प्राचीन साहित्य एवं साहित्यकार वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 ‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में किससे संबंधित है ?
यूनानी लेखक हेरोडोटस को आमतौर पर ‘इतिहास का पिता’ कहा जाता है।
2 मुद्राराक्षस का लेखक कौन है ? विशाखदत्त
3 दशकुमारचरितम के रचनाकार थे – दंडिन
4 कौन-सी पुस्तक कालिदास द्वारा लिखित नहीं है ? उत्तररामचरितम्
5 उत्तरी भारतीय शास्त्रीय संगीत का ‘बाइबल ग्रंथ’ संबंधित है – नाट्यशास्त्र से
6 कल्हण की ‘राजतरंगिणी’ की तरह एक इतिहास की पुस्तक ‘गौडवाहो’ लिखी थी – वाक्मति द्वारा
7 वाराहमिहिर की पंचसिद्धांतिका आधारित है –
वराहमिहिर की पंचसिद्धांतिका प्राचीन यूनानी के ज्योतिर्विद्या पर आधारित है।
8 वह धार्मिक पुस्तक, जिसमें कृषि कर्म की आठ विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन मिलता है – मिलिन्दपन्हो
9 ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हण के समय शासक था – जयसिंह
10 कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया ? जोनराज एवं श्रीवर
11 ‘सौंदरानंद’ किसकी रचना है ? अश्वघोष
12 ‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे – हर्षवर्धन
13 ग्रंथों में से कौन-सा विश्वकोशीय ग्रंथ है ? बृहत्संहिता
14 प्राचीन भारत के इतिहास के संदर्भ में, भवभूति, हस्तिमल्ल तथा क्षेमेश्वर क्यों प्रसिद्ध थे ? नाटककार
15 ‘शाकुंतलम्’ किसने लिखा है ? कालिदास
16 कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है ?
कालिदास ने मृच्छकटिकम् नहीं लिखा।
17 कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था – अग्निमित्र
18 ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं – मास
19 ‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन हैं ? जयदेव
20 ‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’, किस ग्रंथ में कहा गया है ?
श्रीमद्भगवदगीता कहती है कि आपको केवल अपना कर्म करना चाहिए, लेकिन किसी पुरस्कार की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए।
21 उस स्रोत का नाम बताइए जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मागाँ के बारे में मौन है ?
संगम साहित्य पुराने भारत के व्यापारिक मार्गों के बारे में बात नहीं करता है।
22 ‘जो यहां है वह अन्यन्त्र भी है, जो यहां नहीं है वह कहीं नहीं है’ किस ग्रंथ में कहा गया है ? महाभारत
23 प्राचीन भारत का वह ग्रंथ जिसका 15 भारतीय एवं चालीस विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ – पंचतंत्र
24 कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?
भास्कराचार्य, जिन्हें भास्कर द्वितीय के नाम से भी जाना जाता है, 12वीं शताब्दी के एक बहुत ही महत्वपूर्ण गणितज्ञ और खगोलशास्त्री थे।
25 आर्यभट्ट थे – भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
26 किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव स्थानिक मान की खोज की थी ? आर्यभट्ट ने
27 ‘मत्तविलास प्रहसन’ का लेखक कौन था ? महेंद्र वर्मन
28 महानदी का पौराणिक नाम ‘नीलोत्पला’ बताया गया है – वायु पुराण में
29 ’मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है – समाज-व्यवस्था से
30 शून्य का आविष्कार किया था – किसी अज्ञात भारतीय ने
31 सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है –
सूचीबद्ध वाद्ययंत्रों में वीणा सबसे पुराना वाद्ययंत्र है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.