. एल्युमीनियम
(D) ऊष्मा का न्यूनतम संचालक 4. चांदी

कूट :
ABCD

(a)1,3,2,4
(b)2,3,4,1
(c)3,2,4,1
(d)4,3,1,2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

50. निम्न में से किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?

(a) हीरा
(b) चांदी
(c) ग्रेफाइट
(d) लकड़ी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

51. एल्युमीनियम बनाने के लिए कौन-से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?

(a) हेमाटाइट
(b) लिग्नाइट
(c) बॉक्साइट
(d) मैग्नेटाइट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

52. निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइट अयस्क है?

(a) लोहा
(b) तांबा
(c) एल्युमीनियम
(d) चांदी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

53. बॉक्साइट अयस्क है-

(a) लोहे का
(b) एल्युमीनियम का
(c) तांबे का
(d) सोने का

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

54. एल्युमीनियम धातु को प्राप्त किया जाता है-

(a) पिच ब्लैंड से
(b) ग्रेफाइट से
(c) बॉक्साइट से
(d) अर्जेन्टाइट से

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

55. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को मुख्य कच्चा माल के रूप में उपयोग करता है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सीमेंट
(c) उर्वरक
(d) फेरोमैगनीज

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

56. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) एल्युमीनियम बॉक्साइट
(b) कॉपर सिनेबार
(c) जिंक कैलामाइन
(d) आयरन हेमैटाइट

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

57. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) न्यूक्लियर रिएक्टर में द्रव सोडियम शीतलक के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
(b) कैल्शियम कार्बोनेट दंत-पेस्ट का एक अवयव होता है।
(c) बोर्दो मिश्रण में सोडियम सल्फेट तथा चूना होते हैं।
(d) यशद सम्मिश्रणों का प्रयोग दंत पूरक धातु के रूप में किया जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

58. सूची-1 (औद्योगिक प्रक्रम) को सूची-2 (किस उद्योग से संबंधित) के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-2
(A) भंजन 1. रबर
(B) प्रगलन 2. पेट्रोलियम
(C) हाइड्रोजनीकरण 3. ताम्र
(D) वल्कनीकरण 4. खाद्य वसा

कूट :

A B C D
(a)3,2,1,4
(b)2,3,4,1
(c)2,3,1,4
(d)3,2,4,1

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

59.ताम्र प्रगलन संयंत्रों के बारे में चिंता का कारण क्या है?

1. वे पर्यावरण में कार्बन मोनोक्साइड को घातक मात्राओं में निर्मुक्त कर सकते हैं।
2. ताउम्र मल (कॉपर स्लैग) पर्यावरण में कुछ भारी धातुओं के निक्षालन (लीचिंग) का कारण बन सकता है।
3. वे सल्फर डाइऑक्साइड को एक प्रदूषक के रूप में निर्मुक्त कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

60. सूची-1 (प्राकृतिक रूप से घटित होने वाले पदार्थ) को सूची-2 (तत्व) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-2
(A) हीरा 1. कैल्शियम
(B) संगमरमर 2. सिलिकन
(C) बालू 3. एल्युमीनियम
(D) माणिक्य 4. कार्बन

कूट :
ABCD

(a)3,1,2,4
(b)4,2,1,3
(c)2,1,3,4
(d)4,1,2,3

[I.A.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Pre) 2010, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

61. निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) मैंगनीज

[Uttarakhand U.D.A. /L.D.A. (Pre) 2003]

 

62. नीचे दिए गए पदार्थों का उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार, सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) इस्पात पारा > सोना
(b) सोना > पारा > इस्पात
(c) इस्पात > सोना > पारा
(d) सोना इस्पात > पारा

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

63. निम्नलिखित में से किसका गलनांक सबसे उच्च होता है?

(a) बोरॉन
(b) लोहा
(c) सिलिकॉन
(d) एल्युमीनियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.