दक्षिण भारत (चोल, चालुक्य, पल्लव एवं संगम युग ) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 9वीं शताब्दी ई. में निम्नलिखित में से किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नींव डाली गई ?

(a) कृष्ण I
(b) राजराज चोल
(c) विजयालय
(d) परांतक

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2016]

 

2.निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नंदी की मूर्ति है, जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है?

(a) वृहदीश्वर मंदिर
(b) लिंगराज मंदिर
(c) कंदरिया महादेव मंदिर
(d) लेपाक्षी मंदिर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

3. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?

(a) विजयनगर क्षेत्र
(b) मालाबार तट
(c) होयसल
(d) कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

4. चोलों की राजधानी थी-

(a) कावेरीपत्तन
(b) महाबलीपुरम्
(c) कांची
(d) तंजौर

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

5. निम्नलिखित में कौन चोल प्रशासन की विशेषता थी?

(a) साम्राज्य का मंडलम में विभाजन
(b) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
(c) राज्य के मंत्रियों को समस्त अधिकार
(d) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता व उचित होना

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

6. चोलों के अधीन ग्राम प्रशासन के बहुत से ब्यौरे जिन शिलालेखों में हैं, वे कहां हैं?

(a) तंजावुर
(b) उरैयूर
(c) कांचीपुरम
(d) उत्तर मेरूर

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

7. चोल शासकों के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन-सा वारियम् उद्यान प्रशासन का कार्य देखता था?

(a) पोन वारियम्
(b) एरि वारियम्
(c) टोट्ट वारियम्
(d) सम्वत्सर वारियम्

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2013] 

 

8. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. चोलों ने पाण्ड्य तथा चेर शासकों को पराजित कर प्रायद्वीपीय भारत पर प्रारंभिक मध्यकालीन समय में अपना प्रभुत्व स्थापित किया।
2. चोलों ने दक्षिण-पूर्वी एशिया के शैलेंद्र साम्राज्य के विरुद्ध सैन्य चढ़ाई की तथा कुछ क्षेत्रों को जीता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

9. चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः –

(a) अष्टभुज है
(b) षड्भुज है
(c) चतुर्भुज है
(d) द्विभुज है

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

10. शिव की ‘दक्षिणामूर्ति’ प्रतिमा उन्हें किस रूप में प्रदर्शित करती है?

(a) शिक्षक
(b) नृत्य करते हुए
(c) विश्राम करते हुए
(d) ध्यानमग्न

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

11. ‘नटराज नृत्य के भगवान’ की मूर्ति के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह मूर्ति नृत्य करते हुए चार हाथों वाले शिव का प्रतिनिधित्व करती है।
2. अपने दाएं कान में, वह एक पुरुष का कुंडल पहने हैं, बाएं में एक महिला का।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

 

12. 72 व्यापारी, चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे?

(a) कुलोत्तुंग-1
(c) राजराज-1
(b) राजेंद्र-1
(d) राजाधिराज-1

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

13. निम्न में से दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था?

(a) चोल
(b) चेर
(c) पल्लव
(d) राष्ट्रकूट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993, U.P. P.C.S. (Pre) 1992, U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

14. निम्नांकित राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?

(a) चालुक्य
(b) चोल
(c) कदंब
(d) कलचुरि

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

15.निम्नलिखित चोल शासकों में जिसने बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?

(a) राजराज प्रथम
(b) राजेंद्र प्रथम
(c) अधिराज
(d) कुलोत्तुंग

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

16. किस चोल राजा ने जत सेना प्रारंभ की थी?

(a) राजेंद्र चोल
(b) परांतक चोल
(c) राजराज प्रथम
(d) राजराज द्वितीय

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

17. चोल शासक का नाम बताइए, जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की।

(a) राजराज प्रथम
(b) राजेंद्र प्रथम
(c) पर्यंतक प्रथम
(d) आदित्य प्रथम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

18. चोल राजाओं में किस एक ने सीलोन (Ceylon) पर विजय प्राप्त की थी?

