कृषि एवं खाद्य प्रबंधन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. लघु और सीमांत किसानों को पेंशन के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” कब प्रारंभ की गई?

(a) 15 अगस्त, 2020
(b) 12 सितंबर, 2019
(c) 26 जनवरी, 2020
(d) 25 अगस्त, 2019

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

2. भारत में खाद्य प्रबंधन का निम्न में से कौन-सा एक उद्देश्य नहीं है?

(a) खाद्यान्नों का वितरण
(b) खाद्यान्नों की खरीद
(c) खाद्यान्नों के बफर स्टॉक का रख-रखाव
(d) खाद्यान्नों का निर्यात
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Pre. 2020]

 

3. किसी निजी क्षेत्र के बैंक ने किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप चालू किया है?

(a) ऐक्सिस बैंक
(b) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(c) आई.डी.बी.आई. बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Pre. 2020]

 

4. हाल के बीते दिनों में निम्नलिखित में से कौन-से कारक कौन-सी नीतियां भारत में चावल के मूल्य को प्रभावित कर रही थीं

1. न्यूनतम समर्थन मूल्य
2. सरकार द्वारा व्यापार करना
3. सरकार द्वारा भंडारण करना
4. उपभोक्ता सहायिकियां (Subsidies)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

5. भारत में निम्नलिखित में से किन्हें कृषि में सार्वजनिक निवेश माना जा सकता है?

1. सभी फसलों के कृषि उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना
2. प्राथमिक कृषि साख समितियों का कंप्यूटरीकरण
3. सामाजिक पूंजी विकास
4. कृषकों को निःशुल्क बिजली की आपूर्ति
5. बैंकिंग प्रणाली द्वारा कृषि ऋण की माफी
6. सरकारों द्वारा शीतागार सुविधाओं को स्थापित करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 5
(b) केवल 1, 3, 4 और 5
(c) केवल 2, 3 और 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5 और 6

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

6. भारत में पिछले पांच वर्षों में खरीफ की फसलों की खेती के संदर्भ में, निम्नलिखत कथनों पर विचार कीजिए-

  1. धान की खेती के अंतर्गत क्षेत्र अधिकतम है।
  2. ज्वार की खेती के अंतर्गत क्षेत्र, तिलहनों की खेती के अंतर्गत क्षेत्र की तुलना में अधिक है।
  3. कपास की खेती का क्षेत्र, गन्ने की खेती के क्षेत्र की तुलना में अधिक है।
  4. गन्ने की खेती के अंतर्गत क्षेत्र निरंतर घटा है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1,2, 3 और 4

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

7. ‘राष्ट्रीय कृषि बाजार’ (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) स्कीम को क्रियान्वित करने का/के क्या लाभ है/हैं?

1. यह कृषि वस्तुओं के लिए सर्व-भारतीय इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल है।
2. यह कृषकों के लिए राष्ट्रव्यापी बाजार सुलभ कराता है, जिसमें उनके उत्पाद की गुणता के अनुरूप कीमत मिलती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

राष्ट्रव्यापी ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड स्कीम’ (सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम) का उद्देश्य है-

1. सिंचित कृषि योग्य क्षेत्र का विस्तार करना।
2. मृदा गुणवत्ता के आधार पर किसानों को दिए जाने वाले ऋण की मात्रा के आकलन में बैंकों को समर्थ बनाना।
3. कृषि भूमि में उर्वरकों के अति-उपयोग को रोकना।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारत में 1991 में आर्थिक नीतियों के उदारीकरण के बाद घटित हुआ हुए है/हैं?

1. GDP में कृषि का अंश बृहत रूप से बढ़ गया।
2. विश्व व्यापार में भारत के निर्यात का अंश बढ़ गया।
3. FDI का अंतर्वाह (इनफ्लो) बढ़ गया।
4. भारत का विदेशी विनिमय भंडार बृहत रूप से बढ़ गया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

10. भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया है?

(a) स्विट्जरलैंड
(b) नॉर्वे
(c) स्वीडन
(d) फ्रांस

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

11. सूरज धारा योजना संबंधित है-

(a) ऋण संबंधी
(b) बीज अदला-बदली
(c) टीकाकरण
(d) बीमा संबंधी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

12. निम्नांकित में से कौन भारत में सहकारी कृषि के विचार का समर्थक नहीं था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) चरण सिंह
(d) अबुल कलाम आजाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में भूमि सुधार का हिस्सा नहीं है?

(a) जमींदारी प्रथा का उन्मूलन
(b) भूमि जोतों की अधिकतम सीमा का निर्धारण
(c) काश्तकारी सुधार
(d) बहुफसलीय योजना

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

14. निम्नांकित में से कौन-सा उपाय कृषि-संरचना को कृषि विकास के लिए प्रेरक बनाने हेतु अपनाया गया है?

