उर्वरक – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A) : पौधों की फॉस्फोरस आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रासायनिक उर्वरक आवश्यक हैं।
कारण (R): एक मीट्रिक टन जैव खाद मुश्किल से 2 से 3 किलो फॉस्फोरस की आपूर्ति करती है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

U.P. Lower Sub. (Pre) 1998

 

2. गेहूं की खेती के लिए कौन-से उर्वरक का उपयोग करेंगे?

(a) नाइट्रोजन
(c) तांबा
(b) पोटैशियम
(d) लोहा

47th B.P.S.C. (Pre) 2005

 

3. तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है, वह है-

(a) नत्रजन
(b) हाइड्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) फॉस्फोरस

U.P.P.C.S. (Mains) 2007

 

4. निम्नलिखित में से कौन सही रूप से सुमेलित नहीं है?

पादप पोषक तत्व                    कार्य

(a) नत्रजन                        –     वृद्धि एवं विकास
(b) फॉस्फोरस                  –      जड़ का विकास
(c) पोटैशियम                   –      स्टोमेटा के खुलने का एवं बंद होने का नियंत्रण
(d) बोरॉन                         –      रोग प्रतिरोधकता

U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016

 

5. निम्नांकित में से कौन-सा उर्वरक मृदा में सर्वाधिक अम्ल छोड़ता है?

(a) यूरिया
(b) अमोनियम सल्फेट
(c) अमोनियम नाइट्रेट
(d) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट

U.P. P.C.S. (Pre) 1996

 

6. यूरिया है-

(a) एक नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
(b) एक नाइट्रोजन युक्त अकार्बनिक यौगिक
(c) एक पादप हॉर्मोन
(d) एक ऊर्जा शोषी पदार्थ

U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017

 

7. यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत (%) होता है-

(a) 30%
(b) 25%
(c) 47%
(d) 60%

U.P. Lower Sub. (Pre) 2009

 

8. यूरिया में उपस्थित होने वाले तत्व हैं –

(a) C, H, O
(b) C, N, O
(c) C, H, N
(d) C, H, N, O
(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

66th B.P.S.C. (Pre) 2020

 

9. यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में पाया जाता है?

(a) एमाइड
(b) अमोनिकल
(c) नाइट्रेट
(d) नाइट्राइट

U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008

 

10. निम्नलिखित रासायनिक उर्वरकों में से कौन 20 सें. पर जल में अपेक्षाकृत अधिक घुलनशील है?

(a) अमोनियम सल्फेट
(b) यूरिया
(c) डाइअमोनियम फॉस्फेट
(d) अमोनियम क्लोराइड

U.P.P.C.S. (Mains) 2017

 

11. भारत में रासायनिक उर्वरकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. वर्तमान में रासायनिक उर्वरकों का खुदरा मूल्य (Retail price) बाजार-संचालित है और यह सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं
2. अमोनिया जो यूरिया बनाने में काम आता है, वह प्राकृतिक गैस से उत्पन्न होता है।
3. सल्फर, जो फॉस्फोरिक अम्ल उर्वरक के लिए कच्चा माल है, वह तेल शोधन कारखानों (Oil refineries) का उपोत्पाद (by product) है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

I.A.S. (Pre) 2020

 

12. 1 किलोग्राम नत्रजन की आपूर्ति के लिए कितनी यूरिया की मात्रा की आवश्यकता होगी ?

(a) 2.0 किग्रा.
(b) 2.2 किग्रा.
(c) 2.5 किग्रा.
(d) 2.7 किग्रा.

U.P.B.E.O. (Pre) 2019

 

13. कृषि में नाइट्रोजनी उर्वरकों के अत्यधिक/अनुपयुक्त उपयोग का क्या प्रभाव हो सकता है?

1. नाइट्रोजन यौगिकीकरण सूक्ष्मजीवों (नाइट्रोजन-फिक्सिंग माइक्रोऑर्गनिज्स) का मिट्टी में प्रचुरोद्द्भवन (प्रोलिफरेशन) हो सकता है।
2. मिट्टी की अम्लता में बढ़ोतरी हो सकती है।
3. भौम जल (ग्राउंडवॉटर) में नाइट्रेट का निक्षालन (लीचिंग) हो सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

I.A.S. (Pre) 2015

 

14. जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं, वह है-

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रेट
(c) अमोनिया
(d) नाइट्राइड

U.P.P.C.S. (Pre) 2016

 

15. निम्न में से किसका उपयोग यूरिया उर्वरक के उत्पादन में किया जाता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) नाइट्रिक अम्ल

Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006

 

16. भारत सरकार कृषि में नीम-आलेपित यूरिया (Neem-coated Urea) के उपयोग को क्यों प्रोत्साहित करती है?

(a) मृदा में नीम तेल के निर्मुक्त होने से मृदा सूक्ष्मजीवों द्वारा नाइट्रोजन यौगिकीकरण बढ़ता है।
(b) नीम लेप, मृदा में यूरिया के घुलने की दर को धीमा कर देता है।
(c) नाइट्रस ऑक्साइड, जो कि एक ग्रीनहाउस गैस है, फसल वाले खेतों से वायुमंडल में बिल्कुल भी विमुक्त नहीं होती है।
(d) विशेष फसलों के लिए यह एक अपतृणनाशी (वीडिसाइड) और एक उर्वरक का संयोजन है।

I.A.S. (Pre) 2016

 

17. डी.ए.पी. में कितने प्रतिशत फॉस्फोरस (P₂O₃) तथा नाइट्रोजन (N) पाई जाती है:

(a) 10% N तथा 20% P. O,
(b) 18% N तथा 46% P₂O,
(c) 30% N तथा 60% P, O,
(d) 35% N तथा 70% P₂O,

U.P.P.C.S. (Mains) 2008

 

18. निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रित उर्वरक है?

(a) यूरिया
(c) अमोनियम सल्फेट
(b) कैम
(d) एन.पी.के.

I.A.S. (Pre) 1995

 

19. निम्न में से कौन रासायनिक उर्वरक नहीं है?

(a) यूरिया
(b) सोडियम सल्फेट
(c) सुपर फॉस्फेट
(d) पोटैशियम नाइट्रेट

Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010

 

20. फसलों में पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे उपयुक्त उर्वरक है-

(a) सोडियम नाइट्रेट
(b) यूरिया
(c) डी.ए.पी.
(d) पोटैशियम क्लोराइड

U.P. Lower Sub. (Pre) 2015

 

21. पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे प्रचलित उर्वरक है-

(a) सोडियम नाइट्रेट
(b) अमोनियम क्लोराइड
(c) यूरिया
(d) डी.ए.पी.

U.P.P.C.S. (Mains) 2015

 

22. ‘ह्यूमस’ उदाहरण है

(a) मृदा संरचना का
(b) क्रिस्टैलॉइड का
(c) जैविक कोलॉइड का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014

 

23. हरी खाद के लिए सबसे उपयुक्त फसल है-

(a) आलू
(b) गन्ना
(c) सनई
(d) चना

U.P.P.C.S. (Mains) 2015

 

24. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) नील-हरित शैवाल धान
(b) राइजोबियम लेग्यूमिनिसेरम मटर
(c) एजोटोबैक्टर गेहूं
(d) अजोला मक्का

U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.