(a) आदित्य I
(b) राजराज I
(c) राजेंद्र I
(d) विजयालय

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

19.वह चोल राजा कौन था, जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?

(a) कुलोत्तुंग 1
(b) राजेंद्र 1
(c) अधिराजेंद्र
(d) राजाधिराज 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

20. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): हमें चोलों के विषय में उनके पूर्ववर्ती राजवंशों की अपेक्षा अधिक जानकारी है।
कारण (R): चोल शासकों ने मंदिरों की दीवारों पर अभिलेख उत्कीर्ण करने का चलन प्रारंभ किया, जिनमें उनकी विजयों के ऐतिहासिक विवरण दिए जाते थे।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R). (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

21. भारत के इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

शब्द  विवरण
1. एरिपत्ति भूमि, जिससे मिलने वाला राजस्व अलग से ग्राम जलाशय के रख-रखाव के लिए निर्धारित कर दिया जाता था।
2. तनियूर  एक अकेले ब्राह्मण अथवा एक ब्राह्मण समूह को दान में दिए गए ग्राम 
3. घटिका प्रायः मंदिरों के साथ संबद्ध विद्यालय 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

22. निम्न में से कौन-सी संस्था विदेशी व्यापार से संबंधित थी?

(a) श्रेणी
(b) नगरम
(c) नानादेशि
(d) मणिग्राम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

23. प्राचीन भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा महत्वपूर्ण व्यापार केंद्र उस व्यापार मार्ग पर था, जो कल्याण को वेंगी से जोड़ता था?

(a) तगर
(b) श्रीपुर
(c) त्रिपुरी
(d) ताम्रलिप्ति

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

24. चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?

(a) विक्रमादित्य
(b) मंगलेश
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) पुलकेशिन प्रथम

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

25. निम्नलिखित में से किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे?

(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) पाल
(d) सेन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

26. चालुक्यों की राजधानी कहां थी?

(a) वातापी
(b) श्रावस्ती
(c) कांची
(d) कन्नौज

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

27.कवि कालिदास के नाम का उल्लेख किसमें हुआ है?

(a) इलाहाबाद स्तंभ लेख में
(b) ऐहोल के उत्कीर्ण लेख में
(c) अलपादुदान लेख में
(d) हनुमकोंडा उत्कीर्ण लेख में

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

28. किस शासक ने सिंहल द्वीप के विरुद्ध 642 ई. में दो समुद्री अभियान भेजा था?

(a) राजाराम
(b) नरसिंह वर्मन 1
(c) कीर्ति वर्मन 1
(d) जयसिंह 1

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

29. प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में प्राप्य ‘यवनप्रिय’ शब्द द्योतक था-

(a) एक प्रकार के उत्कृष्ट भारतीय मलमल का
(b) हाथी दांत का
(c) नृत्य के लिए यवन राजसभा में भेजी जाने वाली नर्तकियों का
(d) काली मिर्च का

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

30. ‘हल्बी’ किस भाषा परिवार से संबद्ध है?

(a) आर्य
(b) द्रविड़
(c) मुंडारी
(d) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

31. तोल्काप्पियम ग्रंथ संबंधित है-

(a) प्रशासन से
(b) विधि से
(c) व्याकरण और काव्य से
(d) उपर्युक्त सभी से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

32. शिलप्पादिकारम का लेखक था-

(a) इलंगो
(b) परणर
(c) करिकाल
(d) विष्णुस्वामिन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

33. सूची-1 के पदों को सूची-11 के पदों के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए:

सूची-I सूची-II
A. तिरुक्कुरल 1. प्रेम कथा
B. तोल्काप्पियम 2. दर्शन
C. शिल्पादिकारम 3. वणिक कथा
D. मणिमेकलै 4. व्याकरण

  कूट :
A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 4 1
(c) 4 2 3 1
(d) 2 4 1 3

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

34.शैव संतों के लेखन के संग्रह को पांचवां वेद भी समझा जाता है। उपर्युक्त संग्रह का नया नाम है?