(a) मध्यस्थों की समाप्ति
(b) भू-धृति सुधार
(c) जोतों की हदबन्दी
(d) उपरोक्त सभी

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

15. भारत में पट्टेदारी सुधार के उपायों के संदर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. लगान का विनियमन
2. अवधि की सुरक्षा
3. पट्टेदारी पर स्वामित्व की घोषणा

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

16. भारत में सीमांत जोत का आकार है-

(a) 5 हेक्टेयर से अधिक
(b) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(c) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(d) 1 हेक्टेयर से कम

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

17. निम्न राज्यों में से कौन ट्यूब-वैल सिंचाई के क्षेत्र में सर्वोच्च है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

18. गेहूं की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है-

(a) ताज निकलने की अवस्था
(b) किल्ले निकलने की अवस्था
(c) बूट अवस्था
(d) संधि की अवस्था

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

19. “…लाखों करोड़ों पुरुष एवं स्त्री श्रमिकों में, जो वास्तव में काम करते हैं, परस्पर हिस्सेदारी एवं सहयोगपूर्ण निष्पादन की भावना भर देना…”

उपर्युक्त अंश संबंधित है-

(a) सुनियोजित विकास से
(b) सामुदायिक विकास से
(c) पंचायती राज प्रणाली से
(d) एकीकृत विकास कार्यक्रम से

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

20. भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए निम्नलिखित में से कौन प्रभावी कारण है?

(a) ग्रामीण निर्धनता
(b) शहरी निर्धनता
(c) कुशल श्रमिक
(d) शहर से गांवों की ओर पलायन

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

21. सूची-1 को सूची-II में सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) बड़े सामंतों को आवंटित भूमि 1. जागीरदारी प्रणाली
(B) मालगुजारी के इजारेदारों अथवा तहसीलदारों को आवंटित भूमि 2. रैय्यतवाड़ी प्रणाली
(C) उप-किराएदारी पर देने, गिरवी रखने, हस्तांतरण करने, उपहार देने या विक्रय करने के अधिकार सहित प्रत्येक किसान को आवंटित भूमि 3. महलवाड़ी प्रणाली
(D) ग्राम्य स्तर पर की गई भू-राजस्व बंदोबस्त 4. जमींदारी प्रणाली

कूट :

(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-1, B-4, C-2, D-3
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-2, B-1, C-3, D-4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

22. भारत की काली मिट्टी किस उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है-

(a) कपास की फसल के लिए
(b) धान की फसल के लिए
(c) गन्ने की फसल के लिए
(d) गेहूं की फसल के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

23. कृषि उत्पादन में काष्ठ के हलों के स्थान पर इस्पात के हलों का उपयोग निम्नलिखित में किसका उदाहरण है?

(a) श्रम बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकीय (टेक्नोलॉजिकल) प्रगति
(b) पूंजी बढ़ाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
(c) पूंजी घटाने वाली प्रौद्योगिकीय प्रगति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

24. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान-

(a) बढ़ रहा है।
(b) घट रहा है।
(c) स्थिर है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

25. आर्थिक नियोजन के युग के आरंभ से भारत की सकल राष्ट्रीय आय में कृषि का हिस्सा-

(a) निरंतर कम होता रहा
(b) निरंतर बढ़ता रहा
(c) पहले बढ़कर फिर कम हुआ है
(d) पहले कम होकर फिर बढ़ा है

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

26. निम्न में से किस प्रांत में ‘सोयाबीन’ खेती के अंतर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

27. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं हैं?

(फसल) (देश)
(a) रबड़ थाईलैंड
(b) कहवा मंगोलिया
(c) जैतून स्पेन
(d) गन्ना ब्राजील

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

28. सूची-1 को सूची-II के साथ मिलान कीजिए, नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
(फल) (सबसे बड़ा उत्पादक)
A. आम 1. जम्मू और कश्मीर
B. लीची 2. केरल
C. नारियल 3. बिहार
D. सेब 4. उत्तर प्रदेश

   A B C D
(a) 4,3,2,1
(b) 1,2,3,4
(c) 4,3,2,1
(d) 1,2,4,3

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

29. ‘काशी लालिमा’ निम्नलिखित में से किस फसल की प्रजाति है?

(a) गाजर
(b) भिन्डी
(c) प्याज
(d) टमाटर

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

30. भारत में फसलों की बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है लगभग-

(a) 12 करोड़ हे.
(b) 16 करोड़ हे.
(c) 14 करोड़ हे.
(d) 17 करोड़ हे.

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

31. निम्न में से किस वर्ष में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि दर ऋणात्मक रही?

