विटामिन एवं पोषण वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं, जिनमें होते हैं – पोषक और ओषधि प्रभाव
2 फंक ने किसका आविष्कार किया था? विटामिन का
3 विटामिन्स क्या होते हैं? कार्बनिक यौगिक
4 यौगिकों के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है? विटामिन
5 भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है – वसा में
6 सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है, क्योंकि ये बड़े स्रोत हैं – केवल पोटैशियम के
7 राइबोफ्लेविन की कमी से कौन-सा रोग होता है? कीलोसिस
8 मानव आहार में पालिश किए हुए चावल के उपयोग से कौनसा रोग हो जाता है – बेरी-बेरी
9 विटामिन जो खट्टे फलों (साइट्रस) में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता है – विटामिन C
10 विटामिन ‘सी’ का मुख्य स्रोत है – कच्चे एवं ताजे फल
11 विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है – आंवला
12 घाव भरने के लिए विटामिनों में से कौन सहायक है? विटामिन-सी घाव भरने के लिए सहायक है।
13 विटामिन सी का रासायनिक नाम है – एस्कॉर्बिक अम्ल
14 किसके अवशोषण में विटामिन ‘सी’ मदद करता है? लौह के
15 किस विटामिन की कमी से खून का थक्का धीरे बनने की बीमारी होती है? विटामिन K
16 कौन-सा विटामिन प्रतिस्कंदक विषों के प्रतिविष- प्रतिकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है? विटामिन K
17 विटामिन D का स्रोत है – सूर्य की किरणें
18 कौन-सा एक विटामिन सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में त्वचा में बनता है? विटामिन D
19 विटामिन डी में क्या पाया जाता है? कैल्सिफेरॉल
20 कोलेकैल्सिफेरॉल’ रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है – विटामिन D
21 किस विटामिन को अर्गीकैल्सिफेरॉल कहते हैं? विटामिन D2
22 मानव शरीर में विटामिन ‘ए’ संचित रहता है – यकृत में
23 सामान्य दृष्टि के लिए कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है? रेटिनॉल
24 जिस विटामिन में कोबॉल्ट होता है, वह है – B12
25 साइनोकोबालमिन है – विटामिन बी-12
26 थायमीन है – विटामिन बी1
27 जल में घुलनशील विटामिन है – विटामिन B और विटामिन C
28 कौन-से विटामिन्स वसा में घुलनशील हैं? A एवं D
29 किसी स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक होता है? विटामिन B6
30 एक मनुष्य को बेरी-बेरी, सूखा रोग व स्कवीं की बीमारी किन विटामिन्स की कमी के कारण होती है – विटामिन B1, D व C
31 केला, जो एक फल के रूप में अत्यधिक मूल्यवान भोज्य पदार्थ माना जाता है, के प्रति 100 ग्राम में होता है – ऊर्जा की 116 Kcal
32 फलियां अत्यधिक पौष्टिक होती हैं, क्योंकि उनमें प्रचुर मात्रा में होती/होता है – प्रोटीन
33 प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पाई जाती है – सोयाबीन में
34 प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है – मूंगफली में
35 गेहूं में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करने वाला पदार्थ है – ग्लूटिन
36 एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष की दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है – 4000 किलो कैलोरी
37 एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है? शून्य
38 नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है – कार्बोहाइड्रेट का
39 लंबे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है? कार्बोहाइड्रेट
40 हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है – फॉस्फोरस
41 कौन-सा यौगिक, मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है? एमीनो अम्ल
42 किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? करौंदा
43 पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है? आयरन
44 कौन लौह का अच्छा स्रोत है? पालक
45 बासमती चावल के दाने पकाने पर लंबे हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है – एमाइलोज का
46 किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है? लैक्टोज
47 दूध में विद्यमान सैकेराइड है – लैक्टोज
48 दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है? लैक्टोबैसीलस
49 दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है? बैक्टीरिया द्वारा
50 गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है, जिसका कारण उसमें किसकी उपस्थिति है? कैसीन के साथ कैरोटीन
51 भैंस के दूध में औसत वसा की मात्रा कितनी होती है? 7.20%
52 दूध को पचाने के लिए आवश्यक एंजाइम रेनिन और लैक्टेस, मानव शरीर में कितने वर्ष की आयु में लुप्त हो जाते हैं? आठ वर्ष
53 दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एंजाइम है – रेनिन
54 कैसीन दुग्ध होता है/होती है – प्रोटीन
55 दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण है? कैसीन
56 शरीर में ऊतकों (Tissues) का निर्माण होता है – प्रोटीन से
57 मानव शरीर की धीमी वृद्धि किस कमी के कारण होती है? प्रोटीन
58 पपीता में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है? विटामिन ‘सी’
59 एल्फा-किरैटिन एक प्रोटीन है, जो – त्वचा में उपस्थित है।
60 मानव के बाल एवं नख में कौन-सा प्रोटीन विद्यमान है? किरैटिन
61 तरुण तथा वृद्ध व्यक्तियों में प्रोटीन की आवश्यकताएं – वृद्धों में उच्चतर और तरुणों में न्यूनतर होती हैं।
62 सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की उपयुक्त दैनिक मात्रा है – 45 ग्राम
63 दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है? 70 ग्राम
64 दूध किसका घटिया स्रोत है? विटामिन C
65 स्टार्च है, एक – पॉलीसैकेराइड
66 किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता है? विटामिन-डी को हॉर्मोन (Hormone) माना जाता है।
67 विटामिन-डी के सर्जन में कौन पाया जाता है? कैल्सिफेरॉल
68 अलसी किसका प्रचुर स्रोत है? ओमेगा-3 वसीय अम्ल
69 अल्फा-लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है? अलसी
70 दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्वों में कोनसे सम्मिलित हैं – कैल्शियम,पोटैशियम और वसा
71 किसके चयापचयी प्रक्रम से अधिकतम ऊर्जा मिलती है? वसा
72 अधिकांश प्राणियों के जीवित पदार्थ का लगभग 80% पदार्थ है – प्रोटीन
73 अन्य पशुओं के मांस की तुलना में मछली का उपभोग स्वास्थ्यकर माना जाता है, क्योंकि मछली में होता है – बहुअसंतृप्त वसा अम्ल
74 ट्राइग्लिसराइड क्या है? वसा

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.