प्राचीन भारत में स्थापत्य कला वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 खजुराहो मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे – चंदेल
2 खजुराहो के मंदिर संबंधित हैं – हिंदू धर्म और जैन धर्म
3 खजुराहो का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है – शिव को
4 कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है ? दशावतार
5 कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है ? मांडू का महल
6 किसका शिखर द्रविड़ शैली में बना हुआ है ? ग्वालियर का तेली मंदिर
7 किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफाएं हैं ? कन्हेरी
8 आबू का जैन मंदिर किससे बना है ? संगमरमर से
9 किस नगर के निकट पालिताणा मंदिर अवस्थित है ? भावनगर
10 एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतःकिस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थी – शैव धर्म
11 एलोरा एवं एलीफेंटा के स्थल किस काल से संबंधित हैं ?
एलोरा एवं एलीफेंटा के स्थल राष्ट्रकूट काल से संबंधित है।
12 प्राचीन भारत में गुप्तकाल से संबंधित गुफा चित्रांकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं। इनमें से एक अजंता की गुफाओं में किया गया चित्रांकन है। गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट किस स्थान पर उपलब्ध है ? बाघ गुफाएं
13 पश्चिमी भारत में प्राचीनतम शैलकृत गुफाएं कहां हैं ? नासिक, एलोरा और अजंता
14 बौद्ध गुफा मंदिरों के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ? अजंता
15 एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था –
एलोरा की गुफाओं का निर्माण अधिकतर राष्ट्रकूट वंश के शासकों द्वारा किया गया था।
16 कौन एक शैलकृत स्थापत्य का उदाहरण है ? कैलाश मंदिर, एलोरा
17 किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ? जैन धर्म
18 अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस नगर में स्थित हैं ?
अजंता और एलोरा की गुफाएँ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित हैं।
19 अजंता की कला को किसने प्रश्रय (सहायता) दिया ? वाकाटक
20 अजंता की गुफाएं किससे संबंधित है ? जातक कथाएं
21 कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था ? नरसिंह देव वर्मन
22 मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ? गुजरात
23 लिंगराज मंदिर अवस्थित है – भुवनेश्वर में
24
उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मंदिर कौन है ?
25 जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है ? उड़ीसा
26 जगन्नाथपुरी मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ सुभद्रा एवं बलभद्र की मूर्तियां बनी हैं – लकड़ी की
27 अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है ? कंबोडिया
28 बोरोबुदुर स्तूप कहां स्थित है ? जावा
29 द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है –
तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
30 चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम् का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया ? पल्लव
31 महाबलीपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था – पल्लवों द्वारा
32 महाबलीपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था – नरसिंह वर्मन द्वारा
33 कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है ?
द्रौपदी रथ पल्लव काल की चट्टान के एक टुकड़े से बना सबसे छोटा मंदिर है।
34 प्राचीन नगर तक्षशिला किनके बीच स्थित था ? सिंधु तथा झेलम
35 सौनगिरि, जहां 103 जैन मंदिर बने हुए हैं, किसके सन्निकट स्थित है ? दतिया
36 दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है –
दिलवाड़ा जैन मंदिर राजस्थान के माउंट आबू में पाए जा सकते हैं।
37 प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहां अवस्थित है ?
विरुपाक्ष मंदिर कर्नाटक राज्य के हम्पी, बेंगलुरु में स्थित है।
38 नागर, द्रविड़ और बेसर हैं –
भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलिया
39 भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है ? मंदिर रचना-शैली
40 प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ जनपदों में से किस एक में उपस्थित है ? सीतापुर
41 भारत के कला और पुरातात्विक इतिहास के संदर्भ में किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था ? धौली स्थित शैलकृत हाथी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.