(a) 2001-02
(b) 2003-04
(c) 2004-05
(d) 2005-06

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

32. निम्नलिखित में से किस वर्ष में कृषि क्षेत्र में वृद्धि की दर ऋणात्मक रही है?

(a) 2012-13
(b) 2013-14
(c) 2014-15
(d) 2015-16

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

33. 1997-98 में भारतीय कृषि उत्पादन ने ऋणात्मक वृद्धि दर्शाई है-

(a) 2.4%
(b) 3.2%
(c) 3.5%
(d) 1%

[U.P. Lower Sub. (Pre)1998]

 

34. किस पंचवर्षीय योजना में कृषि ने ऋणात्मक विकास प्रदर्शित किया?

(a) तीसरी में
(b) पांचवीं में
(c) सातवीं में
(d) नवीं में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

35. कथन (A): भारत में खाद्यान्न उत्पादन में लगभग आत्मनिर्भरता प्राप्त हो गई है।
कारण (R) : अब भारत थोक मात्रा में खाद्यान्न का आयात नहीं करता है।

उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

36. निम्न कथन से हम क्या समझते हैं-

“भारत ने राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा प्राप्त कर ली है, परंतु पारिवारिक सुरक्षा नहीं प्राप्त की है”?

(a) प्रत्येक परिवार को अंतःस्थ (‘बफर’) स्टॉक उपलब्ध नहीं है।
(b) खाद्यान्न उत्पादन वृद्धि दर्शाता है, परंतु प्रति व्यक्ति उपलब्धता घटी है।
(c) गरीबी से नीची रेखा में व्यक्तियों की संख्या बढ़ी है।
(d) खाद्यान्न स्टॉक पर्याप्त है, परंतु सभी परिवारों को उसे प्राप्त करने की सामर्थ्य नहीं है।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

37. निम्नलिखित में से विश्व में सब्जियों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है?

(a) चीन
(b) यू.एस.ए.
(c) भारत
(d) ब्राजील

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

38. निम्नलिखित कॉफी उत्पादक देशों को उनके कॉफी उत्पादन (2016) (मात्रा) को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें।

A. कोलंबिया
B. वियतनाम
C. ब्राजील
D. इंडोनेशिया

कूट :

(a) D, C, B, A
(b) C, B, A, D
(c) B, D, C, A
(d) C, A, B, D

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

39. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?

(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

40. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. विश्व में भारत एकमात्र देश है जो रेशम के ज्ञात सभी पांच व्यापारिक प्रकार उत्पन्न करता है।
2. भारत विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

41. निम्न में से कौन-सा एक कृषि में उत्पादकता बढ़ाने का रास्ता है?

(a) कुशल सिंचाई
(b) गुणवत्तायुक्त बीज
(c) कीटनाशकों का प्रयोग
(d) उर्वरकों का प्रयोग
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

42. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय कृषि की निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है ?

(a) जनसंख्या का दबाव
(b) प्रछन्न बेरोजगारी (Disguised Unemployment)
(c) सहकारी कृषि
(d) भू-जोत का छोटा आकार

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

43. भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्व उसके निम्नांकित में से किस योगदान से जाना जाता है?

(a) राष्ट्रीय आय तथा रोजगार
(b) औद्योगिक विकास तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार
(c) खाद्यान्न आपूर्ति
(d) उपरोक्त सभी से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

44. भारत में कृषि आय कर लगाया जा सकता है-

(a) राज्य सरकारों द्वारा
(b) केंद्र सरकार द्वारा
(c) स्थानीय सरकारों द्वारा
(d) केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

45. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं-

(a) कृषि क्षेत्र में
(b) उद्योग क्षेत्र में
(c) सेवा क्षेत्र में
(d) उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

46. निम्न में से नकदी फसल कौन-सी नहीं है?

(a) जूट
(b) मूंगफली
(c) ज्वार
(d) गन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

47. ‘काली क्रांति’ संबंधित है-

(a) मत्स्य उत्पादन
(b) कोयला उत्पादन
(c) कच्चा तेल उत्पादन
(d) सरसों उत्पादन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

48. विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य है-

(a) कृषि निर्यात का संवर्धन।
(b) खाद्य फसलों की उत्पादकता बढ़ाना।
(c) तिलहन की खेती बढ़ाना।
(d) दलहन की खेती का संवर्धन।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010*]

 

49. भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ-

(a) 1945 में
(b) 1980 में
(c) 1985 में
(d) 1988 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

50. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंभ हुई थी?

(a) 1997-98
(b) 1998-99
(c) 1999-2000
(d) 2000-2001

[Uttrakhand P.C.S. (Pre) 2016, U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

51. किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया?