(a) तोल्कापियम
(b) शिल्पादिकारम
(c) मणिमेकलै
(d) तिरुमुराय

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

35.प्राचीन दक्षिण भारत में संगम साहित्य के बारे में, निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक सही है?

(a) संगम कविताओं में भौतिक संस्कृति का कोई संदर्भ नहीं है।
(b) वर्ण का सामाजिक वर्गीकरण संगम कवियों को ज्ञात था।
(c) संगम कविताओं में समर शौर्य का कोई संदर्भ नहीं है।
(d) संगम साहित्य में जादुई ताकतों को असंगत बताया गया है।

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

36. ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है?

(a) मदुरै
(b) ताम्रलिप्ति
(c) तोंडी
(d) अरिकामेड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

37. एम्फोरा जार होता है, एक-

(a) छिद्रयुक्त जार
(b) लंबा एवं दोनों तरफ हत्थेदार जार
(c) चित्रित घूसर जार
(d) काला और लाल मिट्टी का जार

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

38. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है?

(a) कदंब
(b) चेर
(e) चोल
(d) पाण्ड्य

[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

39. धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है?

(a) ग्रीक
(b) तमिल
(c) तेलुगू
(d) पालि

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

40. निम्नलिखित में से कौन तमिल रामायणम या रामावतारम का लेखक था?

(a) कंबन
(b) कुट्टन
(c) नन्नय
(d) टिक्कण

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

41.मध्यकालीन भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. तमिल क्षेत्र के सिद्ध (सित्तर) एकेश्वरवादी थे तथा मूर्तिपूजा की निंदा करते थे।
2. कन्नड़ क्षेत्र के लिंगायत पुनर्जन्म के सिद्धांत पर प्रश्नचिह्न लगाते थे तथा जाति अधिक्रम को अस्वीकार करते थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

42.सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. गुप्त 1. बादामी
B. चंदेल 2. पनमलै
C. चालुक्य 3. खजुराहो
D. पल्लव 4. देवगढ़

कूट :

(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-4. B-2, C-3, D-1
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d)A-3, B-4, C-1, D-2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?

(a) चतुर्वेदीमंगलम्
(b) परिषद
(c) अष्टदिग्गज
(d) मणिग्रामम्

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

44. दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था-

(a) चोल एवं उत्तर चालुक्यों के मध्य
(b) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य
(c) चोल एवं होयसल के मध्य
(d) चोल एवं पाण्ड्यों के मध्य

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

45. चोल साम्राज्य को अंततः किसने समाप्त किया?

(a) महमूद गजनवी ने
(b) बख्तियार खिलजी ने
(c) मुहम्मद गौरी ने
(d) मलिक काफूर ने

[U. P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

46. संगम युग में ‘उरैयूर’ किसलिए विख्यात था?

(a) मसालों के व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र
(b) कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र
(c) विदेशी व्यापार का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र
(d) आंतरिक व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

47. उदियंजीरल किस वंश से संबंधित था?

(a) चेर वंश
(b) पाण्ड्य वंश
(c) चोल वंश
(d) सातवाहन वंश

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

48. पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?

(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) तुंगभद्रा
(d) वेंगी

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2010]

 

49. निम्नलिखित में से कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे? नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. कोरकै
2. पुहार
3. तोंडी
4. मुशिरि

कूट :

(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3 एवं 4
(d) केवल 4 एवं 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

50. संगम कालीन साहित्य में ‘कोन’, ‘को’ एवं ‘मन्नन’ किसके लिए प्रयुक्त होते थे?

(a) प्रधानमंत्री
(b) राजस्व मंत्री
(c) सेनाधिकारी
(d) राजा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

51. तृतीय संगम हुआ था –

(a) अरिकामेड में
(b) इरनाकुलम में
(c) मदुरई में
(d) तूकोरिन में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

52.किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?