(a) 2005-06
(b) 2004-05
(c) 2003-04
(d) 2002-03

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 2005]

 

52. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी-

(a) 1970 में
(b) 1975 में
(c) 1990 में
(d) 1992 में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम 1996-97 में गरीब किसानों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने के लिए आरंभ किया गया था।
2. कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम 1974-75 में जल-उपयोग दक्षता का विकास के लिए शुरू किया गया था।

निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

54. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करिए और बताइए कि इनमें से कौन सही नहीं है?

(a) यह वर्ष 2007-08 में लागू की गई।
(b) इस हेतु ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना में 25000 करोड़ रु. व्यय करने का विचार है।
(c) इस योजना के अंतर्गत राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता 80 प्रतिशत ग्रांट के रूप में प्राप्त होगी।
(d) योजना के अंतर्गत खाद्य फसलों का एकीकृत विकास, कृषि का अभियंत्रीकरण, वर्षा पर आधारित कृषि आदि कार्य सम्मिलित हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

55. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में किसे शामिल नहीं किया गया है?

(a) मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला
(b) उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला
(c) कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला
(d) कृषि अभियांत्रिकी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

56. आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को जितने प्रमुख कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था, वह संख्या है-

(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 2000]

 

57. राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था?

(a) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना में
(c) नवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

58. राष्ट्रीय बागवानी मिशन कब प्रारंभ किया गया?

(a) मई, 2004 में
(b) मई, 2006 में
(c) मई, 2007 में
(d) मई, 2005 में

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

59. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एन. एच. एम.) से आच्छादित है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

60. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘राष्ट्रीय बागवानी मिशन’ का उद्देश्य नहीं है?

(a) वित्तीय सहायता प्रदान करना
(b) बागवानी क्षेत्र में ऊंची संवृद्धि प्राप्त करना
(c) शस्योत्तर व्यवस्था (पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट)
(d) मानव संसाधन विकास

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

61. कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है-

(a) ग्राम स्तर पर अधिक गुणवत्तायुक्त जीवन
(b) अतिरिक्त मजदूरी रोजगार
(c) पेंशन तथा बीमा लाभ
(d) अनुदानित आवासीय सुविधाएं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

62. ‘लघु कृषक-विकास योजना’ आरंभ की गई-

(a) वर्ष 1947 में
(b) वर्ष 1967 में
(c) वर्ष 1980 में
(d) वर्ष 1971 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

63. राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अंतर्गत होती है?

(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
(b) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2019
(c) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2020
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

64. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) 67 प्रतिशत जनता को कानूनी रूप से सब्सिडी वाले खाद्य प्रदान करती है।
(b) यह 75 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या और 50 प्रतिशत शहरी जनसंख्या को आच्छादित करती है।
(c) इसके केवल दो अनुच्छेद हैं, जो कीमत की समस्या और भोजन की पौष्टिकता के स्तर को निर्धारित करता है।
(d) उपरोक्त सभी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

65. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन सही है/हैं?

I. यह 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी जनसंख्या को आच्छादित करेगी।
II. महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी सहायता पर विशेष ध्यान देना।
III.18 वर्ष आयु से अधिक की सबसे बड़ी महिला परिवार की मुखिया होगी।

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

(a) I और II सही हैं
(b) II और III सही हैं
(c) I, II और III सही हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

66. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन.एफ.एस.एम.) का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन नहीं है?

(a) उच्च उत्पादक किस्म के बीजों का वितरण।
(b) सुधारीकृत उत्पादन तकनीक का निदर्शन।
(c) साख सुविधाओं को सुदृढ़ करना।
(d) फसलों की नई विकसित किस्मों का प्रचार-प्रसार करना।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

67. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से आच्छादित नहीं है?

(a) दलहनें
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) मोटे अनाज

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

68. भारत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कब से प्रभावी हुआ?

(a) 2007-08 की रबी फसल से
(b) 2007-08 की खरीफ फसल से
(c) 2005-06 की रबी फसल से
(d) 2006-07 की खरीफ फसल से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

69. ‘नीली क्रांति’ संबंधित है-

(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) मत्स्य उत्पादन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997*]

 

70. निम्नलिखित में से विश्व में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(a) जापान
(b) चीन
(c) रूस
(d) यू.एस.ए.

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

71. निम्नलिखित में से क्या भारत में नीली क्रांति से संबंधित है?

(a) बागवानी
(b) पुष्पकृषि
(c) मत्स्य पालन
(d) रेशम उत्पादन
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

72. नाइजर (रामतिल) की फसल एक तेल की फसल है। इसके बीजों में तेल की मात्रा कितनी पाई जाती है?

(a) 7-16%,
(b) 17-26%
(c) 27-36%
(d) 37-47%

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

73. पीत क्रांति संबंधित है उत्पादन से-

(a) खाद्यान्न के
(b) मत्स्य के
(c) तिलहन के
(d) दुग्ध के

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007*]

 

74. विश्व में ‘हरित क्रांति के जनक’ हैं-

(a) नॉर्मन ई. बोरलॉग
(b) एम.एस. स्वामीनाथन
(c) जी.एस. खुश
(d) बी.पी. पाल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

75. भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है-

(a) पंतनगर
(b) बंगलौर
(c) कानपुर
(d) दिल्ली

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

76. भारत में हरित क्रांति (Green Revolution) जब आरंभ हुई, तो निम्नलिखित में से कौन इससे संबंधित नहीं था?

(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) सी. सुब्रमण्यम
(c) इंदिरा गांधी
(d) रफी अहमद किदवई

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

77. निम्न में से कौन-सा एक, 20वीं शताब्दी के सातवें दशक के अंतिम दौर की ‘हरित क्रांति’ की प्रकृति का सबसे उचित वर्णन करता है?

(a) हरी सब्जियों की अत्यधिक खेती
(b) गहन कृषि जिला कार्यक्रम
(c) उच्च उपज किस्म कार्यक्रम
(d) बीज-उर्वरक-जल तकनीकी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

78. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित अनाज पर कीमत बढ़ाने का उद्देश्य है-

(a) किसानों को आकर्षक कीमत मिले।
(b) अनाज के उपयोग को नियंत्रित किया जा सके।
(c) इस योजना में निहित उपादान का भार कम हो सके।
(d) इस योजना से लाभ कमाना।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

79. ऑपरेशन फ्लड का संबंध निम्नांकित में से है-

(a) बाढ़ को रोकना
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) असम के उग्रवादियों के विरुद्ध संघर्ष
(d) कर चोरी के खिलाफ छापा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992*]

 

80. ऑपरेशन फ्लड-II का निम्न में किससे संबंध है?

(a) बाढ़ की रोकथाम
(b) दुग्ध आपूर्ति
(c) मत्स्य उत्पादन
(d) स्वच्छ जलापूर्ति

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992*]

 

81. 1950-90 की अवधि में भारत में खाद्यान्नों का उत्पादन बढ़कर तीन गुने से अधिक हो गया है, फिर भी सही अर्थ में आत्मनिर्भरता, जिसका तात्पर्य है भूख से मुक्ति, नहीं प्राप्त की जा सकी है। इसके निम्नलिखित में से कौन-से कारण हैं?

1. हरित क्रांति देश के छोटे-छोटे खंडों तक सीमित रही है।
2. गरीबों की कमाई की तुलना में खाद्य के भाव बहुत अधिक हैं।
3. मोटे अनाजों की तुलना में गेहूं और धान पर अत्यधिक बल दिया गया है।
4. हरित क्रांति के अधिकांश लाभ नकदी फसलों को ही मिले हैं, खाद्य फसलों को नहीं।

निम्नलिखित कूटों में सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

82. हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?

(a) बिहार, प. बंगाल और असम
(b) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(c) पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उ. प्र.
(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

83. प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित द्वितीय हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं है-

(a) भारतीय कृषकों को सार्वभौमिक (ग्लोबल) कृषि व्यापार में सहभागिता।
(b) फसल पश्चात खाद्यान्न में क्षति को कम-से-कम करना।
(c) फसलों के भंडारण में सुधार।
(d) कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन ।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

84. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?

(a) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(b) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(c) शिफ्टिंग खेती
(d) जैविक खेती

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

85. ‘गहन कदन्न संवर्धन के माध्यम से पोषण सुरक्षा हेतु पहल’ (Initiative for Nutritional Security Through Intensive Millets Promotion) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. इस पहल का उद्देश्य उन्नत उत्पादन और कटाई उपरांत प्रौद्योगिकियों को निदर्शित करना है, एवं समूह उपागम (कलस्टर अप्रोच) के साथ एकीकृत रीति से मूल्यवर्धन तकनीकों को निदर्शित करना है।
2. इस योजना में निर्धन, लघु सीमांत एवं जनजातीय किसानों की बड़ी हितधारिता (स्टेक) है।
3. इस योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य वाणिज्यिक फसलों के किसानों को, पोषकों के अत्यावश्यक निवेशों के और लघु सिंचाई उपकरणों के निःशुल्क किट प्रदान कर, कदन्न की खेती की ओर प्रोत्साहित करना है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1.2 और 3

[L.A.S. (Pre) 2016]

 

86. राष्ट्रीय कृषि तकनीक परियोजना (NATP) का पोषण, भारत में जिस अंतरराष्ट्रीय वित्तप्रदायी अभिकरण द्वारा होता है, वह है-

(a) खाद्य एवं कृषि संगठन
(b) विश्व बैंक
(c) एशियन बैंक
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

87. ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इस योजना के अंतर्गत कृषकों को वर्ष के किसी भी मौसम में उनके द्वारा किसी भी फसल की खेती करने पर दो प्रतिशत की एकसमान दर से बीमा किश्त का भुगतान करना होगा।
2. यह योजना, चक्रवात एवं गैर-मौसमी वर्षा से होने वाले कटाई- उपरांत घाटे को बीमाकृत करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

88. फसल बीमा निम्न में से किसके एकाधिकार में है?