(a) विश्वामिन्त्र
(b) अगस्त्य
(c) वशिष्ठ
(d) सांभर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

53. सूची-I और सूची-11 को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. चालुक्य 1. मदुरई
B. पल्लव 2. कन्नौज
C. हर्ष  3. बादामी
D. पाण्ड्य 4. कांचीपुरम्

कूट :
A B C D

(a) 3 4 2 1
(b) 4 3 2 1
(c) 1 4 2 3
(d) 1 3 2 4

[U.P.P.C.S. (Spl) (Pre) 2004]

 

54. भारत के इतिहास में निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-

1. राजा भोज के अधीन प्रतिहारों का उदय
2. महेंद्रवर्मन -। के अधीन पल्लव सत्ता की स्थापना
3. परांतक -। द्वारा चोल सत्ता की स्थापना
4. गोपाल द्वारा पाल राजवंश की संस्थापना

उपर्युक्त घटनाओं का, प्राचीन काल से आरंभ कर, सही कालानुक्रम क्या है?

(a) 2-1-4-3
(b) 3-1-4-2
(c) 2-4-1-3
(d) 3-4-1-2

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

55.निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (6वीं से 12वीं शताब्दी तक दक्षिण भारत का राज्य एवं उसकी राजधानी) सुमेलित नहीं है?

(a) पल्लव  –  कांचीपुरम्
(b) पाण्ड्य  –  मदुरै
(c) चेर  –  पुडुचेरी
(d) चोल  –  तंजौर
(e) होयसल  –  द्वारसमुद्र

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

56. निम्नलिखित पल्लव शासकों का नाम उनके राज्यकाल को दृष्टिगत रखते हुए सही कालानुक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

1. परमेश्वरवर्मन I
2. नरसिंहवर्मन I
3. नन्दिवर्मन II

4. महेंद्रवर्मन I

कूट :

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 1,3, 2, 4
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

57. निम्न में से किस चीनी यात्री ने चालुक्यों के शासनकाल में चीन एवं भारत के संबंधों का विवरण दिया है?

(a) फाह्यान
(b) ब्रेनसांग
(c) इसिग
(d) मात्वालिन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

58. किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?

(a) चालुक्य
(b) राजपूत
(c) गुप्त
(d) मौर्य

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

59. निम्नलिखित में से किस राजा ने अपने मंत्रियों को पशुओं पर क्रूरता पर प्रतिबंध लगाने के लिए काशी क्षेत्र भेजा था?

(a) चालुक्य राजा सिद्धराज जयसिंह
(b) चालुक्य राजा कुमारपाल
(c) चोल राजा कुलोत्तुंग I
(d) कश्मीरी राजा जयसिंह

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

60. कदंब राजाओं की राजधानी थी-

(a) तंजौर
(b) वनवासी
(c) कांची
(d) बादामी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

61. निम्नलिखित में से कौन-सा एक काकतीय राज्य में अति महत्वपूर्ण समुद्र पत्तन था?

(a) काकीनाडा
(b) मोटुपल्ली
(c) मछलीपत्तनम (मसूलीपत्तनम)
(d) नेल्लुरु

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

62. दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने रोम राज्य में एक दूत 26 ई.पू. में भेजा था?

(a) चोल
(b) चेर
(c) पाण्ड्य
(d) चालुक्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

63. रोमन साम्राज्य से व्यापारिक संबंध किसने स्थापित किए?

(a) कुषाण
(b) चेर
(c) पश्चिमी शक
(d) वाकाटक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Re. Exam) (Pre) 2022]

 

64. मीनाक्षी मंदिर स्थित है-

(a) मदुरई में
(b) पुदुकोट्टै में
(c) श्री रंगम में
(d) तंजावुर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

65. सुमेलित कीजिए-

A. मीनाक्षी मंदिर 1. तिरुमाल (आंध्र प्रदेश)
B. वेंकटेश्वर मंदिर 2. मदुरई (बालाजी विश्वनाथ)
C. महाकाल मंदिर 3. हावड़ा (प. बंगाल)
D. बेलूर मठ  4. उज्जैन

 कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 2 1

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

66. दक्षिण भारत के मंदिरों के आकर्षक द्वार क्या कहलाते हैं?

(a) शिखर
(b) गोपुरम्
(c) देवालय
(d) मंडपम्
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.