(a) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी
(b) एल.आई.सी.
(c) जनरल इंश्योरेंस कंपनी
(d) नाबार्ड

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

89. मौसम-आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम लागू की गई थी-

(a) हरियाणा में
(b) कर्नाटक में
(c) पंजाब में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. ‘वर्षा बीमा’, भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है।
II. यह योजना वर्ष 2007 के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून अवधि में शुरू की गई थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल II
(c) दोनों I और II
(d) न तो 1 और न ही II

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

91. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. भारतवर्ष में फसल बीमा योजना 1985 में प्रारंभ की गई।
2. उत्तर प्रदेश में शस्य-जलवायु क्षेत्रों की कुल संख्या 9 है।
3. काम के बदले अनाज कार्यक्रम 1977 में प्रारंभ किया गया।
4. नीली क्रांति का संबंध सरसों के उत्पादन से है।

इस कथनों में

(a) केवल 1 तथा 2 सही हैं।
(b) केवल 2 तथा 3 सही हैं।
(c) केवल 3 तथा 4 सही हैं।
(d) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

92. ‘हरियाली योजना’ संबंधित है-

(a) फसल प्रबंधन से
(b) मृदा प्रबंधन से
(c) जल प्रबंधन से
(d) वन प्रबंधन से

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

93. ‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है-

(a) दलहन व तिलहन के उत्पादन से
(b) नकद फसलों के उत्पादन में वृद्धि से
(c) कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल (थ्रस्ट) से
(d) सूखाग्रस्त क्षेत्रों में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने से

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

94. निम्नलिखित में से किस वर्ष में ‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारंभ किया गया था?

(a) 2008 ई.
(b) 2009 ई.
(c) 2010 ई.
(d) 2011 ई.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

95. भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा रेनफेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम किस वर्ष में आरंभ किया गया था?

(a) 2008-09
(b) 2009-10
(c) 2010-11
(d) 2011-12

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

96. ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ योजना के अंतर्गत निम्नलिखित में से किन- किन उद्देश्यों के लिए कृषकों को अल्पकालीन ऋण समर्थन उपलब्ध कराया जाता है?

1. फार्म परिसंपत्तियों के रख-रखाव हेतु कार्यशील पूंजी के लिए
2. कम्बाइन कटाई मशीनों, ट्रैक्टरों एवं मिनी ट्रकों के क्रय के लिए
3. फार्म परिवारों की उपभोग आवश्यकताओं के लिए
4. फसल कटाई के बाद के खर्चों के लिए
5. परिवार के लिए घर निर्माण तथा गांव में शीतागार सुविधा की स्थापना के लिए

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 5
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2, 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

97. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ किया गया था, वर्ष-

(a) 2004-05 में
(b) 2000-01 में
(c) 1998-99 में
(d) 1995-96 में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]
[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

98. हैंड बुक ऑफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है-

(a) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से
(b) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
(c) उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से
(d) भारतीय विज्ञान एवं औद्योगिकी अनुसंधान परिषद से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

99. उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है-

(a) कानपुर में
(b) गाजियाबाद में
(c) इलाहाबाद में
(d) लखनऊ में

[U.P.P.C.S. (Pre.) 2004]

 

100. एनएएफईडी संबंधित है-

(a) पशुपालन से
(b) ईंधन की बचत से
(c) कृषि विपणन से
(d) कृषि उपकरण से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

101. निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी भारत से कृषि-सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है (सहभागी नहीं है)?

(a) नैफेड
(b) स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन
(c) इफको
(d) एम.एम.टी.सी.

[U.D.A./L.D.A. (Pre) 2017]

 

102. भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को किसके अधीन विनियमित किया जाता है?

(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद (श्रेणीकरण एवं चिह्नांकन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956 एवं मांस तथा खाद्य उत्पाद आदेश, 1973

[I.A. S. (Pre) 2015, U.P.P.C.S (Pre) 2011]

 

103. अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सी.आई.पी.) का मुख्यालय स्थित है-

(a) लीमा, पेरू
(b) शिमला, भारत
(c) डैकर, सेनेगल
(d) डबलिन, आयरलैंड

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

104. भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है-

(a) वाराणसी में
(b) लखनऊ में
(c) मैसूर में
(d) बंगलुरू में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

105. सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है-

(a) विटामिन ‘ए’ की
(b) विटामिन ‘बी’ की
(c) विटामिन ‘डी’ की
(d) विटामिन ‘ई’ की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

106. कृषि उत्पादों की मांग पाई जाती है-

(a) लचीली
(b) शून्य लचीली
(c) स्थायकत्वहीन
(d) अनंत लचीली

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

107. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी –

(a) पंतनगर में
(b) लुधियाना में
(c) जबलपुर में
(d) कानपुर में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

108. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निम्नलिखित तकनीकी परियोजनाओं पर विचार कीजिए और आरंभ के वर्ष के अनुसार कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।

I. राष्ट्रीय कृषि नवोन्मेषी परियोजना
II. कृषि विज्ञान केंद्र
III. राष्ट्रीय कृषि तकनीकी परियोजना
IV. प्रयोगशाला से खेत कार्यक्रम

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) II, IV, III, I
(b) IV, III, I, II
(c) I, II, IV, III
(d) III, I, II, IV

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

109. केंद्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है-

(a) बंगलुरू में
(b) मैसूर में
(c) चेन्नई में
(d) हैदराबाद में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

110. नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट (NAARM) स्थित है

(a) नई दिल्ली में
(b) हैदराबाद में
(c) नागपुर में
(d) नैनीताल में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

111. भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है-

(a) बहराइच में
(b) रांची में
(c) झांसी में
(d) पटना में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

112. ‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?

(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

113. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. चीनी के हर मौसम के लिए केंद्र सरकार गन्ने का सांविधिक न्यूनतम मूल्य निर्धारित करती है।
2. आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत चीनी और गन्ना आवश्यक वस्तुएं हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

114. गन्ने के उचित और पारिश्रमिक मूल्य (F.R.P.) निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन अनुमोदित करता है?

(a) आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी
(b) कृषि लागत और मूल्य आयोग
(c) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय
(d) कृषि उपज मंडी समिति

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

115. गन्ने की उचित एवं लाभप्रद कीमत (FRP) को निम्नलिखित में से कौन अनुमोदित करता/करती है?

(a) आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति
(b) कृषि लागत और कीमत आयोग
(c) कृषि मंत्रालय का विपणन और निरीक्षण निदेशालय
(d) कृषि उत्पाद विपणन समिति

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

116. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सभी अनाजों, दालों एवं तिलहनों का ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) पर प्रापण (खरीद) भारत के किसी भी राज्य केंद्रशासित प्रदेश (यू.टी.) में असीमित होता है।
2. अनाजों एवं दालों का MSP किसी भी राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में उस स्तर पर निर्धारित किया जाता है, जिस स्तर पर बाजार मूल्य कभी नहीं पहुंच पाते।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

117. वर्ष 1997-98 के बाद से न्यूनतम समर्थन मूल्य के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) न्यूनतम समर्थन मूल्य > C2 लागतें
(b) न्यूनतम समर्थन मूल्य C2 लागत से स्वतंत्र होता है।
(c) न्यूनतम समर्थन मूल्य = C2 लागतें
(d) न्यूनतम समर्थन मूल्य < C2 लागतें

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

118. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है?

(a) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग
(b) कृषि मंत्रालय
(c) वित्त आयोग
(d) नाबार्ड
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

119. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. कृषि लागत और कीमत आयोग 32 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन कीमतों की सिफारिश करता है।
2. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आरंभ किया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

120. कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) के निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्देश्य हैं?

1. कृषि मूल्यों का स्थिरीकरण
2. कृषकों के लिए सार्थक वास्तविक आय स्तरों का सुनिश्चय 3. लोक वितरण पद्धति के माध्यम से उपभोक्ताओं को आवश्यक कृषि पण्य उचित दरों पर उपलब्ध करवा कर उनके हितों की रक्षा
4. कृषकों के लिए अधिकतम मूल्य का सुनिश्चय

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[L.A.S. (Pre) 1995]

 

121. न्यूनतम समर्थन मूल्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

I. यदि बाजार मूल्य ज्यादा है, तो किसान सरकार को बेचेंगे।
II. यह किसानों की पैदावार के लिए न्यूनतम निश्चित मूल्य सुनिश्चित करती है।
III. यह खाद्य सुरक्षा मिशन में सहायता प्रदान करती है।
IV. यह किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक है, क्योंकि वे अपनी पैदावार पर ज्यादा बड़ा लाभ कमाते हैं।

इनमें से

(a) I, II एवं IV सही हैं।
(b) II, III और IV सही हैं।
(c) II और IV सही हैं।
(d) II और III सही हैं।

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

122. निम्नलिखित पर विचार कीजिए –

1. सुपारी
2. जौ
3. कॉफी
4. रागी
5. मूंगफली
6. तिल
7. हल्दी

उपर्युक्त में से किनके न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने की है?

(a) केवल 1, 2, 3 और 7
(b) केवल 2, 4, 5 और 6
(c) केवल 1, 3, 4, 5 और 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

123. कृषि मूल्य आयोग की स्थापना की गई, वर्ष-

(a) 1955 में
(b) 1965 में
(c) 1970 में
(d) 1973 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

124. गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है?

(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) राष्ट्रपति
(d) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

125. मूल्य जिस पर सरकार खाद्यान्न का क्रय करती है, है-

(a) परिसीमन मूल्य
(b) बाजार मूल्य
(c) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(d) अधिप्राप्ति मूल्य

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

126. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नकद फसल नहीं है?

(a) तंबाकू
(b) कपास
(c) सोयाबीन
(d) रबर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

127. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है-

(a) दालें
(b) कॉफी
(c) चीनी
(d) खाने योग्य तेल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

128. निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है-

(a) दशहरी
(b) लंगड़ा
(c) अलफांजो
(d) आम्रपाली

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

129. भारत से विदेशों में बहुतायत में निर्यात की जाने वाली आम की कौन-सी प्रजाति है?

(a) लंगड़ा
(b) चौसा
(c) गौरजीत
(d) अल्फॉन्सो

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

130. संघ सरकार के 2011-12 के बजट में किसानों के लिए बैंक ऋण के समयानुसार भुगतान पर प्रभावी ब्याज दर है-

(a) 7 प्रतिशत
(b) 6 प्रतिशत
(c) 4 प्रतिशत
(d) 3 प्रतिशत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

131. किसी फार्म के चल लागत पूंजी में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

(a) बीज
(b) उर्वरक
(c) सिंचाई जल
(d) भूमि-राजस्व

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

132. निम्नलिखित में से कौन कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है?

(a) उद्देश्य
(b) व्यक्ति
(c) उत्पादकता नियोजन
(d) उपरोक्त सभी

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

133. भारत में कौन-सा कृषि वित्त का स्रोत नहीं है?

(a) सहकारी समितियां
(b) व्यापारिक बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

134. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. कृषि क्षेत्र को अल्पकालीन साख परिदान करने के संदर्भ में ‘जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCBs)’ ‘अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों’ एवं ‘क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों’ की तुलना में अधिक ऋण देते हैं।
2. डी.सी.सी.बी. (DCCBs) का एक सबसे प्रमुख कार्य ‘प्राथमिक कृषि साख समितियों’ को निधि उपलब्ध कराना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है / हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

135. निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है?

(a) पशुपालन
(b) कुटीर उद्योग
(c) निजी धन उधार देने का प्रचलन
(d) अच्छे उपकरणों की उपलब्धता

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

136. दीर्घकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जाता है-

(a) प्राथमिक सहकारी सोसाइटी द्वारा
(b) जिला सहकारी बैंक द्वारा
(c) भूमि विकास बैंक द्वारा
(d) राज्य सहकारी बैंक द्वारा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

137. हाल के वर्षों में भारत में कृषि वित्त का सबसे बड़ा स्रोत निम्नांकित में से कौन-सा एक है?

(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) सहकारी बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) भूमि विकास बैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006*]

 

138. भारत में कृषि-साख के संस्थागत स्रोत निम्न हैं-

(1) सहकारी बैंक
(2) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(3) वाणिज्यिक बैंक

निम्न में से उनके महत्व के अनुसार घटते क्रम में कौन-सा सही अनुक्रम है?

(a) 1-3-2
(b) 2-1-3
(c) 3-2-1
(d) 3-1-2

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

139. हाल के वर्षों में निम्न में से कौन कृषि तथा संबंधित क्रियाओं हेतु सबसे कम संस्थागत साख प्रदान कर रहा है?

(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) विदेशी निजी बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

140. संप्रग सरकार के नए कृषि पैकेज में प्रावधान नहीं है-

(a) भूमिहीन कृषकों को बैंकों से ऋण मिलेगा
(b) नाबार्ड भूमिहीन कृषकों को ऋण संबंधी प्रस्ताव बनाएगा
(c) 50 लाख नए कृषकों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा
(d) ऋण भुगतान में माफी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

141. भारत की सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है-

(a) आलू और प्याज के उत्पादकों के लिए
(b) गन्ना उत्पादकों के लिए
(c) कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए
(d) टमाटर उत्पादकों के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

142. शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक भारतीय राज्य है-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.